Saturday , January 4 2025

News Group

पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले देवेंद्र झाझरिया को नीरज चोपड़ा ने दी बधाई कहा ये…

टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने सोमवार को टोक्यो पैरालिंपिक में रजत पदक जीतने वाले पैरा एथलीट भाला फेंक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया की सराहना की। उन्होंने कहा, आप हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

नीरज चोपड़ा ने ट्वीट किया, देवेंद्र भाई साहब: आप हम सभी के लिए प्रेरणा हैं, आपके तीसरे पैरालिंपिक पदक के लिए बधाई! सुंदर भाई को भी कांस्य पदक जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई।

पैरा-एथलीटों में झझरिया ने 64.35 के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक जीता। पैरालंपिक खेलों में यह उनका तीसरा पदक भी था। इस बीच सुंदर ने 62.58 के सीजन के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता। सुंदर फाइनल में भारतीय तिकड़ी में पहले स्थान पर रहे थी क्योंकि उन्होंने 62.58 के सीजन-सर्वश्रेष्ठ के साथ शुरुआत की।

असम में बाढ़ की स्थिति से मचा हाहाकार, 14 जिलों में 2.60 लाख लोग हुए प्रभावित

असम में सोमवार को बाढ़ की स्थिति और खराब हो गई, जिससे 14 जिलों में 2.60 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।  लखीमपुर में सबसे अधिक 1.05 लाख से अधिक लोग प्रभावित है, इसके बाद माजुली में 57,200 से अधिक लोग और धेमाजी में लगभग 35,500 लोग प्रभावित हैं।

एएसडीएमए ने कहा कि वर्तमान में, 732 गांव जलमग्न हैं और पूरे असम में 24,704.86 हेक्टेयर कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हो गई है।
कई किसानों के फसल बर्बाद हो गए।

राहत बचाव का कार्य जारी है। स्थानीय निवासी कमला कहती हैं कि लगभग तीन दिन पहले बाढ़ का पानी मेरे घर में घुस गया था। मेरे बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।

भोजन की कोई व्यवस्था नहीं है। मैं इस स्थिति में कैसे रहूंगी। वहीं एक और स्थानीय निवासी अली कहते हैं कि बाढ़ की चपेट में 200 से अधिक घर डूब गए हैं। अभी तक कोई हमारी मदद के लिए नहीं आया है।

मोदी सरकार पर राहुल गाँधी ने कसा तंज़ कहा,”संविधान के अनुच्छेद 15 व 25 भी बेच दिए? “

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं। राहुल गांधी लगातार ट्वीट कर मोदी सरकार को घेरने में लगे हैं। उन्होंने एक बार फिर सरकार को घेरते हुए अनुच्छेद 15 व 25 को लेकर निशाना साधा है।

राहुल ने ट्वीट कर लिखा, संविधान के अनुच्छेद 15 व 25 भी बेच दिए? राहुल ने एक ट्वीट के साथ एक विडियों भी साझा किया है।ट्विटर से यह जानने के लिए संपर्क किया कि क्या राहुल गांधी या ट्विटर की ओर से इन ट्वीट को डिलीट किया गया है। ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘अपील की पक्रिया के तहत, राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल द्वारा हमारे ‘इंडिया ग्रिवांस चैनल’

ट्विटर ने कहा कि अकाउंट के बंद होने के दौरान यूजर अकाउंट खोल सकता है, उसे नये ट्वीट करने की अनुमति नहीं होती। उन्हें ये विवादित ट्वीट डिलीट करना था। हालांकि, न तो राहुल गांधी और न ही कांग्रेस एवं इसके नेताओं ने ट्वीट डिलीट किए। इसके बदले बच्ची के परिवार की ओर से सहमति पत्र सौंपा गया।

टोक्यो पैरालिंपिक: भाला फेंक में भारत को मिली बड़ी कामयाबी, इन खिलाडियों ने मेडल जीतकर बढ़ाया देश का मान

भारत के देवेंद्र झांझरिया सुंदर सिंह गुर्जर ने यहां चल रहे टोक्यो पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए भाला फेंक एफ-46 वर्ग में क्रमश: रजत कांस्य पदक अपने नाम किया।

देवेंद्र सुंदर के पदक जीतने के साथ ही भारत ने इस पैरालंपिक में अब तक सात पदक जीत लिए हैं।दो बार पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता देवेन्द्र ने 64.35 मीटर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

पैरालिंपिक खिलाड़ी सुंदर गुर्जर ने जापान के टोक्यो में 64.01 मीटर जेवलिन थ्रो कर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. सुंदर ने साल 2016 के रियो ओलिंपिक के लिए भी क्वालिफाई किया था हालांकि वह सही टाइम पर अपने कमरे में रिपोर्ट नहीं कर पाए इस वजह से वह डिसक्वालिफाई हो गए थे.

देवेन्द्र का यह स्कोर उनका निजी बेस्ट स्कोर रहा। श्रीलंका के हेरात मुदी यान सैलाजे ने विश्व रिकार्ड बनाते हुए 67.79 का थ्रो कर स्वर्ण पदक जीता।

Tokyo Paralympics में भारत की बेटी ने रचा इतिहास, गोल्ड जीतने वाली देश की पहली महिला एथलीट बनी अवनि

टोक्यो पैरालिंपक (Tokyo Paralympics) में गोल्ड मेडल जीतकर भारत की अवनि लखेरा ने इतिहास रचा है। भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक ने गोल्ड जीतने पर उन्हें बधाई दी। बीजिंग ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड दिलाने वाले अभिवन बिंद्रा ने भी उन्हें बधाई दी। पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली अवनि भारत की पहली महिला एथलीट बन गई हैं। अवनि ने 249.6 अंकों के साथ विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी की।

इनमें 4 मेडल भारत ने सोमवार को सिर्फ 2 घंटे के अंतराल में खेले तीन खेलों में हासिल किए हैं.भारत ने महिलाओं की निशानेबाजी में गोल्डन जीत दर्ज की. पुरुषों के डिस्कस थ्रो इवेंट में सिल्वर मेडल जीता तो जैवलिन थ्रो में चांदी के साथ साथ कांसा भी अपने नाम किया. यानी मेडल का वो हर रंग जो आप देखना चाहते हैं, वो भारत की झोली में नजर आया. अब ऐसी कामयाबी पर तो हिंदुस्तान झूमेगा ही. जश्न मनाएगा ही. और ऐसा हो भी रहा है.

भारत की महिला निशानेबाज अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने, जिन्होंने 10 मीटर एयर स्टैंडिंग में पैरालिंपिक्स रिकॉर्ड बनाते हुए देश के लिए सुनहरी जीत दर्ज की. अवनि लेखारा ने फाइनल में 249.6 पॉइंट हासिल किए, जो कि पैरालिंपिक्स खेलों के इतिहास का नया रिकॉर्ड है.

उत्तर प्रदेश: होमगार्ड के पदों पर सरकारी नौकरी करने का सुनेहरा अवसर, ऐसे करे अप्लाई

उत्तर प्रदेश में होमगार्ड की तैयारी करने वाले छात्रों को जल्द खुशखबरी मिल सकती है प्रदेश में पिछले कई वर्षों से होमगार्ड के पदों पर भर्ती न निकलने की वजह से हजारों पद खाली पड़े हुए हैं इसलिए इस बार जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश में लगभग 19,000 से 30,000 हजार होमगार्ड जवानों के लिए भर्ती के नोटिफिकेशन जारी होने के आसार हैं। होमगार्ड भर्ती को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को होमगार्ड विभाग द्वारा प्रस्तुतीकरण भी दिया जा चुका है जिसके बाद भर्ती प्रक्रिया पर विचार विमर्श जारी है।

अधिकारिक सूचना नहीं है लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सितंबर के महीने में होमगार्ड की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है ऐसे में छात्रों को जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सितंबर के महीने में होमगार्ड की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है ऐसे में छात्रों को जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।

तकनीकी सहायक के रिक्त पदों पर यहाँ निकली भर्ती, देखें आवेदन का तरीका

अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान मंगलागिरी ने तकनीकी सहायक और मल्टी टॉस्किंग स्टाफ के रिक्त पदो पर अनुभवी उम्मीदवारो की तलाश कर रहे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम-तकनीकी सहायक और मल्टी टॉस्किंग स्टाफ

कुल पद – 2

साक्षात्कार- 8 – 9 -2021

स्थान- मंगलागिरी

पद का नाम

पद संख्या

योग्यता

आयु सीमा

वेतन

तकनीकी सहायक

1

स्नातक

45 वर्ष

100000

मल्टी टॉस्किंग स्टाफ

1

12वीं

30 वर्ष

20000

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार 8-9-2021 को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।

चेन्नई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

चेन्नई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने डिप्टी जनरल प्रबंधक के रिक्त पदो को भरने के लिए युवा और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- डिप्टी जनरल प्रबंधक

कुल पद – 2

अंतिम तिथि- 24 – 9 – 2021

स्थान- अजमेर

आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

Tata Motors कल मार्किट में लांच करेगा अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार, 21,000 रुपये में करें बुकिंग

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors कल यानी 31 अगस्त को घरेलू बाजार में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार Tata Tigor EV को लॉन्च करेगी। नई जिप्ट्रॉन तकनीक पर बेस्ड इस कार को नए अंदाज में पेश किया जाएगा, कंपनी ने हाल ही में इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू की है।

इसमें पारंपरिक ग्रिल के जगह पर एक नया चमकदार ब्लैक पैनल दिया गया है, जिसमें पूरे सेटअप को हाइलाइट करते हुए इलेक्ट्रिक ब्लू एक्सेंट शामिल है। Tigor EV में हेडलैम्प्स के अंदर और 15-इंच के अलॉय व्हील्स पर भी ब्लू हाइलाइट्स दिया गया है।

ये कार कुल 3 वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जिसमें एक्सजेड + डीटी (डुअल टोन), एक्सजेड +, और एक्सएम वेरिएंट शामिल है। कंपनी ने तीनों वेरिएंट का बुकिंग अमाउंट एक बराबर ही रखा है।

नई Tigor EV के लिए सबसे बड़ा अपडेट पावरट्रेन के मोर्चे पर देखने को मिलता है, जिसे अब कंपनी के Ziptron EV पावरट्रेन से लैस किया गया है। इस तकनीक का इस्तेमाल सबसे पहली बार Nexon इलेक्ट्रिक में किया गया था। कार महज 5.7 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

इन चार राशियों के लिए आज का दिन लाया हैं खुशखबरी, देखें राशिफल

मेष – ।आज आपकी राशि से एकादश चंद्रमा मनोरथ सिद्धिकारक है। आपको अपने प्रियजनों और परिजनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। मित्रों की तरफ से कुछ परेशानी हो सकती है, सावधान रहें।

वृषभ –  उद्विग्नता रहेगी मन में। स्‍वास्‍थ्‍य कम साथ देगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थ्‍ति करीब-करीब अच्‍छी रहेगी। लाल वस्‍तु दान करें। शनिदेव की अराधना करें।

मिथुन – आर्थिक मामले सुलझेंगे। शारीरिक स्थिति भी ठीक रहेगी। व्‍यवसाय मध्‍यम रहेगा लेकिन प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम बनी हुई है। थोड़ा बचकर पार करें।

कर्क – शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग रहेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी दिनोदिन सुधर रही है। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह – शारीरिक स्थिति पहले से अच्‍छी है। भाग्‍य साथ दे रहा है। भाग्‍यवश कुछ काम भी हो रहे हैं। रुका हुआ काम चलने लगा है। प्रेम ओर संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है।

कन्‍या – अभी जोखिम बना हुआ है। किसी भी तरह का कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम की स्थिति ठीक है। व्‍यापारिक मामले भी सही चल रहे हैं। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला – स्थिति मध्‍यम बनी हुई है। अधिक परिश्रम करना पड़ेगा। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में आगे बढ़ते रहेंगे। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक – शत्रु उपद्रव की आशंका है लेकिन आप शमन कर देंगे। बिल्‍कुल आगे निकल जाएंगे। उन पर आपका दबाव बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य डिस्‍टर्बिंग बना रहेगा। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

धनु – बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। भावनाओं पर काबू रखें। महत्‍वपूर्ण निर्णय अभी रोककर रखें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। बजरंग बाण का पाठ करें।

मकर – गृहकलह का संकेत है। थोड़ा बचकर पार करें। भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ – अपनों के सहयोग से रुका हुआ काम चल पड़ेगा।  स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम-व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी दिख रही है। गणेश जी की वंदना करें।

मीन – धन का आवक बना रहेगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। व्‍यापार सही चल रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की अराधना करें।