Wednesday , January 1 2025

News Group

खेल दिवस: ओलंपिक खेलों में भारत का अबतक का प्रदर्शन देखकर आपको भी महसूस होगा गर्व, डाले एक नजर

हॉकी के इस देश में पिछले कई वर्षों से क्रिकेट का बोलबाला रहा है। जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक में भारत का अब तक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। भारत सात पदकों (एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज) के साथ अंकतालिका में 48वें स्थान पर रहा।

टोक्यो ओलंपिक में भारत का अब तक सबसे बड़ा दल शामिल हुआ था। 18 खेलों में 126 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। भारत सात पदकों के साथ अंकतालिका में 48वें स्थान पर रहा। भाला फेंक इवेंट में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर का थ्रो कर इतिहास रच दिया। उन्होंने भारत का एथलेटिक्स में ओलंपिक पदक जीतने का पिछले 121 साल का इंतजार खत्म किया।

नीरज ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले देश के पहले और व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। इससे पहले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल बाद पदक जीता। वहीं, महिला हॉकी पहली बार सेमीफाइनल तक पहुंची। उधर, गोल्फ में अदिती अशोक ने हारकर भी इतिहास रच दिया। वह मामूली अंतर से पदक से चूक गईं।

पैरालम्पिक में भाविना पटेल के शानदार प्रदर्शन ने भारत को दिलाया सिल्‍वर मेडल, ऐसा रहा मुकाबला

टोक्‍यो पैरालंपिक में रविवार को भारतीय फैन्‍स को बड़ी निराश हाथ लगी. गोल्‍ड की उम्‍मींद जगाने वाली भारतीय टेबल टेनिस स्‍टार भवानीबेन पटेल फाइनल में हार गई. चीन की यिंयिंग झोउ ने उन्‍हें सीधे सेटों में मात दी. हालांकि इसके बावजद भी भवानीबेन पटेल को गोल्‍ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.

भाविना बेन पटेल को तोक्यो खेलों की टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा के महिला एकल फाइनल में रविवार को दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की झाउ यिंग के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा लेकिन वह ऐतिहासिक रजत पदक के साथ पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनने में सफल रहीं।

भवानीबेन पटेल महिला एकल वर्ग के क्लास 4 इवेंट में खेल रही थी. हालांकि रजत पदक जीतना भी कोई कम बड़ी उपलब्धि नहीं है. उन्‍हें फाइनल में चीन की यिंग झोउ ने 0-3 से मात दी. भवानीबेन पटेल को मुकाबले में वापसी का कोई भी मौका नहीं मिला.

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली नौकरी, ऐसे करें आवेदन

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने सहायक पब्लिक प्रोसिक्यूटर के रिक्त पदो को भरने के लिए युवा और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- सहायक पब्लिक प्रोसिक्यूटर

कुल पद – 50

अंतिम तिथि- 24 – 9 – 2021

स्थान- अजमेर

आयु सीमा

  • उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 3 4 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

  • उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में स्नातक डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

  • योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान में नौकरी करने का सपना होगा पूरा, ऐसे करें आवेदन

टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान मुबंई ने सोशल वर्कर के पदों पर भर्तियां निकाली हैँ। जिन उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री हैं और अनुभव हैँ।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- सोशल वर्कर

कुल पद – 1

अंतिम तिथि- 12 – 9 -2021

स्थान- मुबंई

आयु सीमा-

उम्मीदवारों कि अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.ए, एम.एस.डब्लू डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

आवेदन शुल्क: कोई आवेदन शुल्क नही है।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

अफगानिस्तान में फंसे सभी अमेरिकी नागरिकों से US ने की ये बड़ी अपील कहा, “अभी के अभी यहाँ से…”

अमेरिका ने अफगानिस्तान के काबुल हवाईअड्डा क्षेत्र में मौजूद अपने सभी नागरिकों से तत्काल इलाका छोड़ने का अनुरोध किया है। अमेरिका ने क्षेत्र में खतरे की खुफिया जानकारी मिलने पर अपने नागरिकों से यह अनुरोध किया।

विदेश विभाग ने रविवार सुबह दी चेतावनी में कहा कि अमेरिकी नागरिकों को इस वक्त हवाईअड्डे तथा उसके सभी द्वारों की ओर जाने से बचना चाहिए।

घातक काबुल हवाई अड्डे पर हमले के जवाब में अमेरिकी हवाई हमले ने अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट को निशाना बनाया।अमेरिकी सेना ने  को कहा कि उसने अफगानिस्तान में एक ड्रोन हमला किया, जिसमें इस्लामिक स्टेट के दो ”साजिशकर्ताओं” की मौत हो गई।

ब्रिटेन ने पिछले 2 हफ्ते में काबुल से लगभग 15,000 ब्रिटेन और अफगानी नागरिकों को निकालने के बाद अपना बचाव अभियान खत्म कर दिया है। ब्रिटेन की सरकार ने शनिवार को कहा था कि ब्रिटेन और अफगान नागरिकों को सुरक्षित निकालने के अभियान में लगे कम से कम एक हजार सैनिकों ने आखिरी निकासी उड़ान के कुछ घंटो बाद देश छोड़ दिया है। अनेक देशों ने अफगानिस्तान से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभियान बंद कर दिया है।

पर्वतीय जिलों में विशेष समुदाय के धार्मिक स्थलों के बढ़ते निर्माण पर इस भाजपा नेता ने उठाए सवाल

उत्तराखंड में हिंदी फिल्म ‘केदारनाथ’ पर आपत्ति जताने वाले और अंततः उसके राज्य में रिलीज को प्रतिबंधित करवाने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एक बार फिर मुखर हो गए हैं. इस बार उन्होंने पर्वतीय जिलों में विशेष समुदाय के धार्मिक स्थलों के बढ़ते निर्माण पर सवाल उठाए हैं.

देवभूमि उत्तराखंड के धार्मिक महत्व को कायम रखने और राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से पर्वतीय क्षेत्र को “विशेष क्षेत्र अधिसूचित’ कर समुदाय विशेष के धर्म स्थलों के निर्माण पर प्रतिबंध और भूमि इत्यादि के क्रय-विक्रय के लिए विशेष प्रावधान किए जाने को लेकर भाजपा नेता और पूर्व दर्जाधारी अजेंद्र अजय के पत्र पर गृह विभाग ने पुलिस महा”निदेशक से भी अपनी सुस्पष्ट राय शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

उत्तराखंड में भाजपा नेता अजेंद्र अजय ने एक बार फिर एक बड़े मुद्दे को गरमा दिया है. इस बार वो उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बढ़ते विशेष समुदाय के धार्मिक स्थलों पर चिंतित हैं. आपको बता दें कि इससे पूर्व वह केदारनाथ फिल्म को लेकर मुखर थे. उन्हीं की आपत्ति के बाद ‘केदारनाथ’ फिल्म को उत्तराखंड में बैन करना पड़ा था.

 

RSS और काली टोपी का किस्सा सुनाकर राहुल गांधी पर जमकर बरसे भगत सिंह कोश्यारी

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार को आरएसएस और काली टोपी का किस्सा सुनाकर राहुल गांधी पर जमकर तंज कसे। कोश्यारी ने कहा कि राहुल गांधी का मानना था कि उत्तराखंड की पारंपरिक काली टोपी, जो वह पहनते हैं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ी है। साथ ही राहुल मानते थे कि हिंदुत्व के विचारक वीर सावरकर संघ से थे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी पुस्तक ‘भारतीय संसद में भगत सिंह कोश्यारी’ के विमोचन के मौके पर ये बात कही। कोश्यारी ने कहा कि सरकार को संसद के पिछले सत्र में उस तरह की स्थिति से निपटना होगा, जब उनके जैसे लोग (राहुल गांधी) विपक्ष का नेतृत्व कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मुझसे (तत्कालीन भाजपा सांसद) पूछा कि आप काली टोपी क्यों पहनते हैं? मैंने उनसे कहा कि लोग इसे उत्तराखंड में पहनते हैं। इस पर राहुल ने कहा- नहीं, नहीं, आप आरएसएस से हैं। मैंने कहा कि मैं आरएसएस से हूं लेकिन टोपी उत्तराखंड की है। आरएसएस की स्थापना से पहले से लोग इसे वहां पहनते आए हैं।

मन की बात कार्यक्रम के 80वें संस्करण में आज पीएम मोदी कर सकते हैं कई बड़ी घोषणा, देखें यहाँ

पीएम नरेंद्र मोदी आज मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश को संबोधित करेंगे। पीएम का संबोधन सुबह 11 बजे होगा। ये मन की बात कार्यक्रम का 80वां संस्करण होगा।

मन की बात कार्यक्रम के 80वें एपिसोड में पीएम मोदी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बातचीत कर सकते हैं. देश में एकतरफ जहां अन्य राज्यों में कोरोना केम मामले घट रहे हैं तो वहीं केरल में कोरोना का संकट गहराता नजर आ रहा है.

ऐसे में पीएम मोदी इस मुद्दे पर बातचीत कर सकते हैं. इसके अलावा अफगानिस्तान संकट के बाद वहां के हालात को लेकर भी पीएम मोदी बातचीत कर सकते हैं. चुनौतियों और कामयाबियों के इतर पीएम मोदी अपने कार्यक्रम में देश के अलग-अलग जगहों लोगों की प्रेरणात्मक कामों के बारे में भी चर्चा करते हैं.

पीएम मोदी मन की बात में देश में जारी कोरोना महामारी के साथ टोक्यो पैरालिंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल को भी संबोधित कर सकते हैं। वहीं कह जा रहा है कि मन की बात में पीएम मोदी अफगानिस्तान (Afganistan) के ताजा हालात पर भी बात कर सकते हैं।

 

‘ईंट से ईंट बजाने’ वाले बयान पर मचा बवाल, फिर बढ़ी नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें

‘ईंट से ईंट बजाने’ वाले बयान को लेकर पंजाब के कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सिद्धू ने अमृतसर में गुरुवार शाम को सार्वजनिक तौर पर कहा था कि अगर पार्टी हाईकमान ने उनको निर्णय नहीं लेने दिया तो वह ईंट से ईंट बजा देंगे.

सिद्धू के इस विवादित बयान के बाद कैप्टन अमरिंदर खेमा सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है. कुछ नेताओं ने सिद्धू से यह साफ करने को कहा है कि वह किसकी ईंट से ईंट बजाना चाहते हैं.

कैप्टन अमरिंदर खेमे से ताल्लुक रखने वाले खेल मंत्री राणा गुरमीत सोढ़ी ने शनिवार को कहा कि सिद्धू का विवादित बयान पार्टी हाईकमान के संज्ञान में है और उसकी जांच की जा रही है.

पार्टी हाईकमान ने इस विवाद को सुलझाने के लिए सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी थी. लेकिन इसके बाद से सिद्धू और कैप्टन खेमों में जुबानी जंग छिड़ी है. इसे लेकर पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंपी है.

 

Honda ने हटाया धांसू एडवेंचर बाइक Honda Africa Twin 1100 से पर्दा, देखें यहाँ

जापान की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda (होंडा) ने अपनी धांसू एडवेंचर बाइक Honda Africa Twin 1100 (होंडा अफ्रीका ट्विन 1100) के नए 2022 वर्जन को प्रदर्शित किया है। नए लुक और डिजाइन के अलावा, लेटेस्ट एडवेंचर टूअरर मोटरसाइकिल में इंजन में भी मामूली बदलाव किए गए हैं।

रडार गाइडेंस सिस्टम इससे पहले खबर थी कि होंडा अपनी अफ्रीका ट्विन एडवेंचर मोटरसाइकिल पर रडार गाइडेंस सिस्टम पर काम कर रही है। पहले लीक हुई पेटेंट तस्वीर के अनुसार, भविष्य की अफ्रीका ट्विन मोटरसाइकिल में रडार गाइडेंस सिस्टम के हिस्से के रूप में फ्रंट हेडलैम्प के नीचे नए सेंसर लगाए जाएंगे।

इसी तरह का सेंसर प्लेसमेंट अन्य मोटरसाइकिलों जैसे Ducati Multistrada (डुकाटी मल्टीस्ट्राडा) और KTM Super Adventure (केटीएम सुपर एडवेंचर) में भी पाया जाता है।

बाइक के प्रमुख अपडेट की बात करें तो इसके ट्रांसमिशन में बदलाव देखने को मिलता है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (DCT) अब पहले और दूसरे गियर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए संशोधित सेटिंग्स के साथ पेश की गई है।