Saturday , January 11 2025

News Group

‘संगठन सरकार से बड़ा है’: केशव मौर्य के इस ट्वीट ने राजनीतिक गलियारों में लगाईं आग, क्या बनेंगे प्रदेश अध्यक्ष ?

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सरकार और संगठन को लेकर ऐसा ट्वीट किया है, जिसको लेकर बड़े कयास लगाए जाने लगे हैं.उन्होंने एक ट्वीट में लिखा-‘संगठन सरकार से बड़ा है।’ इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर कयासबाजी तेज हो गई कि क्या केशव वाकई बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने जा रहे हैं।

वैसे पार्टी हाईकमान ने अभी तक इस बारे में कुछ भी संकेत नहीं दिया है। दिल्ली दरबार में कई अन्य नेता भी हाजिरी लगा चुके हैं। लखनऊ से दिल्ली तक फिलहाल हर किसी को इंतजार है कि पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम के ऐलान का।

केशव प्रसाद मौर्य के इस ट्वीट से यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर आहट साफ झलक रही है और कहा जा रहा है कि उन्हें यह जिम्मेदारी दी जा सकती है.इस बीच केशव मौर्य द्वारा इशारों-इशारों में दिए जा रहे संकेतों और पार्टी सूत्रों की बातों से लगभग तय माना जाने लगा है कि यूपी के अगले प्रदेश वही होंगे।

केशव प्रसाद मौर्य  ने  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा  से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश के राजनीतिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की थी.  उत्तर प्रदेश भाजपा संगठन में होने वाले फेरबदल से जोड़ कर देखा जा रहा है. केशव प्रसाद मौर्य को हाल ही में उत्तर प्रदेश विधान परिषद में सदन का नेता बनाया गया था.

भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे मनीष सिसोदिया का बयान, केस बंद कराने के लिए बीजेपी ने दिया है ऑफर

शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई जांच का सामना कर रहे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्हें आम आदमी पार्टी (आप) को तोड़ने को कहा है और इसके बदले सीबीआई-ईडी केस बंद कराने का लालच दिया गया है।

सिसोदिया ने खुद को राजपूत और महाराणा प्रताप का वंशज बताते हुए कहा कि वह सिर कटा लेंगे लेकिन झुकेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि इसके बदले बीजेपी ने सीबीआई और ईडी के सभी केस बंद करवाने की बात कही है.

मनीष सिसोदिया ने इसको लेकर ट्ववीट किया, ‘मेरे पास भाजपा का संदेश आया है. ‘आप’ तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI-ED के केस बंद करवा देंगे. मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं. सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं. मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं. जो करना है कर लो.’

 उन्होंने बताया कि वह दो दिनों को लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ गुजरात जा रहे हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही समय बचा है. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं.

आम आदमी पार्टी की तरफ से गुजरात की जनता से कई बड़े वादे किए जा रहे हैं. अरविंद केजरीवल भी कई बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं. अब इस बार वह एक और चुनावी वादा करने के लिए गुजरात जा रहे हैं.

FIFA Ban: सुप्रीम कोर्ट ने मानी केंद्र सरकार की मांग, क्या फीफा जल्द हटाएगा AIFF पर लगा बैन ?

विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संचालन संस्था फीफा ने पिछले हफ्ते एक बड़ा कदम उठाते हुए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को निलंबित कर दिया था। फीफा ने इसके पीछे एआईएफएफ में तीसरे पक्ष द्वारा गैर जरूरी दखल का हवाला दिया था।सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को निर्देश दिया कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के कामकाज के संचालन के लिए नियुक्त तीन सदस्यीय प्रशासकों की समिति को बर्खास्त माना जाए।

समिति के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ए आर दवे थे।न्यायमूर्ति डी वाय चंद्रचूड और ए एस बोपन्ना ने 28 अगस्त को होने वाले चुनाव एक सप्ताह के लिये स्थगित कर दिये हैं ताकि मतदाता सूची में बदलाव और नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत हो सके।

सुप्रीम कोर्ट ने फीफा से बातचीत के बाद पूर्व आदेश में बदलाव की खेल मंत्रालय की अपील पर यह आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा एआईएफएफ के चुनाव के लिए सीओए के द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी उमेश सिन्हा और तपस भट्टाचार्य को अदालत द्वारा नियुक्त माना जाएगा।

पीठ ने कहा कि एआईएफएफ चुनाव के लिये मतदाता सूची में प्रदेश और केंद्रशासित प्रदेश संघों के 36 प्रतिनिधि होने चाहिये जैसा कि फीफा ने मांग की है। न्यायालय ने फीफा से बातचीत के बाद पूर्व आदेश में बदलाव की खेल मंत्रालय की अपील पर यह आदेश दिया।

गुजरात दंगा: तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका पर गुजरात सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से माँगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका पर गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया है। 2002 के गुजरात दंगों के मामलों में ‘बेगुनाहों’ को फंसाने के लिए कथित रूप से सबूत गढ़ने के आरोप में सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को जून में गिरफ्तार किया गया था.

तीस्ता की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि सीतलवाड़ के लिए हम अंतरिम राहत चाहते हैं, क्योंकि हाईकोर्ट में 19 सितंबर को सुनवाई रखी गई है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप 25 अगस्त तक इंतजार कीजिए।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप 25 अगस्त तक इंतजार कीजिए। बता दें कि तीस्ता को गुजरात दंगों की साजिश के मामले में राज्य के उच्च पदाधिकारियों को फंसाने के लिए नकली दस्तावेज बनाकर हेराफेरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

उनके वकीलों ने पुष्टि की कि उनके मुवक्किलों ने हाईकोर्ट के समक्ष जमानत याचिका दायर की है और 19 सितंबर को याचिकाओं पर सुनवाई होगी।  जब उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 468 (धोखाधड़ी के लिए जालसाजी करना) और 194 (झूठे सबूत गढ़ना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

रेप केस में शाहनवाज हुसैन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, FIR के आदेश पर लगाई गई रोक

रेप केस में फंसे भाजपा के सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में हुसैन के खिलाफ FIR दर्ज करने के दिल्ली हाईकोर्ट के हाल ही में लिए गए आदेश पर भी रोक लगा दी।

मामले की अगली सुनवाई सितंबर के तीसरे हफ्ते में होगी।उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में तीन महीने में जांच रिपोर्ट सौंपने को भी कहा था। हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ शाहनवाज हुसैन ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया था और कहा था कि इससे उनकी छवि खराब होगी।

शाहनवाज हुसैन के वकील सिद्धार्थ लूथरा ने कहा था कि भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का फैसला पूरी तरह गलत है, क्योंकि शिकायतकर्ता और शाहनवाज के भाई के बीच कुछ विवाद है। इसी विवाद में शाहनवाज को भी घसीटा जा रहा है।

जस्टिस यूयू ललित की बेंच ने इस मामले में दिल्ली सरकार समेत सभी पक्षों को नोटिस भी जारी किए हैं और इस मसले पर उनका जवाब मांगा है।18 अगस्त को दिल्ली हाईकोर्ट ने कथित दुष्कर्म मामले में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। इतना ही नहीं अदालत ने तीन महीने के भीतर जांच पूरी करने के लिए कहा था।

कनेक्टिविटी, नदी जल के बंटवारे सहित कई मुद्दों पर आज यूपी सहित चार राज्यों के CM के साथ होगी अमित शाह की बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार तड़के भोपल पहुंचे। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान और अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल दौरे पर हैं।

इस दौरान उनकी अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए हैं। सीएम बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रख रहे हैं।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों, मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और सदस्य राज्यों और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। अधिकारी ने कहा कि परिषद की बैठक में कनेक्टिविटी, बिजली, नदी जल बंटवारे और साझा हितों के अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।

मौसम ख़राब होने के कारण छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश का भोपाल दौरा निरस्त हुआ था। बता दें कि बैठक में छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए हैं। मध्य परिषद की इस बैठक में नक्सलवाद, साइबर अपराध और नदी जल बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

Kisan Andolan: जंतर-मंतर में किसानों की ‘महापंचायत’ जारी, दिल्ली की सभी सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा

दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर किसान अपनी मांगों को लेकर महापंचायत करेंगे, जिसमें पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों से किसान शामिल होंगे.दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम भी लगा है।

गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने कुछ किसानों को हिरासत में लिया है। किसानों ने जंतर-मंतर पर पुलिस की बैरिकेडिंग गिरा दिया है। दिल्ली पुलिस ने किसानों को जंतर-मंतर पर महापंचायत करने की अनुमति नहीं दी है।

दिल्ली के जंतर मंतर पर संयुक्त किसान मोर्चा अराजनैतिक के आह्वान पर महापंचायत जारी है. इस मोर्चे के संयोजक जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बताया कि यह महापंचायत शाम 4 बजे तक चलेगी, जिसके बाद सभी किसान नेता अपनी मांगों के समर्थन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपने जाएंगे.

किसान आंदोलन के सूत्रधार माने जाने वाले राकेश टिकैत को कल गाजीपुर बॉर्डर पर रोक लिया गया था, इस दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में भी ले लिया था. पुलिस ने ये कदम राजधानी में होने वाली महापंचायत को रोकने के लिए उठाया था.

बीच सडक पर शराब पीने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए गुरुग्राम रवाना हुई पुलिस

देहरादून में बीच सड़क पर टेबल लगाकर कथित तौर पर शराब पीने और ट्रैफिक रोकने के आरोप में  यूट्यूबर  बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गुरुग्राम रवाना हो गई है।

टीम में एक दरोगा और दो कांस्टेबल शामिल हैं। गिरफ्तारी न होने पर पुलिस संपत्ति की कुर्की के लिए आवेदन करेगी।गुरुग्राम निवासी यूट्यबर बॉबी कटारिया का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह दून के किमाड़ी रोड पर टेबल लगाकर शराब पीते नजर आ रहा था।

देहरादून थाना कैंट के एसएचओ राजेंद्र रावत ने बताया कि यूट्यूबर बॉबी कटारिया को गिरफ्तार करने के लिए उत्तराखंड पुलिस की एक टीम गुरुग्राम के लिए रवाना हो गई है।

इससे पहले भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 342, 336, 290 और 510 और 67 आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था और जिला न्यायालय से कटारिया के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी प्राप्त किया गया था।इस दौरान यातायात भी रोका गया था।

वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कैंट थाने में बॉबी कटारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस ने उसे नोटिस दिया था, लेकिन न तो वह आया और न ही अन्य माध्यम से बयान दर्ज कराए।

नितिन बिष्ट और एसडीएम के बीच बढ़ा विवाद, हरीश रावत कार्यकर्ताओं के साथ उपवास पर बैठे

तहसील पौड़ी में युवा कांग्रेस नेता व एसडीएम सदर के बीच का विवाद बड़े स्तर पर पहुंच गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख, पूर्व सीएम, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सहित अनेक नेताओं ने एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गांधी पार्क में उपवास पर बैठ गए।

नितिन बिष्ट प्रमाणपत्र को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर ही एसडीएम के पास गए थे। समस्या को हल करने के बजाय उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया।पौड़ी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता नितिन बिष्ट के खिलाफ पौड़ी प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई के विरोध में गांधी पार्क में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना दिया।

तहसील पौड़ी परिसर में बीते  अग्निवीर भर्ती को लेकर प्रमाणपत्र बनवाए जाने के संबंध में विवाद हो गया था।  लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस प्रकार का उत्पीड़न किसी सूरत में बर्दाश्त न किया जाएगा। सरकार तत्काल एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई कर बेलगाम नौकरशाही को कड़ा संदेश दे।

युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता, प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रंजीत रावत ने एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। भाकपा माले के गढ़वाल सचिव इंद्रेश मैखुरी ने एसडीएम सदर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की।

Asia Cup 2022 में शाहीन शाह अफरीदी की जगह लेंगे मोहम्मद हसनैन, 18 मैच में ले चुके हैं 17 विकेट

पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट के कारण आगामी एशिया कप से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि एशिया कप के लिए पाक टीम में शाहीन शाह अफरीदी की जगह मोहम्मद हसनैन लेंगे.

 शाहीन शाह अफरीदी का घुटना चोटिल था, जिस वजह से उन्हें एशिया कप से बाहर होना पड़ा है. उनके बाहर होने के बाद से ही मोहम्मद हसनैन का नाम उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर चल रहा था, जिस पर अब आधिकारिक मुहर लग चुकी है.

22 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 18 T20I में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 17 विकेट लिए हैं। हसनैन के लिए यह कुछ महीने कठिन रहे हैं। 2019 में वापस की है। 150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करने की उनकी क्षमता है।

मोहम्मद हसनैन 22 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. वो इस वक्त इंग्लैंड में चल रही लीग द हण्ड्रेड में खेल रहे हैं और शानदार प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. उनके मौजूदा परफॉर्मेन्स को ध्यान में रखते हुए ही उन्हें शाहीन अफरीदी रके रिप्लेसमेंट के तौर पर पाकिस्तान टीम में चुना गया है.

अक्टूबर तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे जब न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज होनी है।उसके बाद आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होगा। शाहीन को पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में टेस्ट के दौरान दाहिने घुटने में चोट लगी थी।