Sunday , December 29 2024

News Group

Afghanistan Crisis:आखिरकार अमेरिका ने ले ही लिया काबुल ब्लास्ट का बदला, 36 घंटे के भीतर ISIS-K पर की बड़ी कार्रवाई

 अफगानिस्तान की राजधानी काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती बम धमाके के बाद अमेरिका ने 36 घंटे के भीतर आतंकी संगठन आईएसआईएस-खुरासन ग्रुप (ISIS-K) पर बड़ी कार्रवाई की है.

अमेरिका ने अफगानिस्तान में आईएसआईएस  के ठिकानों पर ड्रोन से हमले किए हैं. इसके साथ ही अमेरिका ने नागरिकों से काबुल हवाईअड्डे के गेट को ‘तुरंत’ छोड़ने के लिए कहा है.अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता कैप्टन बिल अरबन ने कहा है कि नांगहार हमले में काबुल धमाकों का मास्टरमाइंड भी मारा गया है.

काबुल ब्लास्ट  में एक दर्जन से ज्यादा अमेरिकी सैनिकों समेत अबतक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. काबुल हमले में अपने सैनिकों के मारे जाने के तुरंत बाद हीअमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि हम हमला करने वाले आतंकियों को बख्शेंगे नहीं.

इन हमलों में काबुल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड मारा गया है. बता दें कि काबुल ब्लास्ट के बाद अमेरिका पर भारी दबाव था और राष्ट्रपति जो बाइडन ने खुलेआम कहा था कि बम हमला करने वालों को छोड़ेंगे नहीं.

भारतीय मार्किट में जल्द दस्तक देगा Vivo Y21s स्मार्टफोन, 5000mAh की बैटरी के साथ मिलेगा ये

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने हाल ही में भारत में अपना स्मार्टफोन Y21 लॉन्च किया था, वहीं अब कंपनी इसका दूसरा वर्जन Y21s भी जल्द लॉन्च कर सकती है, क्योंकि कई वेबसाइट्स पर इसे लिस्ट कर दिया गया है.

Vivo Y21s स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इसका डायमेंशन 164.26×76.08×8 मिमी और वजन 180 ग्राम है. Vivo Y21 में 6.51 इंच का एचडी+ (1600×720) डिस्प्ले है जिसमें सिंगल सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच है.

इसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4GB RAM रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

Vivo Y21 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसक साथ ही इसमें एक साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 2.4GHz और 5GHz जैसे फीचर्स दिए गए हैं

टोक्यो पैरालिंपिक 2020: क्या भारत को टेबल टेनिस में गोल्ड मैडल दिला पाएंगी भाविना पटेल ?

टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में भारत की भाविना पटेल ने टेबल टेनिस इवेंट में इतिहास रच दिया है। भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना ने महिला सिंगल्स के क्लास-4 के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने सेमीफाइनल में चीन की मियाओ झांग को 3-2 (7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8) से हराया। भविना अब बस गोल्ड मेडल जीतने से एक मात्र एक जीत दूर हैं।

भाविना ने शनिवार को रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में दुनिया की नंबर-3 मियाओ को 3-2 से हराने के लिए जोरदार वापसी की स्वर्ण पदक के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। भाविना स्वर्ण पदक हासिल करने से अब महज एक कदम दूर रह गई हैं।

पहला गेम 7-11 से हारने के बाद, गुजरात के अहमदाबाद की 34 वर्षीय सरकारी कर्मचारी ने रियो पैरालंपिक खेलों की रजत पदक विजेता मियाओ को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11,11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

पहली बार पैरालंपिक में शामिल हुईं भाविना की इस जीत के बाद अब भारत को कम से कम एक रजत पदक मिलना तय हो गया है। हालांकि, भाविना की कोशिश देश को स्वर्ण दिलाने की होगी।

फाइनल में अब भविना का सामना चीन की ही एक और खिलाड़ी और वर्ल्ड-1 झोउ यिंग से होगा। फाइनल 29 अगस्त को सुबह 7:15 बजे से होगा। भविना इससे पहले, झांग के खिलाफ 11 मुकाबलों में भिड़ी थी, लेकिन वह अभी जीत दर्ज नहीं कर सकी थी। हालांकि आज उन्होंने पिछली सभी हार का बदला ले लिया।

#postponeNEET2021: परीक्षा स्थगित करने की मांग करने वाले उम्मीदवारों के लिए आई बड़ी खबर

शिक्षा मंत्रालय ने प्रस्तावित परीक्षाओं के कार्यक्रम में किसी तरह के बदलाव पर फैसला नहीं लिया है। इससे पहले चिकित्सा पेशे के उम्मीदवार राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (स्नातक) को स्थगित करने की मांग कर रहे थे, जो अब संभव नहीं लगता।

यह हालिया विकास मेडिकल छात्रों के एक वर्ग के रूप में आता है, जो विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए महत्वपूर्ण परीक्षा को और स्थगित करने की मांग करता है।  सोशल मीडिया पर #shiftNEETUG, #postponeNEET जैसे विभिन्न हैशटैग का उपयोग करके अपनी चिंताओं को उठाया।

विशेष रूप से, 16 लाख से अधिक पंजीकृत छात्रों के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET), जो पहले 1 अगस्त को निर्धारित की गई थी, को दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि के कारण स्थगित करना पड़ा। अब 12 सितंबर को प्रवेश परीक्षा होगी।

रिसर्च सहायक के रिक्त पदो पर नौकरी का सुनेहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान भोपाल ने रिसर्च सहायक के रिक्त पदो को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारो की तलाश कर रहे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- रिसर्च सहायक

पद संख्या – 1

अंतिम तिथि- 15-9-2021

स्थान- भोपाल

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की  अधिकतम आयु 35 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान सें मेडिकल फिजियोलॉजी / फिजियोलॉजी / बायोलॉजी / लाइफ साइंसेज में एमबीबीएस / एमएससी प्राप्त हो और अनुभव प्राप्त हो।चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

जूनियर नर्स के रिक्त पदों पर यहाँ निकली नौकरी, ऐसे करें आवेदन

जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ने जूनियर नर्स के रिक्त पदों को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं.

महत्वपूर्ण सूचनाएं-

पद का नाम- जूनियर नर्स

कुल पद – 1

अंतिम तिथि- 17 – 9 -2021

स्थान- कराईकाल

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास हो और अनुभव हो।चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।

Mahindra Thar को कड़ी टक्कर देने के लिए मार्किट में लांच होगी Force Gurkha, आपके लिए ये होगी बेस्ट

Force Motors जल्द ही अपने ऑफ-रोड SUV Gurkha को नए अवतार में पेश कर सकता है. कंपनी ने अपने ऑल-न्यू Gurkha 4X4 के लॉन्चिंग को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज किया है.

नई महिंद्रा थार को पिछले साल यानी 2020 में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अब तक इस एसयूवी ने भारतीय कार मार्केट में एकछत्र राज किया है, लेकिन अब इसे टक्कर देने के भारत में जल्द ही 2021 Force Gurkha SUV की एंट्री होने जा रही है और कंपनी ने इसका टीजर भी लॉन्च कर दिया है।

Force Gurkha भी एक दमदार ऑफ-रोड एसयूवी है जिसे पिछले साल ही लॉन्च किया जाना था लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए कंपनी इसे अब लॉन्च करने जा रही है। भारत में महिंद्रा थार ही इसकी इकलौती प्रतिद्वंदी है ऐसे में आज हम आपके लिए इन दोनों एसयूवीज का कम्पैरिजन लेकर आए हैं जिससे आप समझ सकें कि दोनों के बीच क्या फर्क देखने को मिलेगा।

2021 Force Gurkha के लॉन्चिंग की पुष्टि फेस्टिव सीजन से पहले की है. कार को लॉन्च अगले महीने तक लॉन्च किया सकता है. इससे पहले कंपनी ने इस बात की पुष्टि की थी Gurkha SUV को इस साल के तीसरे तिमाही में पेश किया जाएगा, जिसका मतलब है कि इसे जुलाई से सितम्बर में पेश किया जा सकता है. हालांकि कंपनी ने इस एसयूवी के लॉन्चिंग की ऑफिशियल डेट का खुलासा नहीं किया है.

व‍िवाह‍ित मह‍िला को प्यार के जाल में फंसाकर पुल‍िसकर्मी ने क‍िया रेप, फिर जो हुआ उसे सुनकर उड़ जाएंगे होश

पश्च‍िम बंगाल के हुगली ज‍िले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक पुल‍िसकर्मी ने खुद को अव‍िवाहित बताकर अपने पड़ोस में रहने वाली एक व‍िवाह‍ित मह‍िला को प्यार के जाल में फंसाया.

मंटू दलुई ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक विवाहिता महिला को प्यार के जाल में फंसाकर वहां से किराए के मकान में रहने के ल‍िए आरामबाग ले आया और बाद में मह‍िला के साथ रेप क‍िया.

मह‍िला ने आरोप लगाया कि मंटू दलुई ने झूठा प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर और बलपर्वक अपने पति का साथ छोड़ने के लिए मजबूर किया. बाद में जब उसकी पूरी तरह हकीकत सामने आई तो मह‍िला ने पुल‍िस थाने में केस दर्ज कराया. पुल‍िस ने आरोपी को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है.

दिल्लीवालों के लिए आज का मौसम रहेगा सुहाना, अगले तीन तक राजधानी में जारी रहेगा बारिश का दौर

दिल्लीवालों को आज यानी शनिवार से उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार आज से अगले तीन तक दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है। बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आएगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम बिगड़ने की चेतावनी जारी की है, जिससे लोगों को उमस से भी राहत मिलेगी।

दिल्ली एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबंदी जारी है। दूसरी ओर आईएमडी ने केरल में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर किया है। इतना ही नहीं आज पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश होने संभावना जताई है।

बीते कुछ दिनों से दिल्लीवाले उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन भर चिलचिलाती धूप ने लोगों का गर्मी और पसीने से बुरा हाल कर दिया।

जलियांवाला बाग स्‍मारक के पुनर्निमित परिसर का आज वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  आज पंजाब के अमृतसर में जलियांवाला बाग स्‍मारक  के पुनर्निमित परिसर का वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे. जलियांवाला बाग के नए परिसर को राष्‍ट्र केा समर्पित करेंगे.

इस खास मौके पर पीएम मोदी जलियांवाला बाग के नए परिसर में बने म्‍यूजियम गैलरी का भी उद्घाटन करेंगे.जलियांवाला बाग स्‍मारक के नए परिसर में चार म्‍यूजिक गैलरी बनाई गई है. इन सभी गैलरी में पंजाब में हुई घटनाओं के ऐतिहासिक मूल्‍य को दिखाया गया है.

13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग में हुई घटना को दिखाने के लिए लाइट एंड साउंट शो का भी इस्‍तेमाल किया गया है. जलियांवाला बाग नरसंहार को याद कर अभी भी लोग कांप जाते हैं. इस दिन ही ब्रिटिश सेना ने प्रदर्शनकारियों की शांतिपूर्ण सभा में गोलीबारी की थी, जिसमें 1000 से अधिक लोग मारे गए थे और सैकड़ों घायल हुए थे.

कई नई और आधुनिक सुविधाओं को जोड़ा गया है, जिसमें उपयुक्त संकेतों के साथ आंदोलन के पुनर्परिभाषित पथ, रणनीतिक स्थानों की रोशनी और वृक्षारोपण के साथ पूरे बगीचे में ऑडियो की व्‍यवस्‍था की गई है.