Friday , January 10 2025

News Group

फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने पर अनुपम खेर ने आमिर खान को बताया जिम्मेदार, कहा ये…

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बायकॉट का सामना कर रही है. लोगों की इस कंपेन का असर फिल्म पर इतना पड़ा है कि बामुश्किल ही कुछ करोड़ की कमाई कर पाई हैफिल्म का लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब बहिष्कार किया।  इस बहिष्कार के चलते फिल्म और आमिर के समर्थन में कई हस्तियां खड़ी हुईं।

इन हस्तियों की लिस्ट में अब अनुपम खेर का नाम भी जुड़ गया है। अभिनेता ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट ट्रेंड पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।अनुपम खेर ने कहा- अब, फिल्मों के बहिष्कार करने का चलन हो रहा है लेकिन अगर कोई ये कहे कि बायकॉट से फिल्म नहीं चलती तो ये बेवकूफाना बात है. आमिर ने इससे पहले 2015 में कुछ बयान दिए थे, जिसके बाद दंगल आई और भारत में अब तक की सबसे बड़ी हिट बन गई. क्या इससे उनकी लोकप्रियता या सफलता प्रभावित हुई? सभी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है.

अगर कुछ लोगों को लगता है कि वे एक निश्चित फिल्म नहीं देखना चाहते हैं तो यह उनका अधिकार है. दो-तीन साल पहले मेकर्स चाहते थे कि उनकी फिल्म किसी तरह का विवाद पैदा करे ताकि लोग उसे देखें. यार कुछ विवाद निकल आए, कुछ वायरल हो जाए तो ये फिल्म हमारी चल जाए. मुझे पता है कि मैं सिस्टम का हिस्सा हूं.”उन्होंने यहां तक कहा कि फिल्म के शोज कैंसिल नहीं हुए हैं और ये अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है।

डेविड वार्नर ने कप्तानी पर लगे आजीवन प्रतिबन्ध पर तोड़ी चुप्पी कहा-“मैं वैसे भी टीम का लीडर हूं”

ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर डेविड वार्नर ने कप्तानी पर लगे आजीवन प्रतिबन्ध को हटाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ बात करने के लिए तैयार है।डेविड वॉर्नर ने कहा कि वह उन पर लगे कप्तानी के आजीवन प्रतिबंध को हटाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ बातचीत करने को तैयार हैं।

स्टार बल्लेबाज ने कहा है कि ये बोर्ड के ऊपर है कि वो कब अपना दरवाजा खोलते हैं। एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह वास्तव में सामने नहीं लाया गया है। वर्तमान टेस्ट कप्तान पैट कमिंस सहित कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी वॉर्नर पर लगे आजीवन प्रतिबंध को खत्म करने की अपील कर चुके हैं।

आपको बता दें की वार्नर के साथ उस समय टेस्ट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट को भी गेंद से छेड़छाड़ के मामले में सजा दी गई थी। स्टीव स्मिथ को तुरंत कप्तानी ने हटा दिया गया था और उनपर दो साल तक ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी न करने का बैन लगाया था।

इस घटना में शामिल होने के कारण वॉर्नर को लाइफटाइम कैप्टेंसी बैन की सजा मिली थी, जबकि स्टीव स्मिथ को सिर्फ किसी भी कप्तानी पद से दो साल के लिए बैन किया गया था, जबकि बैनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया था।

IND vs ZIM: टॉस जीतकर टीम इंडिया ने लिया बल्लेबाजी का फैसला, स्कोर पहुंचा 50 रन के पार

कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की फैसला लिया और शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने पहुंचे। दूसरे वनडे में जल्दी विकेट गंवाने वाले राहुल इस मैच में संभलकर बल्लेबाजी करते दिखे।भारत पहले दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुका है. इस मैच में टीम इंडिया जिम्बाब्वे पर क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी.

 इस मैच में शिखर धवन भी कई खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है कुछ खिलाड़ी अपना डेब्यू भी कर सकते हैं.टीम इंडिया इस मैच में दो बदलाव जबकि जिम्बाब्वे एक बदलाव के साथ उतरी है। टीम इंडिया में प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज के स्थान पर आवेश खान और दीपक चाहर की वापसी हुई है जबकि जिम्बाब्वे में टॉनी मुनयोंगा को शामिल किया गया है।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, केएल राहुल, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, आवेश खान

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन

ताकुद्ज़्वानाशे कैटानो, इनोसेंट काइया, टोनी मुनयोंगा, रेजिस चकबवा (कप्तान), सिकंदर रज़ा, सीन विलियम्स, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा

रेट्रो और मेट्रो वेरिएंट में पेश हुई RE Hunter 350 इस वजह से बनी ग्राहकों की पहली पसंद

रॉयल एनफील्ड ने कुछ हफ्तों पहले भारतीय बाजार में हंटर 350 को लॉन्च किया है. कंपनी ने लेटेस्ट बाइक को दो वेरिएंट- रेट्रो और मेट्रो वेरिएंट में पेश किया है.RE के सीईओ सिद्धार्थ लाल ने कहा कि नई हंटर 350 को साल 2016 से डिवेलप किया जा रहा था. बाइक में किया गया मोडिफिकेशन रॉयल एनफील्ड के जे-सीरीज 350cc प्लेटफॉर्म पर आधारित है

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में कई क्लासिक डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं गोल आकार की हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर्स, टेल-लाइट्स और RVM के साथ आता है. मोटरसाइकिल ओवर डिजाइन क्रूजर की तुलना में अधिक रोडस्टर है.हंटर 350 बाइक का बेस प्राइस क्लासिक 350 से 40,000 रुपये सस्ता है.

मेटियोर 350 के बेस प्राइस की तुलना में हंटर 350 बाइक 55,000 रुपये सस्ती है. कम कीमत में बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के साथ हंटर 350 बाइक बेस्टसेलर क्लासिक 350 से जबरदस्त टक्कर लेती है.इस बाइक में टियर ड्रॉप जैसा फ्यूल टैंक दिया गया है जो राइडर को अपने घुटनों से ग्रिप बनाने के लिए सहूलियत देता है.

स्पोर्टियर राइडिंग पोजीशन देने के लिए फुट पेग्स को वापस सेट किया गया है. मोटरसाइकिल को 6 रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा . इनमें रिबेल ब्लू, रिबेल रेड, रेबेल ब्लैक, डैपर ऐश, डैपर व्हाइट और डैपर ग्रे जैसी कलर स्कीम्स शामिल हैं.

फ्लिपकार्ट पर Nothing Phone 1 की दूसरी सेल आज, मात्र इतने रूपए होगा मूल्य

Nothing Phone 1 को पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था। आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर वापस से यह बिक्री के लिए तैयार है। पिछले सप्ताह ही कंपनी ने Nothing Phone 1 की कीमत में एक हजार रुपये का इजाफा किया है यानी एक महीने के अंदर Nothing Phone 1 एक हजार रुपये महंगा हो गया है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Wi-Fi 6 Direct, ब्लूटूथ v5.2, NFC, GPS/A-GPS, GLONASS, GALILEO, QZSS और टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।फोन का स्क्रीन HDR10+ है जिसमें बैक और फ्रंट में लगा है क्लोनिंग गोरिल्ला ग्लास।

यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 778 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस होगा जो फोन को और ज्यादा स्मूद और तेज बनाएगा। फोन की बैटरी भी जबरदस्त है।Nothing Phone 1 के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत अब 33,999 रुपये हो गई है जो कि पहले 32,999 रुपये थी।  अब 36,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये है यानी सभी मॉडल की कीमत में 1,000 रुपये का इजाफा हुआ है। आज की सेल में आपको नई कीमत पर ही फोन मिलेगा।

राजस्थान हाईकोर्ट ने रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करना होगा अप्लाई

राजस्थान हाईकोर्ट ने जूनियर न्यायिक सहायक , जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क ग्रेड II के बंपर पदों पर भर्ती निकाली है।आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 2700 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली गई है।

आवेदन से जुड़ी मुख्य तारीखें 
आवेदन शुरू होने की तारीख – 22 अगस्त 2022

आखिरी तारीख – 22 सितंबर 2022

आयु सीमा 
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।

योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देखें।

आवेदन शुल्क 
जनरल – 500
एससी/एसटी- 400

चयन प्रक्रिया 
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

शेजवान मैक्रोनी घर पर बनाने के लिए जरुर देखें इसकी सरल विधि

आवश्यक सामग्री:

मैक्रोनी- 2 कप
प्याज- 1
गाजर- 1

शिमला मिर्च- 1
हरी मिर्च- 4
फ्रोजेन मटर- 1/2 कप
शेजवान सॉस- 1 टेबल स्‍पून
टोमेटो सॉस- 3 से 4 टेबल स्‍पून
लाल मिर्च पाउडर- 1/2 टेबल स्‍पून
तेल- अंदाजानुसार
नमक- स्वादानुसार

बनाने की विधि : शेजवान मैकरोनी बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर मध्‍यम आंच पर एक पैन में पानी डाले और गर्म होने दें और जब पानी गर्म हो जाए तो उसमें मैकरोनी और इसमें हल्‍का सा नमक डालें और उबलने दें। दस-पद्रंह मिनट बाद जब मैकरोनी उबल जाएं तो गैस बंद कर दें। अब मैकरोनी का पानी निकाल लें और इसे ठंडे पानी से धो लें। ध्‍यान रखें कि उसमें तेल ना डालें। बिना तेल के उबाली गई मैकरोनी ज्‍यादा टेस्‍टी बनती है। साथ ही, प्याज, गाजर, शिमला मिर्च और हरी मिर्च को बारीक-बारीक काट लेंअब गैस पर मध्‍यम आंच पर एक कड़ाही चढ़ाए और उसमें तेल डालें और गर्म होने दें।

जब तेल अच्छे से गर्म हो जाएं तो इसमें कटी हुई प्याज और हरी मिर्च डालें और दो मिनट तक फ्राई करें।अब इस फ्राई किए हुए प्‍याज में कटी हुई शिमला मिर्च, गाजर, फ्रोजेन मटर को डालें और पांच मिनट तक फ्राई करें। इसके बाद इसमें मैक्रोनी, शेजवान सॉस, टोमेटो सॉस, लाल मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें। इसे करीब पांच मिनट के लिए पकाएं और फिर गैस बंद कर देंटेस्‍टी शेजवान मैक्रोनी बनकर तैयार है। इसे सर्विंग बाउल में निकालकर इसके ऊपर से थोड़ा सा बटर डालें और गरमा गरम सर्व करें।

आर्टिफीसियल पलको की जगह नैचुरली अपनी पलके बनाए घनी और आकर्षक

लम्बीघनी और आकर्षक पलके आँखों की सुन्दरता को और भी अधिक बढ़ा देती है. लेकिन आजकल का प्रदूषित वातावरण पलकों के सौंदर्य को हानि पहुंचाता है और ऐसी बहुत कम लड़कियां ही देखने को मिलती है जिनकी पलके प्राकृतिक रूप से लम्बी घनी हो. बढती उम्र के कारण भी पलकों का घनत्व कम होने लगता है और इसीलिए लडकियाँ आर्टिफीसियल पलको का सहारा लेती है. पर अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है.

ऑलिव तेल में भरपूर मात्रा में विटामिन व फोलिक एसिड मौजूद होते हैं। विटामिन और फोलिक एसिड पलकों को महत्वपूर्ण पोषण प्रदान करता है और उनकी ग्रोथ में सहायक होता है।

इनमें मौजूद फोलिक एसिड पलकों को जड़ से मजबूत बनाने का कार्य करता है। रोज रात में सोने से पहले अपनी पलकों पर ऑलिव तेल लगाएं। सुबह उठने पर इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से आपकी पलकें लम्बी और घनी हो जाएँगी।

अपनी पलकों को लंबा और घना बनाने के लिए एलोवेरा का प्रयोग करें। एलोवेरा को ब्रश मदद से अपनी पलकों पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो इसे गुनगुने पानी से धो लें। प्रतिदिन ऐसा करने से आपकी पलके लम्बी और घनी हो जाएँगी।

महिलाएं गलती से भी कभी इस समय न धोएं बाल, हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

अगर आप भी रात में सोने से पहले बाल धोती हैं तो यह खबर पढ़कर आप खुश हो जाएंगी। वैसे भी ठंड के इन दिनों में ज्यादातर लड़कियां रात में ही बाल धोना पसंद करती हैं। ऐसा करना सुविधाजनक होता है लेकिन आपको यह जानकर खुशी होगी कि रात में बाल धोना न केवल सुविधाजनक है बल्कि इससे बाल भी अच्छे रहते हैं।

रात में बाल गीले होने पर सिर में ठंडक बनी रहती है। रात के समय आपका शरीर तो गर्म रहता है, लेकिन गीले बालों के कारण सिर ठंडा रहता है जिससे जुकाम हो सकता है।सुबह बाल धोने के बाद जब वे सूखते हैं तो बिखरे-बिखरे और काफी ड्राई नजर आते हैं लेकिन रात में बाल धोने वालों के साथ ऐसी समस्या नहीं होती है। बाल धोने के बाद स्कैल्प्स से नेचुरल ऑयल स्त्रावित होता है।

बाल धोने के बाद सोने से बाल टूटते हैं, क्योंकि गीले होने पर बालों का क्यूटिकल ऊपर हो जाता है जिसके कारण हेयर फॉल अधिक होता है।रात को बाल धोने के बाद जब आप उसे बिना सीधे किए सो जाती हैं, तो सुबह उठने पर बाल और अधिक उलझ जाते हैं और तब कंघी करने पर बाल टूटते हैं। रात में बाल धोकर सोने से बालों का टेक्सचर भी खराब हो जाता है।

त्वचा से सभी गंदगी, तेल और अशुद्धियों को हटाने में मदद करेगा चावल का आटा

मौसम में बदलाव के दौरान स्किन का बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है. गर्मियों में त्वचा ड्राई हो जाती है और इसे हाइड्रेट करने की जरूरत होती है, जबकि मानसून के मौसम में चेहरे पर नमी और चिपचिपाहट रहती है. इसकी वजह से चेहरे के रोम छिद्र भी बंद हो जाते हैं.

अगर आप बेदाग और चमकती त्वचा चाहते हैं तो मौनसून के मौसम में एक्सफोलिएशन और क्लींजिंग के साथ-साथ अपनी डाइट पर भी ध्यान दें. आइए जानते हैं कि मॉनसून के मौसम में अच्छी स्किन पाने के लिए आपको डाइट में कौन-कौन सी चीजें शामिल करनी चाहिए.

– चावल के आटे का उपयोग स्क्रब बनाने के लिए किया जा सकता है। यह त्वचा से सभी गंदगी, तेल और अशुद्धियों को हटाने में मदद करेगा। तो, चावल के आटे और एलोवेरा जेल में से प्रत्येक को 1 चम्मच लें, इसमें एक चुटकी नमक और 2 बूंद लैवेंडर आवश्यक तेल जोड़ें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं, इसे 5-10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर इसे अपने पूरे चेहरे पर रगड़ना शुरू करें। इसे 10-15 मिनट के लिए रगड़ें और फिर इसे बंद कुल्ला। स्क्रब का उपयोग करने के बाद अपने चेहरे पर हमेशा हल्के मॉइस्चराइज़र का उपयोग करना याद रखें।

– त्वचा में चमक और निखार लाने के लिए आप अपनी स्किनकेयर की रस्म में खीरे का इस्तेमाल कर सकती हैं। कसा हुआ ककड़ी और नींबू के रस की कुछ बूंदों का उपयोग करें। इसे 10-15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं और इसे रगड़ कर साफ करें। नींबू आपकी त्वचा को चमकने और कसने में मदद करेगा और खीरा आपकी त्वचा को ठंडा करेगा।