Saturday , January 4 2025

News Group

छत्तीसगढ़ की सरकार ने कुपोषण के खिलाफ जारी जंग में हासिल की बड़ी उपलब्धि, जरुर देखें

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कुपोषण मुक्ति की पहल पर राज्य में सुपोषण अभियान का अच्छा असर देखने को मिलने लगा है. बहुत ही कम समय में ही प्रदेश में कुपोषण की दर में उल्लेखनीय कमी आई है. इसका श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व और उनकी दूरदर्शी सोच को जाता है.

प्रदेश में जनवरी 2019 की स्थिति में कुपोषित बच्चों की संख्या 4 लाख 33 हजार 541 थी, इनमें से मई 2021 की स्थिति में लगभग एक तिहाई 32 फीसदी अर्थात एक लाख 40 हजार 556 बच्चे कुपोषण से मुक्त हो गए है. जो कुपोषण के खिलाफ शुरू की गई जंग में एक बड़ी उपलब्धि है.

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर सहित वनांचल के कुछ ग्राम पंचायतों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सुपोषण अभियान की शुरुआत की गई. योजना की सफलता को देखते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने इसे पूरे प्रदेश में लागू किया.

इस अभियान के तहत चिन्हांकित बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र में दिए जाने वाले पूरक पोषण आहार के अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर निःशुल्क पौष्टिक आहार और कुपोषित महिलाओं और बच्चों को गर्म पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई है.

डेंजर लाइन के पार हुआ घाघरा और रोहिन नदी का पानी, दहशत में दिखे गांव वाले, NDRF अलर्ट

घाघरा और रोहिन के बाद राप्ती नदी भी डेंजर लाइन के पार हो गई है. तटवर्ती इलाकों में बाढ़ से हाल-बेहाल है. तेजी से बढ़ते नदियों के जलस्तर में लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है.  अभी पानी में डूब गई है. तो वहीं गोरखपुर के राजघाट पर भी राप्ती तबाही मचाने को आतुर दिख रही है.

गोरखपुर में राप्ती नदी आज खतरे का निशान पार कर गई है. राप्ती नदी बर्डघाट पर खतरा बिंदु 74.98 मीटर से 0.04 आरएल मीटर ऊपर 75.020 आरएल मीटर पर बह रही है.

कुआनो मुखलिसपुर में खतरा बिंदु 78.65 आरएल मीटर से 1.42 आरएल मीटर नीचे 77.230 मीटर पर बह रही है. घाघरा नदी अयोध्या पुल पर खतरा बिंदु 92.73 मीटर से 0.07 आरएल मीटर अंतर 92.800 पर बह रही है.  गोर्रा नदी पिण्डारा में खतरा बिंदु 70.50 से 0.05 आरएल मीटर के अंतर 70.000 मीटर पर बह रही है.

समाजवादी पार्टी के इस सांसद ने एक बार फिर दिया विवादित बयान, कहा-“हिंदुस्तान में जब अंग्रेजों…”

संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. सपा सांसद ने कहा कि, हिंदुस्तान में जब अंग्रेजों का शासन था और उन्हें हटाने के लिए हमने संघर्ष किया, ठीक उसी तरह तालिबान ने भी अपने देश को आजाद किया.

बर्क यही नहीं रुके, उन्होंने तालिबान की तारीफ करते हुए कहा कि, इस संगठन ने रूस, अमेरिका जैसे ताकतवर मुल्कों को अपने देश में ठहरने नहीं दिया. गौरतलब है कि, तालिबान ने अफगानिस्तान सरकार को बेदखल करते हुए अपनी सत्ता जमा ली है.

इस बीच तालिबान ने अफगानिस्तान की संसद, राष्ट्रपति भवन, एयरपोर्ट समेत कई सरकारी इमारतों पर अपना कब्जा जमा लिया है. यही नहीं, अफगानिस्तान से बेहद डराने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं.

Paraolympic 2021: 54 भारतीय एथलीटों का पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला व दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों को संबोधित कर रहे हैं। टोक्यो में आयोजित होने वाले पैरालंपिक खेलों में भारत का 54 सदस्यीय दल भाग ले रहा है।  पैरालंपिक खेलों का आयोजन 24 अगस्त से 5 सितंबर 2021 के बीच होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सभी से बात करके मेरा विश्वास बढ़ गया है कि भारत इस बार पैरालंपिक खेलों में भी नया इतिहास बनाने जा रहा है। मैं सभी खिलाड़ियों और सभी कोच को सफलता के लिए ढ़ेरों शुभकामनाएं देता हूं। मैं देख रहा हूं कि आपका आत्मबल और कुछ हासिल करके दिखाने की आपकी इच्छाशक्ति असीम है।

प्रधानमंत्री ने दिव्यांग खिलाड़ियों के जीवन में आई चुनौतियों के बारे में पूछा, उनके परिवार के योगदान को सराहा और तोक्यो में अच्छे प्रदर्शन के लिये खिलाड़ियों पर से दबाव कम करने की कोशिश भी की। ‘यस वी विल डू इट , वी कैन डू इट’ को आपने चरितार्थ करके दिखाया।

इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने देश भर के एथलीटों को अपना समर्थन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। खेल मंत्री ने कहा, आपका प्रोत्साहन युवाओं को खेलों को अपनाने और इसमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में नौकरी का सपना होगा पूरा, आज ही करें अप्लाई

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने विधि लिपिक (प्रशिक्षु) पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन पत्र इलाहाबाद उच्च न्यायालय और इसकी लखनऊ पीठ में खोले गए काउंटरों पर उपलब्ध हैं।

पात्रता मापदंड

पूरे देश में किसी भी लॉ कॉलेज या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में तीन साल की व्यावसायिक / पांच साल की एकीकृत डिग्री। ऐसे ‘कानून स्नातकों’ से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे जिन्होंने अधिवक्ता के रूप में अभ्यास शुरू नहीं किया है या किसी अन्य पेशे या व्यवसाय/सेवा में संलग्न नहीं हैं। जो एलएलबी में उपस्थित हुए हैं।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन केवल साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा, जो केवल इलाहाबाद में आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग के बाद ही बुलाया जाएगा। कोई टीए नहीं साक्षात्कार में भाग लेने के लिए देय होगा।

असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर यहाँ निकली बंपर भर्ती, देखें आवेदन का तरीका

एयर इंडिया लिमिटेड की तरफ से असिस्टेंट मैनेजर एवं स्टेशन मैनेजर सहित कई पदों पर वेकेंसी निकाली की गई हैं.

महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 17 अगस्त 2021

पदों का विवरण:-
बीपीओ टीम लीडर – 1 पद
मैनेजर (ट्रेड सेल्स) – 1 पद
ऑफिसर / एएम सेल्स (सेल्स सपोर्ट एंड मार्केट एनालिस्ट) – 1 पद
सीनियर सुपरवाइजर (मेडिकल) – 1 पद
ग्राउंड इंस्ट्रक्टर (तकनीकी / प्रदर्शन) – 3 पद

शैक्षणिक योग्यता:-
इस भर्ती में बीपीओ टीम लीडर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

ऐसे करें आवेदन:-
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.

पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने मारी किशोर को गोली, फिर जो हुआ उसे सुनकर डर जाएंगे आप

भोजपुर के पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत पचरुखिया गांव में मंगलवार की सुबह हथियारबंद बदमाश ने एक किशोर को गोली मार दी. गोली लगने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

उन्होंने कहा कि मंगलवार की सुबह जब वह खेत जा रहे थे तभी दूसरे पक्षों द्वारा उन्हें घेर लिया गया और केस सुलाह कराने के लिए दबाव बनाया जाने लगा. इस बात को लेकर उनसे कहासुनी भी हुई थी.  तभी अपने दादा को देखकर दुर्गा साह बचाने आ गया. उसी दौरान एक बदमाश ने गोली चला दी.

गोली लगने के कारण खून काफी बह गया है और उसकी स्थिति काफी गंभीर है. एक्सरे रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की स्थिति के बारे में पता चल पाएगा. घटना की सूचना मिलते ही हसन बाजार ओपी इंचार्ज शिवेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

गुजरात: जामनगर में लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे, काबुल से 150 भारतीय को वापस लाया सी-17 विमान

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से वायुसेना का एक विमान 150 भारतीयों को लेकर स्वदेश लौट आया है. भारतीय वायुसेना का सी-17 विमान गुजरात के जामनगर में उतरा. भारत की धरती पर लौटते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया.

इससे पहले भारतीय वायुसेना का सी-19 विमान सोमवार को अफगानिस्तान से कुछ कर्मियों को लेकर भारत लौटा था और मंगलवार को दूसरा विमान भारत आ है. वतन वापसी होते ही जामनगर एयरबेस पर भारतीयों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए गए.

जयशंकर अमेरिका के चार दिवसीय दौरे के लिए न्यूयॉर्क में हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से अफगानिस्तान में हालिया घटनाक्रम पर चर्चा की. उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार काबुल में सिख और हिंदू समुदाय के नेताओं के लगातार संपर्क में है.

अफगानिस्तान में तालिबान की स्थिति को देख चीन ने दी सख्त चेतावनी कहा, “आतंकवादियों का ‘अड्डा’ न बने…”

तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में एक समावेशी इस्लामी सरकार बनाने और शांति स्थापित करने के वादे के कुछ घंटों बाद, चीन ने चेतावनी जारी की है।

सुरक्षा परिषद में चीन के उपस्थायी प्रतिनिधि गेंग शुआंग ने तालिबान से कहा कि आप शांतिपूर्ण शासन करें लेकिन अफगानिस्तान को आतंकी समूहों की पनाहगाह न बनने दें।

अल-कायदा का सहयोगी बताया जाता है, चीन के अस्थिर शिनजियांग प्रांत का एक उग्रवादी समूह है। यह प्रांत की आजादी के लिए लड़ रहा है, जो 10 मिलियन उइगुर मुसलमानों का घर है।

उन्होंने कहा कि चीन ने देखा कि अफगान तालिबान ने रविवार को कहा कि अफगानिस्तान में युद्ध खत्म हो गया और वे अफगानिस्तान में एक खुली, समावेशी इस्लामिक सरकार बनाने के लिए बातचीत करेंगे और अफगान नागरिकों तथा विदेशी राजनयिक मिशनों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार कदम उठाएंगे।

अफगानिस्तान में दिल देहला देने वाले हालातो पर हेमा मालिनी ने जताई चिंता कही ये बड़ी बात…

अफगानिस्तान में चल रहे राजनैतिक गतिरोध पर बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस हेमा मालिनी अफगानिस्तान के हालात पर चिंता जताई है.सॉन्ग ‘क्या खूब लगती हो’ को काबुल में ही शूट किया गया था. इसमें फिरोज खान भी थी.

फिरोज खान पहले एक्टर-प्रोड्यूसर थे, जो सिनेमा के इतिहास में पहली बार बॉलीवुड को काबुल लेकर गए थे. धर्मात्मा’ पहली हिंदी फिल्म भी थी जिसमें अफगानिस्तान की पारंपरिक लड़ाई को दिखाया गया था.

हेमा मालिनी कहती हैं, “उस समय कोई समस्या नहीं थी, शांति थी और फिरोज खान ने पूरे ट्रिप को मैनेज कर लिया था और यह बहुत अच्छी तरह से व्यवस्थित शूटिंग थी.” हेमा मालिनी अफगानिस्तान के नागरिकों के लिए चिंतित हैं.

आज हेमा मालिनी साल 1974 में बनी इस फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद कर रही हैं. वह काबुल से जुड़ी खूबसूरत यादों को शेयर कर रही हैं. लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं. इसने एयरपोर्ट को बहुत ही डरावना बना दिया है.”