Wednesday , January 1 2025

News Group

आज दिल्ली-यूपी सहित इन राज्यों को मिलेगी उमस भरी गर्मी से राहत, देखें मौसम का हाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पारा कुछ डिग्री चढ़ गया और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह सापेक्षिक आर्द्रता 82 प्रतिशत दर्ज की गई.

उत्तर प्रदेश में सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और गरज के साथ बौछारें पड़ीं. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहा जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट जगहों पर भारी बारिश हुई.

विभाग ने अनुमान लगाया है कि 17 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर बिजली की गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. विभाग के अनुसार 18 अगस्त और 19 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है और गरज के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार 20 अगस्त से मानसून फिर सक्रिय हो जाएगा. इसका असर राजधानी दिल्ली में 19 अगस्त से ही दिखने लगेगा. यहां वज्रपात के साथ-साथ भारी बारिश होगी.

 

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी 10 वीं वर्षगांठ पर बनाया बड़ा रिकॉर्ड, बनी ऐसा करने वाली पहली कंपनी

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि उसने पिछले सप्ताह अपनी 10 वीं वर्षगांठ को सिर्फ एक ही दिन में एक लाख से अधिक मोटरसाइकिल और स्कूटर्स की बिक्री की है.

कंपनी ने कहा कि उसने यह रिकॉर्ड बिना किसी फेस्टिव-सीजन के हासिल किया है. हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल 9 अगस्त को अपने अकेले ब्रांड की स्थापना के 10 साल पूरे कर लिए.

हीरो मोटोकॉर्प ने जापान की होंडा कंपनी के साथ अपने पूर्ववर्ती संयुक्त उद्यम – हीरो होंडा को लेकर साझेदारी समाप्त होने के बाद नौ अगस्त, 2011 को लंदन में ओ-टू एरिना में अपनी नई ब्रांड आइडेंटिटी को लॉन्च किया था.

नवीन चौहान ने आगे कहा कि नॉन-फेस्टिव सीजन में एक दिन में इस तरह के आंकड़े को हासिल करना उनके लिए गर्व की बात है. हमारे ग्राहकों ने हम पर विश्वास जताया है और 9 अगस्त को ‘Hero Day’ के दिन अलग-अलग रेंज के प्रोडक्ट्स की खरीदारी की है.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष- मन परेशान हो सकता है। परिवार की समस्याओं की ओर ध्यान दें। धैर्यशीलता बनाये रखें। रहन-सहन कष्टमय हो सकता है। मन में नकारात्‍मक व‍िचारों का प्रभाव रहेगा। स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है। जीवनसाथी को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं। खर्च अधिक रहेंगे।

वृष- मन प्रसन्न रहेगा। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। नौकरी के कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकते हैं। परिश्रम अधिक रहेगा। आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे, परन्तु मन में नकारात्मक विचारों का प्रभाव भी रहेगा। कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिस्थितियां रहेंगी। स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखें।

मिथुन- बातचीत में सन्तुलन बनाये रखें। कारोबार में परिश्रम अधिक रहेगा। कारोबार में भाई-बहनों का सहयोग भी मिल सकता है। मन में नकारात्मक विचारों का प्रभाव रहेगा। आय में व्यवधान आ सकते हैं। वाहन के रखरखाव पर खर्च बढ़ सकते हैं। व्‍यर्थ के व‍िवादों से बचें।

कर्क- क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के मनोभाव रहेंगे। शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं। पिता के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। मानसिक शान्ति रहेगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, परन्तु कार्यक्षेत्र में विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। व‍िवादों से दूर रहें।

सिंह- मन परेशान रहेगा। खर्चों की अधिकता रहेगी। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। परिवार में धार्मिक कार्य होंगे। किसी पैतृक सम्पत्ति से धन की प्राप्ति हो सकती है। धैर्यशीलता में कमी आयेगी। भाइयों का सहयेाग म‍िलेगा।

कन्या- आत्मविश्वास में कमी रहेगी। पारिवारिक जीवन कष्टमय हो सकता है। नौकरी में कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव रहेंगे। बातचीत में संयत रहें। धार्मिक संगीत के प्रति रुझान रहेगा। आय की स्थिति में सुधार होगा। म‍ित्रों से भेंट होगी।

तुला- वाणी में मधुरता रहेगी। क्रोध के अतिरेक से बचें। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। सेहत का ध्यान रखें। मन अशान्त रहेगा। स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है। नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। माता से धन प्राप्‍त‍ि‍ के योग है।

वृश्चिक- क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा की मनःस्थिति रहेगी। नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। आय में वृद्धि होगी। कला एवं संगीत के प्रति रुझान रहेगा। परिवार में सुख-शान्ति रहेगी। खर्चों में वृद्धि होगी। माता से धन प्राप्ति हो सकती है। धार्म‍िक स्‍थान पर जाना हो सकता है।

धनु- कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा। वाहन सुख में वृद्धि हो सकती है। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। सेहत का ध्यान रखें। आत्मविश्वास में कमी आएगी। वाणी में सौम्यता रहेगी। परिवार की समस्याएं अभी परेशान करेंगी। घर में धार्मिक कार्य होंगे।

मकर- आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के मनोभाव रहेंगे। स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। धार्मिक संगीत में रुचि हो सकती है। मानसिक शान्ति रहेगी। कारोबार में सुधार आयेगा। यात्रा लाभप्रद रहेगी। वाद-व‍िवादों से बचने का प्रयास करें। अनावश्‍यक तनाव से बचें।

कुंभ- क्रोध के अतिरेक से बचें। माता के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। पिता का साथ मिलेगा। खर्चों की अधिकता रहेगी। आत्मविश्वास से लवरेज रहेंगे, परन्तु अति उत्साही होने से बचें। बातचीत में सन्तुलित रहें। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। यात्रा के योग हैं।

मीन- मन अशान्त रहेगा। वस्त्रों के प्रति रुझान बढ़ सकता है। सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं। आत्मसंयत रहें। क्रोध के अतिरेक से बचें। परिवार का सहयोग मिलेगा। परिवार के साथ यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। शैक्ष‍िक कार्यों में सफलता के योग हैं।

आप भी घर पर ट्राई कर सकते हैं टेस्टी केसरी भात, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री

केसर के रेशे- 4-5
बासमती चावल- 1 कप (भिगोए हुए)
घी- 1 बड़ा चम्मच
ड्राई फ्रूट्स- 1/2 छोटी कटोरी
लो कैलोरी स्वीटनर- 8 बड़े चम्मच
इलायची पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
शुगर क्रिस्टल- 25 ग्राम
पानी- 1, 1/2 कप

वि​धि

. सबसे पहले गर्म पानी में एक बड़ा चम्मच केसर घोलकर अलग रख दें। . पैन में घी गर्म करके ड्राई फ्रूट्स भूनकर अलग रख दें।
. उसी पैन में चावल 2-3 मिनट तक भूनें।
. पैन में पानी, चावल और केसर का पानी डालकर पकाएं।
. पानी आधा होने पर इसमें लो कैलोरी स्वीटनर डालकर पकाएं।
. पानी पूरी तरह सूखाने तक चावल पकाएं।
. इसमें इलाइची पाउडर डालकर मिलाएं।
. तैयार केसर भात को सर्विंग डिश में निकालकर ड्राई फ्रूट्स और शुगर क्रिस्टल से गार्निश करके सर्व करें।

खराब क्वालिटी का हेयर कलर आपके बालों को पहुंचा सकता हैं नुकसान, जरुर देखें

आजकल के फैशन के युग में महिलाएं अपने लुक में नए-नए बदलाव करती हैं. ऐसे में अपने लुक और फैशन में बदलाव के लिए वह नया हेयर स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं.

इसके लिए बालों कलर और हाइलाइट करना एक आम बात हो गई है. यह आपकी पर्सनालिटी में एक नया लुक के साथ-साथ चार्म भी लेकर आता है. लेकिन, बालों को कलर और हाइलाइट कराने में बहुत पैसे लगते हैं.

बालों को कलर करने से पहले इस चीज का चुनाव करना बहुत जरूरी है कि हम सही कलर का इस्तेमाल करें. आप इसके लिए रेड कलर, डार्क ब्राउन कलर या हल्के रंग के कलर का चुनाव कर सकती हैं.

घर पर कलर तैयार करने के लिए बालों को सबसे पहले हाइलाइट कलर बनना जरूरी है. इसे आप प्लास्टिक की कटोरी में बना सकते हैं. सबसे पहले बाउल में कलर पाउडर निकालें और उसमें डेवलपर को मिक्स कर दें. अब इसे मिक्स कर दें. ध्यान रखें की इसमें लम्स ना पड़े.

इसके लिए आप सीधे शैंपू का इस्तेमाल ना करें और पानी से बालों को धोएं और बाद में कंडीशनर का केवल इस्तेमाल करें. यह बालों को स्मूथ और शाइनी बना देगा. इसके बाद आप हेयर सीरम भी लगा सकते हैं.

एंटी एजिंग की समस्या से निजात पाने के लिए इस तरह करें जैतून के तेल का इस्तेमाल

जैतून का तेल त्वचा के लिए फायदेमंद है. ये हमारी त्वचा के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक मॉइस्चराइजर का काम करता है. जैतून के तेल का इस्तेमाल बढ़ती उम्र के लक्षणों को दूर करने के लिए किया जा सकता है. एंटी एजिंग के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल कैसे करें आइए जानें.

जैतून का तेल और गुलाब का तेल – एक चम्मच जैतून के तेल में गुलाब के तेल की कुछ बूंदों को मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें. इससे अपनी उंगलियों से धीरे से त्वचा की मसाज करें. ऐसा तब तक करें जब तक आपकी त्वचा इसे अवशोषित न कर ले.

जैतून का तेल और आंवला – एक चम्मच जैतून का तेल लें और इसमें आंवले के रस की कुछ बूंदें मिलाएं. एक साथ मिलाएं और इस मिश्रण का इस्तेमाल अपने चेहरे और गर्दन की मसाज करने के लिए करें. इसे धोने से पहले 15-20 मिनट तक लगा रहने दें.

जैतून के तेल की मसाज – एक चम्मच जैतून का तेल लें और इससे कुछ मिनटों के लिए गोलाकार मोशन में पूरी त्वचा पर अच्छी तरह से मसाज करें. इसे त्वचा पर 10-15 मिनट के लिए लगा रहने दें.

पीलिया से पीड़ित मरीज़ को रोजाना एक ग्लास इस जूस का जरुर करना चाहिए सेवन

ऊर्जा हासिल करने के लिए गन्ने का जूस सबसे अच्छा जरिया है. इससे आप सुनिश्चित होते हैं कि आपको डिहाइड्रेशन न हो. जूस में शुगर शरीर के जरिए आसानी से अवशोषित हो जाता है.

स्वाद में गन्ना बहुत मीठा होता है, उसमें कैलोरी की कम मात्रा पाई जाती है. गन्ने के जूस को नींबू और सेंधा नमक के साथ मिलाने पर ये और भी ज्यादा स्वादिष्ट हो जाता है और शरीर को फौरन ऊर्जा देता है.

पीलिया से पीड़ित शख्स को गन्ने का जूस इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. ये जूस लिवर के लिए बेहद मुफीद होता है. ये लिवर के काम को सुधारता है और उससे जुड़ी बीमारियों को दूर करता है.

गन्ने के जूस में फाइबर की अत्यधिक मात्रा देर तक भरा रखती है और वजन घटाने में आपकी मदद करती है. ये शरीर में कोलेस्ट्रोल लेवल को भी कम करती है और हमारे दिल को सेहतमंद रखने का काम करती है.

48 घंटे में खतरे के निशान के पार हुआ घाघरा और रोहिन का पानी, Gorakhpur में हुए बाढ़ जैसे हालात

वैश्विक महामारी कोरोना के खौफ से निजात की उम्‍मीद लिए लोगों को खतरे का निशान पार कर रही नदियां दहशत में डाल रही हैं. नदियों के खतरे के निशान पार करने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है.

रोहिन भी खतरे के निशान को पार कर लगातार बढ़ रही है. गोरखपुर में 134 किलोमीटर ट्रैवेल करने वाली राप्‍ती भी खतरे के निशान को पार करने को आतुर दिख रही है.राप्‍ती नदी बर्डघाट पर खतरा बिंदु 74.98 आरएल मीटर से 0.34 मीटर नीचे 74.640 आरएल मीटर पर बह रही है.

कुआनो नदी मुखलिसपुर में खतरा बिंदु 78.65 आरएल मीटर से 1.49 आरएल मीटर नीचे 77.160 पर बह रही है. गोर्रा नदी पिण्‍डरा खतरा बिंदु 70.50 आरएल मीटर से 0.65 आरएल मीटर नीचे 69.850 पर बह रही है. वर्तमान समय में 7 गांव में बाढ़ की वजह से आवागमन बाधित हो गया है.

कोरोना के कहर के बीच आज से खुले उत्तर प्रदेश के स्कूल, बच्चों में दिखा उत्साह तो पेरेंट्स हुए चिंतित

कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद आज पहली बार स्कूल खुले हैं. सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइन का स्कूल प्रबंधक पालन कर रहे हैं. वहीं, स्कूल खुलने से कुछ बच्चे काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं, तो कुछ बच्चों और अभिभावकों में अभी डर बना हुआ है. फिलहाल छात्र नियमों का पालन करते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं.

ऑनलाइन में नेटवर्क के चक्कर में कई बार क्लास छूट जाती थी. लेकिन ऑफलाइन में ऐसा कुछ नहीं है. वहां पर टीचर पढ़ाएंगे और बच्चों को सब कुछ अच्छी तरीके से समझ में भी आता है, इसलिए बच्चे शुरू से ऑफलाइन क्लास के पक्ष में थे. लेकिन जिस तरह से कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी वेव ने अपने पैर पसारे थे उसको देखते हुए सरकार ने सभी स्कूलों को पूरी तरह से बंद कर दिया था.

स्कूल प्रशासन भी सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पूरी तरह से एहतियात बरत रहे हैं. यही वजह है कि बच्चों को स्कूल में दाखिल होने के लिए सर्किल बनाए गए हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. साथ ही स्कूल के गेट पर कोविड-19 के बचाव से जुड़ी तैयारी की गई है.

दोस्त के साथ देर रात बाहर निकलना युवक को पड़ा भारी, अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली फिर हुआ ये…

बिहार के सीवान जिले में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने शख्स की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के नौतन थाना क्षेत्र के हरपुर नहर के पास की है.  जब गांव के कुछ लोग नहर पर शौच के लिए पहुंचे तो युवक का शव देखकर सकते में आ गए.

मृतक युवक की पहचान जीरादेई थाना क्षेत्र के खरगी रामपुर गांव निवासी बब्बन यादव के बेटे सिकंदर यादव (24) के रूप में हुई है, जो खरगी रामपुर में ही एक मोबाइल की दुकान चलाता था.

अज्ञात अपराधियों ने मृतक सिकंदर यादव के सिर में गोली मारी है, जिससे उसकी मौत हो गई है. वहीं, मृतक की पहचान होते ही गांव में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

सिवान सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए आए नौतन थाने के चौकीदार रामचंद्र कुमार ने बताया कि सुबह-सुबह पुलिस ने हरपुर नहर के पास से शव बरामद किया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए सिवान लेकर आया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.