Sunday , December 29 2024

News Group

फैमिली के साथ कुछ इस तरह करीना कपूर ने मनाया पूल में पति सैफ का बर्थडे, शेयर की ये तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने  अपने इंस्टा अकाउंट पर पूरे परिवार के साथ फोटो शेयर की है. इस फोटों में सैफ अली खान, करीना कपूर, तैमूर और उनका छोटा बेटा जेह नजर आ रहे हैं.

आगे की तरफ बेटे तैमूर बैठे हुए हैं जिन्होंने अपने गालों पर हाथ रखा हुआ है. वो बेहद क्यूट दिख रहे हैं. तीनों कैमरे की तरफ पोज दे रहे हैं. वहीं करीना के पास जेह खेलते हुए दिख रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक और फोटो शेयर की जिसमें वो और सैफ पूल में हैं और सामने खुले आसमान का खूबसूरत नजारा है.

उन्होंने लिखा ‘मेरी जिन्दगी के प्यार को हेप्पी बर्थडे, मैं हमेशा के लिए तुम्हारे साथ रहना चाहती हूं’. करीना की इस पोस्ट पर कई फिल्म स्टार्स ने कमेंट किया उनकी दोस्त मलाइका अरोरा ने लिखा ‘हैप्पी बर्थ माई डियर सैफू’ जबकि अमृता अरोड़ा ने लिखा ‘हेप्पी बर्थडे भाई, बहुत सारा प्यार, सुरक्षित रहें.’ फैंस भी सैफ अली खान को बधाई दे रहे हैं. महज एक घंटे में इस पोस्ट को 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है.

 

इंडियन आइडल 12: उत्तराखंड के निवासी पवनदीप राजन ने जीती ट्रॉफी व हाथ लगा ये बड़ा इनाम

उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले पवनदीप राजन ने ‘इंडियन आइडल सीजन 12’ की ट्रॉफी जीत ली है. ‘द ग्रेटेस्ट फिनाले एवर’ में विजेता घोषित होने के बाद उन्हें 25 लाख रुपये का चेक और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर ईनाम में मिली.

पवनदीप राजन शो के सबसे मजबूत और ट्रॉफी के पहले दावेदार माने जा रहे थे. शो में पवनदीप राजन विनर बनें जबकि उनकी को-कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीला पहली रनरअप और सायली कांबले दूसरी रनरअप बनीं.

पवनदीप ने अपनी यात्रा में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, “शो के निर्माताओं से लेकर संगीतकारों, हमारे कोचों और मेरे साथी प्रतियोगियों तक, यह ट्रॉफी आप सभी की है. आप सभी का बहुत धन्यवाद.”

पवनदीप राजन ने कहा, “इंडियन आइडल सीजन 12 का हिस्सा बनना एक सपने के सच होने जैसा था और फिर टॉप 6 का हिस्सा बनना अद्भुत था, लेकिन खिताब जीतना अविश्वसनीय है..”

Bigg Boss OTT: करण जौहर ने इस कंटेस्टेंट को दिया घर से बाहर जाने का आदेश, फिर हुआ ये…

बिग बॉस ओटीटी का पहला ‘संडे का वार’ एपिसोड काफी इंटरेस्टिंग और ड्रामा से भरपूर रहा. होस्ट करण जौहर ने घर के सभी कंटेस्टेंट्स को तगड़ी फटकार लगाई. वह सबसे ज्यादा कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल पर भड़के.

करण जौहर ने दिव्या अग्रवाल से यहां तक कह दिया कि अगर उन्हें शो में नहीं रहना है, तो वह यहां से जा सकती हैं. हालांकि दिव्या ने ऐसा नहीं किया और करण की फटकार के बाद रोते हुए दिखाई दीं. दरअसल, दिव्या का पूरे हफ्ते किसी के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं देखा गया.

दिव्या अग्रवाल ने बिग बॉस ओटीटी के पहले और दूसरे एपिसोड में को-कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल से बहस के दौरान कहा कि उन्हें शो की जरूरत नहीं हैं. उन्होंने कई बार ऐसा कहा.

करण जौहर ने दिव्या अग्रवाल को उनके एनॉइंग व्यवहार के लिए खूब फटकार लगाई. पहले तो दिव्या करण से भी कई बार बहस करती दिखीं, लेकिन बाद में रोने लगीं.

अफगानिस्तान में बढ़ा दहशत का माहौल, काबुल एयरपोर्ट पर भारी गोलीबारी में पांच की मौत

अफगानिस्तान पर तालिबानियों के कब्जे से स्थिति और बिगड़ती जा रही है। काबुल एयरपोर्ट पर देश छोड़ने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई। इस बीच एयरपोर्ट पर गोलीबारी की भी खबर है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है।

एयर इंडिया का एक विमान दिल्ली से काबुल जाने वाला था, लेकिन काबुल एयरपोर्ट पर बुरे हालात को देखते हुए एयर इंडिया ने उड़ानें रद्द करने का फैसला लिया है।

काबुल में तालिबान के कब्जे के साथ अमेरिका सचेत हो गया है. अमेरिकी दूतावास ने अफसरों से इमरजेंसी डिस्ट्रक्शन सर्विस के तहत सभी संवेदनशील दस्तावेजों को नष्ट करने का आदेश दे दिया है.

अफगानिस्तान में फिलहाल एयरस्पेस को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से अपील की गई है कि लोग हवाई अड्डे पर न आएं। काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सैनिकों की ओर से हवाई फायरिंग की गई थी, जिसके चलते भगदड़ मच गई।

ऐश्वर्या की कजिन की शादी का वीडियो आया सामने, दुल्हन को चुप कराने पहुंची Aaradhya Bachchan

बॉलीवुड में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन फैन्स की फेवरेट जोड़ियो में से एक है. आराध्या अक्सर अपनी मां ऐश्वर्या के साथ शादियों और फंक्शन में नजर आती है.

अब ऐश्वर्या की कजिन की शादी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें आराध्या के बड़प्पन ने सभी के दिलों को छू लिया है.सामने आया वीडियो श्लोका की विदाई सेरेमनी का है.

विदाई के वक्त श्लोका अपनी मां के गले लगकर रोने लगती है.  भांजी अराध्या के पास पहुंचती है तो आराध्या रोती हुई श्लोका को बहुत ही प्यार से चुप करवाते हुए नजर आती है.

वीडियो में वो कहती हुई सुन रही है कि, श्लोका आंटी रोइए मत रो, मैं वहां हूं ना. आराध्या की ये बात सुनकर वहां सभी लोग के चेहरों पर प्यारी सी मुस्का आ जाती है. आराध्या का ये वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और तेजी से वायरल भी हो रहा है.

 

बेडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू ने पहनी दो लाख की डिजाइर साड़ी, तस्वीर देख आप भी हो जाएंगे इनके दीवाने

ओलंपिक गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल हासिल करके दुनिया भर में भारत का नाम ऊंचा करने वाली बेडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू ने हाल ही साड़ी पहनकर सबके होश उड़ा दिए. पीवी सिंधू का साड़ी में देसी अंदाज दिखाई दे रहा है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत और सुंदर नजर आ रही हैं.

पीवी सिंधू की इन तस्वीरों का कोलाज वीडियो शेयर किया है जिसमें वो काफी दिलकश दिख रही हैं. इन फोटोज़ में उन्हें व्हाइट कलर बेस्ड साड़ी पहनी है, जिसर पिंक,ब्लू और पर्पल कलर बेस्ड थ्रेड वर्क से फूल बने हुए हैं.

अपनी साड़ी के कलर को मैच करता हुआ ही उन्होंने मेकअप भी बेहद हल्का सा लिया है, और अपने शॉर्ट्स कर्ल्स हेयर को खुला छोड़ा है. स्टाइलिश बोर्नाली तालुकदार ने बड़ी चालाकी से उनको ये खूबसूरत लुक दिया है.

साड़ी की बात करें तो बॉलीवुड हो या कोई बड़ी सेलिब्रिटी मनीष मल्होत्रा के डिजाइन आउटफिट्स के क्या कहने. उनके डिजायइन किए कपड़े पहनना किसी भी लड़की का सपना हो सकता है.

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सवारी कर सकेंगे दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, कैलाश गहलोत ने किया खुलासा

दिल्ली सरकार ने अपनी सभी कारों को इलेक्ट्रिक गाड़ी  में बदलने पर काम शुरू कर दिया है. कैलाश गहलोत ने कहा था कि दिल्ली सरकार के अधिकारियों के आवागमन के लिए उपयोग की जाने वाली सभी लीज या किराए पर ली गई कारों को छह महीने की अवधि के अंदर इलेक्ट्रिक में परिवर्तित कर दिया जाएगा.

दिल्ली परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2021 लागू होने के बाद अब तक तकरीबन 14500 इलेक्ट्रिक गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. दिल्ली सरकार अब जगह-जगह चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खास ध्यान दे रही है.

दिसंबर तक दिल्ली के अलग-अलग बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स में 10 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर लगाने का लक्ष्य रखा गया है.यह लक्ष्य केवल लोगों के सहयोग और भागीदारी से ही हासिल किया जा सकता है.दिल्ली सरकार ने 8500 से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए अब तक तकरीबन 32 करोड़ रुपये से ज्यादा की सब्सिडी जारी की है.

विवादों में घिरी पहलवान विनेश फोगट को मिला नीरज चोपड़ा का समर्थन कहा, “‘मैं इस मुश्किल समय में…”

टोक्यो ओलंपिक में भारत के स्वर्ण पदक विजेता, नीरज चोपड़ा महिला पहलवान विनेश फोगट के पूर्ण समर्थन में आए। विनेश, जिन्हें टोक्यो में अनुशासन तोड़ने का आरोप लगने के बाद आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, को नीरज चोपड़ा का समर्थन मिला है। चोपड़ा ने अपने करियर के आगामी चरण के लिए भारतीय महिला पहलवान का समर्थन किया।

विनेश फोगाट टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए मेडल की सबसे बड़ी दावेदारों में से एक थीं। लेकिन विनेश को क्वार्टर फाइनल मैच में ही हार का सामना करना पड़ा। टोक्यो ओलंपिक के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ ने विनेश फोगाट पर अनुशासन तोड़ने के आरोप लगाए और उनके किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी।

लेकिन भारत के लिए एथलेटिक्स में पहला गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने साफ कर दिया है कि वह विनेश फोगाट का साथ देंगे। नीरज चोपड़ा ने कहा, ”हर खिलाड़ी अपने देश के तिरंगे को ऊंचा करने के मकसद से फील्ड पर उतरता है। विनेश फोगाट भारत की बेस्ट एथलीटों में से एक हैं जिन्होंने कई मौकों पर देश का नाम रोशन किया है। ”

रेसलर विनेश फोगट ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से माफी मांगी है। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) अब विनेश के मामले पर अंतिम विवेक रखता है जिस पर अधिकारियों द्वारा 16 अगस्त को विचार-विमर्श किया जाएगा।

टोक्यो ओलंपिक 2021 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों संग PM मोदी ने की ब्रेकफास्ट पार्टी, देखें कुछ तस्वीरे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से भारतीय खिलाड़ियों के तोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन की सराहना करने के बाद सोमवार को अपने आवास पर भारत के ओलंपिक दल से नाश्ते पर मुलाकात की ।

ओलंपिक खिलाड़ियों के सम्मान में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर एक खास कार्यक्रम रखा गया था जिसमें पीएम ने खुद खिलाड़ियों के साथ नाश्ता किया और फोटो खिंचवाई तथा उनके अनुभवों को जाना।

वहीं टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की बैडमिंटन स्पर्धा में पदक जीतने वाली पीवी सिंधु को पीएम मोदी ने आइस्क्रीम खिलाई। बता दें कि ओलंपिक इतिहास में पीवी सिंधु बैडमिंटन में दो पदक जीतने वाले देश की इकलौती खिलाड़ी हैं।

ओलंपिक खिलाड़ियों के सम्मान में आज प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर एक खास कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के साथ नाश्ता किया। इस दौरान पीएम मोदी ने टोक्यो से गोल्ड जीतकर लौटे नीरज चोपड़ा के साथ कुछ बातें भी की। साथ ही पीएम ने बैंडमिंटन स्टार पीवी सिंधु से भी बातचीत की।

इस दौरान पीएम मोदी ने महिला हॉकी खिलाड़ियों के भी बात की तथा उनकी जमकर प्रशंसा की। 41 साल बाद हॉकी में ओलंपिक मेडल जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम ने पीएम मोदी को ऑटोग्राफ की गई हॉकी स्टिक भेंट की।

भारतीय खिलाड़ियों ने तोक्यो ओलंपिक में एक स्वर्ण समेत सात पदक जीते जो अब तक ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है । नीरज चोपड़ा ने भालाफेंक में पीला तमगा जीता जो एथलेटिक्स में भारत का पहला पदक है ।

 

अप्रेंटिस के पदों पर यहाँ निकली बंपर भर्ती, देखें आवेदन का तरीका

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत कुल 480 पदों पर वेकेंसी निकली है.

महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरंभिक दिनांक- 13 अगस्त 2021
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 28 अगस्त, 2021

पदों का विवरण:-
इंडियन ऑयल की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के माध्यम से टेक्निकल और नॉन टेक्निकल ट्रेंड अप्रेंटिस की नियुक्ति दक्षिण भारत के प्रदेशों (तमिलनाडु एवं पुडुचेरी, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) में की जाएगी. इसमें कुल 480 पद भरे जाएंगे.

ऐसे करें आवेदन:-
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल- iocl.com पर जाएं.
चयन प्रक्रिया:-
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त अंकों एवं नोटिफिकेशन पात्रता मानदंडों को पूरा करने के आधार पर अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पर होगा.