Sunday , December 29 2024

News Group

तालिबान के कब्जे के बाद करोड़ो विदेशियों ने छोड़ा काबुल, अमेरिकी सैनिकों को करना पड़ा हवाई फायर

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद करोड़ों लोगों की जिंदगी खतरा में आ गई हैं। ताजा हालात में सबसे ज्यादा खतरा उन विदेशियों पर हैं, जो अफगानिस्तान में रह रहे हैं। ऐसे लोग तत्काल अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं। यही कारण है कि काबुल एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जमा हो गई है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई गई है।काबुल एयरस्पेस बंद: काबुल का एयरस्पेस पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इसी कारण शिकागो से नई दिल्ली आ रही फ्लाइट को भी यूटर्न लेने को कहा गया और यह विमान वापस लौट गया।

इसके अलावा कंधार स्थित काउंसलेट जनरल आफ इंडिया के नंबर 93703750087 पर भी संपर्क किया जा सकता है। साथ ही भारत सरकार ने एयर इंडिया के दो विमानों को स्टैंडबाय पर रहने के लिए कहा है। इनके जरिए काबुल में फंसे भारतीयों को दिल्ली लाया जाएगा। पहला विमान आज 1.30 बजे उडा़न भरेगा।

काबुल की सड़कों पर तालिबान के आतंकी बेखौफ घुम रहे हैं। आम नागरिक डर के मारे घरों में कैद है। तालिबान ने जेल में कैद अपने खू्खार आतंकियों को रिहा करना शुरू कर दिया है।

इस साल के अंत तक कार लवर्स के लिए लांच होगी टाटा मोटर्स की हॉर्नबिल एसयूवी, मिलेंगे ये सभी फीचर्स

अगर आप भी टाटा के ग्राहक हैं या इस साल के अंत तक कार लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है.  इस साल के अंत तक टाटा अपनी मिनी एसयूवी-क्रासओवर हॉर्नबिल को लॉन्च करेगी. यह एसयूवी नेक्सॉन एसयूवी से कम आकार का होगा.

इस वाहन निर्माता कंपनी ने साल के अंत तक 250 बिक्री आउटलेट खोलने की योजना बनाई है जिससे ग्राहकों को अपने पास लाया जा सके और वाहनों की अतिरिक्त बिक्री की जा सके.

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने कहा कि वित्त वर्ष 2021 के शुरूआत में हमारे पास 750 से 800 आउटलेट थे, जो वर्तमान में बढ़कर 920 से 950 तक पहुंच गए हैं, हम इसे और भी बढ़ा रहे है ताकि हमारे नेटवर्क को मजबूत किया जा सके.

अभी चार महीने के खत्म होने बाद हामारा मार्केट शेयर 10.3 प्रतिशत है. अभी भी हमें दो बड़े लॉन्च करने हैं जो कतार में हैं जिनमें हॉर्नबिल एसयूवी शामिल है.. कोरोना महामारी के दूसरी लहर के बाद भी यात्री वालनों की मांग में उछाल देखा गया और टाटा मोटर्स ने इसका लाभ उठाने के लिए एक त्योहार के सीजन में एक आरामदायक इनवेंट्री बनाई है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आज आम आदमी को दी बड़ी राहत, यहाँ जानिए नया रेट

पिछले 30 दिनों से दोनों इंधनों के दाम न तो बढ़े हैं और न ही घटे।  आखिरी बार तेल की कीमतों 17 जुलाई को इजाफा हुआ था। दिल्ली में  अब भी पेट्रोल ऑल टाइम हाई 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर बिका रहा है, लेकिन चेन्नई में पेट्रोल के तीन रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है, क्योंकि तमिलनाडु सरकार ने पेट्रोल के दाम तीन रुपए प्रति लीटर घटा दिए हैं।

जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत

शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 89.87  101.84
मुंबई 97.45 107.83
कोलकाता 93.02 102.08
चेन्नई 94.39 102.49

मध्यप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बंगलूरू में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है।

अब बड़े  महानगरों मे ंचेन्नई ही एक ऐसा शहर है, जहां पेट्रोल 100 के नीचे है।बता दें  भारत में सबसे सस्ता तेल पोर्ट ब्लेयर में है और सबसे महंगा राजस्थान के श्रीगंगानगर में है।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

किशमिश फेस मास्क आपकी स्किन को बनाएगा ग्लोविंग, देखें इसे बनाने का तरीका

किशमिश के फायदों के बारे में हम सभी जानते है. ये एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जो त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है. किशमिश में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं जो स्किन प्रॉब्लम्स को दूर रखने में मदद करता है. हम सभी जानते हैं कि अंगूर को सुखाकर बनाया जाता है.

सामग्री

किशमिश
दही
खीरे की प्यूरी
दूध
बेसन
गुलाब की पत्तियां

बनाने की विधि

सबसे पहले इन सभी चीजों को एक साथ मिलाकर मिक्सी में ग्राइड कर लें. इसके बाद अपने चेहरे पर इस पेस्ट तो लगाएं कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद पानी से चेहर धो लें. बेहतर परिणाम पाने के लिए हफ्ते में एक बार इस मास्क को जरूर लगाएं.

बाजार में अलग कई तरह के अंगूर मिलते हैं. अंगूर को तबतक सुखाया जाता है जब तक उसका मॉश्चर पूरी तरह खत्म न हो जाएं. ये स्वास्थ्य के साथ- साथ त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है.

आज नाश्ते में बनाए तिरंगे कटलेट, देखें इसकी रेसिपी

 

सामग्री :

1 किलो आलू, 1 किलो मटर के दाने, 1/2 किलो छेना, 1 बड़ा चम्मच मैदा, 200 ग्राम ब्रेडक्रम्स, 6 चम्मच नमक, साढ़े 3 चम्मच अमचूर, 1 चम्मच लालमिर्च, 1/2 चम्मच हल्दी, 2 चम्मच गर्म मसाला, 1 चुटकी हींग, 2 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच चीनी, 2 इंच अदरक, 9-10 हरी मिर्च, तलने के लिए तेल या घी।

विधि :

आलू को उबालकर छील और मथ लें। उसमें 2 चम्मच नमक, लालमिर्च और नींबू का रस मिला लें। छेने में 1 चम्मच नमक, हल्दी, 1 चम्मच महीन कटी अदरक और 1 चम्मच कटी हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह मिला लें।

मटर के दानों को उबालकर मोटा पीस लें। (यदि मटर कच्चे हो तो उबालने की आवश्यकता नहीं है)। किसी बर्तन में मटर को 1 चम्मच नमक, गर्म मसाला, हींग, अमचूर और चीनी देकर 3-4 मिनट तक सेंक लें। अब कटलेट के तीनों सामान अलग-अलग तैयार हैं।

सोनम कपूर की बहन ने ब्वॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, सोशल मीडिया पर सुर्खियाँ बटोर रही ये तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की बहन रिया कपूर की उनके ब्वॉयफ्रेंड करण बूलानी से बीती रात शादी हो गई. दोनों एक दशक से भी ज्यादा वक्त से रिलेशनशिप में थे.

अनिल कपूर अपने घर के बाहर जमा मीडियाकर्मियों को मिठाई बांटने के लिए निकले और उनसे रिया और करण को आशीर्वाद देने के लिए कहा. अनिल कपूर ने मिठाई बांटते हुए मीडिया से कहा, “दिल से दे रहे हैं, आशीर्वाद दो, ब्लेसिंग दो, आप लोगों की शुभकामनाएं, आप लोगों का विशेज, बहुत-बहुत धन्यवाद. जैसे सोनम को आपने विश किया, आज रिया को विश कीजिये, प्लीज.”

रिया और करण साल 2009 से डेटिंग कर रहे हैं और अक्सर एक-दूसरे के लिए इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हैं. कथित तौर पर दोनों की मुलाकात ‘आयशा’ की मेकिंग के दौरान हुई थी. इससे पहले, 2013 में, ऐसी खबरें थीं कि वे शादी के बंधन में बंध सकते हैं, लेकिन उन्होंने और सोनम ने ट्विटर पर स्पष्ट किया कि यह खबर झूठी थी.

पति राज कुंद्रा के काले धंधे का भंडा फूटने के बाद पहली बार शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया ये पोस्ट

आज पूरा देश 75वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ है.  पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी को लेकर विवादों का सामना कर रहीं शिल्पा शेट्टी ने भी इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है.

शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, दुनिया भर में मेरे सभी साथी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

शिल्पा ने ये भी कहा कि, मैं एक गौरवान्वित कानून का पालन करने वाली भारतीय नागरिक हूं और पिछले 29 वर्षों से एक मेहनती पेशेवर हूं. लोगों ने मुझ पर विश्वास किया है और मैंने कभी किसी को निराश नहीं किया. इसलिए, सबसे महत्वपूर्ण बात, मैं आपसे इस समय में मेरे परिवार और ‘मेरे अधिकार’ का सम्मान करने का अनुरोध करती हूं.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने शेयर की अपने नए स्टूडियो की पहली झलक, आप भी देखें

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इन दिनों चर्चा में हैं. एक दिन पहले उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

निक के इस लेटेस्ट वीडियो को देखने के बाद प्रियंका चोपड़ा अपनी हंसी नहीं रोकर पा रही हैं. निक ने अपने ‘नए खिलौने’ दिखाने के लिए टिकटॉक और इंस्टाग्राम का सहारा लिया है.

इसके बाद निक जोनस अपने मोबाइल कैमरे को घूमाते हैं और अपने स्टूडियो को दिखाते हैं. इस स्टूडियो में पियानो और कम्प्यूटर समेत कई चीजें दिखाई दे रही हैं. इसे दिखाते हुए वह कहते हैं ” आखिरकार घर में स्टूडियो, एक साथ हो गए हैं.” इस वीडियो को इंस्टा स्टोरी और टिकटॉक पर शेयर करते हुए उन्होंने ‘नए खिलौने’ लिखा है.

शनाया कपूर का जिम लुक सोशल मीडिया पर बटोर रहा सुर्खियाँ, टोन्ड बॉडी को एक्ट्रेस ने किया फ्लॉन्ट

बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर अक्सर अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उन्हें अक्सर जिम में पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. बता दें कि शनाया जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. तस्वीर में शनाया की फिट बॉडी को देखा जा सकता है.

उनके चाहने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. शनाया इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वह अपने फैंस के साथ समय समय पर फोटोज और वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं. शनाया की इस लेटेस्ट पोस्ट पर भी कई फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो जाएगी लेकिन फिल्म को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. फिल्म की शूटिंग विदेश में की जानी है, लेकिन कोरोना की स्थिति फिलहाल साफ़ ना होने की वजह से रुकी हुई है.