Friday , January 10 2025

News Group

Manish Sisodia CBI Raid: केजरीवाल का केंद्र पर तंज़ कहा-“रोज़ सुबह उठकर CBI, ED का खेल शुरू कर देते हैं ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा”

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया है।आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर आक्रामक है. सर्कुलर जारी होने के बाद सिसोदिया भी प्रधानमंत्री मोदी पर भड़क गए.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोज़गार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोज़गारी और महंगाई से लड़ना चाहिए। रोज़ सुबह उठकर CBI, ED का खेल शुरू कर देते हैं। ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?’

मनीष सिसोदिया ने नोटिस पर ट्वीट करते हुए कहा कि आपकी सारी रेड फैल हो गई, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी?, मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?

सीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और 14 अन्य लोगों के खिलाफ आबकारी नीति में हुए भ्रष्टाचार को लेकर केस दायर किया है। इस नीति को पिछले साल नवंबर में लागू किया गया था।

 

महबूबा मुफ्ती ने नजरबंद होने का किया दावा, कहा-“केंद्र सरकार की ‘कठोर नीतियों’ के कारण…”

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने  दावा किया कि उन्हें कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट के परिवार से मिलने से रोकने के लिए नजरबंद किया गया है।उसी समय रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें नजरबंद कर दिया.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण कश्मीरी पंडितों की हत्याएं हो रही है। केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को दूर करना नहीं चाहती।

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर लिखा, “भारत सरकार कश्मीरी पंडितों के हालात छिपाना चाहती है क्योंकि उसकी कठोर नीतियों की वजह से उनकी टारगेट किलिंग हुई है, जिन्होंने पलायन का विकल्प नहीं चुना है. इस तरह सरकार हमें सबके सामने कश्मीरी पंडितों का दुश्मन प्रोजेक्ट कर रही है. इसी वजह से मुझे नजरबंद कर लिया गया है.”

मुफ्ती ने कहा कि छोटेपोरा में सुनील भट के परिवार से मिलने से प्रशासन ने हमें रोक दिया. उन्होंने कहा कि प्रशासन दावा करता है कि हमें बंद करना अपनी सुरक्षा के लिए है, जबकि वे खुद घाटी के हर नुक्कड़ पर जाते हैं.

गलत नीतियों के कारण ही उन लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण टारगेट किलिंग हुई हैं। इसके लिए सरकार हमें सबके सामने कश्मीरी पंडितों का दुश्मन होने की तरह पेश कर रही है। इसलिए मुझे आज नजरबंद रखा गया है।

चुनाव से पहले कांग्रेस को दूसरा झटका, आनंद शर्मा ने संचालन समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की संचालन समिति ( स्टीयरिंग कमेटी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में शर्मा ने कहा है कि वह अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं कर सकते और इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं।

आनंद शर्मा पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी रहे हैं।शर्मा के इस्तीफे से एक बात और साफ हो जाती है कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

इस साल हिमाचल में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में आनंद शर्मा की हाईकमान से नजदीकियों से जोड़कर समीकरण में बदलाव देखा जा रहा था। अब आनंद शर्मा के इस्तीफे ने पार्टी नेताओं को चौंका दिया है।

उनका इस्तीफा देने का क्या कारण रहा है, इस पर चर्चा का बाजार गर्म है। गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के कुछ घंटे बाद ही इस्तीफा दे दिया था।

गुलाम के बारे में बताया गया कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया।  अंदरखाने बात निकल कर आई कि आजाद पार्टी के फैसले से खुश नहीं है। उन्हें इस बात का मलाल था कि कई जमीनी नेताओं को नजरअंदाज किया गया।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने रेफरल व्यवस्था को लेकर उठाया बड़ा कदम, यहाँ पढ़ें नए नियम

अटल आयुष्मान योजना में पांच लाख तक की सीमा तक मुफ्त इलाज के लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने रेफरल व्यवस्था को सख्ती से लागू किया है। छोटे अस्पताल मरीजों को पहले बड़े सरकारी अस्पतालों में भेजेंगे और वहां इलाज न हो पाने की सूरत में ही बड़े अस्पतालों से मरीजों को प्राइवेट अस्पताल रेफर किया जाएगा।

आईटी पार्क स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता में प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया ने बताया कि योजना में सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज के लिए सरकार ने रेफरल नीति बनाई है।  आयुष्मान कार्डधारक मरीज का पहले राजकीय अस्पतालों में इलाज किया जाए।

डीके कोटिया ने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों को मरीजों को रेफर करने के संदर्भ में कारण बताना होगा। बिना कारण बताए अस्पतालों के रेफरल स्वीकार नहीं किया जाएंगे। पहले जिला अस्पताल या सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज कराना अनिवार्य किया गया है।

उपचार की सुविधा उपलब्ध न होने पर ही निजी अस्पतालों में रेफर करने की व्यवस्था है। कोविड महामारी में सरकार ने इस व्यवस्था में छूट दी थी। अब फिर से मरीज की बायोमेट्रिक और रेफरल व्यवस्था को लागू किया गया है।

देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में भारी बारिश के बाद मलबे में दबे लोग, SDRF का सर्च-रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

भारी बरसात के बाद आपदा जैसे हालात में एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन एक दिन बाद भी जारी रहा।  दो पुल टूट गए और 250 से अधिक सड़कें मलबा आने से बंद हो गईं। देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में भारी बारिश के चलते आई आपदा के बाद रविवार सुबह फिर से एसडीआरएफ की टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए।

 सोडा सरोली में जो लोग लापता हुए थे उनकी तलाश में भी जॉली ग्रांट पोस्ट से एसडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है। सहस्त्रधारा पोस्ट के इंचार्ज इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी ने बताया कि अतिरिक्त जवानों को सर खेत और ग्वाड गांव के लिए बुलाया गया है।

यहां पर नदी में उतरकर जवान लोगों को तलाश रहे हैं।  स्थानीय लोगों और पुलिस की भी मदद ली जा रही है। राहत और बचाव कार्यों में सेना की भी मदद ली जा रही है।आपदा की दृष्टी से संवेदनशील उत्तराखंड में इस साल 36 लोग जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा 53 लोग घायल हुए हैं,  13 लोग लापता हैं।

डीएम देहरादून सोनिका के अनुसार, अतिवृष्टि की वजह से सरखेत में 25 मकान, प्राइमरी स्कूल और छह दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं। सरखेत में भैंसवाड़ के मुसनीवाला खाला के पास मलबा आने से तीन लोग घायल हुए, जिन्हें हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट करते हुए मैक्स अस्पताल पहुंचाया गया।

सलमान की फिल्म ‘तेरे नाम’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली Bhumika Chawla आज जी रही हैं गुमनाम जिंदगी

भाग्यश्री के बाद किसी ने  मासूमियत से दर्शकों का दिल पर्दे पर खूब जीता तो वो थीं अभिनेत्री भूमिका चावला। तेलुगु और तमिल सिनेमा में अपना नाम बनाने के बाद साल 2003 में भूमिका चावला ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘तेरे नाम’ से अपने करियर की शुरुआत की

एक्ट्रेस के इस खास दिन पर फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। वहीं आज उनके बर्थडे पर हम आपको बताएंगे उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें। भूमिका चावला का जन्म 21 अगस्त 1971 को पंजाबी फैमिली में हुआ। एक्ट्रेस के पिता एक आर्मी कर्नल थे।

फिल्मों में आने से पहले एक्ट्रेस ने अपना नाम रचना से बदलकर भूमिका रख लिया था। भूमिका को उनके फैंस तेरे नाम गर्ल से जानते हैं क्योंकि इस फिल्म में वो सलमान खान के साथ नजर आई थी और इस फिल्म से उन्हें रातों-रात पहचान मिली। फिल्म में एक्ट्रेस ने निर्जला नाम की लड़की का किरदार निभाया था और इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया।

भूमिका चावला बचपन से ही अभिनय करना चाहती थीं और यही वजह थी कि अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वो अपने सपने को पूरा करने के लिए मुंबई आ गईं। आज भूमिका चावला का जन्मदिन है और इस खास मौके पर हम उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बाते आपको बताने जा रहे हैं।सलमान खान के साथ हिंदी फिल्म जगत में कदम रखने वाली भूमिका चावला के फिल्म ‘तेरे नाम’ में अभिनय देखने के बाद हर किसी को यही लगा था कि वो बॉलीवुड में लंबे समय तक टिकेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

जोमाटो के नए ऐड को लेकर चर्चा में Hrithik Roshan, महाकाल का लिया नाम तो पुजारियों ने की माफी की मांग

ऑनलाइन फूड डिलेवरी कंपनी जोमाटो के नए विज्ञापन ने विवाद खड़ कर दिया है. इस विवाद में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन फंस गए हैं. ऋतिक अपने इस नए ऐडवरटाइजमेंट में उज्जैन के महाकलेश्वर मंदिर का जिक्र करते दिखाई दिए।

महाकाल मंदिर के पुजारियों ने भावनाएं आहत होने का आरोप लगाते हुए एक्टर और कंपनी से माफी की मांग की है। बॉलीवुड पहले से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को बार-बार आहत करने के आरोपों के बीच बायकॉट मुहिम का सामना कर रहा है

ऐडवरटाइजमेंट में ऋतिक बोलते हुए दिख रहे हैं कि भूख लगी थी तो मैंने महाकाल से थाली मंगी ली। दरअसल जोमेटो के इस एड में ऋतिक कई छोटे- बड़े शहरों का नाम लेते हैं । इन्हीं में एक विज्ञापन में उज्जैन का भी जिक्र किया गया है,

जिसमें ऋतिक फूड डिलीवरी बॉय से पैकेट लेने के बाद कहते हैं, ‘थाली का मन किया, उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया । वहीं, ऋतिक के इस ऐड पर सिर्फ मंदिर के पुजारी ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी नाराजगी जाहिर की जा रही है।

इस विज्ञापन के सामने आने के बाद महाकाल मंदिर के पुजारियों ने इस पर कड़ी आपत्ति का है. पुजारियों ने कहा है कि महाकाल में सिर्फ प्रसाद वितरण होता है और वह भी मंदिर प्रांगण के अंदर. यह विज्ञापन महाकाल का अपमान करता है

.

विवेक अग्निहोत्री ने हटाया बॉलीवुड के काले सच से पर्दा, कहा-“बॉलीवुड अंधेरी गलियों में पाया जाता है…”

‘द कश्मीर फाइल्स’ से करोड़ों लोगों को भावुक करने वाले विवेक अग्निहोत्री ने  ट्विटर बॉलीवुड की ‘इनसाइड स्टोरी’ सुनाई. फिल्म निर्माता अपने लंबे नोट में बॉलीवुड़ की गुमनाम गलियोम का जिक्र किय है.

उन्होंने इस बारे में भी बात की जो लोग अपेक्षित स्तर की सफलता हासिल नहीं करते हैंसपनों के टूटने और बिखरने से लेकर सारी सच्चाई उड़ेल कर रख दी है. आइए विवेक अग्निहोत्री की नजर से बॉलीवुड को समझते हैं.

डायरेक्टर ने ट्विटर पर पोस्ट साझा किया है. उन्होंने लिखा, ‘आप जो देख रहे हैं वह बॉलीवुड नहीं है. असली बॉलीवुड अंधेरी गलियों में पाया जाता है. एक आम आदमी के लिए थाह पाना नामुमकिन है. इन अँधेरी गलियों में बिखरे कुचले सपने, मिल सकते हैं. बॉलीवुड अगर टैलेंट का म्यूजियम है तो टैलेंट का कब्रिस्तान भी है. जो कोई भी यहां आता है, वह जानता है कि अस्वीकृति सौदे का हिस्सा है.

विवेक बेहद इमोशनल शब्दों में कहते हैं, “यह अपमान और शोषण ही है जो लोगों का सपने और इंसानियत के ऊपर से विश्वास को तोड़ देता है. लोग खाने के बिना तो जी लेते हैं पर सेल्फ रिस्पेक्ट और होप के बिना नहीं. ”

जिम में जमकर पसीना बहाती नजर आई रश्मि देसाई,वर्कआउट का ये विडियो शेयर कर कहा-“मी टू मी”

रश्मि देसाई को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. वो अपनी तस्वीरें और वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. चर्चा में बने रहना उन्हें बखूबी आता है. टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं।

  हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना लेटेस्ट वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।उन्होंने जो वीडियो हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है वो जिम का है. वो जिम में पसीना बहाती हुई नजर आ रही हैं.

रश्मि इस दौरान लेग लंचिस वर्कआउट करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं, स्ट्रेचिंग की एक्सरसाइज में वो अपना पूरा जोर लगा रही हैं.रश्मि देसाई ने अपना लेटेस्ट वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में रश्मि जिम में कड़ी मेहनत करती हुई नजर आईं।

इस वीडियो में रश्मि जिम में कड़ी मेहनत करती हुई नजर आईं। रश्मि ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा , ‘मी टू मी, नो पेन नो गेन’। सोशल मीडिया पर रश्मि के इस लेटेस्ट वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। उनके इस वर्कआउट वीडियो पर फैन्स जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं।

 

 

9 साल बाद बिग बैश लीग में वापसी करेंगे डेविड वार्नर, इस टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सिडनी थंडर के साथ दो साल का करार करने के बाद बिग बैश लीग (बीबीएल) से अपना नौ साल का ब्रेक समाप्त कर लिया।बिग बैश में भी एक से बढ़कर एक खिलाड़ी खेलते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कई प्रमुख खिलाड़ी इसमें नहीं खेल पाते हैं। इसी में एक नाम है David Warner का।

टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाजों में गिने जाने वाले डेविड वॉर्नर ने 2013 के बाद लीग का कोई मुकाबला नहीं खेला है।35 साल के डेविड वॉर्नर को नए यूएई टूर्नामेंट आईएलटी-20 और बीबीएल में से किसी एक को चुनना था, क्योंकि दोनों के मुकाबले एक ही समय होंगे। आईएलटी-20 में कई टीमों का मालिकाना हक आईपीएल की फ्रेंचाइजी के पास है।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा, इस तरह से खेल की संरचना की गई है और मैं समझता हूं कि बीबीएल के भविष्य में मेरे योगदान से अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को लाभ होगा। वार्नर ने यह भी कहा कि उनके परिवार ने बीबीएल में लौटने के उनके फैसले को प्रभावित किया था।

वार्नर ने कहा, जिस क्लब से मैंने शुरुआत की थी उसके साथ बिग बैश में वापस आने के लिए मैं वास्तव में उत्साहित हूं। मैं खेल के बारे में गहराई से परवाह करता हूं और मुझे पता है कि एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में मुझे जिन परिस्थितियों का आनंद मिलता है, वे बड़े पैमाने पर अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों से आते हैं जो मुझसे पहले आए हैं।