Saturday , December 28 2024

News Group

WI Vs PAK: बाबर आजम की धमाकेदार पारी ने पाकिस्तान की टीम को दिलाई 124 रन की बढ़त

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 160 रन बना लिए हैं.

पाकिस्तान के पास अब 124 रन की बढ़त है और उसके पांच विकेट बाकी हैं. पाकिस्तान की वापसी में कप्तान बाबर आजम ने अहम भूमिका निभाई है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बाबर 54 रन और फहीम अशरफ 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.

बाबर ने 117 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फहीम अब तक 12 रन के लिये 79 गेंदों का सामना कर चुके हैं. वेस्टइंडीज ने इस दौरान फहीम को आउट करने का मौका गंवाया जो जब चार रन पर थे तो कायेल मेयर्स की गेंद पर जर्मेन ब्लैकवुड ने उनका कैच छोड़ दिया था

वेस्टइंडीज पहली पारी में केवल दो रन ही जोड़ सकी थी जिसने आठ विकेट पर 251 रन पर खेलना शुरू किया था.पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 217 रन बनाए थे.

पाकिस्तान में नहीं सुधर रहे हालात, ट्रक में विस्फोट के कारण 11 लोगों ने मौके पर गवाई जान

पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में  हमलावरों ने एक ट्रक को निशाना बनाकर हथगोला फेंका, जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत गई और कई अन्य घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि ट्रक पर महिलाओं और बच्चे सहित करीब 20 लोग सवार थे और वे शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे.

एक रिपोर्ट में बताया गया कि कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रक पर हथगोला फेंका, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि ट्रक में भीतर विस्फोट हुआ. कराची पुलिस प्रमुख इमरान याकूब मिन्हास ने हमले की निंदा करते हुए बताया, ”11 लोग विस्फोट में मारे जा चुके हैं जो कि हथगोला हमले का परिणाम था.”

आतंकवाद रोधी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी राजा उमर खत्ताब ने बताया कि यह आतंकवादी हमला प्रतीत होता है जो शहर में लोगों के बीच भय और आतंक फैलाने के लिए किया गया.

73 वर्षीय मुलायम सिंह यादव ने मैराथन में युवाओं को पछाड़ा, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

आजादी के अमृत महोत्सव में देश के युवा बुजुर्ग बच्चे सभी बढ़-चढ़कर इस जश्न को मना रहे हैं. आज ग्रीन पार्क स्टेडियम में बच्चों के लिए क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया.

पिछले 60 साल से मुलायम सिंह यादव को कभी भी कोई बीमारी नहीं हुई. वह दावे से कहते हैं कि, उनको आज तक सिरदर्द की शिकायत भी नहीं हुई है. कोरोना जैसी महामारी की विभीषिका के बीच भी वह अपने आप को फिट रखने में और बीमारियों से दूर रखने में बेहद सफल रहे हैं.

एलआईसी से रिटायर मुलायम सिंह यादव की माने तो वह मूलत: इटावा के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले काफी वर्षों से कानपुर में रह रहे हैं. उनका शौक दौड़ना है और वह इस दौड़ को अभी तक उम्र के इस पड़ाव में जारी रखे हुए हैं.

क्रॉस कंट्री रेस में शामिल होने आए युवाओं की माने तो मुलायम सिंह यादव जैसे बुजुर्ग उनको वाकई प्रेरणा देते हैं और यह सिखाते हैं कि, जीवन के किसी भी पड़ाव पर हार नहीं माननी चाहिए और चुनौतियों को भी स्वीकार करना चाहिए.

 

हैती में 7.2 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने मचाई दहशत, 304 लोगों की मौत व 1800 घायल

दक्षिण-पश्चिम हैती में 7.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आने से इमारतें भरभरा कर गिर गई और कम से कम 304 लोगों की मौत हो गई. कम से कम 1800 लोग घायल हो गए हैं. भूकंप के कारण सैकड़ों घर ढह गए हैं.

भूकंप का केंद्र राजधानी पोर्ट औ प्रिंस से करीब 125 किलोमीटर की दूरी था. अगले हफ्ते की शुरुआत में संकट और भी बढ़ सकता है क्योंकि तूफान ग्रेस सोमवार या मंगलवार तक हैती पहुंच सकता है. भूकंप के बाद दिनभर और रात तक झटके महसूस किए जाते रहे.

प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने कहा कि ऐसे स्थानों पर मदद भिजवा रहे हैं जहां पर शहर तबाह हो चुके हैं और अस्पताल मरीजों से भर गए हैं. हैती की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के निदेशक जैरी चांडलर की ओर से बताया गया कि मृतक संख्या 304 है और सबसे ज्यादा लोग देश के दक्षिण में हताहत हुए हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूएसऐड प्रशासक समांथा पॉवर को हैती को अमेरिकी मदद देने के लिए समन्वयक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है.

आर या पार: क्या विराट कोहली की टीम इंडिया लॉर्ड्स में इंग्लैंड से जीत पाएगी जंग, जरुर देखें

भारत और इंग्लैंड (India vs England 2nd Test) के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट भी ऐसे ही मोड़ पर है, जहां कोई नहीं जानता कि मैच किस ओर जा रहा है. दोनों ही टीमें उम्मीद से हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) को उम्मीद होगी कि टीम इंडिया (Team India) 16 अगस्त को लॉर्ड्स में झंडा गाड़ देगी.

लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने मिलकर कुल 17 नो बॉल (No Ball) डाले. इनमें 13 अकेले जसप्रीत बुमराह ने फेंके. इससे पहले एक इनिंग में सबसे ज्यादा 13 नो बॉल ज़हीर खान ने साल 2002 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले टेस्ट में फेंके थे.

लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में फेंके 13 नो बॉल में से बुमराह ने 4 नो बॉल तो एक ही ओवर में डाले. बुमराह का ये ओवर 15 मिनट तक चला. हालांकि, इसकी वजह सिर्फ बुमराह का नो बॉल डालना ही नहीं रहा बल्कि जेम्स एंडरसन का कनकशन भी रहा. ये इंग्लैंड की पारी का 126वां ओवर रहा.

अंग्रेज कप्तान जो रूट (Joe Root) की टीम तो पहली दो पारियों के बाद 27 रन की लीड में है. ऐसे में उनका भरोसा तो कम होने से रहा. वैसे, लॉर्ड्स की इस लड़ाई में 16 अगस्त से ज्यादा अहम 15 अगस्त (15th August) है क्योंकि यह तय है कि जीतेगी वही टीम, जो आज ज्यादा अच्छा खेलेगी.

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले पाक के पूर्व कप्तान ने Virat Kohli को दी ये बड़ी सलाह

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट  ने टीम इंडिया  के कप्तान विराट कोहली  को तीसरे टेस्ट से पहले  बड़ी सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि चेतेश्वर पुजारा का इस समय फॉर्म खराब है. इसलिए उनकी जगह सूर्यकुमार यादव  को अगले मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है.

बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पुजारा अभी संघर्ष कर रहे हैं.  भारत चाहे तो सूर्यकुमार यादव को उनकी जगह मौका दे सकता है. यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि विराट कोहली और कोच क्या सोचते हैं. हालांकि, बट को लगता है कि पुजारा को टीम से बाहर करने के बारे में सोचना जल्दबाजी होगी.

दूसरी ओर, पुजारा भरोसेमंद हैं और उन्होंने इन परिस्थितियों में पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया है. वह अब तक असफल रहे हैं, लेकिन उन्हें एक और मौका दिया जा सकता है.

अफसोस की बात है कि वे फॉर्म में नहीं हैं. लेकिन अगर आप सीरीज के बीच में किसी को रिप्लेस करते हैं, तो यह सिर्फ दूसरा टेस्ट है, ऐसे में ड्रॉप किए गए खिलाड़ी के साथ-साथ आने वाले खिलाड़ी पर भी दबाव बढ़ जाता है. दूसरे बल्लेबाज के लिए अंदर आना और प्रदर्शन करना आसान नहीं होगा.

ऑनलाइन क्लास के दौरान महिला के साथ टीचर की हुई बहस, फिर घर में लटकता मिला युवक का शव

केरल के एक स्कूल में शिक्षक व कला निदेशक के पद पर तैनात व्यक्ति के ऊपर कुछ लोगों ने हमला किया।  शिक्षक ने आत्महत्या कर ली। घटना वेंगर थाना क्षेत्र की है,  44 वर्षीय व्यक्ति का शव उसके ही घर में लटकता मिला।

पुलिस का कहना है कि मृतक सुरेश चालियथ ने शनिवार सुबह अंतिम सांस ली। पुलिस ने बताया कि जानकारी के मुताबिक शिक्षक की उसके छात्र की मां के साथ बहस हुई थी। लेकिन, इसकी शिकायत पुलिस के पास नहीं थी। हालांकि, पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ऑनलाइन क्लास के दौरान एक छात्र की मां के साथ सुरेश की बहस हुई थी। घर पर हमला बोलने वाले लोग सुरेश से उसी बारे में बात कर रहे थे। उनके दोस्त ने बताया कि वे लोग सुरेश को घसीटते हुए एक गाड़ी में ले गए और उन्हें एक जगह पर ले जाकर छोड़ दिया।

लाडर्स में विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज ने किया कुछ ऐसा इशारा, खुद बताया इसका मतलब

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शानदार फॉर्म में हैं और विकेट लेने के बाद होठों पर ऊंगली लेकर जश्न मनाने के उनके अंदाज के पीछे आलोचकों को मुंह बंद रखने का पैगाम छिपा है। सिराज ने लाडर्स पर अपने पहले टेस्ट में चार विकेट लिए।

दिन का खेल खत्म होने के बाद अपने सेलिब्रेशन स्टाइल के बारे में पूछे जाने पर, सिराज ने कहा कि वे ऐसा आलोचकों के लिए करते हैं, जो उनके बारे में बहुत कुछ कहते हैं। वे इन लोगों को अपनी गेंद से जवाब देना चाहते हैं।

जब उनसे पूछा गया कि वह हर विकेट के बाद मुंह पर ऊंगली क्यो रखते हैं तो उन्होंने कहा, ‘यह आलोचकों के लिए हैं जो मेरे बारे में बहुत कुछ बोलते आए हैं। मसलन मैं यह नहीं कर सकता या वह नहीं कर सकता तो अब मेरी गेंद उन्हें जवाब देगी। यह जश्न का मेरा नया अंदाज है।’

मैच में शानदार गेंदबाजी को लेकर सिराज ने कहा, ‘ इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम होती है। हम लगातार सटीक लेथ पर गेंदबाजी कर रहे थे। हमारी योजना एक ही लेंथ पर लगातार गेंदबाजी करने की थी। मैं अपने रणजी ट्रॉफी के दिनों में भी लगातार एक स्पाट पर गेंदबाजी करता था। मेरी केवल यह योजना थी कि मैं लगातार एक जगह पर लगातार गेंद करने की कोशिश करूं।’

1600 से ज्यादा पदों पर यहाँ निकली नौकरी, 8वीं-10वीं पास युवा करें आवेदन

रेलवे में जॉब पाने के इच्‍छुक अभ्यर्थियों के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने 1600 से ज्यादा रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

पदों का विवरण:-

कुल 1664 रिक्तियां.रेलवे में फिटर, वेल्‍डर, वाइंडर, मशीनिस्‍ट, कार्पेंटर, इलेक्‍ट्रीशियन, पेंटर, मिकैनिक तथा वायरमैन के ट्रेड्स पर अप्रेंटिसशिप का अवसर है.

शैक्षणिक योग्यता:-
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्‍यताप्राप्‍त स्‍कूल से कम से कम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ 10वीं पास होना आवश्यक है. वेल्‍डर, वायरमैन तथा कार्पेंटर ट्रेड के लिए 8वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क:-
100 रुपये का आवेदन शुल्‍क अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को देना होगा जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए आवेदन निशुल्‍क है.

चयन प्रक्रिया:-
अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी का सपना अब होगा पूरा, ग्रेजुएट्स करें अप्‍लाई

 भारतीय स्टेट बैंक ने स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

जारी पदों का विवरण
असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर सिविल – 36 पोस्ट
असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल- 10 पोस्ट
असिस्टेंट मैनेजर मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन- 04 पोस्ट
डिप्टी मैनेजर- 10 पोस्ट
प्रोजेक्ट मैनेजर- 01 पोस्ट

चयन प्रक्रिया :उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू से गुजरना होगा जबकि कुछ पदों के लिए लिखित परीक्षा भी होगी. बैंक ने सभी पदों पर भर्ती के लिए अलग अलग नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार sbi.co.in/careers पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और आवेदन दर्ज कर सकते हैं. निर्धारित योग्‍यता, आवेदन शुल्‍क और अन्‍य सभी जानकारियां उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.