Thursday , January 9 2025

News Group

उत्तर प्रदेश को जल्द मिलेगा पहला ‘स्मार्ट विलेज’, नरेंद्र भूषण ने किया प्रॉजेक्ट का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश का पहला स्मार्ट विलेज गौतमबुद्ध नगर में बनने जा रहा है. गौतमबुद्ध नगर जिले का मायचा गांव पहला स्मार्ट विलेज बनेगा. ग्रेनो अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण ने स्मार्ट विलेज प्रॉजेक्ट का शुभारंभ किया.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रवक्ता के मुताबिक पहले चरण में पायलट प्रॉजेक्ट में शामिल गांवों के विकास के लिए 67.59 करोड़ रुपये से कार्य शुरू हो गए हैं. 15 करोड़ के कार्य के लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया चल रही है.

गांव के तालाब का सौंदर्यीकरण होगी. खेल का मैदान विकसित किया जाएगा. रोड, बिजली, सीवर, पानी, सामुदायिक केंद्र व कॉमन हॉल, लाइब्रेरी आदि सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इन कार्यों को एक साल में पूरा करने का लक्ष्य है.

पहले चरण में 14 गांवों को मॉडल/स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करने का फैसला लिया है.  इन गावों में खेल के मैदान से लेकर बच्चों के पढ़ने के लिए वाईफाई तक का इंतजाम किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश: वनटांगिया समुदाय के लोगों को मिला सीएम योगी का सहारा, पढ़े पूरी खबर

वनटांगिया समुदाय के लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहचान दिलाई है। अब उनके जीवन में एक और अविस्मरणीय पल आने जा रहा है, जिसकी उन्होंने कल्पना तक नहीं की थी।

साखू के जंगल लगाने वाले वनटांगियां समुदाय के लोगों का नाम पता कहीं राजस्व अभिलेखों में दर्ज नहीं था। 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया गांवों को राजस्व ग्राम घोषित कर उन्हें उनका अधिकार दिलाया। वनटांगिया बस्तियों में शहर जैसी सुविधाओं की सौगात दी।

इसके लिए वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हैं। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री की देन है कि उन्हें उनकी पहचान दिलाई और आज वह एक सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सीधे शामिल होना किसी गौरव से कम नहीं है। बता दें स्वाधीनता दिवस पर लालकिले पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से 10 लोगों का चयन किया गया।

हर साल उत्तर प्रदेश के इस गाँव पर मंडराता हैं बाढ़ का खतरा, अपने ही घर को छोड़ने पर मजबूर लोग

यूपी के कई जिले इस वक्त बाढ़ की चपेट में हैं. बाराबंकी जिला भी इससे अछूता नहीं है. सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर से तीन तहसील रामनगर, रामसनेघाट और सिरौलीगौसपुर के सैकड़ों गांव प्रभावित हैं. लेकिन कुछ गांव ऐसे भी हैं जहां लोग कई सालों से झोपड़ियों में ही रह रहे हैं.

इस बार सरयू नदी का जलस्तर घटता-बढ़ता रहा है, लेकिन यहां के लोगों के लिए ये आम बात है. गांव में कभी पानी ही पानी भरा रहता है तो कभी सूखे की मार यहां पड़ती है. हालांकि, इस बार सरयू ने अपना विकराल रूप नहीं दिखाया.

मांझा रायपुर गांव के प्रह्लाद का कहना है 80 मीटर रिंग बांध बन जाने से गांव में पानी नहीं आएगा. वहीं, गांव की महिलाओं ने बताया कि जब गांव में काफी बाढ़ आती है तो सरकारी गल्ला कभी-कभी मिल जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

छत्तीसगढ़: 39 दिनों बाद 5 वर्षीय मासूम बालिका से रेप करने वाले आरोपी के खिलाफ कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट वंदना दीपक देवांगन ने 5 वर्षीय मासूम बालिका से रेप के मामले में 39 दिनों में फैसला सुनाया है. कोर्ट ने आरोपी को आजीवन सश्रम कारावास सहित अर्थदंड की सजा सुनाई है.

घटना दो जुलाई 2021 की है. घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रही पांच साल की बच्ची को आरोपी महेश चरगट निवासी ग्राम मरमा बजना पारा त्रिकुंडा बिस्किट और टॉफी का लालच देकर पास के जंगल में ले गया.

बच्ची रोई तो आरोपी ने उसे 10 रुपये और दिए और वहां से भाग गया. इसके बाद बच्ची अपने घर पहुंची और परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रामानुजगंज न्यायालय में पेश किया था.

वहीं महज 39 दिनों में आरोपी के सलाखों के पीछे पहुंचने और बच्ची को न्याय मिलने से परिवार में खुश है. अधिवक्ता विपिन बिहार सिंह ने बताया कि यह जिले में नहीं बल्कि पूरे संभाग का पहला मामला है जिसमें आरोपी को इतने कम समय में सजा सुनाई गई है.

Apple iPhone 13 सीरीज में ग्राहकों को मिलेगी बड़ी बैटरी, यहाँ देखिए इसके स्पेशल फीचर्स

दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी Apple लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज iPhone 13 को अगले महीने लॉन्च करेगी. हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया गया है.

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स की तुलना में iPhone 13 में ज्यादा बड़ी बैटरी दी जाएगी. इसके अलावा इसमें फास्ट 5G सपोर्ट भी मिलेगा. कंपनी इसे अगले महीने के आखिर में लॉन्च कर सकती है

Apple के ये आईफोन्स iOS 15, A15 bionic पर काम करेंगे. इनमें इमेज प्रोसेसिंग के लिए लिक्विड क्रिस्टल पॉलीमर सर्किट बोर्ड के अलावा नाइट मोड कैमरा दिया जा सकता है.

इनमें नया Qualcomm X60 मॉडल और WiFi 6E सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले दिया जा सकता है. इनमें 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की संभावना है.

इस राज्य में सरकार ने कोविड प्रतिबंधों को 30 अगस्त तक बढ़ाया, यहाँ देखें नई गाइडलाइंस

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 पाबंदियों में मामूली ढील के साथ 30 अगस्त तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक राज्य में रात के दौरान लागू प्रतिबंधों में ढील दी गई है।

अब रात ग्यारह बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा।सरकार ने खुले स्थल पर सरकारी कार्यक्रमों को कोविड नियमों के कड़े अनुपालन के साथ करने की छूट भी दी है।

उसने थियेटरों, सभागारों एवं खुले थियेटरों को परिचालन की अनुमति दी है लेकिन वहां उसकी क्षमता के महज 50 फीसद लोग ही रहेंगे। आदेश में कहा गया है, स्टेडियम एवं स्वीमिंग पुल खुल सकते हैं लेकिन उसमें एक वक्त पर क्षमता के महज 50 फीसद लोग ही होंगे।

राज्य में महामारी की दूसरी लहर के दौरान 16 मई को लागू प्रतिबंधों को नियमित अंतराल पर बढ़ाया जा रहा था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि बंगाल में कोविड की स्थिति बेहतर है लेकिन तीसरी लहर का खतरा अब भी है। इसी कारणवश हमने लोकल ट्रेनों के परिचालन को बहाल करने की अनुमति नहीं दी है।

उन्होंने कहा कि दो अगस्त को हमने उम्र कैद की सजा पाए 63 कैदियों को मानवीय आधार पर समय पूर्व रिहा करने की घोषणा की थी व आज हमने 73 और ऐसे कैदियों की रिहाई का फैसला किया है।

सावधान! दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कोरोना की तीसरी लहर पर दी ये चेतावनी

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद तीसरी लहर की भविष्यवाणी की जा रही है। कुछ लोग देश के कुछ हिस्सों में तीसरी लहर आने की ओर इशारा कर रहे हैं।

दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने जवाब दिया है। गुलेरिया ने इस दौरान बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है और तीसरी लहर लोगों द्वारा कोरोना के उचित व्यवहार पर निर्भर करती है।

देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पहल के तहत सीआइएसएफ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन समारोह में डॉ. गुलेरिया शामिल हुए।

गुलेरिया ने बताया कि लोगों को यह समझना होगा कि देश में अभी कोरोना महामरी की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है। कोरोना के दौनिक मामलों की संख्या 40,000 से अधिक मिल रहे हैं।  देश में कोरोना वायरस की एक और लहर को आने से पहले ही रोका जा सकता है।

ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर यहाँ निकली नौकरी, ऐसे करना होगा आवेदन

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने टेक्निकल और नॉन टेक्निकल ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर नौकरियां निकाली हैं। इंडियन ऑयल के साउदर्न रीजन के लिए यह भर्तियां जारी हुई है।

महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरू होने की तिथि- 13 अगस्त 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 28 अगस्त 2021

 पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या- 480

आवश्यक शैक्षिक योग्यता
ट्रेड अप्रेंटिस- 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना जरूरी है।
टेक्नीशियन अप्रेंटिस- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए।

आयु सीमा और चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने वालए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होना चाहिए। उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के 40 पदों पर यहाँ निकली नौकरी, ऐसे करें आवेदन

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर वेकेंसी निकाली है. इस वेकेंसी के तहत कुल 40 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी.

महत्वपूर्ण तिथियां:-
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 11 अगस्त 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 31 अगस्त 2021

पदों का विवरण:-
सामान्य वर्ग- 26
SC- 06
ST- 01
OBC- 02
EWS- 05

शैक्षणिक योग्यता:-
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर निकाली गई इस वेकेंसी के तहत साइंस में ग्रेजुएट होना आवश्यक है. बीटेक या बीई की डिग्री प्राप्त कर चुके अभ्यर्थी भी आवेदन करने के योग्य होंगे.

आयु सीमा:-
फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों के लिए निकाली गई इस भर्ती के तहत 18 वर्ष से 42 वर्ष तक की आयु के अभ्यर्थी आवेदन करने के योग्य होंगे.

चयन प्रक्रिया:-
अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मेन्स परीक्षा, फिजिकल टेस्ट एवं इंटरव्यू के आधार पर होगा.

मार्किट में लॉन्चिंग को तैयार 2022 Hyundai Creta SUV, Kia Seltos से होगा मुकाबला

साउथ कोरिया की बड़ी ऑटो कंपनी Hyundai जल्द ब्राजील में 2022 Hyundai Creta SUV को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इस पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी का फेसलिफ्ट वेरिएंट 25 अगस्त को साउथ अमेरिकी अमेरिकी देशों के मार्केट में उतारेगी.

2022 क्रेटा एसयूवी को इस साल की शुरुआत में रूसी बाजारों में लॉन्च किया गया था। इसे हाल ही में चीन की सड़कों पर भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे ये उम्मीद जताई जा रही है कि इसे एशियाई बाजारों में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। ब्राजील के लिए, यह वेरिएंट 2016 में आने के बाद से कॉम्पैक्ट एसयूवी का सेकेंड जेनरेशन मॉडल होगा।

इन दोनों ही इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़े जाने की संभावना है। इसका 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 121 एचपी की अधिकतम शक्ति और 172 एनएम की अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

कार 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 121 hp की मैक्सीमम पावर और 172 NM की मैक्सीमम टॉर्क जेनरेट कर सकता है. वहीं 2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 168 hp की पावर और 201 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.