Wednesday , January 8 2025

News Group

फिल्म में निवेश के नाम पर 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का यूपी पुलिस ने किया भंडाफोड़

लखनऊ के विभूतिखंड कोतवाली में फिल्म निर्माण कम्पनी के खिलाफ आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। पीजीआई साउथ सिटी निवासी रजित राम गुप्ता की पहचान आवेशन मल्टीजोन निदेशक वीरेंद्र यादव से थी, जो बनारस में रुस्तमपुर का रहने वाला है।

वीरेंद्र की विभूतिखंड इलाके में ओवेशन मल्टीजोन प्रा. लि. एवं शिवा फिल्म एंड हाउस है। उसने अपने मित्र शिववचन, सुरेंद्र यादव व शिव कुमार भारद्वाज से मुलाकात करवाई।

उन्होंने फिल्मों में निवेश करने की बात कही और कहा कि निवेश करने पर हर महीने कुछ न कुछ मुनाफा मिलता रहता है। रजित ने सात लाख 90 हजार रुपये निवेश कर दिया। इसके बाद काफी समय बीतने के बाद भी न कोई मुनाफा मिला न तो रकम वापस की।

इस बीच आरोपी ऑफिस बंद कर भाग निकले। रुपये वापस मिलने की आस में रजित प्रयास करते रहे। कोई नतीजा नहीं निकलने पर पीड़ित ने मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ में पत्र भेज कर शिकायत की थी।

इस योजना के तहत उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों को मिलेगी बड़ी सौगात, जानें क्या है पीडब्ल्यूडी का प्लान

उत्तराखंड  के पर्वतीय नगरों और और कस्बों में सुरंग वाली पार्किंग बनाई जाएंगी। जगह की कमी और जाम की समस्या को देखते हुए लोक निर्माण विभाग की ओर से इसका प्लान तैयार किया जा रहा है।

चारधाम मार्ग के प्रमुख पड़ावों के साथ ही कुमाऊं के कई कस्बों में आबादी और पर्यटकों का दबाव तेजी से बढ़ रहा है। इस वजह से आए दिन बाजारों में जाम लगता रहता हे। इस समस्या को देखते हुए अब लोनिवि की ओर से टनल बेस्ड पार्किंग की योजना बनाई गई है।

जल संस्थान के सहायक अभियंता त्रेपन सिंह रावत ने बताया कि साढ़े छह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित गनहिल में वर्ष 1908 व 1920 में तीन पानी भंडारण टैंक बनाए गए थे, जिनकी क्षमता 1558 किलो लीटर है।

इनसे मसूरी के कुलड़ी, कैमल्स बैक रोड, नानपारा सहित 40 प्रतिशत उपभोक्ताओं को पेयजल आपूर्ति होती है। गनहिल के व्यापारियों ने इन्हीं टैंकों के ऊपर झूले, मेज-कुर्सी सहित अन्य अतिक्रमण कर लिया था। अतिक्रमण के कारण इन टैंकों पर भार बढ़ गया था। उन्होंने बताया कि भंडारण टैंक पूरे साल पानी से भरे रहते हैं। भार बढऩे से हादसा होने का डर बना हुआ था।

लोनिवि के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने कहा, ‘राज्य के अधिकांश बाजारों और कस्बों में पार्किंग एक बहुत बड़ी समस्या बन गई है। खासकर यात्रा सीजन में यह दिक्कत बहुत बढ़ रही है। ‘

113 किलोमीटर का मथुरा-बरेली हाइवे लोगों को देगा राहत, 6 महीने के अंदर शुरू होगा कार्य

मथुरा-बरेली हाइवे बनने के बाद लोगों को काफी राहत मिल जाएगी। 113 किलोमीटर का हाइवे हाथरस जनपद की सीमा से गुजरेगा। मुरसान के जवाहर गांव पर टोल प्लाजा बनेगा।  राया, सोनई, मुरसान और हाथरस में लोगों को जाम से जूझना पड़ता है।

पहले फेज में 66 किलोमीटर का हाईवे बनेगा और दूसरे फेज में 47 किलोमीटर। इसलिए यह हाइवे जनपद के 25 गांवों से होकर गुजरेगा। हाथरस तहसील के 17 गांव और सासनी तहसील के आठ गांव शामिल है। इन्हीं गांवों के किसानों की जमीन का अधिग्रहण होगा। दूसरे फेज में केलोरा से और सिकंदराराऊ तक काम होगा।

हाइवे बनने के बाद वाहनों से टोल वसूला जाएगा। हाथरस जनपद में मुरसान के जवाहर गांव पर टोल बनेगा। दूसरा टोल कासगंज जनपद के मोहनपुरा गांव पर बनेगा। इसलिए हाइवे बनने के बाद टोल के रेट तय होंगे।

भूमि अध्याप्ति सहायक विकास शर्मा ने बताया कि जनपद से गुजरने वाले मथुरा बरेली राजमार्ग के लिए सर्वे चल रहा है। हाइवे हाथरस की 113 किलोमीटर की सीमा से गुजरेगा।

जानिए आखिर कौन हैं वो महिला जो अफगानिस्तान में अकेले ही तालिबान को दे रही कड़ी टक्कर

अफगानिस्तान में तालिबान ने ऐसी दहशत फैला दी है कि लोग खौफजदा हैं और इंसानियत लगातार शर्मसार हो रही है. हिंसक कार्रवाई कर रहा तालिबान अफगानिस्तान के कई इलाकों पर अपना कब्जा जमा चुका है.  एक महिला ने तालिबान को सीधी टक्कर दी है. उसने अपने दम पर तालिबानियों के मन में भी दहशत पैदा कर दी है.

अफगानिस्तान की सलीमा मजारी चारकिंत ज़िले की महिला गर्वनर हैं, जिनसे लोहा लेना शायद ही तालिबान के लिए आसान हो। वह किस तरह अपनी फौज को मजबूत कर रही हैं, इसकी बानगी लगातार देखने को मिल रही है।

पुरुष प्रधान अफगानिस्तान के एक जिले की महिला गवर्नर माजरी तालिबान से लड़ने के लिए मर्दों की फौज जुटाने निकली हैं। पिकअप की फ्रंट सीट पर खुद सलीमा माजरी मजबूती से बैठी रहती हैं। वह उत्तरी अफगानिस्तान के ग्रामीण इलाकों से गुजरती हैं और अपनी फौज में स्थानीय लोगों को शामिल करती रहती हैं।

अब सलीमा लंबे समय से तालिबान के खिलाड़ लड़ रही हैं लेकिन उनकी असल जंग अब शुरु हुई है. जब से अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना का जाना शुरु हुआ है, सलीमा को इस बात का अहसास है कि तालिबान फिर मजबूत हो रहा है. ऐसे में उन्होंने घुटने टेकने के बजाय लड़ने का फैसला कर लिया है.

3,000 से अधिक सैनिकों को अफगानिस्तान भेजेगा अमेरिका, तालिबान का खेल जल्द होगा खत्म

अफगानिस्तान में तालिबान  हर दिन नए शहरों पर कब्जा कर अपनी ताकत में इजाफा कर रहा है।  तालिबान की मजबूत होती पकड़ को देखते हुए अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपनी सेना भेजने का फैसला लिया है।

अफगानिस्तान में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए अमेरिका राजनयिकों और विशेष वीजा आवेदकों (एसआईवी) को निकालने में मदद के लिए 3,000 से अधिक सैनिकों को अफगानिस्तान भेज रहा है।  ये अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों की वापसी में मदद करेंगे और उन्हें विमान सुविधा और सुरक्षा मुहैया कराएंगे।

इसके अलावा, करीब 1000 अन्य अमेरिकी सुरक्षाकर्मियों को कतर भेजा जाएगा ताकि उन अफगानों के प्रबंधन में मदद मिल सके जिन्हें अफगानिस्तान से निकाला जा रहा है और विशेष वीजा पर अमेरिका में स्थानांतरित किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर अफगानिस्तान भेजे जाने के लिए अमेरिकी बेस से कुवैत में तैनात होने के लिए 35000 सैनिक स्टैंडबाय पर रहेंगे।

बाइडन प्रशासन ने कहा कि अफगान राष्ट्रीय बलों के पास तालिबान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की क्षमता और हथियार है। अमेरिका ने दो दशकों तक अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सेना को प्रशिक्षण दिया।

आखरी कारोबारी दिन शेयर बाजार ने नए मुकाम को किया हासिल, 55 हजार अंक के पार पहुंचा सेंसेक्स

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार ने नए मुकाम को हासिल कर लिया। निफ्टी भी 16,450 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। ये पहली बार है जब सेंसेक्स 55 हजार अंक के स्तर के पार कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार में तेजी की एक वजह आर्थिक मोर्चे पर मिले अच्छे संकेत हैं। दरअसल, जुलाई महीने में खुदरा महंगाई नरम पड़कर 5.59 फीसदी रह गई। वहीं, औद्योगिक उत्पादन जून 2021 में एक साल पहले इसी महीने के मुकाबले 13.6 फीसदी बढ़ गया। ये आंकड़े इकोनॉमी के पटरी पर आने के संकेत दे रहे हैं।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 318.05 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 54,843.98 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 54,874 के अब तक के उच्चतम स्तर तक चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 82.15 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की मजबूती के साथ रिकॉर्ड 16,325.15 अंक पर बंद हुआ।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 को दिखाई हरी झंडी

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 को हरी झंडी दिखाई. फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है.

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव का जश्न मनाने के लिए, हमने देश भर में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 लांच किया है। इसे आज 75 प्रतिष्ठित स्थानों पर लांच किया गया है।

यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें देश के प्रत्येक जिले के 75 गांव हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में 2 अक्टूबर तक प्रत्येक जिले और प्रत्येक गांव के लोग इस आंदोलन में भाग लेंगे। पिछली बार 5 करोड़ लोग हमसे जुड़े थे और इस बार 7.5 करोड़ लोग सीधे हमसे जुड़ेंगे। मुझे उम्मीद है कि जैसे-जैसे अभियान आगे बढ़ेगा यह संख्या बढ़ती जाएगी।

अनुराग ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 देश के 75 जगहों पर आयोजित की जा रही है. उन्होंने बताया कि फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत 2 अक्टूबर तक देश भर के 744 जिलों, हर जिले के 75 गांवों और 30,000 शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित की जाएगी. फिट इंडिया फ्रीडम रन के माध्यम से 7.50 करोड़ से अधिक युवाओं और नागरिकों के दौड़ में शामिल होने की संभावना है.

 

IND vs ENG: तो क्या स्वतंत्रता दिवस के दिन लॉर्ड्स फतह कर पाएगी टीम इंडिया ? क्या कहते हैं आकडे

भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स पर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने जिस तरह से मैच पर अपनी पकड़ बनाई है, उसे देखकर लगता है कि हिंदुस्तान के लिए इस बार का स्वतंत्रता दिवस खास होने वाला है। उसके आजादी के जश्न में अंग्रेजों पर क्रिकेट जीत का रंग घुलने वाला है।

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने कहा कि वो समझ नहीं पा रहे हैं कि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट के लिए रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं चुना।

लक्ष्मण ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा, “अगर मोहम्मद सिराज के स्थान पर इशांत शर्मा 100 प्रतिशत फिट हैं तो टीम में शामिल हो सकते हैं। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में वो आपकी पहली पसंद का स्पिनर था, तो ऐसा क्या बदल गया और अचानक एक महीने में, उसे प्लेइंग इलेवन में जगह भी नहीं मिल रही है।”

पहले दिन रोहित शर्मा ने ओपन करते हुए 83 रन की बड़ी पारी खेली। तो उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 42 रन बनाए। जबकि पुजारा का योगदान 9 रन का रहा। भारत इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट फिलहाल जहां खड़ा है.

उत्तर प्रदेश: योगी सरकार की बड़ी पहल, टोक्यो ओलंपिक खिलाड़ियों को यूँ करेंगे सम्मानित

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, रजत पदक विजेता रवि दहिया, मीराबाई चानू समेत सभी पदक विजेताओं को मुख्यमंत्री आदित्य नाथ 19 अगस्त को सम्मानित करेंगे.

लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस समारोह में खिलाड़ियों करीब 45 को पचास करोड़ रुपये से भी ज्यादा की धनराशि पुरस्कार में दी जाएगी.

कार्यक्रम में टोक्यो ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को 25-25 लाख रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी.कार्यक्रम में भारतीय महिला हॉकी टीम तथा ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाले पहलवान दीपक दहिया व गोल्फर आदित्य अशोक को भी सम्मानित किया जाएगा.

हॉकी टीम के मुख्य प्रशिक्षक को 25 लाख रूपये की धनराशि दी जाएगी. वाराणसी के हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय को 25 लाख रूपय की अतिरिक्त राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जायेगी.

गुरुवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी तथा प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण कल्पना अवस्थी ने कार्यक्रम की तैयारियों की जांच की तथा आयोजन स्थल का निरीक्षण भी किया.

पेरिस सेंट जर्मेन में शामिल होने के बाद पहली बार मैदान में अभ्यास सत्र के लिए उतरे लियोनल मेसी

अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेसी पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) में शामिल होने के बाद बृहस्पतिवार को पहली बार मैदान पर उतरे। बार्सिलोना से विदाई के बाद यह उनका नए क्लब के लिए पहला अभ्यास सत्र था। क्लब की ओर से जारी फुटेज में मेसी को मैदान पर रनिंग और ड्रिल करते दिखाया गया है।

पीएसजी अभी भी अपने पहले खिताब के खोज में है। 2020 के उसे फाइनल में बायर्न म्यूनिख से हार का सामना करना पड़ा था।पार्क दे पिं्रसेस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मेसी ने कहा, मेरा लक्ष्य मेरा सपना है कि मैं एक बार फिर चैंपियंस लीग जीतूं। मुझे लगता है कि हमारे पास इसे करने के लिए टीम है।

मेसी ने पीएसजी के साथ दो साल का करार किया है, अगर वे चाहें तो एक साल बढ़ा सकते हैं।मेसी जल्द ही पीएसजी के लिए पहला मैच खेलते नज़र आ सकते हैं। लीग 1 में इस रविवार को पीएसजी अपने घरेलू मैदान पर स्ट्रासबर्ग से खेल रहा है।

नेमार ने निभाई है मेसी के निर्णय में भूमिका माना जा रहा है कि मेसी के बार्सिलोना क्लब में आने के पीछे नेमार की भी भूमिका है। खुद मेसी ने माना है कि उनके कदम के बारे में पीएसजी के कई साथियों को पता था। नेमार ने भी काफी कुछ किया है और उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। मेसी और नेमार चार साल बार्सिलोना में रहे हैं।