Wednesday , January 1 2025

News Group

यंग प्रोफेशनल के पदों पर यहाँ निकली बंपर भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रेकिश वॉटर एक्वाकल्चर चेन्नई ने यंग प्रोफेशनल के रिक्त पद पर अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहें है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- यंग प्रोफेशनल-II

कुल पद – 2

अंतिम तिथि – 15-8-2021

स्थान- चेन्नई

आयु सीमा-

उम्मीदवारों कीन्यूनतम आयु 21 वर्षअधिकतम आयु 35 वर्ष मान्य होगी औरआरक्षित वर्ग को आयु सीमा में वरीयता दी जाएगी।

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से भूविज्ञान में एम.एस.सी डिग्री पास हो और अनुभव प्राप्त हो ।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

 

वरिष्ठ डिप्टी जनरल प्रबंधक के पदों पर यहाँ निकली बंपर भर्ती, देखें आवेदन का तरीका

रेल विकास निगल लिमिटेड, कोलकाता ने वरिष्ठ डिप्टी जनरल प्रबंधक के पद पर अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैँ।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- वरिष्ठ डिप्टी जनरल प्रबंधक

कुल पद – 1

अंतिम तिथि- 5-9-2021

स्थान- कोलकाता

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 56 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सी.ए, एम.बी.ए डिग्री पास हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।

Toyota ने अपने Fortuner GR Sport वेरिएंट से हटाया पर्दा, देखने को मिलेंगे ये सभी फीचर्स

टोयोटा ने अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक फॉर्च्यूनर के लिए एक नया हाई परफॉर्मेंस वेरिएंट लेकर आई जिसका नाम फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट है। जापानी कार निर्माता ने हाल ही में इंडोनेशियाई और अन्य दक्षिण पूर्व के बाजारों के लिए फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट पेश किया है।

इसका पेट्रोल इंजन अधिकतम 161 hp की पावर और 242 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं बात करें टर्बो डीजल इंजन की तो ये 147 hp की अधिकतम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

अगर बात करें इंटीरियर की तो फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट को वॉयस कमांड, एंड्रॉइड ऑटो और एंड्रॉइड कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, सराउंड व्यू मॉनिटर, फोल्ड-डाउन रियर-सीट एंटरटेनमेंट मॉनिटर के साथ नौ इंच के मल्टीमीडिया हेड यूनिट के रूप में अपडेट मिलते हैं।

फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी। उपभोक्ता इस एसयूवी के लिए 2.7-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन या 2.4-लीटर टर्बो डीजल इंजन के ऑप्शन के बीच खरीद सकते हैं।

 

घरेलू शेयर बाजार में आज देखने को मिली शानदार तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में दिखी बढ़त

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं. निफ्टी एक बार फिर 16350 के करीब पहुंच गया है. वहीं सेंसेक्स भी 150 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है.

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 46.95 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,327.05 अंक पर था। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक दो प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया। एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और पावरग्रिड के शेयर भी लाभ में थे।

दूसरी ओर टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, सन फार्मा और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 151.81 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 54,554.66 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 21.85 अंक के लाभ या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,280.10 अंक पर रहा था।

बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में भी तेजी है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 170 अंकों की तेजी है और यह 54,724 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 53 अंक मजबूत होकर 16334 के स्तर पर दिख रहा है. TATASTEEL, NTPC, SBI,  MARUTI, AXISBANK और POWERGRID आज के टॉप गेनर्स हैं.

आज का दिन इन दो राशियों के लिए रहेगा शुभ, देखें अपना राशिफल

मेष राशि:- धन लाभ एवम अनेक कार्य पूर्ण होने का समय चल रहा है. चतुर्दिक लाभ होगा. धन के क्षेत्र में वृद्धि का योग बन रहा है. नया व्यापार का योग बन रहा है. सबके लिए उत्तम समय चल रहा है. समय का सदुपयोग करे.

वृष राशि:- प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता मिलेगी ।लेखन कार्य से धन लाभ होगा. परिश्रम से अत्यधिक लाभ प्राप्त होने की संभावनाएं हैं. आध्यात्मिक विकास का योग बन रहा है. यात्रा तीर्थाटन इत्यादि से आपको लाभ प्राप्त होगा.

मिथुन राशि:- शेयर एवम फाइनेंस से आपको लाभ मिलेगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होने का योग बन रहा है. परिवार में नए मेहमान के आगमन का योग बन रहा है. पत्नी का सुख प्राप्त होगा. चतुर्दिक लाभ से मन प्रसन्न रहेगा.

कर्क राशि:- आज अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं बड़ी सफलता का योग बन रहा है. विद्यार्थियों के लिए एवम उनके कैरियर के लिए अच्छा समय चल रहा है. षड्यंत्रकारी विफल रहेंगे पदोन्नति का प्रबल योग बन रहा हैं. भूमि लाभ का योग बन रहा है.

सिंह राशि:- आपको नए व्यापार एवं व्यवसाय से लाभ मिलेगा आपका व्यापार से लाभ होगा. विदेश में नया व्यवसाय खोलने के अवसर प्राप्त होंगे. साहित्यिक जगत के लिए साहित्यिक जगत से आय का साधन मिलेगा आपको न्यायालय से लाभ मिलेगा.

कन्या राशि:- आपको लेखन एवं साहित्य के क्षेत्र से लाभ मिलेगा सम्मान प्राप्त होने का योग बन रहा है. जमीन जायदाद के खरीदने का उत्तम समय है आप को संतान सुख मिलने की संभावना है. विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय चल रहा है.

तुला राशि:- मान सम्मान में वृद्धि होगा रोजगार से आपको लाभ मिलेगा आयात निर्यात का योग बन रहा है. परिवार में शुभ कार्य होने का योग है. आपको बाय स्रोत से अचानक धन लाभ होगा जिससे आपकी माली हालत सुदृढ़ होगी.

वृश्चिक:- राशि चारों तरफ से धन लाभ होने का योग बन रहा है परिवार में शुभ कार्य होने से मन प्रसन्न रहेगा भाई बहन का सुख प्राप्त होगा नए कार्य एवं नए उद्योग लगने का योग बन रहा है. खिलाड़ियों के लिए उत्तम समय चल रहा है.

धनु राशि:- आज आप गुस्से पर नियंत्रण रखें संपादन एवं संपादन कार्य से आपको लाभ मिलेगा. देश विदेश की यात्रा का योग बन रहा है. आपका समय आपके अनुकूल चल रहा है. जितना मेहनत करेंगे उतना आपका भाग्य साथ देगा.

मकर राशि:- गुस्से में शीघ्र निर्णय लेने से बचें आपको नुकसान हो सकता है. नए व्यापार करने के अवसर मिलेंगे शुभ कार्य का योग बन रहा है. जमीन एवं वाहन खरीदने का योग बन रहा है. रोग एवं शत्रु परास्त होंगे आपको नए तरह के कार्य से लाभ मिलेगा.

कुंभ राशि:- शुभ कार्य होने का योग बन रहा है भाई बहन के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे भाई बहन को सुख समृद्धि में वृद्धि का योग बन रहा है. नए व्यापार के अवसर मिलेंगे विद्यार्थियों खिलाड़ियों के लिए सर्वोत्तम समय चल रहा है. विद्यार्थियों के कैरियर के लिए बहुत अच्छा खिलाड़ियों को खेल जगत से लाभ मिलेगा वह मैच जीतने की संभावना उनकी प्रबल है.

मीन राशि:- आप भावनाओं पर नियंत्रण रखें. भावेश ना कोई काम ना करें. नुकसान हो सकता है. विद्या व वाणी से धन लाभ होने का योग बन रहा है. समय का सदुपयोग करें.

गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को गलती से भी नहीं करना चाहिए मेकअप का प्रयोग, जरुर देखें

खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप करना जरूरी है लेकिन प्रेंग्नेंसी यानी गर्भावस्था के दौरान मेकअप करने में कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है। ब्यूटी प्रॉडक्ट्स बनाने में ऐसी कई ऐसी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, जो आपकी स्किन से अंदर जाकर आप के पेट में पल रहे बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

हेयर रिमूवल क्रीम
कोशिश करें कि प्रेग्नेंसी में हेयर रिमूवल क्रीम का यूज न करें। इसमें केमिकल्स होते हैं, जिसके इस्तेमाल से बच्चे की सेहत पर असर पड़ता है।

एंटी एजिंग क्रीम
एंटी एजिंग क्रीम्स में केमिकल्स होते हैं। गर्भावस्था के समय एंटी एजिंग क्रीम लगाना बच्चे के लिए नुकसानदायक होता है।

एक्ने क्रीम
प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले हार्मोनल चेंजेस के कारण पिंपल्स वगैरह होते हैं। ऐसे में एक्ने क्रीम लगाने से बच्चे पर असर पड़ता है।

परफ्यूम या डीओ
गर्भवती महिला को परफ्यूम और डीओ या तेज खुश्बू वाले प्रोडक्ट्स के ज्यादा इस्तेमाल से बचना चाहिए। इसके प्रयोग से बच्चे को कई बीमारियां हो सकती हैं।

लिपस्टिक

प्रेग्नेंट महिला को लिपस्टिक लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि यह मां और होने वाले बच्चे दोनों के लिए बेहतर होगा। लिपस्टिक में lead होता है, जो खाने-पीने के दौरान शरीर के अंदर चला जाता है।

शरीर के दुबलेपन की वजह से होना पड़ता हैं शर्मिंदा तो यहाँ जान ले इससे छुटकारा पाने का तरीका

अगर आप अपने दुबलेपन से तथा कमजोर शरीर से परेशान है। तथा आप अपने शरीर को हष्ट-पुष्ट बनाना चाहते हैं। तो अपने रेगुलर खाने के साथ अतिरिक्त कैलोरी जोड़ें ताकि आपके शरीर को और ज्यादा कैलोरी मिल सके. जैसे की आप अपने नियमित खाने के साथ दूध केले आदि का सेवन अवश्य करें.

महिलाओं के लिए केला खाना ज्यादा फायदेमंद हैं क्योंकि इससे उनकी हड्डियां मजबूत होती हैं. इतना ही नहीं, केले में मौजूद पोटैशियम डायट में मौजूद नमक की अधिक मात्रा को कंट्रोल कर सकता है.

रिसर्च के मुताबिक, केला खाने से डिप्रेशन दूर होता है. केले में मौजूद प्रोटीन से ना सिर्फ मूड बेहतर होता है बल्कि आपका अच्छा महसूस करते हैं.केले में मौजूद विटामिन बी6 से ब्लड ग्लूकोस नियंत्रि‍त होता है जिससे पीरियड्स के दौरान होने वाला दर्द कम होता है.

केले में मौजूद आयरन से एनिमिया की शिकायत दूर होती है. केले में मौजूद फाइबर से कब्ज की समस्या दूर होती है. हैगओवर से निजात पानी है तो भी केला और शहद साथ में खा सकते हैं.

वेज हक्का नूडल्स खाकर आपके मुँह में भी आ जाएगा पानी, देखें इसकी विधि

आवश्यक सामग्री :

फ्रेश नूडल्स 300 ग्राम
तेल 4 चम्मच
प्याज 3
गाजर 2

हरी शिमला मिर्च 2
पत्ता गोभी 100 ग्राम
हरा प्याज 3
हरी मिर्च 4
सोया सॉस ढाई चम्मच
नमक डेढ़ चम्मच
अजीनोमोटो 1/8 चम्मच
लहसुन 2 कलियां

बनाने की वि​धि : मध्यम आंच पर एक पैन रखें और उसमें तेल डालकर गर्म करें। इसमें प्याज, हरी मिर्च, अदरक और लहसुन डालकर कुछ मिनट के लिए फ्राई करें। इसी बीच नूडल्स को भी पैकेट पर जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं उसके अनुसार उबाल कर अलग रख लें।अब पैन में कटी हुई सब्जियां, अजीनोमोटो, नमक और सफेद मिर्च का पाउडर डालें। इस वक्त आंच को तेज कर दें और 3 से 4 मिनट के लिए सभी सब्जियों को पकाएं।इसमें उबले हुए नूडल्स को डालें और हल्के हाथ से मिक्स करें। सोया सॉस डालें और एक मिनट के लिए पकाएं। हक्का नूडल्स तैयार है। इसे हरे प्याज से सजाकर सर्व करें।

तो क्या सच में पैसों की तंगी की वजह से Big Boss OTT में एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित को होना पड़ा शामिल

‘Big Boss OTT’ की शुरुआत हुई है.शो में टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले रही हैं. खबर आई थी कि आर्थिक तंगी की वजह से वह इस शो का हिस्सा बनी हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात की है.

रिद्धिमा ने आगे कहा, “मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ कि मुझे अपनी मां के अस्पताल के बिल भरना पड़े. लेकिन मुझे आश्चर्य होता है कि जिन लोगों के पास पैसा नहीं है, उन्हें मेडिकल सुविधाएं कैसे मिलती हैं.”

रिद्धिमा से पूछा गया कि उन्हें इस शो में आकर कैसा लग रहा है तो उन्होंने कहा कि इस शो को वह पहले सीजन से देख रही हैं और वह इसकी बहुत बड़ी फैन हैं.

इसपर रिद्धिमा ने कहा कि वह अपनी आजादी, दोस्त, प्राइवेसी और गाड़ी चलाना मिस करेंगी. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें गाड़ी चलाना काफी पसंद हैं, वो जब भी परेशान होती हैं लॉन्ग ड्राइव पर चली जाती हैं.

 

उत्तराखंड की जनता के लिए आई बुरी खबर, 17 अगस्त तक जारी रहेगा राज्य में कोरोना कर्फ्यू

उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। विभिन्न राज्यों से आने वाले लोगों के लिए सीमा पर आरटीपीसीआर की 72 घंटें पूर्व की नेगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता बरकरार रखी गई है। सोमवार शाम को मुख्य सचिव एसएस संधु ने यह आदेश किए हैं।

कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के चलते कर्फ्यू में तमाम रियायतें दी गई हैं. हालांकि, अभी भी बाजार हफ्ते में 6 दिन सुबह आठ से रात 9 बजे तक खुल रहे हैं. सरकारी ऑफिस सौ फीसद क्षमता के साथ खुले रहे हैं.

राज्य में लोगों को आवाजाही में छूट दी गई है. दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को भी राहत दी गई है. दूसरे प्रदेश से आने वाले उन लोगों को कोविड जांच की निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता से छूट दी गई है, जिन्होंने 15 दिन पहले वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हों. शॉपिंग माल, जिम, खेलकूद, राजनीतिक और सोशल इवेंट आयोजित करने की छूट भी दी गई है.

सरकार ने पिछले हफ्ते की कोविड कर्फ्यू की गाइड लाइन को यथावत 17 अगस्त की सुबह छह बजे तक के लिए लागू किया है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर में हालांकि काफी गिरावट आ चुकी है, लेकिन सरकार अभी भी कुछ बंदिशें हटाने के पक्ष में नहीं है।