Sunday , December 29 2024

News Group

राष्ट्रीय स्तर पर NRC को लेकर अभी नहीं हुआ कोई फैसला, गृह मंत्रालय ने संसद में दी जानकारी

केंद्र सरकार ने देशभर में अभी तक राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) लागू करने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. ये जानकारी गृह मंत्रालय ने संसद में दी है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में पूछे एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी जनसंख्या रजिस्टर अपडेट करने का काम चल रहा है.

गृह मंत्रालय ने लोक सभा में लिखित जवाब बताया कि अभी राष्ट्रीय स्तर पर एनआरसी (NRC) लागू करने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है.गृह मंत्रालय (MHA) ने बताया, ‘राज्यों को अवैध प्रवासियों की शीघ्र पहचान के लिए कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों को उचित कदम उठाने की सलाह दी गई है.

इसके अलावा कानून के प्रावधानों के अनुसार, निर्दिष्ट स्थानों पर उनके प्रतिबंध, उनके बायोमैट्रिक विवरणों की पहचान, नकली भारतीय दस्तावेजों को रद्द करने और कानून के प्रावधानों के अनुसार निर्वासन कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.’

ऐसे कई सवालों के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में जवाब दिया. जनगणना 2021 पर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि जाति के आंकड़े जारी करने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है.

साथ ही कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार आरक्षण की 50 फीसदी की सीमा को हटाने पर विचार करे ताकि महाराष्ट्र में मराठा समुदाय और दूसरे कई राज्यों में लोगों को इसका लाभ मिल सके.

किसान के बेटे नीरज चोपड़ा ने इन मुश्किलों का सामना करके भारत को दिलाया टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक

भाला स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक में भारत के पहले ट्रैक और फील्ड स्वर्ण पदक विजेता बने और ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय भी बने। यह लड़का तब से शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है, जब से भारतीय 23 वर्षीय लड़के के बारे में सब कुछ जानने के लिए उत्सुक हैं।

टोक्‍यो ओलंपिक से लौटने के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में नीरज ने कहा कि मैंने दूसरा थ्रो 87.58 का किया। इसके बाद अगले थ्रो में मैं और अधिक अच्‍छा करने की कोशिश कर रहा था। मुझे लग रहा था कि 90 मीटर पार सकता हूं और इसके कारण बाकी के सारे थ्रो खराब हो गए।

नीरज के आखिरी थ्रो से पहले ही उनका गोल्‍ड पक्‍का हो गया था। जिसके बारे में नीरज ने कहा कि वो उस थ्रो के समय बिल्‍कुल खाली हो गए थे। उन्‍होंने बस रन लिया और थ्रो कर दिया। जबकि उनका आखिरी का थ्रो पिछले थ्रो से काफी ठीक रहा था।

वह क्या खाता है, कैसे सोना जीता है और अरबों लोगों का प्यार और प्रशंसा पाकर कैसा महसूस होता है। हरियाणा में पानीपत के पास खंडरा गांव के किसान का बेटा, जिसने फाइनल में अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर का थ्रो करके एथलेटिक्स की दुनिया में कदम रखा और ओलंपिक में ट्रैक और फील्ड पदक के लिए भारत के 100 साल के इंतजार को खत्म किया।

19 सितंबर से इन पाबंदियों के साथ शुरू होंगे आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच, हुआ बड़ा बदलाव

आईपीएल 2021 के मौजूदा सीजन के बचे मुकाबले 19 सितंबर से होने हैं। कुल 31 मैच यूएई के तीन वेन्यू दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खेले जाने हैं। 4 मई को कोरोना केस आने के बाद टी20 लीग को स्थगित कर दिया गया था।

नए नियमों के तहत मैच के दौरान यदि बॉल स्टैंड या स्टेडियम के बाहर जाती है तो उसे चौथे अंपायर द्वारा दूसरी गेंद से बदल दिया जाएगा.बीसीसीआई के सर्कूलर के अनुसार, “किसी भी मैच के दौरान अगर बॉल स्टैंड में या स्टेडियम के बाहर जाती है, तो चौथे अंपायर अपने पास मौजूद क्रिकेट बॉल से उस को रिप्लेस करके देंगे. जबकि स्टैंड या स्टेडियम में गई बॉल को पहले सेनिटाइज किया जाएगा और उसके बाद चौथे अंपायर उसे अपने पास जमा करेंगे.”

तब 60 में सिर्फ 29 मैच ही हुए थे। बीसीसीआई बचे मैच में कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है। इस कारण यूएई में होने वाले दूसरे चरण के मुकाबलों के लिए नए नियम भी बनाए गए हैं।

आईपीएल के दूसरे चरण के मुकाबले 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच होने हैं। बचे 31 में से 13 मैच दुबई में खेले जाएंगे। इसके अलावा शारजाह में 10 और अबुधाबी में 8 मुकाबले होंगे। कई दिन दो मुकाबले भी हाेने हैं। दोपहर के मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से जबकि शाम के मुकाबले 7.30 से शुरू हाेंगे।

शेफाली वर्मा ने ‘द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन’ में 42 गेंदों पर नाबाद 76 रनों की धुआंधार पारी खेल सबको किया हैरान

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने ‘द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन’ में 42 गेंदों पर नाबाद 76 रनों की धुआंधार पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई.

उन्होंने बेहद ही शानदार अंदाज में खेलते हुए इस मैच में केवल 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. शेफाली की इस पारी की बदौलत बर्मिंघम फीनिक्स ने इस मैच में वेल्श फायर पर 10 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की. शेफाली वर्मा को उनकी धुआंधार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में एक पारी में 100 गेंदों का खेल होता है. एजबेस्टन में खेले गए इस मुकाबले में वेल्श फायर की टीम ने पहले खेलते हुए, निर्धारित 100 गेंदों में 127 रन बनाए. वेल्श फायर की टीम के लिए ओपनर ब्रायनी स्मिथ ने 38 रनों की पारी खेली.

इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर इसाबेल वेस्टबरी ने शेफाली की इस पारी की तुलना बांग्लादेश के खिलाफ पांचवे टी20 में ऑस्ट्रेलिया की पारी से कर डाली. बांग्लादेश के खिलाफ कंगारू टीम लिमिटेड ओवर क्रिकेट के अपने सबसे कम स्कोर 62 रनों पर ऑल आउट हो गई थी.

एम.बी.बी.एस डिग्री धारकों के लिए यहाँ निकली भर्ती, देखें आवेदन का तरीका

कर्मचारी राज्य बीमा निगम, लुधियाना को वरिष्ठ रेजिडेंट और पार्ट और फुल टाइम विशेषज्ञ के रिक्त पदों पर अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश हैं।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- वरिष्ठ रेजिडेंट और फुल टाइम विशेषज्ञ

कुल पद – 59

साक्षात्कार – 24-8-2021

स्थान- लुधियाना

पद का नाम पद संख्या योग्यता आयु सीमा वेतन
वरिष्ठ रेजिडेंट 50 मेडिकल फील्ड में स्नातकोत्तर डिग्री और अनुभव हो। 37 वर्ष
फुल टाइम विशेषज्ञ 9 45 वर्ष

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार 24-8-2021 को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने है।

ट्रांसलेटर के रिक्त पदो पर युवाओं के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

केरल उच्च न्यायालय ने हाल ही में ट्रांसलेटर के रिक्त पदो पर युवा और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- ट्रांसलेटर

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 23-8-2021

स्थान- तिरुवनंतपुरम

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के निमयानुसार मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक पास कर ली हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्मतिथि की तारीख और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियों के साथ पूर्ण विवरण और नियत तारीख से पहले भेजें।

2,420 रुपये की EMI पर आप भी अपने घर ला सकते हैं Jupiter स्कूटर, यहाँ जानिए कैसे

सबसे पॉपुलर Jupiter स्कूटर पर शानदार ऑफर लेकर आई है. अगर आप इस स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं. तो आपके पास इस समय बेहतर मौका है. Bike Dekho वेबसाइट के अनुसार इस स्कूटर को आप केवल 2,420 रुपये की EMI पर अपने घर लेकर आ सकते है.

आपको बता दें इससे पहले टीवीएस जुपिटर में कंपनी साइलेंट स्टार्ट फीचर का यूज करती थी.टीवीएस मोटर ने नई TVS Jupiter ZX की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम 72,347 रुपये रखी है. आपको बता दें टीवीएस जुपिटर देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर है.

ऐसे में इस नए फीचर्स के साथ पहले के मुकाबले TVS Jupiter ZX अब ज्यादा पावरफुल हो गई है. टीवीएस मोटर ने इस स्कूटर में डिस्क ब्रेक और नई आई-टच स्टार्ट तकनीक इस्तेमाल की है.

टीवीएस की इस नई स्कूटर में आपको 110cc का इंजन मिलेगा. जो 7 bhp की पावर और 8Nm की टॉर्क जनरेट करता है. इसमें दो राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं जिसमें इको और पावर मोड शामिल हैं.

Pegasus स्पाईवेयर के मुद्दे पर पी चिदंबरम ने किया सरकार से सवाल कहा, “सिर्फ पीएम मोदी दे सकते हैं…”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने इजराइली कंपनी एनएसओ के साथ कोई लेनदेन नहीं करने के रक्षा मंत्रालय के बयान को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि इस मामले पर केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब दे सकते हैं लेकिन वो चुप क्यों हैं?

इजराइल के एनएसओ ग्रुप ने सैन्य स्तरीय जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस विकसित किया है जो हाल के दिनों में विवादों में है. इससे पहले कांग्रेस की ओर से एक वीडियो जारी किया गया था जिसमें पीएम मोदी से उनकी बात सुनने की अपील की गई थी. रविवार को जारी हुए इस 3 मिनट के वीडियो का टाइटल है, ‘मिस्टर मोदी, हमारी बात सुनिए.’

संसद में सवालों के जवाब देने के लिए इच्छुक क्यों नहीं हैं? विपक्षी दल संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन भाजपा सरकार कार्यवाही रोक रही है ताकि सच्चाई लोगों तक न पहुंचे.’ इसकी शुरुआत किसान और पेगासस जैसे शब्दों से की गई है.

यूपी: पीएम मोदी ने किया उज्ज्वला योजना 2.0 का शुभारंभ, एक करोड़ लोगों को मिलेगा इसका फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के महोबा में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले (बीपीएल) लाभार्थियों के बीच एलपीजी का कनेक्शन वितरित कर उज्ज्वला योजना के द्वितीय चरण की शुरुआत की. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस योजना के लाभार्थियों से संवाद भी किया.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा , COVID के दौरान, पीएम मोदी ने सभी लाभार्थियों को 6 महीने के लिए मुफ्त सिलेंडर प्रदान किया. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले, कई लोगों के पास रसोई गैस कनेक्शन और गैस सिलेंडर नहीं था.

इस साल बजट में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अतिरिक्त 1 करोड़ एलपीजी कनेक्शन देने की घोषणा की गई थी. पहले चरण में इस सुविधा से वंचित रह गए लोगों को द्वितीय चरण में मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है. इस चरण में लाभार्थियों को पहली रिफिल मुफ्त में उपलब्ध कराने के साथ ही चूल्हा भी मुफ्त प्रदान किया जाएगा.

वहीं, इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उज्ज्वला 2.0 योजना में उन प्रवासी मज़दूरों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है जो पहले पते के प्रमाण के अभाव में इस योजना से वंचित रह गए थे. अब एलपीजी कनेक्शन प्राप्त करने के लिए प्रवासी मज़दूरों को राहत दी गई है:

दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी ने BJP पर कसा तंज़ कहा, “मैं केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ…”

दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह खीर भवानी माता के दर्शन किए। इसके बाद राहुल डल झील किनारे स्थित हजरतबल दरगाह पहुंचे। एमए रोड श्रीनगर में नवनिर्मित कांग्रेस भवन का उद्घाटन करने के बाद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।

श्रीनगर हवाई अड्डे पर राहुल गांधी शाम छह बजे पहुंचे, जहां प्रदेशाध्यक्ष मीर, एआईसीसी की जम्मू कश्मीर की प्रभारी रजनी पाटिल, पीरजादा मोहम्मद सैयद, सैफुद्दीन सोज, तारिक हमीद कर्रा, रमण भल्ला, योगेश साहनी, मूलाराम आदि ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट के बाहर युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने राहुल का स्वागत किया।

राहुल ने प्रदेश की जनता से कहा कि मैं भले ही यहां(जम्मू-कश्मीर) नहीं रहता, लेकिन मैं आप लोगों को समझता हूं। मेरे पुरखों को झेलम से पानी जरूर मिला होगा और आपके रीति-रिवाज और आपकी संस्कृति भी मेरे साथ है। मुझे लगता है कि जब मैं कश्मीर आता हूं तो अपने घर आ जाता हूं। इस दौरान राहुल ने लोगों से कहा कि आप जो प्यार से हासिल कर सकते हैं, वह नफरत से हासिल नहीं किया जा सकता।

इसके साथ ही कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राज्य को दो भागों में विभाजित किया गया और केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया। 16500 लोगों को जेलों में डाला गया। प्रदेश में हमें भूमि जैसे कुछ और अधिकारों की सुरक्षा की आवश्यकता है।