Saturday , December 28 2024

News Group

फिल्म ‘बेल बॉटम’ के प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस वाणी कपूर ने पहना इतना महंगा ऑउटफिट, जरुर देखें

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर इन दिनों फिल्म ‘बेल बॉटम’ के प्रमोशन में बिजी हैं. पिछले हफ्ते उन्हें फिल्म के प्रमोशन के दौरान पिंक कलर के कुर्ती में नजर आईं, जिसमें उनका लुक सांसे रोक देने वाला था.

वाणी की अटायर काफी स्टनिंग था. उनके इस आउटफिट में प्लगिंग नेकलाइन दी गई थी, और इस पर गोटा पट्टी और जरदोजी की एंब्रोयड्री की गई थी. वाणी ने इसके साथ सेम कलर की पजामी और दुपट्टा केरी किया था. जिसपर सिलवर कलर की जरदोजी एंबोयड्री की गई थी.

वाणी के इस अटायर को जब अंकिता डोगरे की वेबसाइट पर सर्च किया गया तो इस घनिया कुर्ता सेट की कीमत 1.7 लाख रुपए बताई गई थी. कीमत चाहे जो भी लेकिन ये कुर्ता सेट उन पर काफी सुंदर दिख रहा है.

‘बेल बॉटम’ फिल्म की बात करें तो वाणी इस फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी का रोल कर रही हैं. ये फिल्म स्पाई थ्रिलर फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार एजेंट के रोल में हैं.

नताशा स्टेनकोविक से लेकर नेहा धूपिया तक इन एक्ट्रेस ने पब्लिक में ब्रेस्टफीडिंग को किया सपोर्ट

हाल ही मां बनने वाली एक्ट्रेस नतासा स्टेनकोविक ने वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक 2021 के अवसर पर नेहा धूपिया के साथ बातचीत में कई पहलुओं पर चर्चा की है.नताशा स्टेनकोविक का कहना है कि अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराने के दौरान शुरुआत में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा.

इसके साथ ही वह इसे अपने बच्चे के साथ बंधन का “सर्वश्रेष्ठ” तरीका भी बताती हैं. अपने बच्चे को छह महीने तक ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली 29 वर्षीय मां ने भी ब्रेस्टफीडिंग को सामान्य बनाने पर जोर दिया.

भारत में लोगों को इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा खुलकर बात करने की जरुरत है. उनके अनुसार यह किसी प्रकार से शर्मिंदा होने की बात नहीं है, क्योंकि आप अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करा रहे हैं.

इस पर नेहा ने सहमति जताते हुए कहा कि हम इसी पर बात करना चाहते हैं और ब्रेस्टफीडिंग को सामान्य करने की बात करते हैं, वहीं अगर कोई मां ऐसा नहीं करना चाहती है तो क्या किया जा सकता है.

 

कियारा आडवाणी ने रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा संग रिलेशन की खबरों पर कही ये बड़ी बात…

फिल्म ‘एमएस धोनी’, ‘कबीर सिंह’, ‘गुड न्यूज’ जैसी कई फिल्मों से कियारा आडवाणी ऑडियंस के बीच अपनी पॉपुलैरिटी बढ़ाई है. फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें 7 साल पूरे हो चुके हैं और वह अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं.

कियारा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शेरशाह’ की तैयारी कर रही हैं. फिल्म में कियारा विक्रम बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा की भूमिका निभाती नजर आएंगी. कियारा पहली हार अपने रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम किया है.

कियारा ने कहा,”एक सह-कलाकार के रूप में, सिद्धार्थ बेहद नियंत्रित और फोकस्ड हैं. वह बहुत तैयारी करना पसंद करते हैं और बहुत सारी रीडिंग करते हैं.”

कियारा ने आगे कहा,”यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा मैं किसी फिल्म में काम करना पसंद करती हूं. तो, इस मायने में, हम बहुत अच्छे से साथ रहे. एक दोस्त के तौर पर मैं कहूंगी कि वह इंडस्ट्री में मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं. “

Tokyo Olympics 2020: भारतीय खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र सरकार ने लिया ये अहम फैसला

ओलंपिक खेलों के इतिहास में भारत अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बेहद करीब पहुंच चुका है. टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों में भारत को अब तक पांच मेडल मिल चुके है.

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इतना ही नहीं पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सम्मान पाने वाले खिलाड़ियों को संबोधित कर सकते हैं.

टोक्यो में ओलंपिक खेलों की शुरुआत से ही पीएम मोदी भारतीय खिलाड़ियों के साथ संपर्क में बने हुए हैं. पीएम मोदी ना सिर्फ अहम मुकाबले टीवी पर देख रहे हैं, बल्कि कई मौकों पर उन्होंने खिलाड़ियों से बात भी की है. हॉकी टीम के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद पीएम मोदी ने टीम के कप्तान और कोच से बात की थी.

इसके बाद बैडमिंटन और बॉक्सिंग में भी भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिले. भारत की ओर से रवि दहिया ने कुश्ती में दूसरा सिल्वर मेडल जीता. 41 साल बाद मेंस हॉकी टीम ने ओलंपिक खेलों में मेडल जीतकर इतिहास रचा है.

Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ भारत को पहलवान बजरंग पूनिया से छठे पदक की उम्मीद

टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए आज यानी शुक्रवार का दिन निराशाजनक रहा। महिला हॉकी टीम को ब्रिटेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उसका ओलंपिक में पदक जीतने का सपना अधूरा रह गया।

पहलवान बजरंग पूनिया से मेडल की आस है. बजरंग सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं. अगर वह मुकाबला जीत लेते हैं तो भारत का छठा पदक पक्का हो जाएगा. इसके अलावा भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने भी गोल्ड की उम्मीदें जगा दी हैं. अदिति लगातार तीसरे दिन दूसरे स्थान पर रही हैं. आखिरी चौथा राउंड शनिवार को खेला जाएगा.

महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा में सीमा बिस्ला हार गईं। हालांकि, कुश्ती से भारत के लिए अच्छी खबर आई। यहां पहलवान बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

भारत ने अब तक कुल 5 पदक जीते हैं. इसमें तीन ब्रॉन्ज और दो सिल्वर मेडल है. भारत के लिए पहला रजत पदक वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने 24 अगस्त को जीता था. इसके बाद पीवी सिंधु (PV Sindhu) और लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने बैडमिंटन और मुक्केबाजी में एक-एक कांस्य पदक जीता. इसके बाद पुरुष हॉकी टीम ने भारत को टोक्यो गेम्स का चौथा पदक दिलाया. पहलवान रवि दहिया ने गुरुवार (5 अगस्त) को भारत को दूसरा सिल्वर मेडल दिलाया है.

उत्तराखंड में लोक सेवा आयोग ने युवाओं के लिए निकाली नौकरी, देखें आवेदन प्रक्रिया

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी के रिक्त पदों पर आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- सहायक अभियोजन अधिकारी

कुल पद – 63

अंतिम तिथि- 23 -08- 2021

स्थान- देहरादून

आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष मान्य होगी, आरक्षित वर्ग को विभाग आयु सीमा में छूट देगा।

योग्यत

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री और अनुभव भी होना चाहिए।चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।

रिसर्च ऑफिसर के पदो पर निकली बंपर नौकरी, आज ही ऐसे करें APPLY

स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान चंडीगढ़ ने लिए रिसर्च ऑफिसर के पदो पर भर्ती निकाली हैं.

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- रिसर्च ऑफिसर

कुल पद -1

अंतिम तिथि- 14-8-2021

स्थान- चंडीगढ़

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारो को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

रिलायंस और फ्यूचर ग्रुप के बीच हुए सौदे के ख़िलाफ़ अमेज़न की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने ई-व्यवसाय क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन के पक्ष में शुक्रवार को निर्णय देते हुए कहा कि फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के रिलायंस रिटेल के साथ 24,731 करोड़ रुपये के विलय सौदे पर रोक लगाने का सिंगापुर के आपात निर्णायक का फैसला भारतीय कानूनों के तहत वैध एवं लागू करने योग्य है।

कोर्ट ने अपने फ़ैसले में कहा कि अक्टूबर में सिंगापुर के इमरजेंसी आर्बिट्रेशन यानी ईए का फ़ैसला सही था और भारत में भी लागू होगा. सिंगापुर में पिछले दिनों रिलायंस-फ़्यूचर ग्रुप की डील पर रोक लगा दी थी, इसके बाद अमेज़न ने भी विलय के इस सौदे के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.

फ्यूचर ग्रुप ने इस साल की शुरुआत में रिलायंस से 3.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर कीमत की रिटेल संपत्ति बेचने का सौदा किया है. 2019 से अमेज़न की फ्यूचर कूपन में 49 फ़ीसद हिस्सेदारी है. इसकी वजह से अमेज़न की फ्यूचर रिटेल में अप्रत्यक्ष तौर पर मालिकाना हिस्सेदारी है. अमेज़न का कहना है कि इस करार के मुताबिक़ फ्यूचर ग्रुप कुछ चुनिंदा भारतीय कंपनियों के साथ सौदा नहीं कर सकती है. इसमें रिलांयस भी शामिल है.

न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन की बेंच ने इस वृहद प्रश्न पर गौर किया और निर्णय दिया कि किसी विदेशी कंपनी के आपात निर्णायक (ईए) का फैसला भारतीय मध्यस्थता एवं सुलह अधिनियम के तहत लागू करने योग्य है बावजूद इसके कि ईए शब्द का उपयोग यहां मध्यस्थता कानूनों में नहीं किया गया है।

Covid Update: देश में फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का रिकॉर्ड, एक दिन में आए 44,643 नए मामले

छह अगस्त भारत में कोरोना वायरस के एक दिन में 44,643 नए मामले आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3,18,56,757 पर पहुंच गयी वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार तीसरे दिन वृद्धि देखी गयी है।

मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 का पता लगाने के लिए 16,40,287 नमूनों की जांच की गयी और इसी के साथ अभी तक महामारी का पता लगाने के लिए देश में हुए कुल नमूनों की जांच की संख्या 47,65,33,650 हो गयी है।

आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 2.72 प्रतिशत है। पिछले 11 दिनों से यह तीन प्रतिशत से कम रही है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.41 प्रतिशत दर्ज की गयी।

इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,10,15,844 हो गयी है और मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। अभी तक देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीके की 49.53 करोड़ खुराक दी गयी है।

संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

यहाँ डालिए Maruti Suzuki की मोस्ट पॉपुलर फैमिली कार पर एक नजर, जिसने जीता नंबर-वन का खिताब

देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी Maruti Suzuki की मोस्ट पॉपुलर फैमिली कार WagonR ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित करते हुए पहले नंबर का खिताब हासिल किया है.

जुलाई महीने में मारुति सुजुकी वैगनआर की कुल 22,836 यूनिट्स की बिक्री हुई और इसी की बदौलत इसे नंबर-वन की पॉजिशन मिली है. अगर जून 2021 की बात करें तो इस महीने वैगनआर की कुल 19,447 यूनिट्स की बिक्री की गई थी. जुलाई में 3389 यूनिट्स का इजाफा देखने को मिला है.

WagonR फिर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. जुलाई में इस कार को भारत में सबसे ज्यादा खरीदा गया. वहीं इससे पहले जून में भी वैगनआर ने ये उपलब्धि हासिल की थी.

Maruti Suzuki WagonR की कीमत (एक्स-शोरूम) 4,80,500 रुपये से 6,33,000 रुपये तक है. कंपनी अपनी इस पांच सीटर कार में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल एसी, ऑल फोर पावर विंडो, की-लैस एंट्री और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल्स जैसे फीचर्स देती है.