Friday , January 10 2025

News Group

51 चीनी विमानों ने एक बार फिर ताइवान की सीमा में की एंट्री, आखिर क्या हैं ड्रैगन का प्लान

चीन और ताइवान के बीच खड़ा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताइवान ने एक बार फिर चीनी विमानों के उसकी सीमा में घुसपैठ का आरोप लगाया है।लगातार आक्रामक हरकतों की वजह से ताइवान खाड़ी में तनाव चरम पर है।

ताइवान ने बताया कि  6 चीनी नौसैनिक जहाज और 51 लड़ाकू विमानों ने उसकी सीमा का उल्लंघन किया।ताइवानी अधिकारियों ने दावा किया कि 51 चीनी युद्धपोतों, 6 वॉरशिप्स और 25 चीनी लड़ाकू बमवर्षक ने एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन (ADIZ) को तोड़ दिया। अधिकारियों ने कहा कि इन चीनी विमानों ने देश के पूर्व इलाके के ऊपर से उड़ान भरी।

चीनी विमानों के घुसपैठ की यह खबर ताइवान के सैन्य अभ्यास के बीच आई है। ताइवान स्वशासित द्वीप पर चीन के राजनीतिक नियंत्रण को स्वीकार करने के लिए बीजिंग के दबाव का विरोध करता रहा है। कुछ दिनों पहले ही चीनी जहाजों और विमानों की ओर से ताइवान के समुद्री और हवाई क्षेत्र में मिसाइलें दागी गई थीं।इसके अलावा अपनी समुद्री व हवाई रक्षा प्रणालियों को सक्रिय कर दिया है।

मंत्रालय के मुताबिक, चीन के 12 एसयू-3, 6 जे-16, 4 जे-10, 2 एच-6 और एक वाई-8 विमान एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन में दाखिल हुए। इसके जवाब में तुरंत ताइवान के लड़ाकू विमानों ने उड़ानें भरीं।

जम्मू-कश्मीर: एसआईए ने मदरसा समेत कई ठिकानों में की छापेमारी, कुपवाड़ा में दो हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने मदरसा समेत कई ठिकानों पर छापा मारा है। आतंकवाद के लिए हवाला राशि मामले में यह कार्रवाई की जा रही है।अधिकारियों ने बताया कि पुलिस शनिवार तड़के से पुंछ में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

उन्होंने कहा कि छापेमारी जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।  दिल्ली के तुर्कमान गेट के निवासी यासीन ने खुलासा किया है कि दक्षिण अफ्रीका के जरिये भारत में हवाला का पैसा पहुंचता था और सूरत व मुंबई में इसे एकत्र किया जाता था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मीना बाजार में कपड़ों की दुकान चलाता है और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को पैसे पहुंचाने वालों के लिए दिल्ली में संपर्क का काम करता था।इस गिरोह का पता उन दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद चला था, जो आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और अल बद्र को कथित रूप से धन भेज रहे थे।

पुंछ निवासी अब्दुल हामिद मीर को जम्मू बस अड्डे से बुधवार को और दिल्ली निवासी कपड़ा कारोबारी मोहम्मद यासीन को राष्ट्रीय राजधानी से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से हवाला का 24 लाख रुपये धन बरामद हुआ था।

सीबीआई की छापेमारी के बाद बोले मनीष सिसोदिया-“केजरीवाल को रोकने के लिए मेरे घर पर छापेमारी की गई”

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीआई की छापेमारी के बाद शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी सीबीआई-ईडी का डर दिखाती है।

ईडी-सीबीआई के दम पर उन्होंने कई सरकारें गिराई हैं। दो-चार दिन में मुझे भी गिरफ्तार कर लेंगे। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।मनीष सिसोदिया ने कहा कि अमेरिका के सबसे बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने कल फ्रंट पेज पर दिल्ली के शिक्षा मॉडल को कवर किया था। यह भारत के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने खुद को भगत सिंह का फॉलोअर बताते हुए कहा की हम डरने वाले नहीं हैं। वे हमें नहीं तोड़ पाएंगे, हम देश के लिए जेल भी जाएंगे। केजरीवाल के साथ लाखों बच्चों और करोड़ो लोगों की दुआएं हैं।करीब डेढ़ साल पहले उनकी तरफ से एक और स्टोरी छापी गई थी, जिसमें गंगा के पास हजारों शव दिखाए गए थे। मैं किसी भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं हूं।  केजरीवाल को रोकने के लिए साजिश के तहत मेरे यहां सीबीआई रेड हुई है। केजरीवाल के पक्ष में देशभर में माहौल बन रहा है।

लोग केजरीवाल को एक मौका देना चाहते हैं। 2024 का लोकसभा चुनाव मोदी वर्सेज केजरीवाल होगा। केजरीवाल को काम करना और करवाना आता है। सीबीआई की टीमों ने शुक्रवार सुबह एकसाथ सभी ठिकानों पर छापा मारा, जो देर शाम तक चला। छापे की जद में आए दिल्ली के पूर्व आबकारी आयुक्त गोपीकृष्ण 2012 बैच के आईएएस अफसर हैं।

देहरादून में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का JCB में चढ़कर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया दौरा, देखें तस्वीरें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून जिले में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। मालदेवता रोड स्थित एक होटल में लगातार बारिश के बाद पानी घुस गया। रायपुर से थानों को जोड़ने वाला पुल भी बह गया है।

इससे सैकड़ों गांवों का संपर्क राजधानी से कट गया है।थानों मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवागमन को सुचारू करने के लिए शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।

सीएम धामी शनिवार को बारिश के बाद मालदेवता में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे थे।मुख्यमंत्री ने सभी से अनुरोध किया है कि अनावश्यक यात्रा न करें और नदी एवं बहाव क्षेत्र की ओर जाने से बचें।

प्रभावित क्षेत्र में राशन, बर्तन, दूध, पलंग, बिस्तर, कपड़े, स्ट्रेचर आदि सामग्री रवाना किए हैं। हेलीकॉप्टर से गंभीर तीन घायलों को एयरलिफ्ट किया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमें निरंतर राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं कर रही हैं। विधायकगण अपने क्षेत्रों में हर स्थिति पर निगरानी कर रहे हैं। सेना से भी संपर्क में हैं।

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश बनी आम जनता के लिए मुसीबत, मसूरी में तबाही जैसे हालात

बरसात के बाद उत्तराखंड में आपदा जैसे हालात हैं। बरसात के बाद मतलबे में दबकर कीर्तिनतगर और यमकेश्वर ब्लॉक में एक-एक महिला की मृत्यु हो गई।मसूरी में  दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया।

बारिश के कारण मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी के पास मलबा आने से बंद हो गया। इसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।देहरादून में अतिवृष्टि के बाद पांच सहित प्रदेशभर में 12 लोग लापता हो गए हैं। मलबे में करीब एक दर्जन मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।

पूरे उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते 21 स्टेट हाईवे समेत कुल 195 सड़कें बंद होने का आंकड़ा देते हुए लोक निर्माण विभाग ने इस मॉनसून में अब तक 75 करोड़ का नुकसान विभाग को होने की बात भी कही.
चमोली ज़िले में कई ग्रामीण सड़कों समेत नेशनल हाईवे की हालत खराब होने से हज़ारों की संख्या में यात्री जहां-तहां फंसे हुए हैं.भारी बरसात के बाद गंगा, काली, सरयू आदि नदियां उफान पर हैं। भूस्खलन से केदारनाथ हाईवे सहित प्रदेशभर में कई सड़कें बंद हो गईं हैं।
नदियों के उफान पर आने से प्रशासन ने तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया है। बरसात के बाद भूस्खलन से कई मकान भी मलबे में दब गए हैं।लगातार बारिश के चलते उफन रहे नाले के कारण लामबगड़ में हाईवे का करीब 10 मीटर हिस्सा बह जाने से यहां यातायात पूरी तरह ठप है और इसे ठीक होने में काफी समय भी लग सकता है.

 

ट्रेडिशनल अटायर में दिलकश अदाओं के जलवे बिखेरती नजर आई Shraddha Kapoor, देखें तस्वीरें

श्रद्धा कपूर अपनी फैंस के साथ अपने ब्यूटी सीक्रेट्स अक्सर शेयर करती रहती हैं। बालों की देखभाल की बात हो या फिर त्वचा के निखार की। श्रद्धा अक्सर कुछ ना कुछ इस बारे में बताती रहती हैं। इसके साथ ही शेयर करती हैं अपने कंफी, हॉट और ट्रेडिशनल अवतार। ट्रेडिशनल लुक में फैंस और दर्शकों का दिल जीत लेती हैं.

ये जब माथे पर बिंदी और झुमके के साथ ही साथ साड़ी या सूट में नजर आती हैं, तब फैंस को अपना कायल बना लेती हैं. ऐसे ही जब ट्रेडिशनल अवतार की बात आती है तो बला की खूबसूरत दिखाई देती हैं,

 हाल ही में श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, कू ऐप पर ट्रेडिशनल अटायर में दिलकश अदाओं के जलवे बिखेरते हुए तस्वीरें साझा की हैंरही बात श्रद्धा के स्किन केयर और हेयर केयर कि तो केमिकल्स से ज्यादा हर्बल चीजों का ये उपयोग करती हैं।

न्यूड लिपस्टिक लगाए, माथे पर बिंदी और दिलकश झुमकों के साथ ही साथ पीच कलर का सूट पहने श्रद्धा बला की खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।  वो व्यूअर्स को दीवाना बनाने के लिए काफी हैं। ग्लोइंग स्किन के लिए इन्हें ग्रीन-टी पीना पसंद है तो सुंदर बालों के लिए बायोटिन, जिंक और विटमिन सप्लिमेंट्स लेना। खैर, बात करते हैं श्रद्धा के इस खास लुक की, जिसे आप इस राखी पर ट्राई कर सकती हैं।

बॉयफ्रेंड आदिल संग मैसूर में घूम रही राखी सावंत, एक्टिंग छोड़ भेड़ चराती आईं नजर

Rakhi Sawant छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने आइटम नंबर से धमाल मचाने वाली राखी सावंत आज एक इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपने बोल्ड अंदाज और रिलेशनशिप को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं।कभी वे सड़क किनारे डांस करती दिखाई देती हैं तो कभी वे फैन्स अपने बॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट हो जमकर लाइमलाइट लेती हैं.

बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी को डेट कर रही हैं और हमेशा दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता है। अब हाल ही में राखी, बॉयफ्रेंड आदिल संग मैसूर में घूम रही हैं। इस बार भी राखी का अनोखा अंदाज देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी सावंत इस समय मैसूर में हैं. जहां वे वनपीस में सड़क किनारे भेड़ें चराती दिखाई दे रही हैं.

खुले बाल और काला चश्मा पहन हाथ में एक छड़ी पकड़े वे भेड़ों को चिल्ला-चिल्ला कर रास्ता दिखा रही हैं. इतने में ही पीछे जाम लग जाता है. फिलहाल जो भी हो, लेकिन राखी का ये वीडियो फैन्स का दिल जीत रहा है.

आखिर क्यों फूटा पैपराजी पर आलिया भट्ट का गुस्सा, विडियो देख फैंस ने कही ये बात…

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी पहली प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस वर्कफ्रंट में भी लगातार एक्टिव हैं.आलिया भट्ट के इस लेटेस्ट वीडियो को विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

अब एक बार फिर से आलिया का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आते ही यह तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि आलिया को कैमरे में कैद करने के लिए पैपराजी काफी देर से इंतजार कर रहे थे।ऐसे में जैसी ही आलिया बाहर आती हैं उन्हें देख सभी काफी उत्साहित हो जाते हैं।

जल्दीबाजी में एक पैपराजी अपना संतुलन खो बैठता है, जिसके बाद आलिया उन्हें संभलने को कहते हुए चिल्ला देती हैं। आलिया का यह एक्सप्रेशन और उनका रिएक्शन उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

मां की मौत ने बदल दिया इस एक्ट्रेस का जीवन, गृहस्थी से लिया संन्यास कहा-‘मुझमें अब किसी भी चीज को…”

टीवी इंडस्ट्री भारत में काफी पुरानी है और सीरीअल्स में काम करने वाले तमाम कलाकारों की काफी फैन फॉलोइंग भी है. नए एक्टर्स तो इंडस्ट्री में आते ही रहते हैं लेकिन कई ऐसे एक्टर्स भी हैं जो सालों से यहां काम करते आ रहे हैं.छोटे परदे की लोकप्रिय अभिनेत्री नूपुर अलंकार ने अचानक एक्टिंग छोड़कर आध्यात्म की राह चुन ली है।

नुपूर ने अपने गुरु शंभू शरण झा के मार्गदर्शन में पूरी तरह से संन्यासी जीवन को अपना लिया है। इस बारे में तहकीकात करने पर पता चला है कि नुपूर का हिंदी मनोरंजन जगत से मोह पूरी तरह टूट चुका है और हाल में ही उनके परिवार में घटी कुछ घटनाओं ने उनका ध्यान पूरी तरह से ईश्वर की तरफ लगा दिया है।

उन्होंने फरवरी में ही संन्यास ले लिया था और अब वो तीर्थयात्राओं और गरीबों की मदद करने में व्यस्त हैं. आपको बता दें कि नूपुर CINTAA की भी मेंबर रह चुकी हैं.नूपुर अलनकर 49 वर्ष की हैं और पिछले 27 सालों से शोबिज में काम कर रही हैं. नूपुर ने 150 से ज्यादा टीवी शोज में काम किया है

राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर भाई दीपू ने दिया बड़ा अपडेट, कहा-‘आपको हंसाने आएंगे’

दिल्ली के एम्स अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे राजू श्रीवास्तव को लेकर हर दिन कोई ना कोई नाकोईखबर आती रहती हैं. 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। उनकी हेल्थ को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं और अब कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को लेकर एक खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप थोड़ी राहत की सांस लेंगे।

दीपू ने फेसबुक पर शेयर किए इस वीडियो में कहा कि लोग तथ्यों की पड़ताल किए बगैर और परिवार वालों से बात किए बगैर क्लिक्स बढ़ाने के चक्कर में ऐसी हरकतें कर रहे हैं, जो कि बेहद शर्मनाक है.

इसके साथ ही उन्होंने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा है। दीपू श्रीवास्तव ने वीडियो संदेश में कहा कि मन दुखी था, वीडियो बनाने का मन नहीं कर रहा था लेकिन मैंने देखा कुछ लोग सोशल मीडिया पर उटपटांग पोस्ट कर रह हैं। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। उन लोगों ने परिवार के लोगों से बात नहीं की है।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए डाले गए इस वीडियो में दीपू श्रीवास्तव ने कहा कि एम्स और देश के बेस्ट डॉक्टर्स राजू श्रीवास्तव के इलाज में लगे हुए हैं और उन्हें उम्मीद है कि राजू जल्द ही ठीक होकर एक बार फिर से अपनी कॉमेडी की दुकान खोलेंगे.