Friday , January 10 2025

News Group

नीदरलैंड दौरे पर पहुंचे बाबर आजम को अंग्रेज़ी बोलना पड़ा महंगा, फैंस ने जमकर किया ट्रोल

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम  अपने एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.नीदरलैंड दौरे पर पहुंचे बाबर आजम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है।

नीदरलैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का दूसरे मुकाबले में बाबर ने अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली. उन्होंने 65 गेंद में 87.69 की स्ट्राइक रेट से 57 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली.

मैच समाप्त होने के बाद पाकिस्तानी कप्तान से कुछ सवाल पूछे गए.इसमें वह एक मैच को बाद इंटरव्यू के दौरान काफी खराब इंग्लिश बोल रहे हैं। वो बोलते-बोलते रुक रहे हैं। फिर सोचते हैं और बोलते हैं। इसे लेकर फैंस उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं

एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया और उसके साथ पोस्ट में लिखा कि पूर्व कप्तान सरफराज अहमद भी बाबर आजम से ज्यादा अच्छी इंग्लिश बोल लेते थे। वहीं, एक दूसरे ने लिखा कि मैच दर मैच कप्तान बाबर की इंग्लिश अच्छी होती जा रही है।

 

बाईचुंग भूटिया ने एआईएफएफ के आगामी चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया नामांकन

दिग्गज फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के आगामी चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.भूटिया के नाम का प्रस्ताव राष्ट्रीय टीम के उनके साथी रहे दीपक मंडल ने रखा हैं, जिसका समर्थन प्रतिष्ठित महिला खिलाड़ी मधु कुमारी ने उनका समर्थन किया।

 मधु कुमारी ‘प्रतिष्ठित’ खिलाड़ी के रूप में मतदाता सूची का हिस्सा हैं.  पूर्व खिलाड़ी कल्याण चौबे इस पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं.बाईचुंग भूटिया की जीतने की राह में मुश्किल बढ़ाने के लिए फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरन, पूर्व खिलाड़ियों युगेंसन लिंगदोह और कल्याण चौबे ने भी नामांकन भरा हैं।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई अजीत बनर्जी ने भी नामांकन दाखिल किया है।चौबे केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी के सदस्य हैं लेकिन जो चीज उनके पक्ष में है, वह यह है कि उनके नाम का प्रस्ताव गुजरात फुटबॉल संघ ने रखा है जबकि अरुणाचल प्रदेश फुटबॉल संघ ने उनके नाम को अनुमोदित किया गया है.

INDvsZIM: दूसरे ODI मैच में धवन की जगह इस प्लेयर को मिलेगा मौका, ये होगी संभावित प्लेइंग 11

भारतीय टीम हरारे स्पोट्र्स क्लब में दूसरे एकदिवसीय मैच में जिम्बाब्वे का सामना कर सीरीज में अजेय बढ़त लेने की कोशिश करेगी।दूसरा वनडे 20 अगस्त यानी आज खेला जाएगा. इस मैच में हो सकता है शिखर धवन चोट के चलते बाहर हो जाएं. जैसा आप जानते हैं कि सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया जिससे नए प्लेयर्स के पास मौका है कि वह अपने आप को साबित कर सकें.

आज हम आपको बताते हैं कि दूसरे मैच में केएल राहुल किन 11 खिलाड़ियों को मैदान पर खिलाते हुए नजर आ सकते हैं.हरारे स्पोट्र्स क्लब का विकेट शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद करेगा। इस पिच पर अब तक 166 वनडे खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 78 तो दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम 85 बार जीत दर्ज करने में सफल रही है।

जिम्बाब्वे : इनोसेंट काया, ताकुदज़वानाशे कैतानो, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेजिस चकबवा (कप्तान), रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा।

भारत : शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

Vivo Y22s के स्पेसिफिकेशंस हुए रिवील, Android 12 पर होगा बेस्ड डाले एक नजर

Vivo अपने कई Y-Series के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है. टिपस्टर पारस गुगलानी के अनुसार, उनमें Vivo Y02s, Y16, Y35, Y22, Y22s और Y01A शामिल हैं.  इस स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Vivo Y22s में 6.55 इंच की फुल HD LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1,612 पिक्सल है।

सेंसर की बात करें तो इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, ई-कंपास सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बैटरी बैकअप के लिए Vivo Y22s में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मारट्फोन Qualcomm Snapdragon 680 SoC से लैस है। स्टोरेज के लिए इसमें 8GB RAM है जो कि इन बिल्ट RAM को 16GB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें 128GB स्टोरेज दी गई है जो कि माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाई जा सकती है।

रिपोर्टों से पता चला है कि Vivo Y22s एक 6.55-इंच एलसीडी पैनल को सपोर्ट करेगा जो एक एचडी + रिजॉल्यूशन प्रदान करता है.आगे की तरफ, इसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा. डिवाइस के बैक पैनल में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल (मैक्रो/डेप्थ) सेंसर शामिल होगा.

Tata Altroz CNG टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, ग्राहकों को मिलेगा नए फीचर्स के साथ तगड़ा माइलेज

 भारत में डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ने की वजह से लोगों का ध्यान इलेक्ट्रिक और सीएनजी कारों की तरफ बढ़ा है। इलेक्ट्रिक कारों के ज्यादा ऑप्शंस लोगों के पास हैं नहीं, ऐसे में सीएनजी कारों की बिक्री बढ़ी है। अपकमिंग टाटा अल्ट्रोज सीएनजी के बारे में बताएं तो प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की टाटा अल्ट्रोज सीएनजी  में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ ही 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिए जाने की संभावना है.

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी की माइलेज 28 km/kg तक की होने की संभावना है. प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz CNG में फैक्ट्री फिटेज सीएनजी किट के साथ ही 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर डीजल इंजन देखने को मिलेगा।टाटा अल्ट्रोज सीएनजी को हाल ही में पुणे में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Altroz XZ+ वेरिएंट को सीएनजी ऑप्शन में पेश किया जा सकता है.

भारतीय बाजार में टाटा पंच सीएनजी और टाटा नेक्सॉन सीएनजी भी लॉन्च होने वाली हैं. हाल के महीनों में इन दोनों एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और टाटा मोटर्स सीएनजी कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी और हुंडई को कड़ी टक्कर देने की कोशिशों में लगी हुई है.

टाटा की अपकमिंग सीएनजी कारें फॉसिल फ्यूल वेरिएंट से करीब 50 हजार रुपये तक महंगी हो सकती हैं। आने वाले समय में टाटा मोटर्स की सीएनजी कारों के बारे में डिटेल जानकारी आएगी तो हम भी आपके सामने सारी जानकारी लेकर हाजिर होंगे।

UPPCL ने कार्यकारी सहायक के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने 19 अगस्त से कार्यकारी सहायक (executive assistant) के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

वैकेंसी डिटेल्स 
पद: एग्जिक्‍यूटिव अस‍िसटेंट
रिक्ति की संख्या: 1033

योग्यता 
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए और कंप्यूटर पर हिंदी में टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

आयु सीमा 
21 से 40 वर्ष तक है।

आवेदन शुल्क 
इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड या चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
यूआर/ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए: 1180/-
एससी/एसटी के लिए: 826/-
पीएच के लिए: 12/-

महत्वपूर्ण तिथियां 
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 19 अगस्त, 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 12 सितंबर, 2022

अब घर बैठे इन सिंपल टिप्स को आजमाकर आप भी साफ़ कर सकेंगे अपने नाखून

अक्सर हाथों से बार-बार खाना खाने, पोषक तत्वों की कमी होने से  फंगस जमा होने से नाखून पीले पड़ जाते हैं लड़कियों के साथ सस्ते नेल पेंट लगाना या फिर बहुत लंबे समय तक नेल पेंट को नाखूनों से ना हटाने पर भी कुछ ऐसा ही होता है ऐसे में लड़कियां नाखून की सफाई के लिए बहुत ज्यादा पैसा खर्च करती है लेकिन हम आपको कुछ सरल से घरेलू नुस्खें बता रहे है जिनसे आप सरलता से नाखून के पीलेपन को छुड़ा सकते हैं

नींबू के छिलके को डाइरेक्ट नाखूनों पर रगड़ें या फिर एक मग गुनगुने पानी में एक नींबू का रस डाल लें अब इस पानी में हाथों को 15 से 20 मिनट तक डुबोएं रखें बीच-बीच में आप फाइलर से भी नाखूनों को साफ कर सकते हैं बाद में हाथों को तौलिए से पोंछ लें  फिर इसके मॉइश्चराइजर लगा लें

पनीर मालपुआ घर पर बनाने के लिए देखें इसकी विधि

पनीर मालपुआ सामग्री

  • 1/2 कप पनीर
  • 2 बड़े चम्मच मैदा
  • 2 बड़े चम्मच मक्के का आटा
  • 3 बूंद केवड़ा एसेंस
  • आवश्यकता अनुसार पानी
  • 1 कप घी
  • 1/2 कप ठंडा दूध
  • 1/2 छोटा चम्मच नमक
  • 125 ग्राम चीनी

सबसे पहले एक बड़ा और गहरा बाउल लें. इसमें पनीर, मैदा और मक्के का आटा डालें. अच्छी तरह मिला लें और फिर सामग्री को मिक्सर में डालें. ठंडा दूध डालकर चिकना घोल बना लें.

अब एक नॉन स्टिक पैन लें और उसमें डीप फ्राई करने के लिए घी डालें. बैटर लें और गरम तेल में थोड़ा सा घोल डालकर सुनहरा होने तक तल लें. धीरे से पलटें और इसी तरह से पकाएं. ज्यादा से ज्यादा मालपुए तलें. अब्सॉर्बेंट पेपर की मदद से अधिक तेल निकाल दें.

इस बीच, एक नॉन स्टिक पैन में पानी और चीनी डालकर उबाल लें. केवड़ा एसेंस डालें और मिक्स करें. इसे तब तक पकने दें जब तक कि मिश्रण चाशनी में न बदल जाए. एक बार हो जाने के बाद इसे थोड़ा ठंडा होने दें.

इसके बाद मालपुआ को चाशनी में डालिए और कुछ मिनट के लिए भीगने दीजिए. फिर, मालपुए को छानकर एक सर्विंग प्लेट पर रखें. इसे तुरंत परोसें. आप सूखे मेवे और केसर के धागों से भी सजा सकते हैं.

डल हो या ड्राई स्किन आपकी हर समस्या का इलाज़ हैं कोको पाउडर

कोको पाउडर का नाम लेते ही मन में सबसे पहला ख्याल चॉकलेट का आता है। कोको पाउडर का इस्तेमाल चॉकलेट, केक, मिल्क शेक बनाने के साथ ही सालों से स्वास्थ्य लाभ के लिए भी किया जाता रहा है।

इस लेख में शोध पर आधारित कोको पाउडर से संबंधित जानकारी दे रहे हैं। कोको पाउडर का उपयोग किस तरह से शरीर को लाभ पहुंचा सकता है, यह जानने के लिए आगे पढ़ते रहें यह लेख।

कोको पाउडर के फायदे बताने से पहले हम यह भी स्पष्ट कर देते हैं कि यह किसी भी बीमारी का उपचार नहीं है, बल्कि इसे खुद को स्वस्थ रखने और छोटी-मोटी शारीरिक समस्याओं से बचाव के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

1. डल स्किन

सामग्री

एक चम्मच कोको पाउडर
आधा चम्मच दही
आधा चम्मच एलोवेरा जेल

बनाने की विधि

आपको इन तीनों चीजों को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करना है. इस पेस्ट को करीब 20 मिनट तक लगाएं रखें और बाद में गुनगुने पानी से धोएं. इसके बाद चेहरे पर मॉश्चराइज लगाएं ताकि त्वचा हाइड्रेट रहता है. आप इस फेस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार लगाएं.

2. ड्राई स्किन

सामग्री

एक चम्मच कोको पाउडर
आधा चम्मच शहद
आधा चम्मच केला

बनाने का तरीका

इसके लिए आपको एक पक्का हुआ केला चाहिए और बाकी चीजों को अच्छे से मिलाएं. इस पेस्ट को करीब 20 मिनट तक लगाएं रखें और बाद में मुंह धोएं. आपको इस मास्क को गुनगुने पानी से धोना है.

बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं सहजन की पत्तियां

मोरिंगा (सहजन) देश के उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाया जाता है. ये पौधे प्रोटीन, विटामिन, बीटा-कैरोटीन, अमीनो-एसिड और विभिन्न फेनोलिक्स के अच्छे स्रोत होते हैं. इसका इस्तेमाल बालों के लिए कर सकते हैं. ये बालों के लिए काफी लाभदायक है.

एक शोध के मुताबिक, सहजन के तेल के सेवन से उच्च रक्तचाप कंट्रोल में रहता है. इसमें कई ऐसे गुणकारी तत्व पाए जाते हैं, जो फ्री रेडिकल्स को कम करने में मददगार हैं.

सहजन की पत्तियों के सेवन से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया जा सकता है. एक शोध में शामिल लोगों को लगातार 30 दिन तक दो बार सहजन के पत्ते (15-15) खिलाए गए थे. उसके बाद यह निष्कर्ष निकला कि इसके सेवन से ब्लड प्रेशर नियंत्रण में रहता है.

मोरिंगा में जिंक, विटामिन ए और आयरन की भरपूर मात्रा होती है जो बालों के विकास के लिए बहुत जरूरी है. जिंक सर में तेल ग्रंथियों को स्वस्थ और पोषित रखता है. ये मुख्य रूप से स्कैल्प को हेल्दी बनाए रखता है साथ बालों के बढ़ने में मदद करता है.