Sunday , December 29 2024

News Group

23 अगस्त से होगी उत्तराखंड विधानसभा सत्र की शुरुआत, अबतक विधायकों ने भेजे 593 प्रश्न

आगामी 23 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सत्र की तैयारियों को तेज करने के निर्देश दिए हैं.

इसके लिए विधायकों द्वारा प्रश्न भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है, अभी तक 593 प्रश्न विधायकों द्वारा भेजे जा चुके हैं. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि, कोरोना की वजह से पिछले दौरान कुछ समस्याएं थी, लेकिन अब कोरोना की स्थिति सामान्य गई है

उत्तराखंड के उद्योगों में राज्य के युवाओं को 70 फीसदी रोजगार देने के मामले में विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने 10 दिन में रिपोर्ट तलब की है. जोशी ने कहा कि, उत्तराखंड के स्थानीय युवाओं को उद्योगों में 70 फीसदी रोजगार देने का प्रावधान है,  राज्य गठन के बाद से राज्य में जितने भी उद्योग स्थापित हुए हैं, उनमें स्थानीय युवाओं को रोजगार देने में 70 फीसदी के फार्मूले को फॉलो नहीं किया जा रहा है.

इसके साथ ही मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि, यह सुनिश्चित किया जाए कि राज्य के युवाओं को उत्तराखंड में अधिक से अधिक रोजगार दिया जा सके, वहीं उन्होंने कोरोना के दौरान उद्योगों को आई दिक्कतों के समाधान के निर्देश दिए.

 

आईफोन के रेवेन्यू ने जून तिमाही में 39.6 अरब डॉलर का आकड़ा किया पार, तोडा इस कंपनी का रिकॉर्ड

Apple के सीईओ टिम कुक ने कहा है कि आईफोन के रेवेन्यू ने जून तिमाही में 39.6 अरब डॉलर का रिकॉर्ड बनाया है जो साल-दर-साल 50 फीसदी बढ़ रहा है.

Apple के सीएफओ ने कहा मैक के लिए आपूर्ति की बाधाओं के बावजूद, हमनें पिछले साल की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक, 8.2 बिलियन डॉलर का जून तिमाही का रिकॉर्ड बनाया.

भारत सहित दुनिया भर में iPhone 12 बहुत ज्यादा मांग है. टिम कुक ने मंगलवार को कहा, iPhone के लिए इस तिमाही में हर जगह बहुत मजबूत डबल डिजिट का इजाफा देखा गया है और हम iPhone 12 लाइनअप के लिए अपने कस्टमर्स के रिएक्शंस से उत्साहित हैं.

उन्होंने कहा, कस्टमर्स iPhone 12 को इसकी सुपरफास्ट 5G स्पीड, A14 बायोनिक चिप और एडोब विजन कैमरा के लिए पसंद करते हैं जो पहले कभी किसी फोन में नहीं दिया गया है.

कुक ने कहा, हम केवल 5G की शुरूआती पारी में हैं, लेकिन पहले से ही यह अविश्वसनीय प्रदर्शन और गति ने इस बात पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है कि लोग हमारी तकनीक का अधिकतम लाभ कैसे उठा सकते हैं.

 

Tokyo Olympic: शानदार प्रदर्शन के कारण USA खिलाड़ी को मात देकर तीसरे दौर में पहुंची दीपिका कुमारी

भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने अपने शानदार प्रदर्शन से टोक्यो ओलंपिक के तीसरे राउंड यानि प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने अमेरिकी खिलाड़ी जेनिफर फर्नांडेज को 6-4 से मात देते पदक जीतने के लिए अपनी जगह बचा ली है।

अतानु और दीपिका दोनों व्यक्तिगत स्पर्धाओं के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके हैं और प्रतियोगिता में भारत की ओर से तीरंदाजी में सिर्फ इन्हीं दोनों की चुनौती बरकरार है. अतानु ने जीत दर्ज करने के बाद ‘मिक्सड जोन’ (जहां खिलाड़ी मीडिया से बात करते हैं) में कहा कि मैं हर समय उनकी बात सुन रहा था.

मेरा हौसला बढ़ा रही थीं, कह रही थी कि अपने ऊपर भरोसा रखो, तुम कर सकते हो, धैर्य रखो और स्थिति का सामना करो. उन्होंने कहा कि वह दुनिया की नंबर एक तीरंदाज है और मेरी खुशकिस्मती है कि इस प्रतियोगिता में मेरी पत्नी मेरे साथ है. यह मेरे लिए बहुत बड़ा समर्थन और प्रेरणा है.

बता दें कि दीपिका पहला सेट हार गई थीं लेकिन लगातार दो सेट से उन्होंने जीत वापसी की। इसके बाद वो चौथा सेट हार गईं लेकिन पांचवें सेट में दीपिका ने जीत हासिल करते हुए मुकाबला अपने नाम किया।

Tokyo Olympics: PV Sindhu भारत को दिला सकती हैं पहला गोल्ड मैडल, क्वार्टर फाइनल में बनाई अपनी जगह

टोक्यो ओलंपिक में 29 जुलाई को स्टार शटलर पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ राउंड ऑफ 16 मुकाबला 21-15, 21-13 से जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. 12वें नंबर की खिलाड़ी ब्लिचफेल्ट के खिलाफ सिंधु की छह मैचों में यह पांचवीं जीत रही.

अपने नाम करते हुए भारतीय स्टार ने महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर पदक की तरफ एक कदम और बढ़ाया। दमदार खेल दिखाते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाला सिंधु ने आज के मैच में और भी ज्यादा आक्रामक खेल दिखाया। महिला सिंगल्स के अंतिम 8 खिलाड़ियों में जगह बनाने उतरी सिंधु ने डेनमार्क की खिलाड़ी पर शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा।

अपने ताकतवर स्मैश और कंट्रोल के दम पर सिंधु ने 11-6 से बढ़त बनाई। इसके बाद डेनमार्क की मिया ने भी वापसी की कोशिश की और सिंधु के खिलाफ अंक हासिल कर स्कोर 14-12 पहुंचा दिया। यहां से मैच का पूरा कंट्रोल भारतीय खिलाड़ी ने अपने हाथ में लिया और आखिरी में 21-15 से पहला सेट अपने नाम लिया।

भारतीय खिलाड़ी को मिया के खिलाफ एकमात्र हार का सामना इसी साल थाईलैंड ओपन में करना पड़ा था. वहीं भारत की पुरुष हॉकी टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ पूल ए मैच 3-1 से अपने नाम किया. इसी के साथ भारतीय टीम पूल में दूसरे स्थान पर रही. बात अगर तीरंदाजी की करें, तो पुरुष वर्ग (1/16 Eliminations) में अतनु दास ने साउथ कोरिया के दिग्गज खिलाड़ी ओह जिन-हयेक (Oh Jin-Hyek) को शूटऑफ में शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.

अमेरिका: अलास्का पेनिनसुला में महसूस हुए भूकंप के जोरदार झटके, 8.2 बताई गई तीव्रता

अमेरिका के अलास्का पेनिनसुला में  भयानक भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग दहशत में आ गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.2 बताई गई। इनके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी।

इसका असर केंद्र से कहीं दूर तक हुआ है। भूकंप के बाद तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।यूएसजीएस के मुताबिक बाद में कम से कम दो और झटके आए हैं जिनकी तीव्रता 6.2 और 5.6 बताई गई है।

पिछले सात दिन में इस इलाके के 100 मील के अंदर 3 की तीव्रता से ज्यादा का भूकंप नहीं आया है।भूकंप के झटकों के बाद दक्षिण अलास्का, अलास्का के पेनिनसुला और एलेउटियन टापू पर सुनामी की चेतावनी दी गई है.

जिसे बाद में वापस ले लिया गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के पश्चिमी तट पर होने वाले नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

कोरोना के बढ़ते खतरे के कारण एक बार फिर लगा टोटल लॉकडाउन, WHO ने जारी किया अलर्ट

केरल में कोरोना संक्रमण के हालत फिर से बेकाबू होने के कारण राज्य सरकार ने एक बार फिर टोटल लॉकडाउन लगाने के फैसला लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक बढ़ते संक्रमण के कारण केरल सरकार की चिंता बढ़ गई है।

केंद्र सरकार अपनी टीम केरल भेज दी है और हर टीम में 3 से 4 सदस्य होंगे। ये टीम विशेष रूप से इस बात की जांच करेंगे कि कोविड जांच, निगरानी और नियंत्रण कार्य कैसे चल रहे हैं। इस रिपोर्ट फिर केंद्र सरकार को भेजी जाएगी।

इसी कारण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। देश के अन्य राज्यों से भले ही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खत्म हो गई हो, लेकिन केरल और उत्तर पूर्वी राज्यों से अभी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर गई नहीं है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगले दो हफ्तों में दुनिया में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 20 करोड़ के पार पहुंच सकती है, इसलिए सरकारों को सतर्क रहने की जरूरत है। WHO के मुताबिक यूरोप को छोड़कर वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस से मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

बंगाल सरकार ने 15 अगस्त तक के लिए बढाया प्रतिबंध, कोरोना की तीसरी लहर के चलते लिया ये फैसला

कोविड-19 वैश्विक महामारी की तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञों की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए, पश्चिम बंगाल सरकार ने मौजूदा प्रतिबंधों की अवधि 15 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है लेकिन कुछ रियायतों की भी घोषणा की है।

सभी जिला प्रशासनों से मास्क पहनने और शारीरिक दूरी संबंधी निर्देशों का सख्त अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। संबंधित धाराओं के प्रावधानों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

देश में कोरना संक्रमण में कमी के बाद एक बार फिर मरीज़ों की संख्या बढ़ने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के अंदर देश में 43,509 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और 640 लोगों की मौत हो गई।

देश में कोरोना की रिकवरी दर 97.38 फीसद हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 38,465 लोगों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या तीन करोड़ से ज्यादा (3,07,01,612) हो गई है।

वहीं कई राज्यों में कोरोना संक्रमण मामलों में कमी आई है लेकिन केरल में कोरोना को लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। केरल में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना के नए मामले 20,000 को पार कर गए।

भारत के लोकतंत्र और चुनाव पर ड्रैगन ने लगाया इतना बड़ा आरोप, जिसे सुनकर दुनिया के उड़े होश

भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते संबंधों की बानगी बुधवार को दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की दिल्ली में मुलाकात के दौरान देखने को मिली। अफगानिस्तान, इंडो पैसेफिक क्षेत्र की रणनीति, कोरोना संकट और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर इस दौरान बात हुई।

भारत दौर पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत-अमेरिका जैसे लोकतंत्रिक देशों के लिए बढ़ते वैश्विक खतरे के बारे में बात की और कहा कि दोनों को लोकतांत्रिक आदर्शों का समर्थन करने के लिए साथ खड़ा होना चाहिए।

असल में, बुधवार को चीनी विदेश मंत्रालय की नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ब्लूमबर्ग ने एंटनी ब्लिंकन के बयान को लेकर सवाल किया कि क्या अमेरिकी विदेश मंत्री ने चीन पर उंगली उठाई? इस पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने लोकतंत्र पर भावुक प्रवचन देना शुरू कर दिया। चीन में 1949 से बिना विपक्ष एक पार्टी की सत्ता बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के रिश्ते 21वीं सदी और उसके बाद की दुनिया में बदलाव लाएंगे। इसीलिए भारत से रिश्ते अमेरिका की विदेश नीति की सर्वोच्च प्राथमिकता में हैं।

उन्होंने कहा, ‘हमारे (भारत और अमेरिका के) बीच इस बात पर दृढ़ सहमति है कि अफगानिस्तान की कोई भी भावी सरकार समावेशी और अफगान लोगों का पूर्ण प्रतिनिधित्व करने वाली हो। अंततः यह अफगान नीति और अफगान स्वामित्व वाली शांति प्रक्रिया होनी चाहिए।’

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर बोले पीएम मोदी-“बाघों के लिए सुरक्षित निवास-अनुकूल वातावरण…”

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर’ के अवसर पर बृहस्पतिवार को सभी वन्यजीव प्रेमियों को बधाई दी और कहा कि बाघों के लिए सुरक्षित प्राकृतिक वास सुनिश्चित करने तथा उनके अनुकूल वातावरण विकसित करने को लेकर भारत प्रतिबद्ध है.

प्रधानमंत्री ने  कहा, “हम अपनी सदियों पुरानी परंपरा का भी पालन कर रहे हैं, जो हमें सिखाती है कि हमें जीव-जंतुओं, पेड़-पौधों के संग समरसता के साथ रहना चाहिये, क्योंकि ये सब भी इस धरती पर हमारे साथ ही रहते हैं.”

बांघों के संरक्षण के प्रति सचेत लोगों और सभी वन्य जीव प्रेमियों को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस की शुभकामनाएंदी  उन्होंने कहा, “बाघों के लिए सुरक्षित प्राकृतिक वास सुनिश्चित करने तथा उनके अनुकूल वातावरण विकसित करने को लेकर हम अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं.”

उन्होंने इस अवसर पर याद दिलाया कि बाघ संरक्षण को लेकर सेंट पीटर्सबर्ग घोषणापत्र में जो कार्यक्रम तय किया गया था, उसके मद्देनजर भारत ने बाघों की तादाद दुगुनी करने का लक्ष्य चार साल पहले ही हासिल कर लिया है,

 

संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बोले एंटनी ब्लिंकन- “अफगानिस्‍तान को विकास और सुरक्षा सहायता…”

भारत दौरे पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि हम अफगानिस्तान से बलों की वापसी के बाद अफगान लोगों और क्षेत्रीय स्थिरता का समर्थन करने के लिए उपस्थिति कायम रखेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारे पास न केवल एक मजबूत दूतावास है बल्कि महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी हैं जो अफगानिस्‍तान को विकास और सुरक्षा सहायता के माध्यम से आर्थिक रूप से समर्थन देंगे।

उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अफगानिस्तान की शांति के लिए अमेरिका-भारत मिलकर काम करना जारी रखेंगे।

यह निश्चित रूप से अफगानिस्‍तान को लेकर उनके इरादे के बारे में उनके दृष्टिकोण को नहीं दर्शाता है। हम अफगानिस्तान में अभी भी लगे हुए हैं।उन्‍होंने कहा कि कोरोना ने अमेरिका और भारत दोनों को बहुत बुरी तरह प्रभावित किया। भारत ने हमें महामारी में सहायता प्रदान की।

हमने अफगानिस्तान सहित क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की। क्‍वाड के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि क्वाड क्या है? यह काफी सरल है लेकिन उतना ही महत्वपूर्ण है।