Saturday , December 28 2024

News Group

Tokyo Olympics 2020: आयरलैंड को हराकर क्या क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर पाएगी भारतीय महिला टीम ?

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने अब तक के अपने प्रदर्शन से निराश किया है. लगातार तीन हार के बाद भारतीय टीम पर ओलंपिक से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

भारतीय टीम के लिए अपने से ऊंचे पायदान सातवीं रैंकिंग वाली आयरलैंड की टीम को हराना आसान नहीं होगा.भारत के तीन हार के साथ एक भी अंक नहीं हैं और वो पूल ए में पांचवें स्थान पर है.

आयरलैंड एक जीत और दो हार के बाद चौथे स्थान पर है. भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अभी खाता नहीं खोला है. साथ ही उन्हें दुआ करनी होगी कि शनिवार को ब्रिटेन की टीम आयरलैंड को हरा दे. वैसे ये सब जोड़ घटाव तभी होगा जब भारत कल आयरलैंड को हरा पाता है.

भारतीय टीम के कोच शोर्ड मारिन को इस मैच में अपनी टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. भारतीय टीम रियो ओलंपिक में 12वें स्थान पर रही थी और टोक्यो में भी खराब प्रदर्शन से उसका ग्राफ ऊपर जाता नहीं दिख रहा.

विजिटिंग डॉक्टर के रिक्त पदो पर यहाँ निकली बंपर भर्ती, जरुर देखें

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, हैदराबाद को विजिटिंग डॉक्टर के रिक्त पदो पर अनुभवी उम्मीदवारो की तलाश है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- विजिटिंग डॉक्टर

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 11-8-2021

स्थान- हैदराबाद

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 65 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यत

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.बी.बी.एस डिग्री हो और मेडिकल फील्ड में अनुभव प्राप्त हो।चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।

पी.एच.डी डिग्री होने के बावजूद नहीं मिल रही हैं नौकरी, तो यहाँ करें आवेदन

टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान मुबंई ने School of Human Ecology के लिए सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां निकाली हैँ।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- सहायक प्रोफेसर

कुल पद – 1

अंतिम तिथि- 10-8-2021

स्थान- मुबंई

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पी.एच.डी डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

आवेदन शुल्क: कोई आवेदन शुल्क नही है।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

4.98 लाख रुपये की कीमत के साथ लांच हुई Benelli 502C Cruiser, देखें इसकी एक झलक

इटली की वाहन निमाता कंपनी बेनेली ने भारत में अपनी 502C क्रूजर मोटरसाइकिल को 4.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है।यह क्रूजर बाइक Leonino की तुलना में लगभग 30,000 रुपये अधिक महंगी है.

इस बाइक को कंपनी ने दो कलर विकल्प मैट ब्लैक और मैट कॉन्यैक रेड में पेश किया गया है। जिसमें पॉवर के लिए 500cc पैरेलल-ट्विन इंजन का उपयोग किया गया है, यह इंजन Leoncino और TRK 502 में ड्यूटी करता है।

502C क्रूजर पर यह इंजन 8,500rpm पर 47.5bhp की पीक पावर और 6,000rpm पर 46Nm का टार्क निकालता है।नई बेनेली क्रूजर बाइक अपसाइड डाउन टेलिस्कोपिक फोर्क अपफ्रंट और कॉइल स्प्रिंग ऑयल डैम्प्ड रियर सस्पेंशन यूनिट से लैस है।

इसके फ्रंट में 280mm ड्यूल डिस्क और रियर में 240mm सिंगल डिस्क दिया गया है। अन्य फीचर्स में 21 लीटर की क्षमता वाला कर्वी फ्यूल टैंक के साथ इंजन, फ्रेम, व्हील और साइड पैनल पर स्पोर्टी ब्लैक ट्रीटमेंट मिलता है।

Tata Ace Gold दो वैरिएंट में होगी उपलब्ध, 3.99 लाख रूपए की कीमत में मिलेंगे ये सभी फीचर्स

टाटा मोटर्स ने भारत में अपने सबसे लोकप्रिय स्मॉल कॉमर्शियल व्हीकल (एससीवी) का बिलकुल नया वेरिएंट – एस गोल्ड पेट्रोल सीएक्स लॉन्च कर दिया है।

यह दो वेरिएंट्स में उपलब्धह है जिनमें फ्लैट बेड वेरिएंट 3.99 लाख रुपये के आकर्षक मूल्य पर आता है, जबकि हाफ डेक लोड बॉडी वैरिएंट का मूल्य 4.10 लाख रुपये होगा।

खरीदी में और भी आसानी और बेहतर सुलभता के लिये, टाटा मोटर्स ने भारतीय स्टेबट बैंक के साथ भागीदारी की है। इस भागीदारी के तहत ग्राहक 7500 रुपये की सबसे कम ईएमआई और 90% तक ऑन-रोड फाइनेंस वाले ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

इसकी नई कीमत और आसान फाइनेंसिंग विकल्प इसे ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्रों में वाणिज्यिक वाहनों जो पहली बार खरीद रहे ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं।

नये वैरिएंट ज्यादा से ज्यादा अर्निंग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है जिससे ग्राहकों को लाभ मिले। एस गोल्ड पेट्रोल सीएक्स वैरिएंट को टाटा मोटर्स ने ग्राहक पर केन्द्रित करके तैयार किया है और कंपनी मार्केट में इसे गेमचेंजर की तरह देख रही है।

सरकार के आत्मनिर्भर भारत विजन के अनुसार, टाटा मोटर्स ने परिवहन की लगातार बदल रही आवश्याकताओं के साथ तालमेल बिठाकर और लगातार अपने उत्पाभदों को अपग्रेड कर वाणिज्यिक वाहन के बाजार में बड़ी आसानी से सफलता पाई है।

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में ये होगा CM पद के लिए बीजेपी का अगला चेहरा, पार्टी ने पहले ही दिए संकेत

दिल्ली में बीजेपी सांसदों की बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन और दोनों उप मुख्यमंत्रियों को न बुलाने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

उसी रणनीति के तहत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी बीजेपी के संगठन प्रमुखों की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च नेता के रूप में पेश किया गया. इसे लीडरशिप इस्टेबलिशमेंट के रूप में भी देखा जा रहा है.

दबी जुबान से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी संगठन के बीच गहरी खाई की बात भी सामने आई थी. ये अलग बात है कि किसी भी बड़े नेता ने पार्टी के अंदर किसी भी प्रकार के अंतर्विरोध को नहीं माना.

उसके बाद केशव प्रसाद मौर्य, स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई नेताओं के बयान कि अगले ‘मुख्यमंत्री का चयन केंद्रीय नेतृत्व करेगा’ वाले बयान ने राजनीति और तेज कर दी थी. लेकिन पहले काशी और अब दिल्ली में सांसदों की बैठक में योगी को तरजीह ने भविष्य के संकेत दे दिए हैं.

संगठन चाहता है कि ऐसी बैठकों के जरिए योगी आदित्यनाथ को लेकर बीजेपी नेताओं के मन मे व्याप्त आशंका को दूर किया जा सके. साथ ही उन्हें यूपी में बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे के रूप में स्थापित किया जा सके.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, जरुर देखें अपना राशिफल

मेष: कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे पारिवारिक प्रतिष्ठा प्रभावित हो. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. रिश्तों में मधुरता आएगी. शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिलेगी.

वृष: भावनाओं में उतार-चढ़ाव और जीवन में बदलाव महसूस कर सकते हैं. किसी बात की ज्यादा चिंता न करें तो यही आपके लिए अच्छा रहेगा. साथ काम करने वाले लोग मददगार रहेंगे.

मिथुन: मांगलिक या सांस्कृतिक उत्सव में हिस्सेदारी रहेगी. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. पारिवारिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

कर्क: जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी. शासन सत्ता का सहयोग रहेगा. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. व्यावसायिक स्तर पर सफलता मिलेगी.

सिंह: व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होंगे. रिश्तों में मधुरता आएगी. पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी. रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी.

कन्या: कोई व्हीकल खरीदने का मूड भी बन सकता है. आज आप ज्यादा ही संवेदनशील हो सकते हैं. बिजनेस और कार्यक्षेत्र से जुड़ी यात्राएं हो सकती हैं. पुरानी मेहनत का फल मिल सकता है. थोड़ा समय जरूर लगेगा. .

तुला: यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी, लेकिन सचेत रहें. कुछ घरेलू और कुछ व्यावसायिक परेशानी से गुजरना पड़ सकता है. बुद्धि कौशल से किया गया कार्य संपन्न होगा.

वृश्चिक: चंद्रमा की स्थिति आपकी राशि के लिए अच्छी हो सकती है. कम से कम समय में बहुत से काम निपटाने की कोशिश करेंगे. कार्यक्षेत्र में सफलता के योग बन रहे हैं. कोई अच्छी खबर भी आज आपको मिल सकती है.

धनु: गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी. शासन सत्ता का सहयोग रहेगा. पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी. उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. रिश्तों में मधुरता आएगी.

मकर: यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी, लेकिन सचेत रहें. रुका हुआ कार्य संपन्न होगा. सामाजिक कार्यों में रुचि लेंगे. उच्च अधिकारी या पिता का सहयोग मिलेगा.

कुंभ: पारिवारिक तनाव से गुजर सकते हैं. आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. व्यर्थ की उलझनें रहेंगी. वाणी पर संयम रखना हितकर होगा.

मीन: व्यावसायिक मामलों में प्रगति होगी. यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी, लेकिन सचेत रहें. किसी कार्य के संपन्न होने से आपके प्रभाव तथा वर्चस्व में वृद्धि होगी.

एसिडिटी को छूमंतर करने में बेहद लाभदायक हैं मूली का सेवन, यहाँ जानिए कैसे

मूली का सेवन करने से कई फायदे होते है आप मूली की सब्जी और सलाद बनाकर भी सेवन कर सकती है आज हम आपको मूली से होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे है तो चलिए जानते है |

सर्दी-जुकाम
कच्ची मूली का 20-30 मिली जूस निकालकर मिले लें। इसे सर्दी-जुकाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

एसिडिटी को करे छूमंतर
अगर आप एसिडिटी की समस्या से परेशान है तो कच्ची मूली का सेवन करें। इससे आपको लाभ मिलेगा।

पीलिया 
पीलिया की समस्या से छुटकारा दिलाने में मूली काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इसके लिए मूली के ताजे पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें। इसे दूध में डालकर उबाल लें। जब झाग ऊपर आ जाए तो इसे उबालकर पी लें।

पथरी
पथरी की समस्या से निजात दिलाने में भी मूली फायदेमंद साबित हो सकती हैं। इसके लिए 100 ग्राम मूली के पत्तों का रस निकाल लें। इसे दिन में करीब 3 बार पिए। इससे स्टोन यूरीन के माध्यम से बाहर निकल जाएगा।

मूली का सेवन करने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है मूली में विटामिन सी की मात्रा भरपूर पाई जाती है |मूली का सेवन करने से ह्रदय विकारो का खतरा कम होता है यह एंथोसाइनिन का एक अच्छा स्त्रोत है |

 

इम्यूनिटी बढ़ाने और फैट को कम करने में बेहद फायदेमंद हैं ये चीजें, जरुर देखें

आजकल हर युवक रितिक रोशन जैसा दिखना चाहता है और हर युवती करीना जैसी परफैक्ट फिगर पाना चाहती है और चाहे भी क्यों न भला, आखिर परफैक्ट बौडी पर ही तो हर पोशाक जचती है।

लेकिन आजकल हर कोई मोटापे से परेशान हैं। कुछ लोग पतले होने के लिए खूब डाइटिंग आदि करते हैं। जिसके कारण उनमें बहुत कमजोरी भी आ जाती है। लेकिन क्या आप जानते है कि भरपेट खाना खाकर भी आप अपना वजन बहुत आसानी से कम कर सकते हैं।

नींबू

नीबूं का संबंध तीखे फलों के परिवार से है. उसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. नींबू मेटाबोलिज्म तेज करने, इम्यूनिटी बढ़ाने और फैट को भी पिघलाता है. मोटापे के शिकार लोगों को रोजाना एक नींबू इस्तेमाल करना चाहिए. नींबू को सलाद या सालन पर निचोड़कर या नींबू पानी बनाकर सेवन किया जा सकता है.

ग्रेप फ्रूट

ग्रेप फ्रूट जैसे संतरा केमिकल गुणों के चलते मोटापे पर काबू पाने के लिए शानदार फल है. विटामिन सी से भरपूर उस फल से इंसुलिन की सतह संतुलित रहने में मदद मिलती है. जिसके नतीजे में शरीर के फैट जमने की प्रक्रिया में कमी आती है और शारीरिक वजन भी कम होता है.

सेब, नाशपाती

सेब और नाशपाती दोनों में पानी की मात्रा काफी अधिक होती है. छिलकों के साथ दोनों फलों को खाने से अतिरिक्त फाइबर मिलता है. ये पेट को ज्यादा देर तक भरा रखने में मदद पहुंचाता है. उनके जूस की बजाए फल को खाना शरीर में अतिरिक्त फैट को जमने नहीं देता है.

त्वचा और बालों के साथ साथ आपके स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं नारियल का दूध

नारियल का दूध प्रकृति का एक ऐसा वरदान है जो त्वचा और बाल दोनों के सौन्दर्य को निखारने में पूरी तरह से मदद करता है। इसमें एन्टीऑक्सिडेंट, एन्टीसेप्टिक और ठंडक प्रदान करने वाले गुणों के साथ बहुत सारी पौष्टिकताओं का खजाना होता है जो सौन्दर्य संबंधी कई समस्याओं से राहत दिलाने में तो मदद करता ही है त्वचा को निखारने में भी सहायता करता है।

एनीमिया रोकता है

आज कल ज्यादातर महिलाओं को एनीमिया की शिकायत है और नारियल दूध इसके लिए शानदार उपाय है. नारियल दूध आयरन की पर्याप्त मात्रा से शरीर को ईंधन मुहैया करा सकता है. नारियल दूध में मौजूद आयरन की अच्छी मात्रा स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाओं की बनावट के लिए जरूरी है. पाबंदी से इस्तेमाल एनीमिया को रोक सकता है.

सेहतमंद दिल

स्वस्थ जिंदगी के लिए हमें स्वस्थ दिल की जरूरत होती है. दिल के स्वास्थ्य को बढ़ाने का एक तरीका नारियल दूध का सेवन है. नारियल दूध में लॉरेक एसिड पाया जाता है. माना जाता है कि शरीर के कोलेस्ट्रोल लेवल पर उसका सकारात्मक असर होता है. नियमत तौर पर इसका इस्तेमाल शरीर में खराब कोलेस्ट्रोल को घटा सकता है और अच्छा कोलेस्ट्रोल को बढ़ाता है.

वजन में कमी

नारियल दूध में मौजूद कीटोन पूर्णता का एहसास कराता है. ये ज्यादा खाने से आपको रोकता है और कैलोरी की संख्या में कमी लाता है. अगर आप वजन घटाने की यात्रा पर हैं, तो आपके सफर में नारियल दूध अत्यधिक मददगार है.