Friday , December 27 2024

News Group

‘बिग बॉस’ के सीजन 15 में क्या सच में नजर आएँगे एक्टर अर्जुन बिजलानी, एंट्री की खबर पर कहा ये…

कलर्स के विवादित रियल्टी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 15 का आगाज हो चुका है, इसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट के नाम पर भी आखिरी मुहर लग चुकी है. और लोग बड़ी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं.

अर्जुन ने कहा, “मुझे कोई आईडिया नहीं है। मैंने इस बारे में अभी तक नहीं सोचा है। सच कहूं तो, मैं अलग-अलग किरदार करना प्रेफर करूंगा, लेकिन हमें किसी सम्भावना से कभी इनकार नहीं करना चाहिए।

मौजूदा हालात ऐसे हैं कि आप कोई कमेन्ट नहीं कर सकते कि आप क्या डिसाइड करेंगे, इसपर आप कोई कमेन्ट नहीं कर सकते। तो शायद मेरे सामने जब ये रास्ता खुलेगा, मैं इसपर चल दूंगा”।

अब बिग बॉस 15 का तो पता नहीं, लेकिन अर्जुन बिजलानी एक नई वेब सीरीज पर कनिका मान के साथ ज़रूर नज़र आने वाले हैं।अफवाह तो ये भी है कि वो इसके विनर भी रहे हैं हालांकि ये शो के टेलीकास्ट के बाद ही साफ हो पाएंगा. इधर अर्जुन अब ‘बिग बॉस’ में बिजलियां गिराने को तैयार हैं.

Breaking News: Raj Kundra की बढ़ी मुश्किलें, जमानत की अर्जी को लेकर कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) और उनके आईटी हेड रयान थोर्पे (Ryan Thorpe) को अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.  कोर्ट ने राज कुंद्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. अब उनकी जमानत की अर्जी भी खारिज हो गई है.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हालिया एफआईआर मुंबई की एक मॉडल की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी. क्राइम ब्रांच को दिए अपने बयान में, मॉडल ने कथित तौर पर कहा कि उसे एक बड़े बजट की हिंदी फिल्म में भूमिका देने का वादा किया गया था, लेकिन फिर उसे एडल्ट फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर किया गया.

कथित घटना मुंबई के मालवणी पुलिस थाने की सीमा के तहत हुई थी, इसलिए मंगलवार को वहां एफआईआर दर्ज की गई. यह मामला अब मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को भेजा जाएगा.मुताबिक मुंबई की एस्पलेनैड कोर्ट ने राज कुंद्रा और रयान थोर्पे की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

राज कुंद्रा की जमानत को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई थी. रिपोर्ट्स की माने तो हाईकोर्ट भी राज को जमानत देने के मूड में नहीं है. कोर्ट ने मुंबई पुलिस से जवाब दाखिल करने के लिए कहा था जिसके बाद 29 जुलाई को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.

Uttarakhand: मसूरी में अब बिना कोरोना रिपोर्ट के प्रवेश पर बढ़ा प्रतिबंध, सिर्फ इन्हें मिलेगी एंट्री

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पर्यटक स्थलों पर वीकेंड पर जुट रही भीड़ के नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने प्रतिबंधों को यथावत रखा है। चार अगस्त की सुबह छह बजे तक लागू कोरोना कर्फ्यू में वीकेंड पर मसूरी में अन्य वाहनों के साथ दोपहिया से प्रवेश पर भी रोक जारी रहेगी।

जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक, मसूरी आने वाले पर्यटकों को 72 घंटे के भीतर की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य है।

यही नहीं, जिलाधिकारी ने मसूरी, सहस्रधारा व गुच्चुपानी जैसे पर्यटक स्थल पर वीकेंड पर नदी, तालाब व झरनों में पर्यटकों का प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया है। वर्षाकाल को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

पहाड़ों की रानी मसूरी में रात भर से हो रही बारिश के चलते कैंपटी फाल ने विकराल रूप ले लिया है। झरने में पानी बढ़ने से आस पास की दुकानों को खाली करवा दिया गया है।

SCO मीटिंग: दुशान्बे में बेलारूस के रक्षा मंत्री से राजनाथ सिंह ने की द्विपक्षीय वार्ता, लिए कई बड़े फैसले

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने अपने बेलारूसी समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल विक्टर ख्रेनिन के साथ दुशान्बे में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सम्मेलन से इतर बुधवार को द्विपक्षीय वार्ता की.

एससीओ की स्थापना 2001 में शंघाई में रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान के राष्ट्रपतियों ने एक शिखर सम्मेलन में की थी.

रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया, “रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह ने बेलारूस के रक्षामंत्री, लेफ्टिनेंट जनरल विक्टर ख्रेनिन से दुशान्बे में एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक से इतर मुलाकात की.” रक्षामंत्री एससीओ के सदस्य राष्ट्रों के रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में शामिल होने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को ताजिकिस्तान की राजधानी में हैं.

भारत ने एससीओ और इसके क्षेत्रीय आतंकवाद-रोधी ढांचे (आरएटीएस) के साथ अपने सुरक्षा-संबंधी सहयोग को गहरा करने में गहरी दिलचस्पी दिखाई है, जो विशेष रूप से सुरक्षा और रक्षा से संबंधित मुद्दों से संबंधित है.अधिकारियों ने बताया कि दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर चर्चा की और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर भी बात की.

 

पेगासस कांड को लेकर बढ़ा विवाद, राहुल ने मोदी सरकार को घेरा व कहा-“सरकार चर्चा से क्यों भाग रही है?”

कृषि कानून हो या फिर पेगासस जासूसी विवाद विपक्ष द्वारा कई मसलों पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया जा रहा है. मॉनसून सत्र (Monsoon Session) में अबतक कई बार संसद की कार्यवाही को रद्द करना पड़ा है, क्योंकि सदन में ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन जारी है.

इसी गतिरोध पर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार पर हमला बोला है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है.

संसद भवन के पास विजय चौक पर राहुल गांधी समेत पूरे विपक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल गांधी ने कहा, ”.यहां पर आज हिंदुस्तान का पूरा विपक्ष खड़ा हुआ है, हर पार्टी के नेता हैं और हमें यहां आज क्यों आना पड़ा. क्योंकि हमारी जो आवाज है उसे संसद में दबाया जा रहा है. हमारा सिर्फ एक सवाल है क्या हिंदुस्तान की सरकार ने पेगासस को खरीदा ? हां या ना. क्या हिंदुस्तान की सरकार ने अपने लोगों पर पेगासस हथियार का इस्तेमाल किया ? हां या ना. हम सिर्फ यह जानना चाहते हैं?”

संबित पात्रा ने आगे कहा कि पैगसस पर ही आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव संसद में उत्तर दे रहे थे, आपके सभी प्रशनों के उत्तर दिया जा रहा था लेकिन आप लोगों ने कागज को मंत्री के हाथ से छीनकर फाड़ दिया, उसे हवा में फेंक दिया, ये जिम्मेदारी नहीं है बल्कि गैर जिम्मेदाराना व्यव्हार है। हम संसद में उत्तर दे रहे हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्री से S Jaishankar ने की मुलाकात, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने के मुद्दे पर हुई वार्ता

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) और उनके अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को कई मुद्दों पर व्यापक बातचीत शुरू की. बातचीत के एजेंडे में अफगानिस्तान में तेजी से बदल रहे सुरक्षा परिदृश्य, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने, कोविड-19 से निपटने के प्रयासों में सहयोग समेत अन्य विषय शामिल हैं.

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि उन्होंने अमेरिका-नेपाल भागीदारी की अहमियत और हाल में नेपाल को टीके की 15 लाख खुराकें दान देने तथा अन्य सहयोग पर चर्चा की। प्राइस ने एक बयान में कहा, ”विदेश मंत्री ब्लिंकन और प्रधानमंत्री ने जलवायु परिवर्तन के असर से निपटने में सहयोग को लेकर भी बातचीत की।”

इससे पहले ब्लिंकन ने ट्वीट किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री देउबा से बातचीत की और जलवायु परिवर्तन के असर, कोविड-19 से निपटने को लेकर सहयोग बढ़ाने के संबंध में चर्चा की।

नेपाल के प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने ब्लिंकन के साथ दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों, कोविड-19 महामारी और जलवायु परिवर्तन को लेकर चर्चा की।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दोनों नेताओं के संग की एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक रणनीतिक साझेदारी शामिल हैं.

ब्लिंकन ने सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की. बैठक के बाद ब्लिंकन ने ट्विटर पर कहा कि अमेरिका और भारत लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करते हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, ”मुझे आज सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों से मिलकर खुशी हुई.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने शशि थरूर को स्थायी समिति के चेयरमैन पद से हटाने की करी मांग, ये हैं बड़ी वजह

संसद के मानसून सत्र में पेगासस स्पाईवेयर को लेकर बवाल बढ़ गया है, विपक्ष लगातार केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रही है। इस बीच बुधवार को भाजपा लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को आईटी कमेटी के चेयरमैन पद से हटाने की मांग करते हुए विशेषाधिकार हनन का नोटिस दे दिया है।

निशिकांत दुबे ने नियम 222 का हवाला देते हुए कहा कि एक तरफ कांग्रेस विपक्षी दलों के लोग सदन नहीं चलने दे रहे हैं और दूसरी तरफ संसदीय समिति की बैठक हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष इन मुद्दों पर न तो लोकसभा में और न ही राज्यसभा में चर्चा करने के लिए तैयार है, फिर भी समिति के प्रमुख (थरूर) उसी पर (बैठकों में) चर्चा करना चाहते हैं।

दुबे ने कहा कि सदन के विशेषाधिकार का हनन हुआ है, क्योंकि बैठक में जिस मुद्दे पर चर्चा की जानी है वह पहले से ही अखबारों में छपा था, जो बैठकों के लिए निर्धारित-निर्देशों का उल्लंघन है।

उन्होंने कहा कि हम ‘भारत का संविधान के अनुच्छेद 94 के तहत …उनके खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि शशि थरूर के खिलाफ प्रिविलेज मोशन प्रस्ताव पर 17 सदस्यों के सिग्नेचर हैं।

विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा को किया गया स्थगित, स्पीकर पर उछाले पेपर व बढ़ा पेगासस कांड पर विवाद

मानसून सत्र का यह दूसरा हफ्ता है. पेगासस जासूसी कांड और कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष दोनों सदनों में लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. संसद के दोनों सदनों में पहले हफ्ते भारी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही लगातार स्‍थगित होती रही.

पेगासस कांड पर कई अन्य विपक्षी सांसदों ने भी लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है। असम-मिजोरम विवाद पर कांग्रेस के रिपुन बोरा ने राज्यसभा में निलंबन नोटिस दिया है।

भाजपा नेताओं का दावा था कि इस बैठक के एजेंडे के बारे में उन्हें सूचित नहीं किया गया था। भाजपा सांसदों का यह भी कहना था कि जब विपक्ष के हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही नहीं चल पा रही है तो फिर संसदीय समिति कैसे अपना काम कर सकती है।

समिति में शामिल विपक्षी सदस्यों ने दावा किया कि बैठक को लेकर अधिसूचना जारी की गई थी और सदस्यों को इस बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया था।

विपक्षी नेताओं ने बुधवार को राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्षों में मुलाकात की जहां राहुल गांधी भी मौजूद थे। उन्होंने फैसला किया कि विपक्षी दल जासूसी मामले में जांच के आदेश देने के लिए सरकार पर दबाव डालेंगे।

टोक्यो ओलंपिक: हांगकांग की चेउंग गान यी को हराकर नॉकआउट स्टेज में पहुंचीं पीवी सिंधु

भारत की पीवी सिंधु ने यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन महिला एकल इवेंट के ग्रुप जे मुकाबले में हांगकांग की चेउंग गान यी को एकतरफा अंदाज में 2-0 से हरा दिया है. इसी के साथ सिंधु ने नॉकआउट चरण में जगह बना ली है.

दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु प्री क्वार्टर फाइनल में ग्रुप आई में शीर्ष पर रहने वाली डेनमार्क की दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी मिया ब्लिचफेल्ट से भिड़ेंगी. सिंधु का ब्लिचफेल्ट के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 4-1 है. डेनमार्क की खिलाड़ी ने सिंधु के खिलाफ एकमात्र जीत इस साल थाईलैंड ओपन में दर्ज की थी.

हैदराबाद की छठी वरीय खिलाड़ी सिंधु ने अपने पहले मैच में इजराइल की सेनिया पोलिकार्पोवा को हराया था. सिंधु ने अपने विविध शॉट और गति में परिवर्तन करने की काबिलियत से चियुंग को पूरे कोर्ट पर दौड़ाकर परेशान किया. चियुंग ने अपने क्रॉस कोर्ट रिटर्न ने कुछ अंक हासिल किए लेकिन हांगकांग की खिलाड़ी ने काफी सहज गल्तियां की जिससे वह सिंधु पर दबाव बनाने में विफल रही.

सिंधु ने 35 मिनट तक चले इस मुकाबले में विश्व रैंकिंग में 34 वें नंबर पर मौजूद चेउंग को 21-9, 21-16 से हराया. इसके साथ ही सिंधु ने ग्रुप चरण के अपने दोनों मुकाबले जीत लिए. सिंधु ने इस जीत के बाद नॉकआउट चरण में जगह पक्की कर ली है.

Tokyo Olympics: अंतिम 16 में पहुंची भारतीय तीरबाज़ दीपिका कुमारी, 6-0 से दर्ज़ की जीत

भारत के स्टार निशानेबाज प्रवीण जाधव को टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की तीरंदाजी स्पर्धा में हार का सामना करना पड़ा। राउंड ऑफ 32 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले जाधव को अंतिम 16 में दुनिया के नंबर 1 तीरंदाज अमेरिका के ब्रेडी एलिसन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

दीपिका कुमारी भूटान की करमा को हराकर अंतिम 16 में पहुंच गई हैं। उन्होंने राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में 6-0 से जीत दर्ज की।प्रवीण जाधव अंतिम 16 में फ्लॉप रहे और दुनिया के नंबर 1 तीरंदाज अमरीका के ब्रेडी एलिसन के हाथों 0-6 से हार गए।

इसी के साथ ही उनका सफर भी समाप्त हो गया है। हालांकि इससे पहले प्रवीण जाधव ने वर्ल्ड नम्बर 2 रूस के Bazarzhapov Galsan को 6-0 से हराया था।

भारत के अनुभवी तीरंदाज तरुणदीप राय बढ़त का फायदा उठाने में नाकाम रहे और तोक्यो ओलंपिक खेलों में पुरुषों के व्यक्तिगत वर्ग के दूसरे दौर में अपने से कम रैंकिंग के इजराइली खिलाड़ी इताय शैनी से ‘शूट ऑफ’ में 5-6 से हार गए।