Friday , December 27 2024

News Group

राइस फेशियल आपको घर बैठे दे सकता हैं जापानी महिलाओं जैसा निखार, जानिए इसे करने का तरीका

महिलाएं अपने बेदाग स्किन के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं। महिलाएं पार्लर जाकर फेशियल करवाती है ताकि उनकी स्किन बेदाग और चमकती रहें। स्किन की देखभाल के लिए आप घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल सबसे बेहतर माना जाता है। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने चावल के फेस पैक के बारे में बताया है। दीपिका कक्कड़ के इस नुस्खां काफी काम है। चलिए जानते हैं फेस बनाने का तरीका और फायदे।
राइस फेशियल के लिए सबसे पहले क्या करें?

1. पहले एक मुट्ठी चावलों को अच्छी तरह साफ करके 3-4 बार पानी में धो लें। फिर इन्हें 7-8 घंटे पानी में भिगो दें।
2. अब एक पैन में चावल डालकर धीमी आंच पर पकाएं। जब चावल पक जाए तो इसे कुछ देर के लिए ठंडा होने दें।
3. इसके बाद छलनी से चावल को छानकर दोनों चीजों को अलग कर लें।

स्टेप 1

सबसे पहले चावल के पानी को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाकर 2-3 मिनट मसाज करें। फिर ताजे पानी से धो लें। इससे त्वचा पर जमी धूल-मिट्टी, ऑयल व गंदगी निकल जाएगी।

स्टेप 2

-एक चम्मच चावल को बारीक पीस लें। इसमें 1 चम्मच कॉफी पाउडर/मैदा/बेसन मिलाएं। फिर इसमें गुलाबजल या चावल का पानी मिलाएं।
-इसे चेहरे , गर्दन व हाथों-पैरों पर ब्रश की मदद से मोटी लेयर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
-चम्मच की मदद से पैक को निकालें। इससे त्वचा की मसाज होगी और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा।
-इसके बाद ताजे पानी से धो लें। हफ्ते में कम से कम 1 बार ऐसा करने से आपको खुद फर्क महसूस होगा।

 

व्रत वाली आलू की कढ़ी घर पर बनाने के लिए यहाँ देखें इसकी सरल रेसिपी

व्रत की कढ़ी बनाने के लिए सामग्री-
-आधा किलो आलू उबले और छिले हुए
-2 छोटा चम्मच सेंधा नमक
-एक चौथाई छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
-तलने के लिए तेल
-आधा कप दही 8-10
-करी पत्ता
-आधा छोटा चम्मच जीरा
-2 साबुत लाल मिर्च
-1 बड़ा चम्मच अदरक कद्दूकस किया हुआ
-1 छोटा चम्मच धनिया पत्ती बारीक कटी हुई
-4 कप पानी

व्रत की कढ़ी बनाने की रेसिपी-
व्रत की कढ़ी बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में आलू, नमक, लाल मिर्च पाउडर, सिंघाड़े का आटा मिलाकर उसका मिश्रण तैयार करके थोड़ा मिश्रण अलग रख लें। इसके बाद एक कढ़ाही में तेल गर्म करें फिर उसमें आलू और सिंघाड़े के आटे के मिश्रण से पकौड़ियां बना लें और सुनहरा होने तक सेंक कर अलग रख लें। अब एक बर्तन में दही और पानी मिलाकर एक घोल बना लें। इसके बाद एक बड़े बर्तन में तेल गर्म करें, उसमें करी पत्ता, जीरा और साबुत लाल मिर्च डालकर भून लें।इसके बाद कढ़ाही में दही के मिश्रण को डालें और चलाते हुए उबाल आने तक पकाएं। उबाल आने के बाद कढ़ी में नमक मिलाएं और पहले से बनी हुई पकौड़ी डालकर कुछ देर पकाएं। इसके बाद तैयार व्रत की कढ़ी को एक बॉउल में निकालें हरे धनिये से गॉर्निश करके पूरियों के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

देश के इन 22 जिलों में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना केस, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के सचिव ने कहा, “हम थक चुके हैं, पर…”

देश में कोरोना और टीकाकरण की स्थिति को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि शुरू के कुछ हफ्तों में कोरोना के मामलों में एक तेज कमी दर्ज की जा रही थी लेकिन पिछले दो-तीन हफ्तों से कोरोना वायरस के मामलों में हो रही गिरावट की दर कम हुई है जो चिंता का विषय है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 11 मई से कोरोना के औसत दैनिक नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, इसके साथ ही केंद्र ने कोरोना को लेकर लापरवाही ना बरतने की सलाह भी दी और कहा कि हम थक चुके हैं, पर वायरस नहीं.

देश में अभी 22 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 4 हफ्ते में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है। इसमें केरल के 7 जिले, मणिपुर के 5 जिले, मेघालय के 3 जिले, अरुणाचल प्रदेश के 3 जिले, महाराष्ट्र के 2 जिले, असम का 1 जिला, त्रिपुरा का 1 जिला शामिल है।

जनवरी 2022 तक बन जाएंगे सीएए के नियम, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा में दी जानकारी

नागरिकता संशोधन अधिनियम ( सीएए) के नियमों को बनने में अभी 6 महीने का और समय लगेगा यानी ये नियम जनवरी 2022 तक बनने की संभावना है. ये जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से आज लोकसभा में दी गई.

मंत्रालय अधिनियम बना रहा है उसे उसके नियमों की रूपरेखा बनाकर उन्हें फ्रेम करना चाहिए और संबंधित कानून के लागू होने के 6 महीने के भीतर संसदीय समिति को भेजना चाहिए, लेकिन यह अभी तक संसदीय समिति को नहीं भेजा जा सका है.

गृह मंत्रालय के मुताबिक इस बाबत लोकसभा में आज बताया गया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 ( सीएए) 12 दिसंबर 2019 को केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित किया गया था और यह 10 जनवरी 2020 से प्रभावी भी हो गया है.

लोकसभा में आज केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय द्वारा बताया गया कि सीएए के संविधिक नियम बनाने के लिए लोकसभा और राज्यसभा की अधीनस्थ विधान संबंधी समितियों से नियमों के बनाने और पेश करने के संबंध में 9 जनवरी 2022 तक का अतिरिक्त समय विस्तार प्रदान किए जाने का अनुरोध किया गया है.

आज BJP विधायक दल की बैठक में कर्नाटक के नए सीएम के नाम पर होगा मंथन, देखें पूरी अपडेट

भरतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा के कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य के नए मुख्यमंत्री के चयन की प्रक्रिया शुरू करने के वास्ते बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व ने पार्टी की राज्य इकाई को मंगलवार शाम को विधायक दल की बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं.

आपको बता दें कि नए सीएम के तौर पर कुछ नाम सामने आ रहे हैं। नए सीएम की दौड़ में बसनगौड़ा रामनगौड़ा पाटिल यतनाल, अरविंद बेलाड और मुरुगेश निरानी समेत कुछ दूसरे नाम भी सामने आ रहे हैं।

इस दौड़ में राज्‍य के गृह मंत्री बसवराज बोम्‍मई का नाम भी लिया जा रहा है। ध्‍यान रहे कि बीएस येदियुरप्‍पा राज्‍य के लिंगायत समुदाय से आते हैं जो यहां का सबसे बड़ा समुदाय है। यही वजह है कि विधानसभा चुनाव में इस समुदाय की काफी अहम भूमिका होती है।

येदियुरप्पा मंत्रिमंडल में गृह मंत्री रहे बसवराज एस बोम्मई ने कहा,” एक निजी होटल में शाम सात बजे पार्टी विधायक दल की बैठक है.” मंत्रिमंडल को भंग कर दिया गया है.

पार्टी के एक शीर्ष पदाधिकारी ने बताया कि बीजेपी केन्द्रीय नेतृत्व के पर्वेक्षक – केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, जी कृष्ण रेड्डी और बीजेपी के महासचिव तथा कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह के विधायक दल की बैठक में शामिल होने की उम्मीद है.

पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी एल संतोष पहले से ही बेंगलुरू में डेरा डाले हुए हैं और पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर उनकी राय ले रहे हैं.येदियुरप्पा कर्नाटक के प्रभावशाली लिंगायत समुदाय से आते हैं.

प्रेमी के साथ भागने का था प्लान तो इज्जत बचाने के चक्कर में पिता ने अपनी ही बेटी के साथ किया ये…

यूपी के बदायूं में  इज्जत बचाने के लिए 17 वर्षीय एक लड़की की उसके पिता ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी, जब उसने अपने प्रेमी के साथ भागने की कोशिश की.

उन्होंने सोमवार रात अपनी बेटी को एक युवक के साथ जाते हुए पकड़ लिया और उसे रोकने की कोशिश की. फिर गुस्से में आकर उन्होंने देसी पिस्तौल से उसे गोली मार दी क्योंकि उसने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया था.

पीड़िता की मां ने पुलिस को सूचना दी और अपने पति को गिरफ्तार करा दिया. बिलसी के सर्कल ऑफिसर अनिरुद्ध सिंह ने कहा, “परिवार की इज्जत बचाने के लिए शख्स ने अपनी बेटी की हत्या कर दी.

पुलिस ने कहा कि आदमी ने अपनी बेटी की हत्या करने की बात कबूल कर ली है और आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

जमीनी विवाद के चलते हैवान बना जीजा, अकेला देख साली को यूँ उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के गोसैसीपुर गांव में ससुराल की जमीन पर कब्जे को लेकर जीजा ने अपनी सगी साली को मौत के घाट उतार दिया. जीजा और साली के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.

परिजनों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना कलवारी थाना क्षेत्र के गोसैसीपुर गांव की है.

गांव में रहने वाले सीताराम ने 3 वर्ष पहले अपनी तीनों लड़कियों कुसमा देवी, कुशलावती देवी और इशलावती देवी के नाम जमीन को बराबर-बराबर बैनामा कर दिया था.

मृतका के पति की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही घटना का सफल आनवारण कर दिया जाएगा.

जिसमें, छोटी बहन इशलावती और उसके बेटे अंगद गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, आरोपी कुशलावती को बरामदे से खींचकर बाहर ले आए और धारदार हथियार से उसका गला काटकर फरार हो गए.

उत्तर प्रदेश के पूर्व CM कल्याण सिंह के स्वास्थ्य को लेकर आई बड़ी अपडेट, सीएम योगी ने की मुलाकात

यहां स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में संक्रमण की वजह से भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत अभी भी नाजुक है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संस्थान के निदेशक प्रो. आरके धीमन से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के परिवार के लौग भी मौजूद रहे. कल्याण सिंह 89 साल के हो गए हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एसजीपीजीआई का दौरा किया और कल्‍याण सिंह के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली.सिंह क्रिटिकल केयर मेडिसिन, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी एवं कार्डियोलॉजी विभागों के वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में हैं. संस्थान के निदेशक प्रो आर के धीमान उनके स्वास्थ्य से जुड़े सभी पहलुओं पर गहरी नजर रखे हुए हैं.”

89 वर्षीय कल्याण सिंह को बीती चार जुलाई को संक्रमण और हल्की बेहोशी की वजह से एसजीपीजीआई के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उनका इलाज डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में किया जा रहा था.

 

 

देश के इस राज्य में सरकार ने दी स्कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति, लेकिन इन बातों का रखना होगा ध्यान

कोरोना केस कम होने के बाद अब स्कूल-कॉलेजों को खोला जा रहा है. इस बीच उत्तराखंड कैबिनेट ने मंगलवार को राज्य में स्कूल खोलने की मंजूरी दे दी है.

आपको बता दें कि कर्फ्यू और लॉकडाउन के बाद उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. राज्य सरकार ने कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए एक अगस्त से स्कूल खोले जाने की अनुमति दी है.

कोरोना के 51 नए मरीज मिले जबकि किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 41 हजार 724 हो गई है.

कैबिनेट ने कौसानी को नगर पंचायत बनाने की भी मंजूरी दे दी है. सरकार ने अहम फैसला लेते हुए आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को संघ लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यथियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का फैसला लिया है.

 

Kartik Aryan ने उड़ाया सारा अली ख़ान के नमस्ते पोज़ का मज़ाक, ये थ्रोबैक विडियो हुआ वायरल

सारा अली ख़ान की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। फैंस में उनकी फोटोज़ और वीडियोज़ को लेकर काफी क्रेज देखने को मिलता है। इसका एक नमूना तब देखने को मिला। ना सिर्फ फोटो ही वायरल हुई, बल्कि सारा अली ख़ान खुद भी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी।

एक तरफ उनके फैंस को उनका ये जेस्चर काफी पसंद आता है तो वहीं दूसरी तरफ ट्रोलर्स उनका मजाक उड़ाते देखे जाते हैं। हालांकि, इस बार उनके एक्स बॉयफ्रेंड रहे कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और भाई इब्राहिम अली (Ibrahim Ali) को भी उनपर हंसते देखा गया है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक फंक्शन के दौरान कार्तिक आर्यन और सारा के भाई इब्राहिम अली (Ibrahim Ali Khan) उन्हें चीयर करते हुए उनका मजाक उड़ाते नजर आए हैं। ये वीडियो सारतीकियन्स 12 (sartikians12) नाम के इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट किया गया है।

सारा का यह वीडियो और फोटो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। ना सिर्फ पोज़ बल्कि उनके यह व्यवहार भी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा कि सारा की पोलाइटनेस, हंबलनेस और यही रवैया सबसे अलग बनता है। कुछ लोगों सारा का यह लुक काफी क्यूट लगा।