Friday , December 27 2024

News Group

जल्द टीवी पर वापसी करेगा ‘द कपिल शर्मा’ शो, इंडियन आइडल 12 को करेगा रिप्लेस

जल्द ही द कपिल शर्मा शो टीवी पर वापसी करने वाला है. शो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. खबरें हैं कि टीवी पर कपिल का शो इंडियन आइडल 12 को रिप्लेस करेगा.

‘ द कपिल शर्मा’ शो अगस्त में ऑनएयर होगा वो भी रियलिटी शो इंडियन आइडल के शो के बाद। आपको बता दें कि इंडियन आइडल शो का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को होने जा रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शो की वापसी 21 अगस्त को हो सकती है।

फिलहाल शो का प्रोमो तो रिलीज हो गया है,जिसमें सुमोना चक्रवर्ती को छोड़कर पुरानी टीम ही नजर आ रही हैं। शो में भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक,चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। जबकि शो की गेस्ट अर्चना पूरण सिंह ही होंगी। लेकिन इस बार आपको शो में जानेमाने कॉमेडियन सुदेश लहरी भी नजर आने वाले हैं।

स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया है कि द कपिल शर्मा शो अगस्त में ऑनएयर होगा. अभी प्रीमियर डेट कंफर्म नहीं हुई है. कपिल का शो इंडियन आइडल के स्लॉट को टेकओवर करेगा. 15 अगस्त को इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले टेलीकास्ट होगा. इसके बाद कपिल शर्मा का शो ऑनएयर होगा.

बिग बॉस 15 को लेकर तेज़ हुई अटकलें, सलमान खान नहीं बल्कि ये एक्टर करेंगे इस सीजन को होस्ट

टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 15 को लेकर दर्शकों के बीच रोमांच बना हुआ है. शो अगस्त में ऑनएयर होगा. बिग बॉस सीजन 15 में एंटरटेनमेंट जगत के नामी सितारे शिरकत करेंगे.

इस फेहरिस्त में इंडियन आइडल के होस्ट आदित्य नारायण का नाम भी कई दिनों से सामने आ रहा है. इन तमाम खबरों पर अब आदित्य ने रिएक्ट किया है और सच्चाई बताई है.

अटकलों पर विराम लगाते हुए आदित्य नारायण ने लिखा- अटकलों के उल्ट, मैं बिग बॉस के अपकमिंग सीजन और किसी भी सीजन में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा नहीं ले रहा हूं. शो का मेहमान बने रहने में ही मैं हमेशा खुश हूं.

कभी इसे होस्ट करना जरूर पसंद करूंगा. लेकिन शो का हिस्सा होने का ना तो मेरे पास समय है और ना ही मेरी इच्छा. कलर्स, एंडमोल और पूरी टीम जो हर साल इस शो को लेकर आती है मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहूंगा. मुझे उम्मीद है कि इस साल भी शो शानदार रहेगा.

 

तो इस दिन मार्किट में लांच होगी सैमसंग की Galaxy Z Series, देखने को मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

11 अगस्त को आयोजित किए जा रहे Galaxy Unpacked में कंपनी कई नए ऐलान कर सकती है. सैमसंग के मुताबिक पहली बार Z Series के फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ कंपनी एस पेन स्टाइलस देगी.

सैमसंग प्रेसिडेंट और मोबाइल कम्यूनिकेशन बिजनेस हेड डॉ. टीएम रोह ने कहा है कि 11 अगस्त को कंपनी Galaxy Z सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन्स पेश करेगी.

हालांकि Galaxy Nots सीरीज फैंस के लिए बुरी खबर भी है. क्योंकि डॉ. रोह ने कहा है कि Galaxy Note लॉन्च करने के बजाए कंपनी इस बार Galaxy डिवाइसेज में ही Note सीरीज का फीचर दे रही है.

अब इससे ये साफ नहीं है कि Galaxy Note सीरीज को कंपनी खत्म कर रही है या फिर इस साल ये फोन स्किप कर रही है. फिलहाल इस पर कंपनी ने साफ कुछ भी नहीं कहा है.

Galaxy Z सीरीज के तहत फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए सैमसंग गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी काम कर रहा है. इसकी वजह फोल्डेबल फोन में ऐप्स का बेहतर तरीके से इंटिग्रेशन है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नाम का फेक ट्विटर अकाउंट बनाकर नफरत फैलाने वालो के खिलाफ दर्ज़ हुआ मुकदमा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम पर कथित तौर पर फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर कथित नफरत फैलाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ यहां के गौतमपल्ली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पार्टी ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर नफरत फैलाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ गौतमपल्ली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी.

सपा के ट्वीट के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर नफरत फैलाने वालों के खिलाफ सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.

सपा के ट्वीट के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर कथित रूप से नफरत फैलाने वालों के खिलाफ सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पति राज कौशल के निधन के बाद अकेली हो गई मंदिरा बेदी, पॉजिटव नोट के साथ कही दिल की बात

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी पति राज कौशल के निधन के बाद से लगातार खुद को संभालने की कोशिश कर रही है. वो लगातार अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मजबूत बनने की कोशिश कर रही हैं.

मंदिरा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट शेयर की जिसे कैप्शन दिया ‘ये समय नई शुरुआत का है.’ इसके साथ उन्होंने लिखा ‘मैं योग्य हूं.. मैं काबिल हूं. मुझे प्यार मिलता है… मैं मजबूत हूं..’

मंदिरा का ये पोस्ट यहीं दिखा रही है कि वो कैसे खुद को खड़ा करने में लगी हैं. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने जो जज्बा दिखाने की कोशिश की उसे लोग काफी पसंद कर रहें हैं. वहीं अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने इस पर लिखा ‘ये सच है..’

पिछली बार उन्होने अपने परिवार के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो अपने माता-पिता और बच्चों के साथ दिखाई दे रही थी. इसके साथ मंदिरा ने अपने हर फैन और उन लोगों को थैंक्स कहा था जो मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े हैं.

ऐसी तस्वीर शेयर कर मुश्किलों में फंसी इरा खान, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर लगाई क्लास

बॉलीवुड एक्टर आमिर आमिर खान की बेटी इरा खान अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसके वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

आइरा खान ने रविवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपने चाहने वालों को गुड मॉर्निंग विश किया।

इस तस्वीर में आइरा खान ब्लू कलर की शर्ट पहनी हुई है जिसके साथ उन्होंने शॉर्ट्स और एक प्रिंटेड टी-शर्ट पहनी हुई है। तस्वीर में आमिर खान की बेटी एक बेंच पर बैठी पप्पी को अपनी गोद में खिलाती नजर आ रही हैं।

इरा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने डॉगी को गोद में लेकर बैठी हैं. वह जिस बेंच पर बैठी हैं, लोगों को उसमें सिगरेट और लाइटर भी दिख रहा है. हालांकि, तस्वीर में वह एरिया ब्लर नजर आ रहा है.

ट्विंकल खन्ना के घर पर लंच करने पहुंचे ताहिरा कश्यप और करण कपाड़िया, शेयर की ये तस्वीर

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना शानदार होस्ट हैं.  उन्होंने अपने दोस्तों ताहिरा कश्यप और प्रोड्यूसर तनुज गर्ग लंच पर बुलाया. इस दौरान उनके साथ ट्विंकल के कज़िन ब्रदर और एक्टर करण कपाड़िया भी मौजूद थे.

तनुज ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें ट्विंकल खन्ना खाने की टेबल के पास पोज करती दिख रही हैं. उनके सामने टेबल पर खूब सारा लजीज़ खाना रखा हुआ है.

इसके अलावा उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की जिसमें वो ट्विंकल समेत आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप और एक्टर करण कपाड़िया भी दिखाई दे रहे हैं. ये सभी लोग काफी एंजॉय करते दिख रहे हैं.

इन तस्वीरों में अक्षय कुमार के खूबसूरत घर की झलक भी देखी जा सकती है. तनुज ने इन्हें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा. ‘#अद्भुत # प्यारे दोस्तों के साथ रविवार’.

पुलिस की पूछताछ में फूटा शिल्पा शेट्टी का गुस्सा पति राज कुंद्रा से बोली, “ये सब करने की क्या जरुरत थी?”

पॉर्न फिल्म बनाने के आरोप में इन दिनों अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा जेल में हैं.  राज कुंद्रा को लेकर पुलिस उनके घर पहुंचीं थीं जहां शिल्पा शेट्टी से भी पुलिस ने पूछताछ की. राज कुंद्रा को देखते ही शिल्पा शेट्टी उनपर चिल्ला पड़ी थीं.

शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) अपने पति राज कुंद्रा(Raj Kundra) की वजह से विवादों में घिरी हैं। राज कुंद्रा की पुलिस हिरासत अवधि आज समाप्त हो रही है। आज का दिन काफी अहम साबित होने वाला है।

हाई कोर्ट में भी राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर आज ही सुनवाई होनी तय हुई है। वहीं, ‘पोर्नोग्राफी केस’ की जांच आंच शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) तक भी पहुंची है। बीते शुक्रवार, मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस राज कुंद्रा को अपने साथ लेकर उनके बंगले किनारा पहुंची थी। जहां जांच अधिकारियों ने शिल्पा शेट्टी से भी कड़ी पूछताछ की थी।

पुलिस ने उस घर की तलाशी ली जहां राज कुंद्रा अपनी पत्नी शिल्पा और बच्चों के साथ रहते थे.राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के बीच तीखी नोक झोंक हुई है. बयान दर्ज करवाने के दौरान शिल्पा शेट्टी पुलिस वालों के सामने ही फूट-फूटकर रोने भी लगी थीं.

पूछताछ के दौरान शिल्पा ने लगभग रोते हुए कहा कि उन्हें विवादास्पद ऐप हॉटशॉट पर क्या कंटेंट दिखाया जाता था इसकी कोई ठोस जानकारी नहीं थी. शिल्पा ने यह भी कहा है कि इरॉटिका, पोर्न से एक दम अलग होता है. यही नहीं, शिल्पा ने यह भी दावा किया है कि उनके पति राज कुंद्रा पोर्न फिल्मों के कारोबार में लिप्त नहीं हैं.

Tokyo Olympic में भारत को पहला पदक दिलाने वाली मीराबाई चानू को दो करोड़ रुपये भेट करेगी भारतीय रेलवे

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की तरफ से पहला पदक हासिल करने वाली मीराबाई चानू सोमवार को स्वदेश लौट आईं। एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ और उन्हें सम्मानित भी किया गया। वतन वापसी के बाद से मीराबाई को रोज सम्मानित किया जा रहा है।

केंद्रीय रेल मंत्री ने मीराबाई की जमकर सराहना की और उन्हें देश का गर्व और भारतीय रेलवे का सम्मान बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मीराबाई ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से करोड़ों भारतीयों को प्रेरित करने का काम किया है।

मीराबाई चानू ने महिलाओं की वेटलिफ्टिंग स्पर्धा के 49 किग्रा भारवर्ग में रजत पदक जीता था। इसके लिए उन्होंने 202 किलो का कुल भार उठाया। चानू ने स्नैच राउंड में 87 किलो जबकि क्लीन एंड जर्क में 115 किलो का भार उठाया था।

खेल मंत्रालय से भी मिला सम्मान रेल मंत्री से पहले खेल मंत्रालय की ओर से भी मीराबाई चानू को सम्मानित किया गया। उनके सम्मान में खेल मंत्रालय की ओर से कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

ओलंपिक खेलों के दौरान उठा महिला खिलाड़ियों के कवरेज का मुद्दा, लैंगिक समानता को लेकर संस्था ने कहा ये…

ओलंपिक खेलों के दौरान लैंगिक समानता की निगरानी के लिए जापान में बनाई गई संस्था ने खेलों के कवरेज के दौरान महिला खिलाड़ियों के प्रति जारी भेदभाव पर एतराज जाहिर किया है।

इस संस्था की प्रमुख नाओको इमोतो ने सोमवार को कहा- ‘जब खेलों की बात आती है, तो महिलाओं के प्रति पूर्वाग्रह से भरा नजरिया दिखने लगता है।’ इमोतो खुद भी पहले तैराक रह चुकी हैं।

इमोतो ने आरोप लगाया है कि जापानी मीडिया न सिर्फ महिला एथलीटों के प्रति भेदभाव बरत रहा है, बल्कि वह उन्हें पुरुष खिलाड़ियों जितनी गंभीरता से नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा- ‘कई चैनल महिला खिलाड़ियों को ‘महिला’, लड़की, पत्नी या मां के रूप में ही पेश करते हैं।’ टोक्यो ओलंपिक खेलों के दौरान लैंगिक समानता को खास महत्त्व दिया गया है।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इमोतो ने यह साफ जिक्र नहीं किया कि जापान का कौन सा टीवी चैनल लैंगिक भेदभाव वाली भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। लेकिन इसके पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि आम तौर पर जापानी मीडिया पुरुष और महिला खिलाड़ियों का कवरेज अलग-अलग नजरिए के साथ करता है।