Friday , December 27 2024

News Group

यूपी चुनाव से पहले आम को लेकर शुरू हुई सियासत, राहुल गांधी ने कहा-‘मुझे यूपी का आम पसंद नहीं’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आम को लेकर दिये बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निशाना साधा है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी जी आपका टेस्ट ही विभाजनकारी है.

राहुल गांधी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में  आम की पसंद को लेकर सवाल किया. इसी दौरान उन्होंने कहा कि, मुझे उत्तर प्रदेश का आम पसंद नहीं है, मुझे आंध्र प्रदेश का आम पसंद है. इसके अलावा उन्होंने अपने जवाब में कहा कि, लंगड़ा फिर भी ठीक है, लेकिन दशहरी मेरे लिए काफी मीठा है.

मुख्यमंत्री यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि, आपके विभाजनकारी संस्कारों से पूरा देश परिचित है. साथ ही बीजेपी नेताओं ने भी राहुल गांधी के इस बयान को लेकर आंड़े हाथों लिया है.

इसे लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर हमला किया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, ‘आपका ‘टेस्ट’ ही विभाजनकारी है. आपके विभाजनकारी संस्कारों से पूरा देश परिचित है.

कोरोना की तीसरी लहर से पहले आखिर कब लगेगी बच्चों को कोरोना की वैक्सीन ? AIIMS प्रमुख ने दिया जवाब

भारत में अब तक वयस्कों को 42 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज दिए जा चुके हैं. अब तक देश में करीब 6 प्रतिशत आबादी को ही कोरोना की वैक्सीन लगी है. सरकार ने इस साल के अंत तक सभी वयस्कों को कोरोना वैक्सीन देने का बड़ा लक्ष्य रखा है. इसके लिए करीब हर दिन 1 करोड़ वैक्सीन डोज लगानी होंगी.

भारत में बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान सितंबर से शुरू हो सकता है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) ने इस संबंध में संकेत देते हुए बताया कि कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए बच्चों का टीकाकरण महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है.

गुलेरिया ने कहा, मेरे विचार में जाइडस कैडिला ने ट्रायल कर लिए हैं और उन्हें आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी का इंतजार है. भारत बायोटेक (Bharat Biotech ) की कोवैक्सीन (Covaxin) का ट्रायल भी बच्चों पर अगस्त या सितंबर तक पूरा हो सकता है. दूसरी ओर फाइजर की वैक्सीन को अमेरिकी नियामक से आपातकालीन मंजूरी मिल चुकी है. इसलिए हमें उम्मीद है कि हम सितंबर तक बच्चों को टीका लगाने के अभियान में सफल हो जाएंगे.

 

 

महिला उत्पीड़न और पॉक्सो के मामलों में कमी लाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

उत्तराखंड में अब जल्द ‘हौसला सेंटर’ खोलने की तैयारी शासन स्तर पर की जा रही है. सब कुछ ठीक रहा तो इस सेंटर के खुलने से महिला उत्पीड़न और पॉक्सो के मामलों में लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

एफआईआर से लेकर मामले के निस्तारण तक पूरा काम किया जाता है. लोगों को थाने और चौकियों के धक्के नहीं खाने होते हैं. एक ही छत के नीचे मामले के निस्तारण के लिए साइकोलॉजिस्ट, पुलिस, वकील और डॉक्टरों की टीम मौजूद रहती है.

कोरोना काल में उत्तराखंड पुलिस का मिशन हौसला जरुरतमंद लोगों को राहत देने का काम कर रहा है. मिशन हौसला के तहत पुलिस के जवान घर-घर जाकर लोगों को राशन, ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लाज्मा और घरेलू जरुरत की चीजें मुहैया करवा रहे हैं.

उत्तराखंड पुलिस की इस मुहिम की तारीफ एक्टर दया शंकर पांडेय ने भी की है. अभिनेता दया शंकर का कहना है उत्तराखंड पुलिस मानवता के लिए बहुत बड़ा काम कर रही है. पुलिसकर्मी द्वारा यह कार्य देवभूमि का नाम और प्रसिद्ध कर रहा है.

बता दें, हैदराबाद सिटी में पहले ही हौसला सेंटर चल रहा है जो कि खासतौर पर महिला उत्पीड़न और पॉक्सो मामलों के निस्तारण पर बेहतर काम कर रहा है. इसका हैदराबाद में काफी अच्छा रिस्पॉन्स है. इसी को देखते हुए शासन स्तर के आदेश पर पुलिस अधिकारी पल्लवी त्यागी को अपनी टीम के साथ हौसला सेंटर के निरीक्षण के लिए हैदराबाद भेजा गया था.

अब्दुल्ला शाहिद ने की पीएम मोदी से मुलाकात, मालदीव के विकास के लिए भारत के समर्थन की करी सराहना

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि विश्व की बड़ी आबादी की आकांक्षाओं और वर्तमान वास्तविकताओं के मद्देनजर बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार के महत्व पर जोर देते हुए दोनों नेताओं ने मुलाकात किया है.

प्रधानमंत्री ने अध्यक्ष पद के चुनाव में शाहिद की जीत पर उन्हें बधाई और कहा कि उनका निर्वाचन विश्व स्तर पर मालदीव के बढ़ते कद को दर्शाता है। पीएमओ ने कहा, “प्रधानमंत्री ने ‘उम्मीद की अध्यक्षता’ का दूरदर्शी बयान देने के लिए शाहिद का सम्मान किया और उन्हें आश्वस्त किया कि उनके कार्यकाल के दौरान भारत उन्हें अपना पूरा सहयोग और समर्थन देगा।”

शाहिद मालदीव के विदेश मंत्री भी हैं. वे संयुक्त राष्ट्र महासभा की 76वीं आमसभा के लिए अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. 76 वीं आमसभा के लिए न्यूयॉर्क मुख्यायलय में 7 जुलाई को अध्यक्ष पद के चुनाव हुआ था.

ऑपरेशन ‘मुस्कान’ के तहत नोएडा पुलिस ने करीब 72 गुमशुदा बच्चों को किया बरामद

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने ऑपरेशन मुस्कान चलाकर 72 गुमशुदा बच्चों को बरामद कर पीड़ित परिवारों के चेहरों पर खुशी लौटाई है. लापता बच्चों को बरामद करने वाली टीम और अधिकारीयो को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सम्मानित भी किया है.

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने ऑपरेशन मुस्कान चलाकर उन परिवारों को खुशी दी है जिन्होंने अपने बच्चों को पाने की उम्मीद खो दी थी. पुलिस के इस कार्य की पीड़ित परिजनों ने जमकर सराहना की है.

पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्हें बेहद खुशी है कि उन्होंने गुमशुदा बच्चों को खोजकर उनके परिजनों के चेहरों पर खुशी लौट आई है. इस काम के लिए उन्हें पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह सम्मानित भी किया है.

बच्चे हर घर की खुशियां होते हैं. घर का नन्हा बच्चा अगर अचानक गयाब हो जाए तो जरा सोचिए उस परिवार पर क्या बीती होगी, इसकी कल्पना करना ही बेहद मुश्किल है. लेकिन, नोएडा पुलिस ने उन परिवारों का दर्द समझा और लापता बच्चों को बरामद करने के लिए सभी थाना स्तर पर एक टीम बनाई.

 

तो क्या सच में युद्ध की तैयारी कर रहा हैं चीन, तिब्बत दौरे पर Xi Jinping ने सेना को दिया ये सख्त निर्देश

भारत के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पहली बार अरुणाचल प्रदेश के करीब स्थित तिब्बती सीमावर्ती शहर न्यिंगची का दौरा किया है। शी को न्यिंगची मेनलिंग हवाई अड्डे पर पहुंचे और स्थानीय लोगों और विभिन्न जातीय समूहों के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

ऐसे में ड्रैगन के इरादों पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं.चीनी सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शी जिनपिंग ने अपने दौरे पर चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के तिब्बत सैन्य कमान के अधिकारियों से मुलाकात की थी.

राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि सैनिकों के प्रशिक्षण और तैयारी को बढ़ाया जाना चाहिए और तिब्बत में स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए एक सकारात्मक शक्ति प्रदान करने में मदद करनी चाहिए. गौरतलब है कि भारत से लगती सीमा की जिम्मेदारी इसी कमान को सौंपी गई है.

इसके बाद उन्होंने ब्रह्मपुत्र नदी के बेसिन में निरीक्षण करने के लिए न्यांग नदी पुल का दौरा किया। न्यिंगची तिब्बत में एक प्रान्त स्तर का शहर है जो अरुणाचल प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है। चीन अरुणाचल प्रदेश पर दक्षिण तिब्बत के हिस्से के रूप में अपना दावा करता है, जिसे भारत ने हमेशा ही खारिज कर दिया है।

Afghanistan की जनता पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, 36000 परिवारों ने शुरू की पलायन की प्रक्रिया

सुरक्षा बलों और अफगानी जनता पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं जिसके मद्देनजर पिछले चार महीनों में 36,000 से अधिक परिवार आंतरिक रूप से विस्थापित हुए हैं। तालिबान लड़ाकों द्वारा देश में तेजी से कब्जा किया जा रहा है।

कनाडा सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह उन अफगानों के पुनर्वास में तेजी लाएगा, जिन्होंने पिछले 20 वर्षों में कनाडा के साथ काम किया. हालांकि कनाडा ने इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी कि कौन इसका पात्र होगा या इस वक्त तालिबान  से खतरे का सामना कर रहे लोग कब आना शुरू होंगे.

युद्धग्रस्त देश अफगान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी पर सुरक्षा चिंताओं के बढ़ने पर अफगानिस्तान में मानवीय संकट की संभावना भी प्रबल हो गई है। वहीं अफगानिस्तान में असुरक्षा तथा हिंसा के कारण जनवरी से अब तक करीब 2 लाख 70 हजार से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं।

सरकार कनाडा के शीर्ष नेताओं के दबाव का सामना कर रही है, जो इस बात से चिंतित हैं कि जिन अफगानों ने उनका और उनके परिवारों का समर्थन किया, उन्हें तालिबान के हाथों गिरफ्तारी और यहां तक ​​कि मौत का सामना करना पड़ेगा.

चाय के साथ सर्व करें गार्लिक पोटैटो, देखें इसकी रेसिपी

गार्लिक पोटैटो के लिए सामग्री

5 छिले हुए आलू

4 कलियां छिली हुई लहसुन

1 चम्मच पाउडर काली मिर्च

2 चम्मच बारिक कटा हुआ हरा धनिया

रिफाइन्ड ऑयल

आलू को फैलाने के लिए सिल्वर फॉयल

2 चम्मच गार्लिक बटर

स्वाद अनुसार नमक

गार्लिक पोटैटो बनाने की विधि

गार्लिक पोटैटो बनाने के लिए माइक्रोवेव को प्रीहीट करने के लिए रख दें। इसके बाद आलू को छीलकर इसे लंबे-लंबे शेप में काट लीजिए। अब आलू में काली मिर्च पाउडर, नमक, लहसुन का पेस्ट, हरा धनिया और रिफाइन्ड ऑयल डालकर थोड़ी देर बाउल में रखिए। अब इसे अच्छी तरह सभी चीजों को मिक्स कर लीजिए और प्रीहीट माइक्रोवेव में पकने के लिए डालिए।

प्रीहीट माइक्रोवेव में आलू को आधे घंटे तक पकाएं। संभव हो तो आलू को बीच-बीच में पलटते रहें। आधे घंटे माइक्रोवेव में आलू को पकाने के बाद उसे निकाल दीजिए। गार्लिक बटर डालकर सर्व कीजिए. आप चाहे तो गार्लिक बटर डालने के बाद इस पर चीज डालकर इसे मिक्स कीजिए। इसे माइक्रोवेव में थोड़ी देर पकाने के बाद हरे धनिया से गार्निंश करके सर्व कीजिए।

एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर हल्दी आपको दिलाएगी एक्ने की समस्या से छुटकारा

हल्दी के बारे में यदि कहा जाए कि यह रसोई में मौजूद दवाखाना है, तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। हमारे इस लेख में माध्यम से जानिए हल्दी के फायदे और उपयोग के बारे में ताकि आप इसका लाभ उठा सकें। हल्दी भारतीय भोजन में इस्तेमाल होने वाले मसालों की ही श्रेणी में आती है।

यह अदरक की तरह ही जमीन में उगायी जाती है और सूखने के बाद इसकी जड़ों का ही उपयोग किया जाता है जोकि पीले रंग की होती है। प्राचीन काल से ही हल्दी का सेवन और हल्दी का उपयोग जड़ी-बूटी (herbs) के रूप में कई विकारों को दूर करने में किया जाता है। इसलिए हल्दी को तुरंत दर्दनिवारक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

एक्ने के बेहद आम समस्या है, जिससे हर कोई गुज़रता है। हल्दी उन चमत्कारी मसालों में से एक है, जो मुंहासों के निशान को कम करने में मदद कर सकती है। हल्दी के एंटीसेप्टिक गुण बैक्टीरिया को फैलने से रोकते हैं और पिंपल से हुए लालपन और दाग-धब्बों को कम करते हैं। इसके लिए एक चम्मच हल्दी को दही और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में मिलाएं।

हल्दी में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी घटक होते हैं जो त्वचा पर चमक लाने के लिए ज़िम्मेदार होते हैं। हल्दी आपकी त्वचा पर प्राकृतिक चमक लाने में भी कारगर साबित होती है। आपको इसके लिए बस इतना करना है- थोड़ा ग्रीक योगर्ट, शहद और हल्दी लें और सभी को एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं और इसके बाद साफ पानी से धो लें।

गर्मी के मौसम में होने वाली टैनिंग से छुटकारा पाने का ऐसा आसान तरीका नहीं जानते होंगे आप

अगर आप इन गर्मियों में सन टैन को लेकर ज्यादा चिंतित हैं और त्वचा की सुरक्षा के लिए सटीक और प्राकृतिक उपाय ढूंढ रहे हैं, तो इस लेख में बताए गए घरेलू उपायों को बेहिचक अपना सकते हैं। यहां हम उन सब कारगर घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी त्वचा को गर्मियों के दौरान खूबसूरत बनाए रखने में मदद करेंगे और आप आराम से बाहर घूम-फिर सकेंगे। आइए जानते हैं विस्तार से।

सामग्री

मक्के का आटा – एक बड़ा चम्मच
कच्चा दूध – 3 बड़े चम्मच
शहद – एक बड़ा चम्मच

बनाने की विधि

सबसे पहले मक्के का आटा, शहद और दूध को अच्छी तरह से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें.
इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाने से पहले अच्छी तरह से साफ कर लें.
चेहरा अच्छी तरह से साफ होने के बाद पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और पेस्ट को सूखने दें.
जब एक बार पेस्ट अच्छे से सूख जाए तो चेहरे पर दूसरा कोट लगाएं और फिर से पेस्ट को सूखने दें.
पेस्ट का दूसरा कोट जब सूख जाएं तो पानी से धो लें. इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार लगाएं और बेहतर परिणाम पाने के लिए चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं और 12 घंटे तक साबुन या फेसवॉस का उपयोग न करें.