Thursday , January 9 2025

News Group

गाजीपुर: बागपत पुलिस ने मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल के फॉर्म हाउस सहित 3 प्रॉपर्टी की कुर्क

गाजीपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल के फॉर्म हाउस समेत 3 प्रॉपर्टी कुर्क किए गए। पत्नी फरहत अंसारी और बेटियों के नाम की संपत्ति कुर्क की गई।

पुलिस ने उनके एक फॉर्म हाउस समेत तीन प्रॉपर्टी कुर्क की है, जो उनकी तीन बेटियों के नाम हैं. शुक्रवार की दोपहर गाजीपुर के एसपी रोहन पी बोत्रे और मोहम्मदाबाद तहसीलदार विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ कुर्क की करवाई की गई.

ये संपत्ति पहले अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के नाम से थी जो बाद में नुसरत, मारिया और नूरिया अंसारी के नाम से बेनामी संपत्ति है। ये सभी पार्टी अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के नाम थी जो 2017 में बेटियों के नाम दान कर दिया गया है।

एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. बागपत पुलिस ने शुक्रवार को एक शातिर गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क की है. इसी के तहत आज गाजीपुर डीएम के निर्देश पर अफजाल अंसारी की बेटियों की 3 प्रॉपर्टी को कुर्क किया गया हैकरीब 12 करोड़ 35 लाख की बेनामी संपत्ति कुर्क की गई है।

UKSSSC Paper Leak मामले में एसटीएफ उत्तराखंड ने एक जूनियर इंजीनियर को किया गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में  धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा को गिरफ्तार किया है।तीन दिन बाद ही छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।अब तक मामले में बीस गिरफ्तारियां हो चुकी है।

नकल माफिया के उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश से तार जुड़े हैं। पुलिस के रडार पर अभी अन्य भी है। इस मामले में सचिवालय कर्मी सहित अब तक बीस लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है।

एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा लंबी गहन पूछताछ के बाद धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज उसे न्यायलय में पेश किया जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि हाकम के साथ उत्तर प्रदेश के नकल माफिया के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी को तोड़ने में एसटीएफ को सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि ललित राज शर्मा के धामपुर स्थित फ्लैट पर दो दर्जन से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा से पहले रात को पेपर लीक के प्रश्नों को सॉल्व किया था।

 

अग्निवीर भर्ती रैली का पहला चरण आज से हुआ शुरू, अग्निवीर बनने के लिए युवाओं में दिखा जोश

उत्तराखंड में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती रैली का पहला चरण आज से कोटद्वार में शुरू हो गया है। उत्तराखंड में यह भर्त्ती 19 अगस्त से 29 अगस्त तक रहेगी. 10 दिवसीय भर्ती रैली में शामिल होने के लिए गढ़वाल मंडल के सात जिलों की 64 तहसीलों के कुल 60,000 युवाओं ने पंजीकरण कराया है।

कोटद्वार में आयोजित अग्निवीर भर्ती के लिए पहुंचे युवाओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है।भर्ती के पहले ही चरण में अग्निवीर बन्ने के लिए युवाओं में हाई जोश देखने को मिल रहा है. आपको बता दें की इसके लिए प्रशासन और सेना की ओर से सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

19 अगस्त को चमोली जिले की जोशीमठ, चमोली, पोखरी, कर्णप्रयाग, घाट, देवाल, नारायणबगड़ और आदिबदरी तहसील के युवकों की भर्ती होगी। इस 10 दिवसीय भर्ती रैली में शामिल होने के लिए गढ़वाल मंडल के लगभग 60,000 युवाओं ने पंजीकरण कराया है।

काशीरामपुर तल्ला स्थित कैंप के एंट्री गेट पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। युवाओं को कैंप तक ले जाने के लिए सेना की ओर से वाटर प्रूफ प्रतीक्षालय बनाया गया गया।दौड़ और शारीरिक दक्षता में फेल होने वाले युवाओं को कैंप के दूसरे छोर से बाहर किया जाएगा।

 

बांग्लादेश: पीएम शेख हसीना ने हिंदू समुदाय से कहा-“आप लोगों के पास भी उतने ही अधिकार हैं…”

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने देश के हिंदू समुदाय से कहा है कि वे खुद को अल्पसंख्यक न समझें। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में सभी लोग अपने धर्म से इतर समान अधिकार रखते हैं।उन्होंने हिंदू समुदाय का जिक्र करते हुए कहा कि आप लोगों के पास भी उतने ही अधिकार हैं, जितने मेरे पास हैं।

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर हिंदू समुदाय को शुभकामनाएं देते हुए शेख हसीना ने कहा कि आप लोग खुद को कमतर न समझें। उन्होंने कहा कि यदि देश के सभी लोग इसी आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे तो फिर किसी भी धर्म के खराब लोग सद्भाव को खराब नहीं कर सकेंगे।
ढाका के ढाकेश्वरी मंदिर की ओर से आयोजित एक वर्चुअल इवेंट में हिस्सा लेते हुए शेख हसीना ने यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि सभी धर्मों के लोग समान अधिकारों के साथ रहें। यदि आप देश के नागरिक हैं तो फिर आपके अधिकार समान हैं। आपके पास वही अधिकार हैं, जो मेरे पास हैं।’

उन्होंने कहा कि देश में कोई भी घटना होती है तो सरकार उस पर तत्काल ऐक्शन लेती है। शेख हसीना ने कहा, ‘सरकार ऐक्शन लेती है, लेकिन इसके बाद भी यह प्रचारित किया जाता है कि यहां हिंदुओं के पास कोई अधिकार नहीं हैं। ‘

ब्रिटेन के पीएम पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने मनाई कृष्ण जन्माष्टमी, श्रीकृष्ण की शरण में पहुंचे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की रेस में शामिल भारतीय मूल के ऋषि सुनक गुरुवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर पहुंचे और भगवान कृष्ण के दर्शन किए।उन्होंने पत्नी अक्षता के साथ लंदन के एक मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की।

सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी मौजूद रहीं। पत्नी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए सुनक ने ट्विटर पर लिखा, ‘आज मैं अपनी पत्नी अक्षता के साथ जन्माष्टमी के अवसर पर भक्तिवेदांत मनोर गया। यह एक लोकप्रिय हिंदू त्योहार है जो भगवान कृष्ण के जन्मदिन वाले दिन मनाया जाता है।’

कृष्ण जन्माष्टमी एक हिंदू त्योहार है जिसे दुनियाभर में हिंदू श्रद्धालु भगवान कृष्ण के जन्मदिवस के रूप में मनाते हैं। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री रहे ऋषि मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर अब जॉनसन के उत्तराधिकारी बनने की होड़ में शामिल हो गए हैं।

सुनक अब कंजर्वेटिव पार्टी के कार्यकर्ताओं के वोट पाने की मशक्कत में जुटे हैं। कई सर्वे में अपनी प्रतिद्वंद्वी लिज ट्रस से पीछे बताए जा रहे ऋषि सुनक जन्माष्टमी पर लंदन के कृष्ण मंदिर पहुंचे।

अनुष्का शर्मा की इन बेहद कूल पिक्चर्स ने इंटरनेट वर्ल्ड में मचाई सनसनी, हॉट समर लुक में आई नजर

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सबसे स्टाइलिश जोड़ों में से एक हैं और इस बात से कोई इंकार नहीं है। जब भी पावर कपल एक साथ दिखाई देते हैं, वे हमेशा अपने प्रशंसकों को फैशन लक्ष्यों की एक हार्दिक खुराक देने का प्रबंधन करते हैं। वे फिर से वही साबित हुए क्योंकि उन्हें बुधवार को मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया था।

एक्ट्रेस अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’  की शूटिंग को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

हाल ही में अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टा हैंडल से तीन तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस लाइट येलो कलर का टॉप और शॉर्ट्स पहने हुए हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, ‘पार्क में टहलने से बेहतर क्या है? एक बेंच पर बैठना’।

इस हॉट समर लुक के साथ एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप किया और बालों को स्ट्रेट स्टाइल में ओपन रखा है। इसके अलावा अनुष्का ने हाथ में घड़ी, कानों में इयररिंग और ब्राउन कलर के फुटवियर पेयर किए है।

 

 

प्रेग्नेंट आलिया भट्ट ने एक बार फिर छिपाया बेबी बंप, ओवरसाइज्ड टी-शर्ट और शाॅर्ट्स में हुई स्पॉट

बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस समय अपनी प्रोफैशनल और पर्सनल दोनों ही लाइफ को लेकर चर्चा में हैं.इस जोड़े ने अप्रैल में मुंबई में अपने घर पर आयोजित एक कम महत्वपूर्ण समारोह में शादी के बंधन में बंध गए, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए।

प्रेग्नेंट आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन में बिजी हैं।अब तक आलिया की कई ऐसे लुक्स सामने आए हैं जिससे पता चलता है कि वह अपने प्रेग्नेंसी के दिनों में भी हर तरह के आउटफिट्स पहनने को पूरी तरह से तैयार हैं।

आलिया ने मिनी ड्रेस से लेकर पैंटसूट और ट्रेडिशनल आउटफिट से फैंस को इंप्रेस किया।आलिया ने ओवरसाइज्ड टी-शर्ट में अपना स्टनिंग लुक फैंस को दिखाया है। लुक की बात करें तो आलिया फंकी प्रिंटेड ओवरसाइज्ड टी-शर्ट,येलो शाॅर्ट में नजर आ रही हैं।

आलिया ने पेस्टल ब्लू शेड में ट्रेंडी हाई हील्स के साथ प्रमोशनल आउटफिट को स्टाइल किया। वे उसके उबेर-कूल लुक का मुख्य आकर्षण भी बन गए और निश्चित रूप से आपके मूड बोर्ड का हिस्सा होना चाहिए। अंत में, आलिया ने एक्सेसरीज़ के लिए स्टेटमेंट गोल्ड रिंग्स और हूप इयररिंग्स लिए।

फिल्म ‘रक्षा बंधन’ के खराब प्रदर्शन के बीच अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘कठपुतली’ का टीजर रिलीज

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘कठपुतली’ का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में अक्षय एक पुलिस वाले के रोल में नजर आ रहे हैं। हालांकि उनकी यह सिनेमाघरों में नहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है।

इस फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह नजर आने वाली हैं।यह तमिल फिल्म ‘रत्सासन’ की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में अक्षय के साथ-साथ रकुल प्रीत कौर भी लीड रोल में हैं। मेकर्स ने फिल्म का टीजर शेयर कर बताया है कि ये फिल्म 2 सितंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी।

अब टीजर देखने के बाद यूजर्स पूछ रहे हैं कि क्या कभी अक्षय अपने काम से ब्रेक लेते हैं? टीजर में अक्षय कुमार की कई तस्वीरें दिखाई गई हैं, जिसमें वह एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सीरियल किलर को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

 

दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती राजू श्रीवास्तव की हालत बहुत गंभीर, डॉक्टर्स ने कहा-“चमत्कार की जरूरत”

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ने के दो दिन बाद भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।नौ दिन पहले यानी 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था।

जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। नौ दिन बीत गए हैं, लेकिन राजू की हालत में ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिल रहा है।अमिताभ बच्चन ने कहा- राजू उठो, बस बहुत हुआ हर कोई राजू श्रीवास्तव के जल्द स्वस्थ होने की दुआएं मांग रहा है।
राजू श्रीवास्तव अमिताभ बच्चन को अपना आदर्श मानते हैं। वह उनके बिग फैन हैं, ऐसे में डॉक्टर की सलाह के बाद उनके परिवार ने बिग-बी से कहा कि जो मैसेज उन्होंने राजू के लिए लिखकर भेजे हैं, वह उन्हें रिकॉर्ड करके भेजें ताकि राजू को सुनाए जा सकें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और सहयोग की पेशकश की. कॉमेडियन अभी भी वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत में अभी तक सुधार नहीं हुआ है.

उनका इलाज एम्स, दिल्ली के वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा हैप्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजू श्रीवास्तव के परिवार से उनकी स्थिति के बारे में पूछताछ करने के लिए बात की है.

आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर केआरके ने आखिरकार कर दी बड़ी भविष्यवाणी

बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की फिल्में अपना कमाल नहीं दिखा पा रही हैं।एक-के-बाद-एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो रही है। बॉलीवुड के अभिनेता केआरके जो आए दिन  फिल्मों की समीक्षा के लिए मशहूर है हाल ही में उन्होंने आमिर खान की रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा  पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

केआरके ने ‘शमशेरा’ का उदाहरण लेते हुए आमिर खान पर निशाना साधा है। केआरके ने ट्वीट कर यह दावा किया है कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है। केआरके ने लिखा, आज सिनेमाघरों में रिलीज होने के तीन हफ्तों बाद शमशेरा अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो गई है।

बॉलीवुड के अभिनेता कमाल राशिद खान जो यूट्यूब पर अपने विवादित मूवी रिव्यु के लिए पहचाने जाते हैं हाल ही में उन्होंने आमिर खान की आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। कुछ दिनों पहले उन्होंने पृथ्वीराज चौहान को सिनेमा हॉल से देखते हुए रिव्यू दिया था और अक्षय कुमार की एक्टिंग को वाहियात करार दिया था।

अब केआरके एक बार फिर से सुर्खियों में हैं और उन्होंने आमिर खान की आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। केआरके के इस रिव्यू से आमिर खान के फैंस को झटका लग सकता है। ‘ फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के छह महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। यानी 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद ‘लाल सिंह चड्ढा’ अगले साल 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करेगी।