Friday , December 27 2024

News Group

नवजोत सिंह सिद्धू ने संभाली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान, अमरिंदर सिंह बोले-“जब सिद्धु पैदा हुए थे…”

नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाली ली है. चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में सिद्धू की ताजपोशी हुई. इस दौरान मंच पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कैप्टन ने बताया कि वह सिद्धू को बचपन से जानते हैं. उन्होंने कहा, ‘जब सिद्धु पैदा हुए थे, तब मेरा कमीशन हुआ था.’

सिद्धू जब भाषण देने के लिए खड़े हुए तो तो उन्होंने भगवान को याद किया। क्रिकेट का लंबा शॉट मारने का एक्शन किया। अपनी दाईं ओर बैठे सीएम कैप्टन और हरीश रावत को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़े। वे पूर्व मुख्यमंत्री रजिंदर कौर भट्‌ठल और लाल सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

अमृतसर (पूर्व) के विधायक सिद्धू ने पवित्र ग्रंथ की बेअदबी के मामले के लिए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था. मुख्यमंत्री ने सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का भी विरोध किया था .

उन्होंने कहा कि सिद्धू जिस साल पैदा हुए थे उस साल वो सीमा पर देश की सेवा कर रहे थे. इस मौके पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि वो सिद्धू के साथ मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा, ‘जिस साल यानी 1963 में जब सिद्धू पैदा हुए थे मैं उस वक्त आर्मी में था. सिद्धू के पिता और मेरी मां एक साथ राजनीति में थे.”

कार्यक्रम में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ और पार्टी के प्रदेश प्रभारी महासचिव हरीश रावत ने मंच साझा किया। ताजपोशी के लिए सिद्धू का परिवार भी उनके साथ आया था। सिद्धू और उनका परिवार पटियाला स्थित आवास से चंडीगढ़ आया।

Tokyo Olympics: न्यूजीलैंड से होगा भारतीय हॉकी टीम का पहला मुकाबला, यहाँ देखे पूरा SCHEDULE

ओलंपिक में एक वक्त भारत की हाॅकी टीम का डंका बजता था। जैसे-जैसे समय गुजरा, स्थितियां बदलती गई और आज भारतीय हाॅकी टीम मेडल के लिए तरस रही है। इस बार टीम को काफी उम्मीदें हैं।

टोक्यो ओलंपिक में भारत के हाॅकी मैच 24 जुलाई से शुरु होंगे। भारत को पांच टीमों के खिलाफ खेलना है। आइए जानें कब-कब है मैच और कहां देख सकते हैं ऑनलाइन।

कोच ग्राहम रीड के अनुसार ,” महामारी के दौर में मानसिक दृढता खेल में सफलता की कुंजी साबित होगी और इसमें भारतीय खिलाड़ियों का कोई सानी नहीं। पिछले 15 . 16 महीने काफी कठिन रहे और मुझे भारतीय खिलाड़ियों को करीब से समझने का मौका मिला। मुझे यकीन है कि इसी दृढता के दम पर वे कामयाबी की नयी कहानी लिखेंगे।”

कप्तान मनप्रीत का मानना है कि बड़ी टीमों को हराने के बाद खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढा है और कोरोना के बावजूद फिटनेस के मामले में यह टीम किसी से कम नहीं। उन्होंने कहा ,” हमारे सभी खिलाड़ियों ने यो यो टेस्ट पास किया है। इस टीम की फिटनेस का स्तर आस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, बेल्जियम जैसी टीमों से कम नहीं।

टोक्यो ओलंपिक में भारत के हाॅकी मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होंगे। अगर आप टीवी पर देखना चाह रहे हैं तो सोनी टेन चैनल पर लाइव देख सकते हैं।

इंग्लिश कमेंट्री में देखने के लिए Sony TEN 1 और Sony TEN 2 में देख सकते हैं। जबकि Sony TEN 3 में हिंदी कमेंट्री होगी। इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो SonyLiv पर मैचों का लाइव स्ट्रीम होगा।

चीफ जनरल प्रबंधक के रिक्त पदों पर यहाँ निकली भर्ती, आज ही करें APPLY

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भारत, दिल्ली को चीफ जनरल प्रबंधक (तकनीकी) के रिक्त पदो पर अनुभवी उम्मीदवारो की तलाश है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- चीफ जनरल प्रबंधक (तकनीकी)

कुल पद – 1

अंतिम तिथि- 23-8-2021

स्थान- दिल्ली

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 56 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक डिग्री प्राप्त हो और 17 साल का अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

फोन टैपिंग के मामले पर राहुल गांधी को बीजेपी से मिला जवाब, “फोन जांच एजेंसी को सौंपे, कार्रवाई होगी”

पेगासस जासूसी मामले पर विवाद के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनका फोन टैप किया गया. अब बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी को अगर लगता है कि उनका फोन टैप हुआ है तो उन्हें इसे (फोन) जांच एजेंसी को सौंप देना चाहिए. अगर जांच में ये सच पाया जाता है तो आईपीसी के हिसाब से कार्रवाई होगी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पेगासस एक हथियार है। इजरायली सरकार इसे हथियार मानती है। ये हथियार आतंकवादियों और अपराधियों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाता है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने इस हथियार को हिंदुस्तान की संस्थाओं और लोकतंत्र के खिलाफ प्रयोग किया है। मेरा फोन टैप किया।

उन्होंने आगे कहा कि यह सिर्फ मेरी निजता का मामला नहीं है, जनता की आवाज पर आक्रमण है। सुप्रीम कोर्ट और राफेल की जांच को रोकने के लिए पेगासस का प्रयोग किया गया।

विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, शशि थरूर, शिवसेना राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और कई अन्य शामिल थे.गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और नरेंद्र मोदी पर न्यायिक जांच होनी चाहिए क्योंकि इसका ऑथराइजेशन PM और गृहमंत्री ही कर सकते हैं।

Airtel ने अपने लाखों कस्टमर्स को दिया बड़ा झटका, पोस्टपैड प्लान की कीमत में किया इतना इजाफा

टेलिकॉम इंडस्ट्री में जहां कंपनियां आए दिन नए और सस्ते प्लान बाजार में उतार रही हैं. वहीं Airtel ने अपने यूजर्स को झटका देते हुए पोस्टपेड प्लान की कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी है.

जस्टिस एनएन राव और ऋषिकेश रॉय की अध्‍यक्षता वाली पीठ ने शुक्रवार को हुई सुनवाई के बाद इस पर अपना फैसला सुनाया। 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को 93,520 करोड़ रुपये का एजीआर-संबंधी बकाया चुकाने के लिए 10 साल का समय दिया था।

एयरटेल ने बताया कि उसका पोस्टपेड प्लान अब 299 रुपये से शुरू होगा. इसमें 30 GB डेटा मिलेगा, जबकि इससे पहले इसमें 10 GB डेटा मिलता था. भारती एयरटेल की मोबाइल सर्विस की औसत आय वित्त वर्ष 2021 की जनवरी-मार्च की पहली तिमाही में 5.8 प्रतिशत घटकर 145 करोड़ रुपये थी, जो एक साल पहले इसी अवधि में 154 करोड़ रुपए रही.

जस्टिस एलएन राव की अध्‍यक्षता वाली पीठ ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा पहले सुनाए गए फैसले का संदर्भ लेते हुए कहा कि एजीआर-संबंधी बकाये की दोबारा गणना नहीं की जा सकती है। हालांकि अपनी याचिका में टेलीकॉम कंपनियों ने दूरसंचार विभाग द्वारा मांगे गए एजीआर-संबंधी बकाये की राशि की गणना में गलतियों के मुद्दे को उठाया गया था।

अब यूजर्स के कंपनी के एक लोकप्रिय पोस्टपेड प्लान को खरीदने के लिए पहले से अधिक कीमत चुकानी होगी. लेकिन इसके साथ ही कंपनी ने प्लान में मिलने वाले डाटा को लेकर राहत दी है. अब प्लान में यूजर्स को 10GB ​की बजाय 30GB डाटा मिलेगा.

अंबानी से लेकर CBI चीफ तक हो चुके हैं इजराइल के Pegasus Spyware का शिकार, दूसरी लिस्ट हुई जारी

पेगासस फोन टैपिंग विवाद बढ़ता ही जा रहा है. एक तरफ जहां इस पर सियासी हंगामा संसद तक हो रहा है, वहीं टैपिंग के रडार में रहे लोगों की जिस लिस्ट का दावा किया जा रहा है वो भी लंबी होती जा रही है. अब इस लिस्ट में कुछ और नये नाम जुड़ गए हैं.

उद्योपति अनिल अंबानी और पूर्व सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के फोन नंबर भी उस लिस्ट में पाए गए हैं, जिन्हें लेकर पेगासस स्पाईवेयर के जरिए निगरानी की संभावना जताई गई है.

रिपोर्ट के अनुसार, जिन फोन नंबरों का अनिल अंबानी और रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (एडीएजी) के एक अन्य अधिकारी Tony Jesudasan एवं उनकी पत्नी ने इस्तेमाल किया, वे नंबर भी लीक लिस्ट में शामिल हैं. ये नंबर राफेल लड़ाकू विमान को लेकर उठे विवाद के समय के हैं.

साथ ही इसमें डिफ़ेंस और एयरोस्पेस उद्योग से जुड़े अन्य कई बड़े लोगों के नाम भी शामिल हैं. इसमें Dassault Aviation के प्रतिनिधि वेंकट राव पोसिना, Saab India के हेड इंद्रजीत सियाल, बोइंग इंडिया के प्रमुख प्रत्यूष कुमार के नंबर भी 2018 और 2019 के बीच की विभिन्न अवधि में लीक हुए डेटाबेस में शामिल हैं.

“आलोक वर्मा, राकेश अस्थाना और एके शर्मा के साथ साथ उनके परिवार के सदस्यों के फोन नंबर भी इस लीक हुए डेटाबेस में कुछ समय तक शामिल रहे है.” इस मामले में जब इन तीनों ही की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापस आने के लिए बसपा ने खेला मंदिर कार्ड, राम मंदिर बनवाने का दिया आश्वासन

बसपा के कार्यक्रम में एक बार फिर से शंख की ध्वनि सुनाई देने लगी है. मंत्रोच्चार के बीच बसपा अपने पुराने सोशल इंजीनियरिंग के फॉर्मूले पर लौट आयी है. इसी कड़ी में  को अयोध्या से पार्टी ने अपनी ‘प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी’ की शुरुआत की, जो 29 जुलाई तक चलेगी.

पहले इसका नाम ब्राह्मण सम्मेलन रखा गया था, लेकिन आयोजन से कुछ घंटों पहले इसे परिवर्तित कर ‘प्रबुद्ध वर्ग संवाद, सुरक्षा, सम्मान विचार गोष्ठी’ कहा गया.

अयोध्या के दरबार में मत्था टेकने के बाद बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने एक बड़ा एलान कर दिया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बसपा के शासन में बनेगा.

बसपा बीते दो बार से सत्ता से बाहर है, और विधानसभा चुनाव 2022 में वो सत्ता में आने के लिए बेकरार है. से में बसपा इसबार चुनाव में पूरे दमखम से उतरने की सोच रही है.

वहीं दूसरी ओर जगदंबिका पाल ने कहा कि बसपा ने पहले भी ब्राम्हणों को साथ लाने के लिए कई प्रयत्न किए लेकिन बाद में ब्राम्हणों ने बसपा को देखा. आज ब्राम्हण बीजेपी के साथ है. संसद में सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष हंगामा छोड़ने को राजी नहीं है. जिस भी मुद्दे पर विपक्ष चर्चा चाहता हो सरकार तैयार है लेकिन विपक्ष शान्ति से सदन में आए.

मानसून सत्र: IT मंत्री से कागज़ छीनकर फाड़ने वाले TMC सांसद पर गिरी गाज, पूरे सत्र के लिए हुए निलंबित

संसद का मानसून सत्र लगातार हंगामें की भेंट चढ़ रहा है। संसद के उच्‍च सदन राज्‍य सभा में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव के हाथों से कागज छीनने और उसे फाड़कर हवा में उछालने वाले टीएमसी के सांसद शांतनु सेन को उनके गलत व्‍यवहार के बाद पूरे मानसून सत्र के लिए राज्‍य सभा से निलंबित कर दिया गया है।

आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव इजराइली पेगासस के जरिए भारतीयों की कथित जासूसी के मुद्दे पर सदन में बयान दे रहे थे. उसी दौरान, तृणमूल कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल के सदस्य हंगामा करते हुए आसन के समीप आ गए और नारेबाजी करने लगे.

तृणमूल कांग्रेस के सदस्य शांतनु सेन ने केंद्रीय मंत्री के हाथों से बयान की प्रति छीन ली और उसके टुकड़े कर हवा में लहरा दिया. इस स्थिति चलते वैष्णव ने बाद में बयान की प्रति सदन के पटल पर रख दर. उपसभापति हरिवंश ने हंगामा कर रहे सदस्यों से असंसदीय व्यवहार ना करने का अनुरोध किया था लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई.

इसके बाद टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सदन की कार्यवाही में बाधा डालने की कोशिश की जिसके बाद राज्‍य सभा की कार्यवाही को 12:30 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया। हंगामे के चलते लोकसभा को सोमवार तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया है।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने किया तिब्बती सीमावर्ती शहर न्यिंगची का दौरा, जिससे भारत की बढ़ी मुश्किलें

चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने अरुणाचल प्रदेश के पास स्थित रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण तिब्बती सीमावर्ती शहर न्यिंगची का दौरा किया. चीनी राष्ट्रपति का तिब्बत का ये सरप्राइज दौरा था. शी जब चीन के उपराष्ट्रपति थे तब उन्होंने पिछली बार 2011 में तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र का दौरा किया था, जो तिब्बत के लगभग आधे हिस्से में फैला है. वहीं, उन्होंने ल्हासा, निंगत्री और शिगात्से का दौरा भी किया.

‘न्यिंगची मेनलिंग एयरपोर्ट’ पहुंचे.आईसीटी ने एक सूत्र के हवाले से कहा कि शी पहली बार 20 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी तिब्बत के निंगत्री में मेनलिंग हवाई अड्डे पर उतरे थे. वहां मकामी लोगों और मुखतलिफ जातीय समूहों के अफसरान ने गर्मजोशी से उनका इस्तकबाल किया. इसके बाद ब्रह्मपुत्र नदी घाटी में पारिस्थितिक संरक्षण का मुआयना करने के लिए वह ‘न्यांग रिवर ब्रिज’ गए, जिसे तिब्बती जबान में ‘यारलुंग जंगबो’ कहा जाता है.

उन्होंने कहा, वह पहले निंगत्री में लोगों से मिलने आए, और उनसे कहा कि एक भी जातीय समूह को पूरी तरह से आधुनिक समाजवादी चीन बनाने के प्रयासों में पीछे नहीं रहना चाहिए. जनता को चीन के कायाकल्प और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अगले 100 वर्षों के लिए काम करना चाहिए.

जिनफिंग ने आपने दौरे के दौरान लोगों से खिताब करते हुए कहा कि वह पहले निंगत्री में लोगों से मिलने आए. उन्होंने कहा कि एक भी जातीय समूह को पूरी तरह से आधुनिक समाजवादी चीन बनाने के प्रयासों में पीछे नहीं रहना चाहिए.

मुंबई की बारिश ने कुशाल टंडन का किया 25 लाख का नुकसान, एक्टर ने फोटो शेयर कर किया खुलासा

टीवी के चर्चित स्टार Kushal Tondon के रेस्तरां को मुंबई की भारी बारिश की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है। कुशाल टंडन ने अपनी टूटी हुई रेस्तरां की फोटोज अपने इंस्टा स्टोरी में शेयर किए हैं।

कुशाल टंडन ने बताया कि उनको गार्ड ने रेस्तरां का वीडियो बनाकर भेजा था. करीब 20 से 25 लाख रुपये के आसपास का नुकसान हुआ है. बदकिस्मती से उनके पास इसका बीमा कवर भी नहीं है.

कुशाल टंडन ने अपनी टूटी हुई रेस्तरां की तस्वीरें अपने इंस्टा स्टोरी में शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरे रेस्तरां का यह हाल करने के लिए थैंक्यू मुंबई की बारिश. कोरोना नुकसान पहुंचाने के लिए काफी नहीं था लेकिन इस तबाही में एक चीज अच्छी बात यह हुई है कि इसमें किसी भी वाचमैन और गार्ड को चोट नहीं लगी है.”

कुशाल ने साल 2019 दिसंबर में Arbour 28- All Day Kitchen & Bar नाम का रेस्तरां शुरू किया है। रेस्तरां की लॉन्च पार्टी में कुशाल ने हार्दिक पांड्या, सोहेल खान, यूलिया वंतूर और अलवीरा खान को बुलाया था। साथ ही इस खास मौके पर क्रिस्टल डिसूजा और निया शर्मा भी मौजूद थीं।