Wednesday , January 8 2025

News Group

बीजेपी ने आज किया नए संसदीय बोर्ड का एलान, पूर्व IPS इकबाल सिंह लालपुरा को मिली ये जिम्मेदारी

भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को नए संसदीय बोर्ड का एलान किया है। बोर्ड में पंजाब से इकबाल सिंह लालपुरा को शामिल किया गया है।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पार्टी के संसदीय बोर्ड से हटा दिया गया है. गडकरी के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी संसदीय बोर्ड से हटाया गया हैं.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की केंद्रीय संसदीय बोर्ड का गठन किया. इस बोर्ड में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जगह नहीं मिली, वही उनकी जगह कई अन्य चेहरों को जगह मिली है, जेपी नड्डा भाजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष होंगे , बीजेपी ने बोर्ड में सर्वानंद सोनोवाल और बीएस येदियुरप्पा को  शामिल किया है.

जेपी नड्डा ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बोर्ड से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. संसदीय बोर्ड भाजाप की सबसे ताकतवर संस्था है. पार्टी के तमाम बड़े फैसले इसी बोर्ड के जरिए लिए जाते हैं.

इकबाल सिंह लालपुरा पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं। केंद्र सरकार ने लालपुरा को इसी साल अप्रैल में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का दोबारा अध्यक्ष नियुक्त किया था। वे तीन साल तक इस पद पर रहेंगे।

इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति का भी ऐलान कर दिया गया है. इस समिति में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और ओम माथुर को जगह मिली है. 

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज करेंगे कोटद्वार में अग्निवीर योजना का शुभारंभ, ऐसा रहेगा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज कोटद्वार पहुंच रहे हैं।जहां पर मुख्यमंत्री धामी ने गढ़वाल मंडल स्तरीय अग्निवीर योजना का शुभारंभ किया। सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली थी।

डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी बुधवार को कोटद्वार के मॉडर्न मोंटेसरी स्कूल में अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों की भर्ती का शुभारंभ करेंगे.

इसी को लेकर मंगलवार को कोटद्वार विधायक व उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने पौड़ी डीएम विजय कुमार जोगदंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान के साथ बैठक की.दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी का यह पहला कोटद्वार दौरा है। इससे पहले वह विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए सात फरवरी को कोटद्वार आए थे।

मुख्यमंत्री धामी हेलीकाप्टर से दोपहर 1ः30 बजे ग्रास्टनगंज हेलीपैड पर उतरे। जहां से वह पनियाली वन विश्राम गृह पहुंचे। वहां पर भोजन के बाद थोड़ी देर आराम कर वह सीधे मॉडल मांटेसरी स्कूल परिसर पहुंचे।

38 साल बाद शहीद लांसनायक चंद्रशेखर का शव देख बिलख पड़े परिजन, अंतिम दर्शन में नहीं देखने दिया चेहरा

सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन में दबकर शहीद हुए लांसनायक चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर 38 साल बाद मिला है। पार्थिव शरीर मिलने की सूचना से परिजनों के जख्म एक बार फिर हरे हो गए।इस दौरान उनके परिजनों को शहीद का चेहरा नहीं दिखाई गया। अंतिम दर्शन के लिए परिजनों को केवल दस मिनट का समय ही मिला।

एसडीएम ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। बुधवार को शहीद लांस नायक चंद्रशेखर हरबोला का पार्थिव शरीर देशभक्ति के जयघोष के साथ में घर पर लाया गया।14 अगस्त को उनके परिजनों को पार्थिव शरीर मिलने सूचना दी गई थी। पार्थिव शरीर मंगलवार को हल्द्वानी लाया जा रहा था

जहां तकरीबन 10 मिनट परिजनों को अंतिम दर्शन कराए गए। इसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि स्थल पर लाया गया है। यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मई 1984 में सियाचिन में पेट्रोलिंग के दौरान 20 सैनिकों की टुकड़ी ग्लेशियर की चपेट में आ गई थी। 29 मई को भारी हिमस्खलन से पूरी बटालियन दब गई थी, जिसके बाद उन्हें शहीद घोषित कर दिया गया था। उस समय लांसनायक चंद्रशेखर की उम्र 28 साल थी।

 

एलन मस्क क्या बनेंगे 36 हजार करोड़ की टीम के मालिक ? इस फुटबॉल क्लब को खरीदने का किया एलान

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने बड़ा ऐलान किया है।  टेस्ला के सीईओ Elon Musk  ट्विटर डील कैंसल होने के बाद अब फुटबॉल टीम खरीदने का मन बना रहे हैं. उन्होंने ट्विटर से इसका ऐलान भी किया है

मस्क अक्सर अपने मजेदार ट्वीट की वजह से चर्चा में रहते हैं. उन्होंने फुटबॉल क्लब खरीदने के ट्वीट से पहले राजनीति से जुड़ा ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, मैं आधा रिपब्लिकन पार्टी को सपोर्ट करता हूं और आधा डेमोक्रेटिक को. इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, ‘हां बता दूं कि मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीदने जा रहा हूं. वेलकम!’

मस्क अपने गूढ़ ट्वीट के लिए सुर्खियों पर रहते हैं। मैनचेस्टर यूनाइटेड पर अमेरिकी ग्लेजर परिवार का नियंत्रण है। इस परिवार ने मस्क के इस ट्वीट पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।फिलहाल इस क्लब का मालिकाना हक अमेरिका की ग्लेजर फैमिली के पास है.

मैनचेस्टर यूनाइटेड दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल क्लबों में से एक है। क्लब रिकॉर्ड 20 बार इंग्लैंड का चैंपियन रहा है और तीन बार वैश्विक खेल में सबसे प्रतिष्ठित क्लब प्रतियोगिता यूरोपीय कप जीत चुका है।

 

रूस से कम दाम पर तेल खरीद रहे भारत ने अमेरिका को सुनाई दो टूक कहा-“लोगों की इनकम इतनी नहीं…”

यूक्रेन पर हमले के बाद से अमेरिका और यूरोपीय देशों ने रूस पर कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं. ऐसे में अमेरिका के दबाव के बावजूद भारत लगातार रूस से कम दाम पर तेल खरीद रहा है.विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि रूस से तेल खरीदने के भारत के फैसले की अमेरिका और दुनिया के अन्य देश भले ही सराहना न करें, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है”

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रूस से कच्चा तेल खरीदने की वजह स्पष्ट की है. उनका कहना है कि रूस से कच्चा तेल आयात करने को लेकर भारत सरकार का रुख बहुत ही ईमानदारी भरा रहा है.जयशंकर ने भारतीय समुदाय के साथ मुलाकात के दौरान यूक्रेन एवं रूस के मध्य जारी युद्ध के बीच, रूस से कम दाम पर तेल खरीदने के भारत के फैसले का बचाव किया

जयशंकर ने  कहा कि भारत के कई आपूर्तिकर्ताओं ने अब यूरोप को आपूर्ति करना शुरू कर दिया है, जो रूस से कम तेल खरीद रहा है।जयशंकर ने कहा, मेरे देश की प्रति व्यक्ति आय 2000 डॉलर है. ये लोग इतना महंगा तेल नहीं खरीद सकते इसलिए यह मेरा नैतिक कर्तव्य है कि मैं अपने देश के लोगों के लिए बेस्ट डील कर सकूं.

 

क्या टागइर श्रॉफ से ब्रेकअप करने के बाद दुखी हैं दिशा पाटनी, पोस्ट में लिख दी ये इमोशनल बात…

बॉलीवुड के गलियारों में दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप की खबरें अक्सर चर्चा में रही हैं. हालांकि, दोनों ऐसे सितारे हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखना पसंद करते हैं.

इस बीच दिशा के दो पोस्ट ने इन खबरों को मजबूती दी है. इन दोनों पोस्ट में दिशा ने क्रिप्टिक मैसेज लिखे हैं. उन्होंने ‘…सब ठीक हो जाएगा’ और ‘ जैस्मीन खुश नहीं लगती’ जैसे कैप्शन अपनी पोस्ट को दिए हैं.

दिशा ने पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी पालतू बिल्ली के साथ तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में वह बिल्ली को किस करती दिख रही हैं. उनकी बिल्ली का नाम जैस्मीन है.

दोनों के डेटिंग के किस्से पिछले कई सालों से थे, लेकिन दोनों ने ही अपने रिश्ते को पब्लिकली दोस्ती का नाम दिया. अब दोनों के ब्रेकअप से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में खबरें आ रही हैं कि टाइगर और दिशा ने अपने सालों पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया है और दोनों का ब्रेकअप हो गया है.

इस बात के बारे में फिलहाल कपल की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि ये रिश्ता एक खास वजह से टूट गया है.लंबे समय तक साथ रहे और दिशा को लगने लगा कि उन्हें शादी के बंधन में बंध जाना चाहिए. जब उन्होंने टाइगर को यह बात बताई, तो उन्होंने इसे टाल दिया.

‘बायकॉट ट्रेंड्स’ पर पहली बार खुलकर बोली Ekta Kapoor-“आमिर का कभी बहिष्कार नहीं किया जा सकता”

आमिर खान , करीना कपूर खान  और नागा चैतन्य  की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’  11 अगस्त को रिलीज हुई थी.बॉलीवुड में इस वक्त सबसे ज्यादा जिस बात की चर्चा हो रही है, वो है बायकॉट ट्रेंड। चाहे वो लाल सिंह चड्ढा हो या फिर रक्षा बंधन, हर फिल्म को लेकर ट्विटर पर बायकॉट ट्रेंड कर रहा है।

फिल्मों की रिलीज से पहले ही उनका बहिष्कार होना शुरू हो जा रहा है। जाहिर है ऐसे में बॉलीवुड काफी मुश्किलों में पड़ गया है। हर कोई बस यही सोच रहा है कि आखिर इस बायकॉट का कारण क्या है।सोशल ‘बायकॉट ट्रेंड’ की लगातार निंदा भी कर रहे हैं. इस लिस्ट में अब एकता कपूर  का नाम भी जुड़ गया है.

इस बीच जहां हर सेलेब इस पर खुलकर बात कर रहा है। वहीं, एकता कपूर ने भी इस पर चुप्पी तोड़ते हुए ‘नवभारत टाइम्स’ को बताया है कि आमिर खान को बायकॉट करना मुश्किल है।उन्होंने कहा, “यह बेहद अजीब है कि हम उन लोगों का बहिष्कार कर रहे हैं  इंडस्ट्री के सभी खान शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान), और विशेष रूप से आमिर खान लीजेंड हैं. हम उनका बहिष्कार नहीं कर सकते. सॉफ्ट एंबेसडर आमिर खान का कभी बहिष्कार नहीं किया जा सकता.”

राजू श्रीवास्तव की बिजनेस मैनेजर ने कॉमेडियन की हेल्थ को लेकर दिया बड़ा अपडेट, सुनते ही फैंस कर रहे प्रार्थना

राजू श्रीवास्तव  को अस्पताल में भर्ती हुई 6 दिन हो चुके हैं. एक्टर और कॉमेडियन की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है.17 अगस्त का अपडेट भी सामने आ गया है। राजू के बिजनेस मैनेजर के मुताबिक, अब कॉमेडियन की हालत में थोड़ा सुधार है। हालांकि वह अब भी आईसीयू में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं।

राजू श्रीवास्तव की हालत को लेकर समय-समय पर परिवार द्वारा हेल्थ अपडेट जारी किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव को किसी भी प्रकार का संक्रमण न हो यह सुनिश्चित करने के लिए किसी भी रिश्तेदार, दोस्त या परिवार के सदस्यों को राजू श्रीवास्तव से मिलने नहीं दिया जा रहा है।

राजू के बिजनेस मैनेजर नयन सोनी ने पीटीआई को बताया कि “राजू की हालत धीरे-धीरे बेहतर हो रही है। वह उपचार का जवाब दे रहे हैं। उनके स्वास्थ्य में सुधार है और वह अब अपने शरीर के अंगों को थोड़ा सा हिला रहे हैं। वह अभी भी आईसीयू में वेंटिलेटर पर है। डॉक्टरों ने सूचित किया है कि उन्हें होश में आने में लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा।”

वहीं फैंस राजू श्रीवास्तव की जल्द रिकवरी की फैंस दुआ मांग रहे हैं.जिसे जुड़े पोस्ट सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. इस नए अपडेट को जानने के बाद फैंस की चिंता थोड़ी कम जरूर हो सकती है. लेकिन अभी तक एक्टर को होश नहीं आया है.

Janhvi Kapoor की छोटी बहन ने किलर लुक के कारण बटोरी सुर्खियाँ, यहाँ देखें लेटेस्ट फोटोशूट

 बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की बहन और श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर  एक बार फिर से अपने किलर लुक को लेकर खबरों में है.ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। बड़े पर्दे पर जल्दी ही नजर आने वाली खुशी कपूर इस बार कपड़ों की कीमत की वजह से लाइमलाइट में हैं .
खुशी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है, जिसमें वह काफी रिवीलिंग अवतार में दिखाई दे रही हैं.लेटेस्ट तस्वीरों में खुशी कपूर बैठकर पोज दे रही हैं। जिसमे उन्होंने हरें रग के चेकर्ड प्रिंट वाली छोटी सी ड्रेस पहन रखी है।
इस लाइनिंग वाली मिनी ड्रेस जिसकी बॉडी फिटिंग खुशी कपूर की स्लिम फिगर को फ्लांट कर रही है। उन्होंने अपने लुक को एक ग्लैमरस मेकअप के साथ पूरा किया है. फोटो में उनकी आंखों का मेकअप काफी प्यारा लग रहा है.

ये सिंपल सी स्टाइलिश ड्रेस ग्लैमरस दिख रही है। जिसकी राउंड नेकलाइन और स्लीवलेस डिजाइन के साथ ही रिब्ड डिटेलिंग कमाल लग रही है। खुशी ने इस ड्रेस को काफी खूबसूरती से स्टाइल किया है। अपने बालों को खुला छोड़ कर उन्होंने अपने इस लुक और भी उम्दा बना दिया है.

215 करोड़ के वसूली कांड में ईडी ने जैकलीन फर्नांडिस को बनाया आरोपी, ये हैं पूरा मामला

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 200 करोड़ रुपये की रंगदारी मामले में दायर पूरक आरोपपत्र में जैकलीन को आरोपी बनाया गया है.

महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की उगाही केस में सप्लिमेंट्री चार्जशीट फाइल कर दी गई है. इस चार्जशीट में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी शामिल है. ईडी की ओर से दिल्ली कोर्ट में PMLA के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है.सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलिन फर्नांडीस को जबरन वसूली सहित आपराधिक गतिविधियों से हासिल आय से 5.71 करोड़ रुपये के विभिन्न उपहार दिए थे.

सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये के कीमती गिफ्ट्स दिए थे. ईडी ने एक्ट्रेस की 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति भी अटैच की है. ऐसा भी बताया गया है कि सुकेश ने जैकलीन के फैमिली मेंबर्स को भी महंगे तोहफे दिए थे.

परिवार को दिए गए तोहफों में कार, महंगे सामान के अलावा 1.32 करोड़ और 15 लाख के फंड्स भी शामिल थे. ईडी ने एक बयान में कहा, ”चंद्रशेखर ने इस मामले में अपनी लंबे समय से सहयोगी और सह-आरोपी पिंकी ईरानी को जैकलीन तक उपहार पहुंचाने का जिम्मा सौंपा था.”