Monday , January 6 2025

News Group

कल भारत और जिम्बाब्वे के बीच होगा वनडे सीरीज का पहला मैच, ये होगी संभावित ड्रीम 11

भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने पहुंच गई है। सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त गुरुवार को खेला जाएगा।पहला वनडे हरारे में खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है और बल्लेबाजों को उनके शॉट्स में मदद करती है।

दूसरी ओर, हाल के दिनों में इस पिच से पीछा करने वाली टीमों को काफी मदद मिली है।इस सीरीज के लिए पहले शिखर धवन को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन केएल राहुल के फिट होने के बाद धवन को उपकप्तान और राहुल को कप्तान नियुक्त किया गया।

भारतीय टीम का 2016 के बाद यह पहला जिम्बाब्वे का दौरा है। पिछले दौरे पर टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 3-0 और टी20 सीरीज 2-1 से यहां अपने नाम की थी।भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाने वाली एकदिवसीय मैचों की सीरीज का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, केएल राहुल, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, प्रणंद कृष्णा, रवि बिश्नोई

ZIM: मिल्टन शुंबा, इनोसेंट काया, रेजिस चकबावा, ताकुदज़वानशे कैटानो, अलेक्जेंडर रज़ा, वेस्ले माधवरे, रयान बेर्ले, ल्यूक जोंगवे, डोनाल्ड तिरिपानो, विक्टर नुची, रिचर्ड नगारवा

लीजेंड लीग क्रिकेट में नजर आएँगे Yuvraj Singh, जमकर प्रैक्टिस करते नजर आए खिलाडी

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह  मे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।वीडियो में देखा जा सकता है कि युवराज सिंह कार से अपने क्रिकेट कीट को लेकर मैदान में जाते हैं जमकर प्रैक्टिस करते हैं.

उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘क्या मैंने बहुत बुरा तो नहीं किया? जो होने जा रहा है उसके लिए काफी उत्साहित हूं.’ वीडियो में युवराज सिंह यह कहते हुए सुनाई देते हैं, ‘वॉरियर इज बैक.’ युवराज सिंह के इस वीडियो पर फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों के भी रिएक्शन आ रहे हैं.हरफनमौला खिलाड़ी ने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

इसके बाद से ही फैंस इस उम्मीद में रहते हैं कि वह यूवी को बल्लेबाजी करते हुए देख सके। ऐसे में अपने फैंस को खुश करने के लिए बल्लेबाज ऑलराउंडर ने अपने इंस्टाग्राम पर बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

इसी साल सितंबर में होने वाले लीजेंड लीग क्रिकेट  में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. युवराज इसी लीग के लिए अपनी प्रैक्टिस कर रहे हैं. लीजेंड लीग क्रिकेट कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन  में खेला जाएगा.

 

एशिया कप 2022: भारत पाक के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मैच से पहले बोले गांगुली-“ट्रॉफी जीतने पर ध्यान…”

27 अगस्त से यूएई में एशिया कप 2022  का आगाज हो रहा है. टीम इंडिया  23 अगस्त को दुबई  के लिए रवाना होगी.इस महामुकाबले का फैंस कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि महज 2 घंटे में ही पहले बैच के सारे टिकट बिक गए थे.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को बड़ी सलाह दी है. गांगुली ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर ध्यान देने के बजाए एशिया कप जीतने पर फोकस करना चाहिए. भारत पाकिस्तान पिछली बार जब टी20 वर्ल्ड 2021 में एक दूसरे से भिड़े थे तब भारत को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था.

एशिया कप का आयोजन श्रीलंका  में होना था लेकिन वहां के राजनीतिक आर्थिक हालात को देखते हुए इसे यूएई में शिफ्ट कर दिया गया. भारत  इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर खेलने उतरेगा. भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान  के खिलाफ 28 अगस्त को खेलेगा.

भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में लीग स्टेज के बाद दो बार और टकरा सकती हैं. एक सुपर-फोर में दूसरा फाइनल में इन दोनों टीमों का मुकाबला हो सकता है. वैसे, भारत और पाकिस्तान की टीमें कभी भी एशिया कप के फाइनल में नहीं भिड़ी हैं.

सोने-चांदी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप भी जान लें आज का ताज़ा रेट

आज सोने-चांदी के रेट में बदलाव देखने को मिल रहा है।  लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखा गया है.आज यानी बुधवार को 24 कैरेट सोना 52147 रुपये पर खुला, जो मंगलवार के बंद रेट से 86 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा है।

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1564 रुपये जोड़ लें तो इसका रेट 53711 रुपये हो जा रहा है। वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा यानी 5371 रुपये जोड़ने के बाद सोने का भाव 59082 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है।सोने-चांदी के दाम में रोजाना बदलाव होता है. आज सोने-चांदी के दाम बढ़ गए हैं.

999 और 995 प्योरिटी वाला सोना आज 86 रुपये , 916 प्योरिटी वाला सोना 79 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 64 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 50 रुपये महंगा हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 284 रुपये महंगी हो गई है.GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 59745 रुपये प्रति किलो हो गई है।

इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 65719 रुपये में देगा।22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.

 

5000mAh की बैटरी और 90Hz के रिफ्रेश रेट्स वाला Realme 9I 5G इस दिन होगा मार्किट में लांच

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Realme अपने Realme 9i 5G को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। Realme का आगामी हैंडसेट 18 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। Realme ने हाल ही में ट्विटर पर अपना टीज़र जारी किया है और आगामी हैंडसेट को “द 5G रॉकस्टार” कहा है।

इस मोबाइल फोन के बारे में पहले ही कंफर्म किया जा चुका है कि यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट के साथ आएगा.  टच सैंपलिंग रेट्स 180 हर्ट्ज का होगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है.इसके पीछे 50MP + 2MP + 2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आने की उम्मीद है। आगे की तरफ, इसमें 8MP का सेल्फी लेंस होने की संभावना है।

यह मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC द्वारा संचालित होगा जिसे 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। यह अतिरिक्त स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ भी आने की संभावना है।इस स्मार्टफोन को लेकर फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट तैयार की है, जिसमें फोन की फोटो से लेकर कुछ स्पेसिफिकेशन को लिस्टेड किया गया है, जिसमें बैटरी और रिफ्रेश रेट्स की जानकारी है. लेकिन लीक्स रिपोर्ट्स में लगभग सभी स्पेसिफइकेशन की जानकारी शेयर की गई है.

ग्रेजुएट ट्रेनी सहित अन्य पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड ने ट्रेड, तकनीशियन और ग्रेजुएट ट्रेनी के रिक्त पद पर भर्ती निकाली हैं।

पद का नाम- ट्रेड, तकनीशियन और ग्रेजुएट ट्रेनी

कुल पद – 396

अंतिम तिथि– 14-8-2022

स्थान– मुंबई

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 25 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारो को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं, 10वीं, 10+2, डिप्लोमा, डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त हो।चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।

वेज स्प्रिंग रोल घर पर बनाने के लिए देखिए इसकी रेसिपी

वेज स्प्रिंग रोल बनाने की सामग्री-

-2 कप मैदा

-1 कप पत्तागोभी बारीक कटी

-1/2 कप पनीर कसा हुआ

-1 प्याज बारीक कटा

-1 हरी मिर्च बारीक कटी

-1 शिमला मिर्च बारीक कटी

-1/4 टी स्पून काली मिर्च पाउडर

-1 टी स्पून सोया सॉस

-1.1/2 टी स्पून बेकिंग पाउडर

-स्वादानुसार नमक

-तेल

-डेढ़ कप पानी

वेज स्प्रिंग रोल बनाने की रेसिपी-

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बड़ी कटोरे में मैदा लें। फिर उसमें बेकिंग सोड़ा मिलाकर अच्छे से छाल लें। इसके बाद आप पानी डालकर इसका पतला और चिकना पेस्ट बना लें। फिर आप इस बने पेस्ट को एक घंटे के लिए ढक्कर रख दें। इसके बाद आप इसकी स्टफिंग बनाने के लिए एक कढ़ाई में मीडियम आंच पर तेल गर्म करें। फिर आप इसमें प्याज और हरी मिर्च डालकर 2 से 3 मिनट तक भून लें। इसके बाद आप इसमें पत्तागोभी, कटी शिमला मिर्च और कसा हुआ पनीर डालकर लगभग तीन मिनट तक अच्छी तरह से भून लें। फिर आप इसमें काली मिर्च, सोया सॉस और स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स कर दें। अब आपकी स्टफिंग बनकर तैयार है।

इसके बाद आप एक नॉनस्टिक तवा लेकर उसमें थोड़ा सा तेल डालकर उसको कम आंच पर गरम करें। फिर आप इस पर एक चम्मच मैदे का मिक्चर डालकर डोसे की तरह फैला दें। फिर जब इसके ऊपरे के भाग का रंग बदल जाए और इसके किनारे तवे को छोड़ने लगें तो इसे गैस से उतारकर प्लेट में निकाल लें। ऐसे ही एक-एक कर सारे रैपर बना लें। इसके बाद आप इनमें 2 चम्मच की स्टफिंग करके लंबाई में पतला फैला दें। अब रैपर से स्टफिंग को रोल करते हुए इसे राइट और लेफ्ट दोनों तरफ से थोड़ा सा मोड़ दें। इसके बाद रोल को ऊपर की ओर से मोड़ते हुए बंद कर दें। अब आपका वेज स्र्पिंग रोल बनकर तैयार हो चुका है। फिर आर इसको कैटप या हरी चटनी के साथ गमागरम सर्व करें।

टमाटर न सिर्फ आपकी हेल्थ बल्कि स्किन के लिए भी हैं लाभदायक

खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ टमाटर चेहरे की रौनक में चार-चांद लगाने का भी काम करता है। जी हां, प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर टमाटर आपको को लंबे समय तक जवां दिखने में मदद करता है।

खूबसूरत बेदाग़  चमकता हुआ निखार हर किसी की ख्वाहिश होती है इस हासिल करने के लिए लोग न जाने कितने ही जातां करते हैं महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर घरेलू तरीका तक

खूबसूरती पानी के लिए कुछ लोग पार्लर का भी रुख करते हैं लेकिन अगर इसकी स्थान कुछ घरेलू नुस्खों को अमल में लाया जाए तो स्किन ज्यादा ग्लोइंग हो सकती है  साथ ही स्किन प्रॉब्लम से भी छुटकारा मिल सकता है आइए जानते हैं कि किस तरह आप पा सकते हैं दमकती हुई त्वच

टमाटर में पोटेशियम  विटामिन सी की प्रचुर मात्रा होती है इसके प्रयोग से डल स्किन में भी ग्लो लौट आता है इसमें लाइकोपीन भी पाया जाता है जिसमें कि एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जोकि बॉडी की फ्री रेडिकल्स से रक्षा करते हैं यह सन बर्न  ब्लैकहेड हटाने के लिए भी बहुत ज्यादा अच्छा है यह स्कीन में कसावट लाता है  मुंहासे  एक्ने दूर करता है

सर में मेहंदी लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, जिससे मिलेंगे चमकते हुए बाल

बालों को कलर करने के लिए बहुत लोग डाई की जगह मेहंदी लगाते हैं. ये बालों को प्राकृतिक रूप से कंडीशन करने में मदद करता है. इससे बालों को चमक मिलती है. इसके अलावा मेहंदी बालों की प्राकृतिक रंगत को बनाएं रखने में मदद करता है.

ज्यादादेर तक मेहंदी लगाने से बालों को नुकसान पहुंचता है. आज हम आपको बताते हैं कि मेहंदी को बालों में कितने देर तक लगाएं रखना फायदेमंद होता है. इससे क्या फायदा मिलता है. इससे आपके बालों की रंगत खराब भी नहीं होगी और चमक भी मिलेगी.

बालों में कलर लगान के लिए लोग 3 से 4 घंटे तक मेहंदी लगाएं रखते हैं. इसके अलावा कुछ लोग बालों को कंडीशन करने के लिए ढेर से दो घंट तक मेहंदी लगाएं रखते है. अगर आप भी ऐसा करती है तो तुरंत इस आदत को बदलें.

कई बार मेहंदी लगाने से सिर्फ बाल ड्राई और रफ हो जाते हैं. बालों को रूखे होने से बचाने के लिए मेहंदी के साथ तेल लगाएं. अगर आप कलर करने के लिए मेहंदी लगा रही हैं तो उसमें ऑलिव ऑयल या अपनी पसंद का कोई भी तेल इस्तेमाल कर सकती हैं.

मेकअप प्रोडक्ट को क्या आप भी करती हैं किसी के साथ शेयर तो पढ़े ये खबर

ऐसी महिलाओं के लिए यह बेहद जरूरी होता है कि वह अपनी स्किन का अधिक ध्यान दें। अगर आप हर दिन मेकअप करती हैं या फिर स्किन पर लंबे समय तक मेकअप अप्लाई करती हैं तो स्किन केयर की तरफ ध्यान देना बेहद जरूरी है।

तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप हर दिन मेकअप अप्लाई करने के बाद भी अपनी स्किन को हेल्दी और यूथफुल बनाए रख सकती हैं

अक्सर लोग अपने मेकअप प्रोडक्ट किसी के साथ भी शेयर कर लेते हैं. ख़ास कर शादी-पार्टी के मौके पर. उस समय किसी के पास अगर मेकअप का कोई सामान नहीं है तो आप उसको अपना दे देते हैं और ज़रूरत पड़ने पर उसका मेकअप आप इस्तेमाल कर लेते हैं. जबकि ऐसा करना आपकी कई दिक्कतों को बढ़ा सकता है.

बहुत लोग मेकअप ब्रश का इस्तेमाल इनको बिना साफ़ किये हुए लम्बे समय तक करते रहते हैं. इस वजह से इन पर बैक्टीरिया होने की सम्भावना होती है. इसलिए मेकअप को एक-दो बार इस्तेमाल करने के बाद धोना और साफ़ करते रहना चाहिए.

अगर आपके मेकअप ब्रश का इस्तेमाल आपके सिवाय किसी और ने भी किया है, तो इसके दो-तीन बार इस्तेमाल होने का इंतज़ार बिल्कुल न करें, बल्कि धोकर ही इस्तेमाल करें. भले ही इसको कुछ घंटे पहले ही आपने क्यों न धोया हो.