Saturday , January 4 2025

News Group

सीएम योगी ने कैबिनेट बैठक में इन 18 प्रस्तावों के गठन को दी मंजूरी, गुड गवर्नेंस के लिहाज से होगा फायदा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 18 प्रस्तावों के गठन को मंजूरी दी गई है।मंत्रिपरिषद की बैठक में आबकारी, स्वास्थ्य, पर्यटन समेत कई विभागों के 16 अहम प्रस्तावों पर सर्व सहमति से मुहर लगी।बैठक में यूपी इको टूरिज्म बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया है।

बैठक में ऊर्जा विभाग में बेहतर समन्वय के लिए राज्य विद्युत निगम उत्पादन लिमिटेड, जवाहर विद्युत निगम उत्पादन लिमिटेड और जल विद्युत निगम लिमिटेड का विलय करने का निर्णय लिया गया है।तीन निगम को मर्जर कर एक निगम निगम बनेगा।

उत्पादन जवाहर विधुत निगम व जल विधुत निगम लिमटेड का विलय करने का निर्णय लिया गया। गुड गवर्नेंस के लिहाज से फायदा होगा। राज्य विधुत वितरण निगम के नाम से नई कंपनी जानी जाएगी।

जल विद्युत के अधिकांश प्रोजक्ट उत्तराखंड चले गए बाकी तापीय में शामिल हो गए इसलिए इनका विलय किया जा रहा है। विलय के बाद इसका नाम यूपी विद्युत निगम उत्पादन लिमिटेड होगा।

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सीएम धामी ने पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

भारत के सबसे लोकप्रिय राजनेताओं में से एक पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न ‘अटल बिहारी वाजपेयी’ की आज 16 अगस्त को पुण्यतिथि है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

सीएम ने कहा कि वे भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के एक महान नेता थे। उनका उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा था। उन्होंने ही उत्तराखंड राज्य के गठन को मंजूरी दी थी। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सदैव अटल समाधि पर पुष्पांजलि दी।नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर अटल जी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

 

38 साल बाद हल्द्वानी पहुंचेगा शहीद लांसनायक चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर, एक झलक के इंतजार में परिजन

38 साल पहले सियाचिन में शहीद हुए उत्तराखंड निवासी लांसनायक चन्द्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर आज हल्द्वानी पहुंचना था। पार्थिव शरीर मिलने की सूचना से परिजनों के जख्म एक बार फिर हरे हो गए। अब शहीद का पार्थिव शरीर आज घर नहीं पहुंचेगा।

 मौसम खराब होने की वजह से पार्थिव शरीर नहीं ला पा रहे हैं। बुधवार को पार्थिव शरीर लाया जा सके। सीएम धामी का भी अल्मोड़ा पहुंचने का कार्यक्रम निरस्त हो गया है।शहीद का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर किया जाएगा।

एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन सेना और उनके परिवार के लगातार संपर्क में है। बताया कि उनके परिवार के हल्द्वानी स्थित आवास में जाकर परिजनों से बात की गई है और ढांढस बंधाया गया।
29 मई को भारी हिमस्खलन से पूरी बटालियन दब गई थी, जिसके बाद उन्हें शहीद घोषित कर दिया गया था। उस समय लांसनायक चंद्रशेखर की उम्र 28 साल थी। शनिवार रात शहीद की पत्नी शांति देवी को फोन से जानकारी मिली कि शहीद लांसनायक चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर ग्लेशियर से बरामद हुआ है।

 

क्या जल्द भारत चीन में शुरू होगा ‘महायुद्ध’ ? श्रीलंका पहुंचा ऐसा चीनी पोत जो चोरी छुपे करेगा भारत की जासूसी

भारत की आपत्ति के बावजूद चीनी शोध पोत युआन वांग-5 श्रीलंका के हंबनटोटा बंदरगाह पहुंच गया है। इस चीनी जहाज को लेकर भारत ने श्रीलंका के साथ अपनी सुरक्षा चिंता जाहिर की थी .

इस रिसर्च और सर्वे पोत को 11 अगस्त को ही श्रीलंका में चीनी बंदरगाह हंबनटोटा में पहुंच जाना था, लेकिन भारत की आपत्तियों पर चीन ने इसकी यहां तैनाती को कुछ दिन के लिए टाल दिया था.  श्रीलंका ने अपने हंबनटोटा बंदरगाह को चीन को लीज पर दिया हुआ है.
भारत ने श्रीलंका के सामने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि जहाज पर लगे ट्रैकिंग सिस्टम इस क्षेत्र में भारतीय अवसंरचनाओं के तटीय बनावट की जानकारी जुटा सकते हैं। इसका इस्तेमाल चीन की सैन्य पनडुब्बियों व पोतों के लिए भी किया जा सकता है। चीनी पोत को हंबनटोटा में रुकने की इजाजत देने के मसले पर चीन में भी पक्ष-विपक्ष में तकरार जारी है।

11 हजार टन के युवान वांग 5 को साल 2007 में रिसर्च और सर्वे पोत के तौर पर बनाया गया था. भारत ने श्रीलंकाई बंदरगाह पर इस पोत के डॉकिंग पर अपनी सुरक्षा चिंता व्यक्त की थी.यूआन वांग 5 का इस्तेमाल अंतरिक्ष एवं उपग्रहों की निगरानी एवं जासूसी में किया जा सकता है।

 

पाकिस्तान: यात्रियों से भरी बस तेल टैंकर से जा टकराई, सडक हादसे में 20 लोगों की मौके पर हुई मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मंगलवार को एक यात्री बस और एक तेल टैंकर के बीच टक्कर होने से कम से कम 20 लोगों की जलकर मौत हो गई। पंजाब में तीन दिन के भीतर यह दूसरा बड़ा सड़क हादसा है।

पंजाब के मुख्यमंत्री परवेज इलाही ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है।आग में झुलस गए छह यात्रियों को मुल्तान के निश्तार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने कहा, ‘हादसे में जान गंवाने वाले कुछ लोगों के शव पूरी तरह झुलस गए थे और उनकी पहचान भी नहीं हो पा रही है। डीएनए जांच के लिए उनके शव परिवार को सौंपे जाएंगे।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा लाहौर से करीब 350 किलोमीटर दूर मुल्तान में एक ‘मोटरवे’ पर हुआ। आपात सेवा ‘रेस्क्यू 1122’ के प्रवक्ता ने कहा, ” लाहौर से कराची जा रही बस और तेल टैंकर की टक्कर में 20 लोगों की जलकर मौत हो गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई थी, जिससे यात्री आग की चपेट में आ गए।”

 

राजू श्रीवास्तव के लिए महामृत्युंजय जाप हुआ शुरू, यहाँ जानिए 6 दिन से ICU में भर्ती कॉमेडियन का हाल

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का इलाज दिल्ली के AIIMS में इलाज चल रहा है। अपने मजाकिया अंदाज और फनी जोक्स से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले राजू श्रीवास्तव को बेहोशी की हालत में 5-6 दिन बीत चुके हैं।कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करने और उन अफवाहों को फैलाने से रोकने का आग्रह किया जो वह पूछ रहे हैं।

श्रीवास्तव की हालत नाजुक बनी हुई है और वह वेंटिलेटर पर हैं। उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसे होश नहीं आया।अब राजू श्रीवास्तव का हेल्थ अपडेट सामने आया है जो उनके पर्सनल सेक्रेटरी गर्वित नारंग ने दिया है।

गर्वित नारंग ने राजू श्रीवास्तव का इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की। उन्होंने कहा- ‘राजू श्रीवास्तव की स्थिति में सुधार हो रहा है। हम प्रार्थना कर रहे हैं कि वह जल्दी रिकवर हो जाएं।’

कैलाश खेर ने कहा-“हमने व्यक्तिगत स्तर पर 21 संतों द्वारा महामृत्युंजय मंत्र का आयोजन किया है। इससे पहले शेखर सुमन और सुनील पाल ने कॉमेडियन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।”

फिल्म ‘भाईजान’ की शूटिंग के लिए सलमान खान और पूजा हेगड़े पहुंचे लद्दाख, मुंबई एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

सलमान खान एवं पूजा हेगड़े बीते दिनों मुम्बई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। इन दिनों एक्टर व एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भाईजान’ को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे है।दोनों सितारे भाईजान फिल्म के कुछ सीन शूट करने के लिए लेह लद्दाख गए हुए हैं।

सलमान खान की फिल्म ‘ भाईजान ‘ लंबे वक्त से खबरों में बनी है।सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म भाईजान की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आएंगी।

पूजा हेगड़ साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। जो अब सलमान खान के साथ भाईजान फिल्म में नजर आएंगी।पहले इस फिल्म का नाम ‘ कभी ईद कभी दिवाली ‘ था जिसे बदलकर ‘ भाईजान’ रख दिया गया। इस फिल्म से शहनाज गिल अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो सलमान खान पूजा हेगड़े के साथ बीते दिनों लेह लद्दाख के लिए रवाना हुए हैं।  खबरों की माने तो सलमान यहां पूजा हेगड़े संग कुछ रोमेंटिग गानों के सीन को शूट करेंगे।इसी के चलते फिल्म में एक गाने की शूटिंग के लिए सलमान खान और पूजा हेगड़े लेह लद्दाख के रवाना हो गए है।

विवादों में घिरी आमिर खान की मेगा फिल्म लाल सिंह चड्ढा बनी एक्टर के कैरियर की दूसरी सबसे बड़ी फ्लॉप

साल 2018 में आई फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ के बाद आमिर खान ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ से एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी दस्तक दी, लेकिन फिल्म लगातार सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर हैं।इसी बीच अब यह फिल्म फ्लॉप होती नजर आ रही है। आमिर की यह फिल्म इस साल बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी।

फिल्म अपने बायकॉट के चलते बुरी तरह प्रभावित हुई है। यह पहली बार नहीं है जब आमिर की कोई फिल्म इस तरह फ्लॉप हुई है। फिल्म रिलीज भी हो चुकी है, लेकिन अब भी बायकॉट ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में एक्टर फिल्म के फ्लॉप होने से सदमे में हैं।

क्योंकि खुद आमिर लाल सिंह चड्ढा के को-प्रोड्यूसर भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के नाकाम होने की वजह से डिस्ट्रीब्यूटर्स को काफी लॉस झेलना पड़ा है, जिसके बाद उन्होंने मेकर्स से मुआवजे की मांग रखी है।

फिल्म को बॉयकॉट  किए जाने की वजह भी बताते चलते हैं. दरअसल, साल 2020 में आमिर खान ने तुर्की की प्रथम महिला एर्दोगन से मुलाकात की थी. जबकि हमारे देश भारत का तुर्की के साथ मतभेद है. वहीं, आमिर खान की बीवी किरण राव ने भी भारत में अपने बच्चों के लिए डर लगने की बात कही थी. इन्हीं कारणों की वजह से ‘लाल सिंह चड्ढा’ की कमाई पर असर देखने को मिला है.

चार महीने बाद दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं देबिना और गुरमीत, एक्टर ने फैंस को दी Good News

टीवी इंडस्ट्री के सबसे चहेते कपल देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने फिर से खुशखबरी दी है. देबीना फिर से मां बनने वाली हैं. अपने पहले बच्चे लियाना चौधरी का स्वागत करने के चार महीने बाद देबिना दूसरी बार प्रेग्नेंट हो गई हैं।

अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी को लेकर देबीना बेहद एक्साइटेड हैं. बता दें कि चार महीने पहले ही उनकी लाइफ में उनकी बेहद प्यारी बेटी लियाना चौधरी आईं. अपनी फैमिली फोटो को शेयर कर दोनों ने ये जानकारी साझा की है.

देबिना द्वारा साझा की गई तस्वीर में गुरमीत एक हाथ से अपनी बेटी लियाना चौधरी को गोद में लिए हुए हैं। वहीं दूसरे हाथ से देबिना को पकड़े हुए हैं। बेटी लियाना कैमरे की तरफ और देबिना गुरमीत की तरफ देख रही हैं। देबिना, गुरमीत को गले लगाते हुए प्रशंसकों को सोनोग्राफी की फिल्म दिखा रही हैं।

साल 2022 देबीना और गुरमीत के लिए बेहद खास है. 3 अप्रैल को कपल ने अपने माता-पिता बनने की जानकारी सबके साथ साझा की थी. गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी अब 3 से चार होने जा रहे हैं.

‘Mom2Be’: बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई बिपाशा बासु, रोमांटिक अंदाज में किया प्रेग्नेंसी का ऐलान

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करके तूफान ला दिया है। क्योंकि कपल ने बेहद रोमांटिक अंदाज में अपनी पहली प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। हमेशा अपनी बोल्डनेस और ग्लैमरस अवतार के लिए सुर्खियों में रहने वाली बिपाशा ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट भी बेहद बोल्ड अंदाज में की है। बिपाशा बसु ने अपनी इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं।

बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर ने खुद सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज को अपने फैंस के साथ शेयर कर दिया है। बिपाशा और करण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की है।हाल ही में यह खबर आई थी कि यह सेलेब्रिटी कपल जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाला है। वहीं अब इन खबरों की पुष्टि करने के लिए बिपाशा ने काफी बोल्ड और ग्लैमरस स्टाइल चुना है।

इन तस्वीरों में वह और उनके पति करण सिंह ग्रोवर मैचिंग सफेद शर्ट पहने हुए दिख रहे हैं। दोनों बिपाशा ने ओवर साइज शर्ट के बटन खोले हुए हैं इस ड्रेस के बटन ओपन कर बिपाशा बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। वहीं एक तस्वीर में उनके पति करण सिंग ग्रोवर बेबी बंप को प्यार से चूमते दिख रहे हैं।इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बिपाशा ने कैप्शन में लिखा, “एक नया समय, एक नया चरण, एक नई रोशनी हमारे जीवन में एक और अनूठी छवि जोड़ती है।