Saturday , January 4 2025

News Group

फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को किया निलंबित, बाइचुंग भूटिया ने कहा फैसला बेहद कड़ा

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और स्टार फुटबॉलर रहे बाइचुंग भूटिया ने फीफा द्वारा भारतीय फुटबॉल पर लगाए गए बैन को बहुत कड़ा फैसला बताया है, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि देश में फुटबॉल को व्यवस्थित करने के यह सही दिशा में लिया गया फैसला है।

भूटिया ने कहा, “बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि फीफा ने भारतीय फुटबॉल पर प्रतिबंध लगा दिया है और साथ ही मुझे लगता है कि भारतीय फुटबॉल पर प्रतिबंध लगाना फीफा का बहुत कठोर फैसला है।”

“लेकिन साथ ही मुझे लगता है कि यह हमारे लिए अपने सिस्टम को सही करने का एक शानदार अवसर है। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि सभी हितधारक – महासंघ, राज्य संघ, एक साथ आएं और व्यवस्था को ठीक करें और हर कोई भारतीय फुटबॉल की बेहतरी के लिए काम करे।”

वर्ल्ड फुटबॉल की सर्वोच्च संचालन संस्था फीफा ने  तीसरे पक्ष द्वारा गैर जरूरी दखल का हवाला देकर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को निलंबित कर दिया और उससे 11 से 30 अक्टूबर के बीच होने वाले अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप के मेजबानी अधिकार छीन लिए।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ कहा-“वह एक 360 डिग्री बल्लेबाज हैं”

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने तो उनकी तुलना एबी डिविलियर्स के साथ की है व  कहा कि उनके पास भी दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी की तरह मैदान में चारों तरफ शॉट मारने की बेहतरीन क्षमता है ”

पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू के नए एपिसोड में कहा- सूर्यकुमार मैदान के चारों तरफ शॉट मारने की क्षमता रखते हैं। वह ठीक उसी तरह 360 डिग्री बल्लेबाज हैं जैसा कि एबी डिविलियर्स किया करते थे।

वह हर तरह के शॉट खेल सकते हैं। चाहे वह लेट कट हो या विकेटकीपर के सिर के ऊपर से लगाया शॉट। वह ग्राउंडेड शॉट खेलने में भी माहिर हैं।उन्हें टी20 विश्व कप में भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।

पोंटिंग ने कहा- सूर्यकुमार लेग साइड में भी अच्छे शॉट लगाते हैं। उनका डीप स्क्वायर लेग पर लगाया गया शॉट देखने लायक होता है। सूर्यकुमार न सिर्फ तेज गेंदबाजों को, बल्कि स्पिन को भी उतनी ही अच्छी तरह से खेलते हैं।

सूर्यकुमार ने अब तक भारत के लिए 23 टी-20 मैचों में 672 रन बनाए हैं। वह आईसीसी टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम के बाद दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान से पूछा गया कि सूर्यकुमार को भारतीय एकादश में किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए.

टीम इंडिया के कप्तान बदलने पर बोले सौरव गांगुली-“विराट कोहली को मैच प्रैक्टिस करने दो…”

पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम इंडिया में कप्तान बदलने का दौर जारी है.  एक साल के अंदर तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया 8 अलग अलग कप्तानों की अगुवाई में खेल चुकी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पहली बार इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है.

सौरव गांगुली ने  कहा, ”रोहित शर्मा तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं. अगर आप ज्यादा खेलते हैं तो चोटिल होने की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में आपको खिलाड़ियों के लिए इंजरी ब्रेक भी रखना पड़ता है.”

सौरव गांगुली ने कहा है कि विराट कोहली को आप मैच प्रैक्टिस करने दो. वह जितनी ज्यादा नेट पर बल्लेबाजी करेंगे उनके लिए फायदेमंद साबित होगा. मुझे यकीन है कि एशिया कप 2022 में विराट कोहली अपनी फॉर्म को ढूंढ लेंगे जहां तक शतक की बात है तो विराट कोहली के लिए इतना परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है विराट कोहली कभी भी किसी भी मैच में वापस आ सकते हैं.

इस साल जनवरी में रोहित शर्मा को तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था. इसके साथ ही बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि ऋषभ पंत, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह को लीडरशिप ग्रुप में जगह दी जाएगी.

गूगल ने Android 13 मोबाइल OS मार्किट में किया लांच, डिजिटल वेलबींग के साथ मिलेगा स्मार्ट क्लिपबोर्ड

गूगल ने आज Android डिवाइस यूजर्स के लिए Android 13 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च कर दिया है. Android Smartphones पर जिस company का OS चल रहा है वो Google है। जी हाँ, अगर आपके पास एक Android smartphone है तो उसमे आप Google का OS यानि operating system इस्तेमाल कर रहे हैं।

Google समय-समय पर Android के नए-नए versions लाता रहता है ताकि अपने user को एक नया और बेहतरीन अनुभव दे सके। इसी के साथ Google अपना एक नया Android version ले आया है जिसका नाम है Android 13.

एंड्रॉयड 13 यूजर्स को उनके स्मार्टफोन पर ओएस और ऐप्स के यूजर इंटरफेस को कस्टमाइज करने के लिए ज्यादा फ्लेकिसिबिलिटी देता है. Google का कहना है कि Android 13 के जरिए यूजर्स गूगल ऐप्स को अपने फोन की वॉलपेपर थीम के मुताबिक कस्टमाइज कर सकते हैं.

इसके अलावा कंपनी ने मीडिया प्लेयर को भी अपडेट किया है.अभी Android 13 का Beta version release हुआ है जिसकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं। Android 13 के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल से जुड़े रहें।

Hyundai की नई एसयूवी IONIQ 5 आखिर कब होगी मार्किट में पेश, देखें इसकी संभावित कीमत

भारत में ऑटोमोबाइल कंपनियों के बीच एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च  करने की रेस तेज हो रही है।भारत में हुंडई की अपकमिंग IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार कंपलीटली क्नॉक्ड डाउन (CKD) रूट के जरिए आएगी.

हुंडई के नए मेड फॉर इलेक्ट्रिक e-GMP प्लेटफॉर्म के आधार पर IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 के साथ मैकेनिकल कंपोनेंट्स और पावरट्रेन ऑप्शंस शेयर करेगी. IONIQ 5 में कस्टमर्स को ज्यादा स्पेस और आरामदायक केबिन मिलने की उम्मीद है.

बीते दिनों टाटा मोटर्स ने टाटा नेक्सॉन ईवी  के बाद दूसरी कार टाटा टिगोर ईवी  लॉन्च की और अब ह्यूंदै मोटर्स भी अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार ह्यूंदै कोनाके बाद भारत में दूसरी इलेक्ट्रिक एसयवी ह्यू्ंदै आयोनिक 5 लॉन्च करने जा रही है।

Hyundai IONIQ 5 कंपनी की बेहद पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो कि विदेशी मार्केट में पहले से मौजूद है और जल्द ही इसकी इंडियन मार्केट में एंट्री होने वाली है।हुंडई की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में 169hp की सिंगल मोटर सेटअप और 58kWh का बैटरी पैक मिल सकता है.

अपकमिंग आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह देखने में रेट्रो फील में मॉडर्न लुक वाली होगी, जिसमें फ्लैट सरफेस के साथ ही एक्सटीरियर को काफी आकर्षक रखा गया है।

LIC ने सहायक प्रबंधक के पदों पर यहाँ निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

LIC ने सहायक प्रबंधक , सहायक के रिक्त पदो को भरने के लिए युवा और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। यदि आपने स्नातक डिग्री प्राप्त कर लिया हैं तो आप इन पदो के लिए आवेदन कर सकते है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- सहायक प्रबंधक , सहायक

कुल पद – 80

अंतिम तिथि- 2 5 – 8 – 2022

स्थान- दिल्ली

सहायक 50 22,730/- से 33,960/- प्रति माह स्नातक 21 – 28 वर्ष
सहायक प्रबंधक 30 53,620/- से 80,110/- प्रति माह स्नातक 21 – 40 वर्ष

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

 

नाश्ते में ऐसे बनाए ‘ओट्स मसाला पराठा’, यहाँ देखे इसकी विधि

आवश्यक सामग्री

– 1 कप ओट्स
– 2 कप गेहूं का आटा
– मिर्च पाउडर

– अमचूर पाउडर- तेल आवश्यकतानुसार
– नमक स्‍वादानुसार

बनाने की विधि

– एक बोल में आटा, एक छोटा चम्मच चम्‍मच तेल, नमक और अंदाज से पानी मिलाकर आटा गूंथ लें। – दूसरे बोल में ओट्स को थोड़े से गुनगुने पानी में भिगोकर और पानी छानकर ओट्स में नमक और मिर्च पावडर मिला लें।
– आटे की लोई बनाकर उसे छोटा-सा बेलकर बीच में एक चम्‍मच ओट्स का मिश्रण भरें।
– अब इसे बंद कर पराठा बेलें।
– अब एक नॉन-स्‍टिक पैन को गर्म कर परांठे को दोनों ओर से हल्का सुनहरा होने तक सेंक लें।
– ओट्स पराठे तैयार हैं, उन्हें हरी चटनी के साथ गर्मागर्म खाएं।

नाखूनों को बड़ा व सुंदर बनाने के साथ कुछ इस तरह करें इनकी देखभाल

घर के कार्य करने से हमारे नाख़ून निर्बल हो जाते हे जिससे वो टूट जाते है इनकी देखभाल करने के बाद भी कमज़ोर रहते हैं इनकी ठीक देखभाल नही होने से हमारे हाथ की सुंदरता खो सी जाती है

हाथों के नाख़ून अगर बार बार टूटते रहते हैं तो आपको भी निराशा होती है अगर आप भी अपने नाखूनों को बड़ा  सुंदर बनानी चाहती हैं तो आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कैसे बनाएं उन्हें मजबूत नाख़ून को कैसे सुन्दर  मजबूत बनाये रखे इसके लिए कुछ घरेलु ढंग अपनाये जा सकते हैं

* गरम पानी करके उसमे साबुन डाल के घोल बना ले गरम पानी  साबुन के घोल में हाथ डुबाने से नाखुनो की गन्दगी साफ हो जाती है जिससे नाख़ून निर्बल नहीं होते हैं

* नाखुनो को सुन्दर  खूबसूरत बनाये रखने के लिए नाखुनो में नारियल  अरंडी के ऑयल से मसाज करने से भी यह मजबूत  सुन्दर बनते हैं

* जैतून के ऑयल की कुछ बुँदे  इसमें थोड़ा निम्बू का रस मिला ले, अब इस मिलावट को सप्ताह में दो बार अपने नाखुनो में लगाये नाखुनो की मजबूती  चमक बढ़ेगी

* नाख़ून की चमक बनाये रखने के लिए हफ्ते में दो बार रुई को कच्चे दूध में डुबाकर हल्के हाथ से मालिश करने से उसकी चमक बनी रहती है

* हर रोज़ रात को विटामिन इ के कैप्सूल खाये  थोड़ा टुकड़ा तोड़ कर नाखुनो पर भी रगड़े,इस से लाभ होता हैं

डार्क अपर लिप्स की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए आप भी ट्राई करें ये ब्यूटी टिप्स

धूप और पॉल्यूशन की वजह से कई बार आपके होंठों का ऊपरी हिस्सा काला होने लगता है. इसे आम भाषा में अपर लिप्स कहते हैं. ये आपकी खूबसूरती कम करता है. इस परेशानी को खत्म करने के लिए आप कई बार ब्लीच की मदद लेती है, लेकिन इससे फायदे की जगह नुकसान होता है. डार्क अपर लिप्स की समस्या खत्म करने के लिए आप कुछ आसान से तरीके अपना सकते हैं. आइये जानते हैं उन तरीकों के बारे में.

* शहद में मौजूद मॉइश्चराइजिंग प्रोपर्टी न सिर्फ त्वचा को कोमल बनाती है, बल्कि इस परेशानी को भी खत्म करती है. सोने से पहले कुछ दिनों तक हर रात में हल्का शहद उंगलियों से इस हिस्से में लगाएं. 10 मिनट बाद धो लें.

* कच्चा दूध न सिर्फ गोरी रंगत पाने का अचूक उपाय हैं, बल्कि इससे ये परेशानी भी दूर कर सकती हैं. एक कटोरी में कच्चा दूध या इसकी मलाई लें. रोज सोने से पहले इसे रूई की मदद से इस हिस्से में लगाएं. सुबह उठकर इसे धो लें.

* गुलाबजल और ग्लिसरीन के मिक्सचर का इस्तेमाल करें. इसके लिए 2 बड़े चम्मच गुलाबजल में 1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर अपर लिप पर लगाएं. 5 मिनट बाद इसे दोबारा लगाएं. 10 मिनट बाद धो लें. बेहतर रिजल्ट के लिए रात में इस्तेमाल करें और सुबह धो लें.

* आलू का रस इस समस्या को खत्म करने का कारगर उपाय है. एक आलू का टुकड़ा लें और इसे अपर लिप्स पर रगड़ें ताकि इसका रस आपकी त्वचा में सोख जाए. 5 मिनट बाद दोबारा दूसरा टुकड़ा रगड़ें. दूसरी बार जब इसका इस्तेमाल करें, तो रस सूखने से पहले अपर लिप को उंगलियों से हल्का रगड़े और फिर पानी से धो लें.

स्किन टाइप के अनुसार आप भी ध्यान रखें ये छोटी छोटी स्किन केयर टिप्स

साफ- सुथरी और चमकती-दमकती त्‍वचा तो हर कोई पाना चाहता है। मगर इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप अपनी त्‍वचा को साफ रखें। खासतौर पर चेहरे को साफ रखना बहुत जरूरी होता है क्‍योंकि यह सबसे ज्‍यादा एक्‍सपोज होता है और इसे सबसे ज्‍यादा धूल-मिट्टी और प्रदूषण का सामना करना पड़ता है।

मगर चेहरे को साफ करने का एक तरीका होता है। इस तरीके में सबसे मुख्‍य बात होती है कि आपको यह जानकारी हो कि आपकी त्‍वचा का टाइप क्‍या है। यदि चेहरे को त्‍वचा के टाइप के अनुसार साफ किया जाए तो वह अच्‍छी तरह से साफ होने के साथ-साथ चमकने और दमकने भी लगता है।

चेहरे पर फाउंडेशन को लगाने के बाद इसे ब्लैंड करने के लिए हाथों का इस्तेमाल न करें क्योंकि हाथों की वजह से फाउंडेशन त्वचा की ऊपरी सतह पर ही लगी रह जाती है। इसके लिए अच्छी क्वालिटी का ब्रश या ब्लेंडर का इस्तेमाल करें। ब्यूटी ब्लेंडर को हल्का सा गीला करके चेहरे पर लगाने से फाउंडेशन त्वचा के अंदर तक पहुंच कर जाता है। जिससे चेहरा खूबसूरत और बिल्कुल भी बनावटी नहीं नजर आता है।

चेहरे पर हाइलाइटर का प्रयोग करना न भूलें। चेहरे के टी जोन यानी माथे, नाक, मुंह के आसपास के हिस्से और ठोढ़ी पर हाइलाइटर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से चेहरा सुंदर तो दिखेगा ही साथ ही अगर उम्र ज्यादा है तो झुर्रियों पर ध्यान भी नहीं जाएगा।