Wednesday , January 1 2025

News Group

यदि आपको भी सोते समय आते हैं खर्राटे तो आजमाए देसी घी का ये नुस्खा

खर्राटे  की समस्या आम हो गई है और इन खर्राटों की वजह से दूसरे लोगों की नींद  खराब होती है. लेकिन अगर लोग आदत मानकर इस समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं तो यह बड़ी गलती है.

सोते समय सांस लेते समय जब तेज आवाज होती है, उसे ही खर्राटे कहते हैं. खर्राटे की आवाज आनी तब शुरू होती है जब गले की त्वचा में हवा के बहाव की वजह से ऊतकों में वाइब्रेशन पैदा होती है और नाक या मुंह से खर्राटों की आवाज आ सकती है.

जैतून का तेल
खर्राटे की समस्या को दूर करने के लिए जैतून का तेल कारगर है. क्योंकि जैतून का तेल सूजन को दूर करता है, जिससे गले के अंदर हवा के आने-जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती. इसके लिए आप रात को सोने से पहले जैतून की तेल की एक या दो घूंट लें या फिर आप उसमें शहद मिलाकर भी उसका सेवन कर सकते हैं.

देसी घी
घर में रखा देसी घी काफी औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसके सेवन से नाक के जमाव को कम करने में मदद करते हैं. इसके इस्तेमाल से खर्राटे की समस्या दूर हो सकती है. इसके लिए आप घी को हल्का गर्म करें और एक-एक बूंद अपनी नाक के दोनों छिद्रों में डालें.

इलायची
इलायची के सेवन से बंद नाक को खोलने में मदद मिलती है. इससे गले के अंदर हवा के आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होती और खर्राटों में कमी आती है. इसके लिए आप एक गिलास पानी में आधा या एक चम्मच इलायची पाउडर मिलाएं और सोने से आधा घंटा पहले उसका सेवन करें.

चॉकलेट खाने से केवल नुकसान ही नहीं बल्कि होते हैं ये सभी अद्भुत फायदें

हाल ही में हुई एक स्टडी में यह बात सामने आई है कि आप बचपन में कितना मीठा खाते हैं, अडल्ट होने पर आपका मोटापा इस बात पर निर्भर करता है। जर्नल इकनोमिक्स ऐंड ह्यूमन बायॉलजी में छपी रिसर्च में यह बात सामने आई कि मोटापा फैलने में चीनी सबसे बड़ा फैक्टर है। बच्चों को अगर हाई शुगर डायट दी जाए तो बड़े होकर उन्हें मोटापे की समस्या हो सकती है।

बच्चों के चॉकलेट खाने से केवल नुकसान ही नहीं होते, बल्कि कई तरह के फायदे भी होते हैं, जो बच्चों के विकास में मददगार होते हैं।
चॉकलेट में पाया जाने वाला एंडोर्फिन लोगों का मूड अच्छा करता है और उनमें खुशी की भावना पैदा करता है।

चॉकलेट मे फ्लेवोनोल्स होता है, जो बच्चे के मस्तिष्क के विकास में सहायक होता है और उसे तेज करता है।
चॉकलेट में पाया जाने वाला फ्लेवेनॉल्स ब्लड क्लॉटिंग यानी खून के थक्के बनने से रोकता है। साथ ही यह ब्लेड सर्कुलेशन में सुधार लाता है। हमारा हृदय भी ठीक से कार्य करता है।

कोशिकाओं की मरम्मत, बैड कोलेस्ट्रॉल कम मरे
चॉकलेट में एंटीऑक्सीडेंट तत्व भी पाए जाते हैं, जो कोशिकाओं की मरम्मत में मददगार होते हैं।
चॉकलेट बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मददगार होती है।

सिगरेट और चाय की वजह से यदि आपके होठ भी हो गए हैं काले तो आजमाएं ये उपाए

आज की दुनिया में सिगरेट के साथ चाय पीना एक फैसन बन गया है। हर कोई चाय की थड़ी पर बैठकर सबसे पहले सिगरेट लेगा उसके बाद चाय की चुस्की लेगा। हाथ में गर्म चाय का प्याला और उसके होंठों पर जलती हुई सिगरेट रखना, यह बहुतों की अब आदत बन गई है। विशेष रूप से युवा लोग इस शैली में अलग तरह से महसूस करते हैं। हालाँकि, शोध कहता है, ऐसी आदतों से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है!

 

गर्म चाय आपके ऐसोफैगस टिशू को नुकसान पहुंचाती है इसे आपको अंदरूनी कई बीमारियां पैदा हो सकती है। वहीं अगर गर्म चाय के साथ धूम्रपान करते हैं तो आपको ऐसोफागस कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।

हालांकि कई रिसर्च से पता चला है कि चाय का सेवन करने से आपको ट्यूमर जैसे गंभीर बीमारी से बचाता है लेकिन अगर आप चाय के साथ धूम्रपान करते हैं तो इससे आपके गले का ऐसोफैगस ख़राब हो सकता है।

इसके लाभकारी यौगिकों को संभवतः फेफड़ों के माध्यम से रक्तप्रवाह में अधिक तेज़ी से अवशोषित किया जा सकता है। लेकिन धूम्रपान, या जलती हुई कोई भी चीज़, अस्वस्थ है।

गंभीर बिमारियों से आपको छुटकारा दिलाने में कारगर हैं मूंगफली

मूंगफली  का सेवन करना स्वास्थ्य  के लिए और त्वचा और बालों के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि इसमें मौजूद आवश्यक पोषक तत्व जैसे विटामिन , खनिज, एंटीऑक्सिडेंट, आवश्यक फैटी एसिड मौजूद होते हैं. मूंगफली सेहत के लिए लाभकारी तो होती है साथ ही इसका स्वाद भी लोगों को खूब पसंद आता है.

सैचुरेटेड फैट के सेवन से इसके अंदर छिपा फैट धमनियों पर जम जाता है जिससे कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है. ये हृदय संबंधी बीमारियों को बढ़ाता है. मूंगफली में सैचुरेटेड फैट मौजूद होता है, इसलिए इसे कम मात्रा में सेवन करना चाहिए. इससे आपको अधिक नुक्सान नहीं होगा.

मूंगफली और सोयाबींस में लैक्टिन की मात्रा ज्यादा होती है. इसे पचाना आसान नहीं होता है. इससे आपको बाद में चलकर गंभीर बीमारी हो सकती है. इसलिए आपको मूंगफली के अधिक इस्तेमाल से बचना चाहिए और कम मात्रा में इसका सेवन करना चाहिए

अधिक मात्रा में मूंगफली खाने से एलर्जी हो सकती है. कई बार इससे मौत भी हो जाती है. मूंगफली से स्कीन भी डैमेज होता है. खुजली, गले और चेहरे पर सूजन होने लगता है. कई बार सांस लेने में तकलीफ होने लगती है. मूंगफली के अधिक सेवन से पेट में गैस की समस्या भी हो सकती है.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, जरुर देखें अपना राशिफल

  • मेष

आज का दिन आपके लिए कुछ नया व विशेष रह सकता है. आपको आज प्रसिद्धि व सम्मान दोनों मिलने के योग हैं. आपके कुछ पुराने कामों की आसपास के लोग बहुत ज्यादा सराहना करेंगे. किसी मुद्दे में आप पीछे हट सकते हैं, या कार्य को थोड़े समय के लिए स्थगित कर सकते हैं. समृद्धि के लिए जायफल को अपने साथ रखें.

  • वृषभ

आज आपको कोई बड़ा कार्य मिल सकता है. कोई पुराना अटका कार्य भी आज आकस्मित गति पकड़ सकता है या पूरा होने कि सम्भावना है. पारिवारिक मामलों व कामकाज में आप बेहतर संतुलन बना पाएंगे. आपको सलाह दी जाती है कि आप हेल्थ के लेकर भी थोड़ा गंभीर रहें. समृद्धि के लिए तुलसी की चाय पिएं.

  • मिथुन

आज आपका मूड बहुत अलग रहेगा. होने कि सम्भावना है कुछ बातों पर आप बहुत अजीब तरह से भी रिएक्ट करें. परिस्थितियां आपको खासा प्रभावित करेगी. रिश्तों में समय गुजारना आपके लिए आवश्यक रहेगा. अपने सिद्धांतों के साथ चलें. धन आकर्षित करने के लिए तीन चीनी सिक्कों को कैरी करें.

  • कर्क

किसी पुराने साथी या सहयोगी की मदद से आपका कोई बड़ा का पूरा होने कि सम्भावना है. आपको सफलता मिलने के योग हैं. खाने-पीने में लापरवाही आपके लिए भारी हो सकती है.इसका विशेष ध्यान रखें. धन को आकर्षित करने के लिए दक्षिण पूर्व में मनी प्लांट वाला पॉट रखें.

  • सिंह

दिन अप्रत्याशित सफलता या खुशी मिलने के इशारा दे रहा है. कार्ड्स कहते हैं कोई बड़ी उपलब्धि आपके खाते में आ सकती है. आपको अपने कामों पर फोकस व टारगेट को प्रायोरिटी पर रखना है. फायदा मिलने के योग हैं. सफलता के लिए कार्य की टेबल पर एक घोड़े की एक मूर्ति रखें.

  • कन्या

आज का दिन नए विचार को अमली जामा पहनाने का दिन है. आपको परिस्थितियों को लेकर पूर्वाभास होने कि सम्भावना है. किसी मुद्दे में आपको फायदा मिलने या कमीशन मिलने का योग भी है. थोड़ा आलस पर नियंत्रण करना जरुरी है. कार्य पर उत्पादकता के लिए अपने गैजेट को अपनी बाईं ओर रखें.

  • तुला

कुछ मामलों में आज दिन बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होने कि सम्भावना है. किसी पुराने साथी से आपको अच्छा योगदान मिलेगा, जो आपको कुछ विपरित परिस्थितियों पर विजय दिला सकता है. कुछ लोगों के पुराने झगड़े भी सुलझ जाएंगे. सकारात्मकता को आकर्षित करने के लिए अपने घर को डी-क्लटर करें.

  • वृश्चिक

आज का दिन आपको थोड़ा बेचैन या चिढ़चिढ़ा बना सकता है. किसी ऐसी स्थिति में आपका कोई जरूरी कार्य अटक सकता है, जहां आपने भविष्य के लिए बहुत ज्यादा कुछ सोच रखा हो. आप अपने कामों से थोड़ा भटक भी सकते हैं. अपने आप को फोकस रखने के लिए आज कुछ देर ध्यान का सहारा लें.

  • धनु

आज का दिन कुछ विशेष रहेगा. आपको आकस्मित धन फायदा के इशारा मिल सकते हैं. किसी भी हालात में अपने विश्वस्त लोगों को ना छोड़ें. आपको कोई बहकाने या इंफ्लूएंस करने की प्रयास कर सकता है. अपने आसपास की निगेटिव ऊर्जा को दूर करने के लिए किसी गणेश मंदिर में 5 मिनट ध्यान लगाकर बैठें.

  • मकर

आज थोड़ा तनाव या कार्य में रुकावट आपको परेशान कर सकती है. किसी भी नए विचार को आज के दिन टाल दें. आज आपका मिजाज कुछ उखड़ा हुआ सा भी रह सकता है, कुछ लोगों से टकराव के भी योग हैं. निगेटिव ऊर्जाओं को साफ करने के लिए देवताओं के सामने दीपक जलाएं.

  • कुंभ

आज कुछ आकस्मित बदलने की योजना बनेगी या सूचना मिलेगी. आपके लिए नया मौका सामने होगा. पारिवारिक व सामाजिक स्थिति अच्छी रहेगी. कुछ अच्छे मौके भी मिलेंगे.फैसला लेने से पहले गहराई से विचार करें. धन को आकर्षित करने के लिए लाल रंग की चीजें पहनें.

  • मीन

दिन खुशियों से भरा रहेगा. कोई अप्रत्याशित सफलता मिल सकती है. आपके किसी कोशिश को लोगों की तारीफ व सम्मान मिल सकता है. आप अपने कार्य से संतुष्ट रहेंगे. धन फायदा के योग है. समृद्धि के लिए अपने बटुए में सूखी तुलसी रखें.

 

अस्पताल में भर्ती राजू श्रीवास्तव के लिए बिग बी ने दिया मैसेज-“राजू उठो, बस बहुत हुआ अभी…”

 वर्कआउट करते वक्त कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है,हालांकि, उनकी हालत में अब पहले से सुधार है। फैंस और करीबी उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।
अब कॉमेडियन के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है। इसी बीच डॉक्टर की सलाह के बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव के लिए कुछ ऐसा खास किया है जो उन्हें रिकवर करने में तो मदद कर ही सकता है साथ ही दिल को भी छू लेगा।
 डॉक्टर ने दिल का दौरा पड़ने की पुष्टि की थी। इसके बाद कॉमेडियन की एंजियोप्लास्टी की गई थी लेकिन बाद में खबर आई कि उनका ब्रेन डैमेज हो गया है।अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव के फोन पर कई मैसेज भेजे थे, लेकिन राजू श्रीवास्तव अस्पताल में भर्ती होने की वजह से वह मैसेज नहीं देख सकें।रिपोर्ट्स की मानें तो उनके परिवार ने बिग बी के मैसेज राजू श्रीवास्तव को सुनाए ताकि वह थोड़ा रिस्पांस करें। अमिताभ बच्चन ने अपने मैसेज्स में राजू के लिए कहा, ‘राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम करना बाकी है।

अनन्या पांडे ने ट्रेडीशनल ऑउटफिट में शेयर की ये तस्वीरें, फैंस जमकर लुटा रहे प्यार

 बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म लाइगर को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इस दौरान अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक के बाद एक आठ फोटो पोस्ट की हैं।

फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त अनन्या जहां जाती हैं उनके फैंस उन्हें सर आंखों पर बिठा लेते हैं. अनन्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपना हर लुक फैंस के साथ साझा करती रहती हैं.कहना गलत नहीं होगा कि हर फोटो में अनन्या पहले से ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं, इन फोटोज के जरिए वे नए स्टाइल गोल भी दे रही हैं। उनकी फोटो देखकर ट्रेडिशनल परिधानों को भी ट्रेंडी अंदाज में पहनने का तरीका सीखा जा सकता है।तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि क्रीम कलर के लहंगे में अनन्या का ये ट्रेडीशनल लुक बेहद प्यारा लग रहा है. अपने अवतार को अनन्या ने न्यूड मेकअप और शॉर्ट हेयर के साथ कंप्लीट किया हुआ है.

ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में भी अनन्या की खूबसूरती उभरकर सामने आ रही हैं। उनकी ये कातिलाना अदाएं किसी को भी दीवाना बना सकती हैं।इन दिनों एक्ट्रेस को हर जगह विजय देवरकोंडा के साथ स्पॉट किया जाता है.

अक्षरा सिंह ने खुलकर किया हर घर तिरंगा अभियान का समर्थन, पोस्ट शेयर कर कही ये बड़ी बात…

आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में हर घर पर तिरंगा लगाने की मुहिम चल रही है. ऐसे में अब भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भी हर घर तिरंगा अभियान का अपने अंदाज में समर्थन किया है

भोजपुरी की सुपर हॉट और ग्लैमरस अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने हर घर पर तिरंगा अभियान के समर्थन में एक पोस्ट शेयर किया है. फैंस उनका ने पोस्ट काफी पसंद आ रहा है.अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की है।

इस तस्वीर में अक्षरा सिंह तिरंगे के तीनों रंगों का दुप्पटा ओढ़े नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘रंग दे रंग रंगरेजवा मोहे तीन रंग में, जय हिंद लिख दे मेरे अंग-अंग में।’ एक्ट्रेस का ये पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वह भी कमेंट कर जय हिंद लिख रहे हैं।अक्षरा सिंह इस वीडियो में काफी खूबसूरत लग रही हैं.

वंदे मातरम गाने पर उन्होंने जबरदस्त एक्सप्रेशन दिए हैं. बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के अपने गानों को लेकर हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहती है.

हसबैंड सैफ और बेटे तैमूर संग लंच डेट पर स्पॉट हुई करीना, इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हुई फोटोज

करीना और सैफ के लाडले तैमूर पिछले दिनों से मुंबई सड़कों पर स्पॉट हुए। जहां काम से फुरसत पाकर तीनों क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आए।दोनों जहां भी जाते हैं लाइमलाइट बटोर ही लेते हैं। अक्सर ही दोनों की स्पॉट किया जाता है
तैमूर की ये तस्वीर करीना कपूर के फैन क्लब ने ट्विटर पर शेयर की। अब करीना और सैफ की एक नई तस्वीर सामने आई है। और साथ में दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।

ऐसे में हाल ही में एक बार फिर एक्ट्रेस को हसबैंड और बेटे तैमूर साथ मुंबई में स्पॉट  किया गया है। इस दौरान तीनों की तस्वीरें इंटरनेट वर्ल्ड में ताबड़तोड़ वायरल हो रही है।इस कपल की जो हालिया तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें सैफ और करीना तैमूर के साथ  लंच डेट एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं।

जबकि सैफ हमेशा की तरह एक जेंटलमैन जैसे नजर आ रहे हैं। लेटेस्ट पिक्चर्स में करीना सैफ के साथ नन्हें तैमूर भी दिखे। स्टार कपल के लुक की बात करें तो करीना कपूर डेनिम शर्ट और जींस में नजर आईं। दूसरी तरफ सैफ भी कैजुअल लुक में दिखे।

 

ऑस्ट्रेलिया: कैनबरा एयरपोर्ट पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी पुलिस

ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा हवाई अड्डे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। फायरिंग के बाद उड़ानें रोक दी गई हैं और टर्मिनल को खाली करवा लिया गया है।जानकारी के मुताबिक फायरिंग के बाद टर्मिनल के कुछ हिस्सों को बंद कर दिया गया.

 इस घटना में किसी को कुछ नुकसान नहीं पहुंचा। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की गई है और इस समय हिरासत में लिया गया व्यक्ति ही घटना के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है।

बयान में कहा गया है कि कैनबरा हवाई अड्डे के टर्मिनल को एहतियात के तौर पर खाली करा लिया गया है और हवाईअड्डे पर स्थिति नियंत्रित है।पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा इस वारदात को आरोपी ने अकेले ही अंजाम दिया है.

इस हमले में किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हमलावर के पास से एक गन भी बरामद की गई है. इसके साथ ही घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इनकी बारीकी से जांच की जाएगी.