Wednesday , January 1 2025

News Group

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर हुए कार एक्सीडेंट में पूर्व विधायक विनायक मेटे की मौत, CM शिंदे और फडणवीस पहुंचे अस्पताल

शिवसंग्राम पार्टी के पूर्व विधायक विनायक मेटे की कार हादसे में मौत गई है. हादसे में विनायक मेटे को गंभीर चोटें आई थी. उन्हें इलाज के लिए पनवेल के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था. अधिकारियों ने कहा कि मेटे पुणे से मुंबई जा रहे थे।

उनकी कार में एक अन्य व्यक्ति और उनका ड्राइवर कार था। अधिकारी ने आगे कहा कि मडप सुरंग के पास जब उनकी कार पहुंची तो सामने से आ रही एक गाड़ी ने टक्कर मार दी और इस हादसे में सभी को गंभीर चोटें आईं।

चोट इतनी ज्यादा थी कि उन्हें बचाया नहीं जा सका. वो महज 52 वर्ष के थे. बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसंग्राम पार्टी बीजेपी की सहयोगी है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाश शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी अस्पताल पहुंच गए हैं.

इस हादसे में उनकी कार के परखच्चे उड़ गए। यह तब हुआ जब मेटे का ड्राइवर एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था और इसी दौरान उसने संतुलन खो दिया।

दरअसल, यह घटना पनवेल के पास माडप टनल में हुई है। अपनी रिपोर्ट में बताया कि पूर्व विधायक विनायक मेटे अपनी कार से जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया, गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

‘उत्तीष्ट भारत’ कार्यक्रम में बोले मोहन भागवत-“भारत अहिंसा का पुजारी है, दुर्बलता का नहीं”

संघ प्रमुख मोहन भागवत रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर में ‘उत्तीष्ट भारत’ कार्यक्रम में शामिल हुए।उन्होंने कहा कि हमारा देश भारत विविधताओं को समेटे है. हमारी तरफ पूरी दुनिया की नजरें हैं.

उन्होंने आगे कहा कि भारत को भारत के नाते बड़ा बनाना है. अमेरिका सारी दुनिया में अपना डंडा चलाता है. चीन अपने सामर्थ्य का विस्तार करने की कोशिश में रहता है.मोहन भागवत ने ‘भारत@2047: माई विजन माई एक्शन’ पर कहा, पूरी दुनिया विविधता के प्रबंधन के लिए भारत की ओर देख रही है।

उन्होंने कहा, देश की सभी भाषाएं राष्ट्रभाषाएं हैं, विभिन्न जातियों के सभी लोग मेरे हैं, हमें ऐसा स्नेह रखने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि भारत अहिंसा का पुजारी है, दुर्बलता का पुजारी नहीं है.

भागवत ने कहा कि हमने ही जात-पात की खाई बनाई है. छोटे अहंकार की साजिश करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि विविधता के प्रबंधन के लिए दुनिया भारत की ओर देखती है. भागवत ने कहा कि टाटा के पीछे विवेकानंद की प्रेरणा थी. शक्ति का थोड़ा अवतरण चीन में हुआ, दुनिया में क्या-क्या कर रहा है, ये हम देख सकते हैं.

एनसीपी के दिग्गज नेता अनिल देशमुख, नवाब मलिक और संजय राउत मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद

ऑर्थर रोड जेल में महाविकास अघाड़ी के तीन बड़े नेता अनिल देशमुख, संजय राउत और नवाब मलिक कैद हैं। तीनों को अलग बैरक में रखा गया है।सुरक्षा कारणों के चलते तीनों नेताओं को अलग-अलग सेल में रखा गया है। इन सभी को टीवी, कैरम, किताबें और दूसरी जरूरी चीजें उनके बैरक में मुहैया कराई गई हैं।

इन तीनों को ही प्रवर्तन निदेशालय  ने मनी लॉन्ड्रिंग केस  में गिरफ्तार करके जेल भेजा है. इन सभी को सुरक्षा कारणों की वजह से ऑर्थर रोड जेल की अलग-अलग बैरेक में रखा गया है और टीवी, कैरम, किताबें और दूसरी जरूरत की चीजें इन लोगों को महैया कराई गई हैं.

नवाब मलिक को इसी साल फरवरी में मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह कुर्ला में क्रिटिक केयर हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट हैं।  दो महीने से मलिक इस प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हैं। मलिक को ईडी ने गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों से जुड़े संपत्ति सौदे में गिरफ्तार किया गया था, जो आर्थर रोड जेल में कैदी नंबर 4622 हैं।

फरवरी में मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार हुए नवाब मलिक इन दिनों कुर्ला के क्रिति अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं. वो पिछले दो महीनों से प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं. जेल में बंद अन्य कैदियों की तरह इन तीनों नेताओं को भी हर महीने 6 हजार का मनीआर्डर मिल रहा है. इस पैसे से वे जेल के अंदर जरूरी चीजें खरीद सकते हैं.

उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स ने आज निकाली तिरंगा यात्रा, सीएम योगी ने कहा-“ये उत्सव एक राष्ट्रीय उत्सव हैं”

 भारत की आजादी के 75 वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए जगह-जगह आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान आयोजन हो रहा है,होमगार्ड्स की तिरंगा यात्रा में शामिल होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे.

अब आज रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘तिरंगा बाइक रैली’ निकली गई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा मार्च मोटरसाइकिल रैली के समापन समारोह में प्रतिभाग किया।

CM योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आज पूरा देश आजादी का महोत्सव मना रहा है. ये उत्सव एक राष्ट्रीय उत्सव बन गया है. उन्होंने कहा कि होमगार्ड के जवान ब्लॉक स्तर से शुरू हुई तिरंगा यात्रा लेकर यहां पहुंचे हैं. देश के प्रति हर नागरिक का कर्तव्य है. सीएम योगी ने कहा कि आज हमारी जो भी अस्मिता है, वह देश की वजह से है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में आगे होमगार्ड के जवानों को धन्यवाद दिया और कहा कि, “मैं होमगार्ड के जवानों को धन्यवाद दूंगा,  इस वृहद जागरूकता मार्च के माध्यम से राष्ट्रीयता का भाव प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने के लिए कार्य किया है। आज यहां तिरंगा मार्च के माध्यम से उसकी एक झलक हमें भी देखने को मिली है।”

शेयर मार्किट के ‘बिग बुल’ राकेश झुनझुनवाला के निधन की खबर से सदमे में देश, यूं किया याद

राकेश झुनझुनवाला के निधन ने उनके प्रशंसकों को गहरे शोक में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर उनके पुराने इंटरव्यू से लेकर कमेंट्स तक उनके प्रशंसक शेयर कर रहे हैं। झुनझुनवाला ने 62 साल की उम्र में ली अंतिम सांस ली। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है।

झुनझुनवाला को 2-3 सप्ताह पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था और वह घर आ गए थे।  सुबह 6 बजकर 45 बजे मिनट पर अस्पताल ने राकेश झुनझुनवाला की मौत की पुष्टि की है।

राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार में सबसे बड़े निवेशक थे। उन्होंने कॉलेज के दिनों से ही शेयर बाजार में निवेश करने लगे थे। राकेश झुनझुनवाला ने एक बार बताया था की उन्होंने शुरू में 100 डॉलर का निवेश किया था।

भारत के अबतक के सबसे महान निवेशक के निधन से दुखी हूं। श्री झुनझुनवाला ने अपने शानदार विचारों से एक पूरी जनरेशन को इक्विटी मार्केट में विश्वास करने के लिए प्रेरित किया। हम उन्हें हमेशा याद करेंगे। भारत उन्हे हमेशा याद करेगा लेकिन उन्हें हम कभी नहीं भूलेंगे।

लोकसभा सांसद किरीट सोमैया लिखते हैं, ‘उनके प्रति मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। कुछ साल पहले उन्होंने कहा था कि सेंसेक्स 60 हजार के पार जाएगा। उन्हें उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाता रहेगा।

स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी, 4 आतंकियों को हथियारों के साथ किया अरेस्ट

स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से पाक-आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।दिल्ली पुलिस की मदद से पाकिस्तान की आईएसआई के टेरर मॉड्यूल का खुलासा करते हुए चार आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं.पंजाब पुलिस ने कनाडा स्थित अर्श डल्ला और ऑस्ट्रेलिया स्थित गुरजंत सिंह से जुड़े मॉड्यूल के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.आरोपियों से 3 हथगोले, 1 आईईडी, दो 9 मिमी पिस्तौल और 40 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

इनके पास से 3 हैंड-ग्रेनेड (P-86), 1 IED और 2-9mm पिस्तौल के साथ 40 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पंजाब पुलिस ने कनाडा स्थित अर्श डल्ला और ऑस्ट्रेलिया स्थित गुरजंट सिंह से जुड़े चार मॉड्यूल सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

पंजाब पुलिस ने पहले ही अर्श डल्ला के कई मॉड्यूल का पर्दाफाश करके उसके नजदीकी साथियों को गिरफ्तार किया है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को आतंकी हमले के लिए स्पेसिफिक अलर्ट मिले हैं, जिसके एजेंसियों ने दिल्ली समेत सभी राज्यों की पुलिस को अलर्ट जारी कर दिया

स्वतंत्रता दिवस से पहले हाई अलर्ट पर दिल्ली, आतंकी हमले को लेकर बढ़ाई गई लाल किले की सुरक्षा

देश में आजादी का 75वां वर्षगांठ मनाया जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने लिए देश में व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है.इसके चलते लाल किले के ठीक सामने एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया गया है.

खुफिया एजेंसियों ने 15 अगस्त को लेकर दिल्ली में आतंकी हमले का हाई अलर्ट जारी किया है.जानकारी के मुताबिक इसे DRDO ने तैयार किया है. प्रधानमंत्री जिस लाल किले की प्राचीर से देश के संबोधित करेंगे, वहां से तकरीबन 100 कदम की दूरी पर एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया गया है.

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने कहा है कि पाकिस्तान बॉर्डर के रास्ते पंजाब से होते हुए ड्रोन की सहायता से कई IED भारत के विभिन्न शहरों में पहुँच चुके हैं. पंजाब और अन्य राज्यों में गिरफ्तार हुए आतंकियों ने पूछताछ में बताया भारत में आतंकी संगठन ड्रोन के जरिये काफी सारे IED भारत में भेज चुके हैं.

सुरक्षा एजेंसियों ने सभी राज्यों की पुलिस, खासतौर पर दिल्ली पुलिस को बताया है कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए बॉर्डर के रास्ते कुछ IED भारत के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच चुकी है. इसको लेकर अलर्ट रहने को कहा गया है.

उत्तराखंड में एक बार फिर बढ़ा कोरोना का संक्रमण, 24 घंटे में सामने आए इतने नए मरीज़

उत्तराखंड  में कोरोना संक्रमण के 255 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि एक की मौत हुई है।चिंता की बात है कि अब तक इस साल कोविड के कारण कुल मृतकों का आंकड़ा 308 हो गया है।

स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक सर्वाधिक 107 मामले देहरादून जिले में आए हैं, यहां कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 579 हो गया है। विभाग की ओर से सभी से अपील की है कि वे कोविड गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करें।

जबकि सामने आए 255 नए मामलों में अल्मोड़ा में छह, बागेश्वर में छह, चमोली में पांच, चंपावत में दो, देहरादून में 107, हरिद्वार 11, नैनीताल में 50, पौड़ी में 15, पिथौरागढ़ में चार, रुद्रप्रयाग में 27, टिहरी में दो, यूएस नगर में 15 और उत्तरकाशी में पांच नए कोविड केस पाए गए।

UKSSSC पेपर लीक कांड में जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह गिरफ्तार, अब होंगे कई बड़े खुलासे

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने जिला पंचायत सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। सबसे ज्यादा चर्चाओं में आए जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह नाम के शख्स को आखिरकार हिमाचल के आरा कोर्ट बॉर्डर पर इंटरसेप्ट किया गया है. देहरादून से एसटीएफ टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है.

जिला पंचायत सदस्य पूरे मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। इस मामले में अब तक 17 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। शनिवार को एसटीएफ ने देहरादून के रायपुर क्षेत्र में रहने वाला तनुज शर्मा वर्तमान में उत्तरकाशी के मोरी स्थित राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड़ में व्यायाम शिक्षक को पकड़ा था।

पुलिस के सूत्रों के अनुसार सरकारी सेवा में आने के बावजूद नकल माफिया से जुड़े होने से इनका चयन भी संदेह के दायरे में है। बहुत संभव है कि वो भी इसी माध्यम से सरकारी सेवा में आए हों। इस प्रकरण की जांच कहीं आगे जा सकती है।

एसटीएफ अधिकारियाें का कहना है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।कुछ दिन पहले ही वे विदेश से लौटे। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि हाकम सिंह को इंटरसेप्ट कर पूछताछ की जा रही है।

यूपी एटीएस के हत्थे चढ़ा आतंकी नदीम का साथी सैफुल्लाह, पाकिस्तानी हैंडलर से था ख़ास कनेक्शन

नूपूर शर्मा केस में यूपी एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है। नदीम का साथी सैफुल्लाह कानपुर से गिरफ्तार किया गया है। सैफुल्लाह ने ही कई आ​तंकियों की वर्चुअल आईडी बनाई थी।हबीब उल इस्लाम उर्फ सैफुल्लाह वर्चुअल आईडी बनाने में एक्सपर्ट है और उसी ने नदीम सहित कई पाकिस्तानी एवं अफगानिस्तानी आतंकियों को लगभग 50 वर्चुअल आईडी बना कर दी है।

 यूपी एटीएस इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे रही है  हबीबुल सोशल मीडिया के माध्यमों जैसे टेलीग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर आदि के जरिए पाकिस्तान व अफगानिस्तान में बैठे कई हैंडलर से जुड़ा है।सहारनपुर के गिरफ्तार किए गए जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मोहम्मद नदीम के पूरे नेटवर्क को स्वतंत्रता दिवस से पहले एटीएस ध्वस्त करना चाहती हैं। पूरी ताकत के साथ नदीम के सहयोगियों की तलाश रही एटीएस को कानपुर में एक और सफलता मिली।
नदीम के पास से पुलिस ने एक मोबाइल, दो सिम और विभिन्न प्रकार का बम बनाने का ट्रेनिंग मैन्युअल बरामद किया था। उसके खिलाफ लखनऊ के एटीएस थाने में यूएपीए समेत सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया। नदीम नदीम जैश-ए-मोहम्मद एवं तहरीक-ए-तालिबान से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा था।