Monday , January 6 2025

News Group

वेंटिलेटर सपोर्ट पर सलमान रुश्दी, पुलिस ने हमला करने वाले की पहचान का आख़िरकार किया खुलासा

अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक व्यक्ति के हमले में घायल हुए लेखक सलमान रुश्दी वेंटिलेटर पर हैं और उनकी एक आंख खोने की आशंका है।  रुश्दी के करीबियों ने कहा है कि इस हमले में उन्हें काफी चोटें आई हैं और उनकी एक आंख भी जा सकती है।

इस बीच पुलिस ने रुश्दी पर हमला करने वाली की पहचान का खुलासा कर दिया है। बताया गया है कि हमलावर न्यू जर्सी का रहने वाला हादी मतार है। उसकी उम्र महज 24 साल है।हमलावर स्टेज पर चढ़ा तो लोगों को लगा कि वह कोई स्टंट करने जा रहा है। लेकिन 20 सेकंड में ही यह साफ हो गया कि यह असल हमला है।

न्यूयॉर्क पुलिस के मुताबिक, रुश्दी के कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने हमलावर को दबोच लिया था। इस कथित हमलावर को कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। मुंबई में जन्मे विवादास्पद लेखक रुश्दी को ‘द सैटेनिक वर्सेज’ लिखने के बाद वर्षों तक इस्लामी चरमपंथियों से मौत की धमकियों का सामना करना पड़ा था।

उन्हें न्यूजर्सी के 24 वर्षीय निवासी ने पश्चिमी न्यूयॉर्क राज्य में एक कार्यक्रम में चाकू मार दिया था। न्यूयॉर्क राज्य पुलिस के मेजर यूजीन स्टैनिजेव्स्की ने शुक्रवार शाम बताया कि फेयरव्यू, न्यूजर्सी के हादी मटर (24) की पहचान उस संदिग्ध के रूप में हुई है, जिसने रुश्दी को चाकू मारा था।

फिरोजाबाद: अमृत महोत्सव के होर्डिंग्स से काटी गई सीएम योगी की तस्वीर, लोगों ने जमकर की नारेबाजी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। फिरोजाबाद के नगर निगम क्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर तिरंगा यात्रा के लिए छह चौराहों पर नगर निगम द्वारा होर्डिंग लगाए गए थे। शरारती तत्वों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरों को काट दिया।

शनिवार सुबह लोगों ने इस हरकत को देखा तो गुस्सा व्याप्त हो गया। भाजपाई भी मौके पर पहुंचे और नारेबाजी कर नगर निगम से होर्डिंग्स उतरवाए हैं। दो थानों में मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी चल रही है।

सुहाग नगर के विजय टॉकीज पर लगे होर्डिंग से मुख्यमंत्री योगी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर भी काटा गया है। शहर के अन्य इलाकों में लगे होर्डिंग से भी मुख्यमंत्री का चेहरा गायब है।

जानकारी करने पर अनुमान लगाया कि किसी शरारती तत्व ने रातों-रात इन होर्डिंग्स से मुख्यमंत्री के चेहरे को काटकर अलग किया है। शहर में सभी स्थानों से होर्डिंग्स उतार लिए गए हैं।व्यापारी पंकज गुप्ता ने बताया कि सभी होर्डिंग 20 से 25 फीट की ऊंचाई पर लगी हैं। जिसने भी यह हरकत की है, वह बेहद की शर्मनाक है। पुलिस प्रशासन द्वारा जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

75वां स्वतंत्रता दिवस: सीएम योगी ने आज अपने सरकारी आवास पर तिरंगा फहराकर की हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत

देश अपने 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने की तैयारियों में लगा हुआ है।  यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर तिरंगा झंडा फहराकर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की और प्रदेशवासियों से आजादी के अमृत महोत्सव का भागीदार बनने का अपील की।

इस बार स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिये आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा का अभियान शुरू किया गया है।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रिय प्रदेश वासियो! देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है। हमारी आन-बान-शान का प्रतीक भारत का राष्ट्रध्वज देश के शौर्य, शांति और बलिदान का प्रतीक भी है।

पीएम मोदी के आव्हान पर देशभर में इस बार 11 से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शनिवार को अभियान की शुरुआत की।

‘एक विधायक, एक पेंशन’ कानून को गवर्नर ने दी मंजूरी, जिससे आम जनता हो भी होगा लाभ

पंजाब में विधायकों की पेंशन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार आज से पंजाब में ‘एक विधायक एक पेंशन’ कानून लागू कर दिया गया हैं।यह जानकारी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करके दी।उन्होंने कहा कि इससे लोगों के टैक्स का पैसा बचेगा।

इसके तहत आज से एक विधायक को एक पेंशन ही मिलेगी। मान सरकार द्वारा पास किए गए बिल को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद सरकार द्वार नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।बता दें कि राज्य में विधायकों के पास एक से ज्यादा पेंशन जा रही है। जिस कारण सरकार पर 19.53 करोड़ का वित्तीय बोझ हर साल पड़ रहा है।

 विधायकों को करीब 75 हजार रुपए प्रति माह पेंशन मिलती है। मान सरकार आई तो उसने कहा कि अगर हम नए सिस्टम को लागू करेंगे तो 80 करोड़ रुपए तक की बचत होगी। मी अभी 325 के आस-पास पूर्व विधायकों को पेंशन मिल रही है। पहले कई ऐसे विधायक भी थे, जिन्हें महीने के 5 से 5.5 लाख रुपए बतौर पेंशन मिल रहे थे।

 

महेंद्र भट्ट के तिरंगे वाले बयान पर बढ़ी सियासत, कांग्रेस कार्यकर्ता ने बीजेपी नेता के खिलाफ दी तहरीर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के हर घर तिरंगे के लेकर दिए बयान पर बवाल मच गया है।कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता अधिवक्ता देवेंद्र राणा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के खिलाफ धारा चौकी में तहरीर दी है।

महेंद्र भट्ट ने कहा कि तिरंगा किसी दल का नहीं है। यह राष्ट्र का विषय है। देश की एकता के लिए यह बहुत बड़ा संदेश देगा। कांग्रेस का यह कहना कि गलत है कि संघ कार्यालय में तिरंगा नहीं फहराया जाता। 15 अगस्त और 26 जनवरी को तिरंगा फहराया जाता है। संघ ने भगवा ध्वज को गुरू माना है।

बयान से पलटते हुए भट्टा का कहना है कि राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराने वाले मकानों के तस्वीरों की उनकी मांग आम जनता के लिए नहीं बल्कि केवल पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए है। हल्द्वानी में एक कार्यक्रम में भट्ट ने कहा था, ”जिस घर में तिरंगा नहीं लगेगा, हम उसे कभी विश्वास की नजर से नहीं देख पाएंगे।”

भट्ट ने कहा कि आजादी को 75 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से अपने घरों और भवनों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया है। सत्तारूढ़ दल का सदस्य होने के नाते हम इस अभियान में शामिल हैं।

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर राज्य के 23 कैदियों को मिलेगी रिहाई, राज्यपाल ने दी मंजूरी

उत्तराखंड सरकार ने सजाप्राप्त 23 कैदियों को रिहा कर दिया है। प्रदेश सरकार ने इन सभी दोष सिद्ध बंदियों की सजा माफ कर दी है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल  गुरमीत सिंह की मंजूरी के बाद अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से इसके आदेश जारी किए गए हैं।

आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों के क्रम में पहले चरण 15 अगस्त के अवसर पर बंदियों की शेष सजा अवधि को माफ करते हुए उन्हें रिहा किया जाएगा।इनमें छह महीने से लेकर 10 वर्ष तक की सजा अवधि वाले बंदी शामिल हैं।

सबसे अधिक 10 वर्ष की सजा वाले आठ कैदी हैं जिनकी रिहाई के एक से ढाई साल की सजा बाकी है।प्रदेश सरकार हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी के आधार पर कैदियों को रिहा करती है।

इसमें सर्वाधिक आठ कैदी हल्द्वानी जेल में बंद हैं, जबकि देहरादून और हरिद्वार जेल चार – चार, सितारगंज ओपन जेल से तीन, टिहरी से दो जबकि पौड़ी और अल्मोड़ा से भी एक एक कैदी का रिहाई दी गई है।

कास्ट सर्टिफिकेट मामले में NCB के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े को मिली क्लीन चिट, जन्म से नहीं हैं मुसलमान

कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्‍स केस में आर्यन खान को मिली क्लीन चिट के बाद अब NCB पर सवालियां निशान लगने लगे हैं। आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े  की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं ।

जाति प्रमाण पत्र मामले में एक साल से चल रहे विवाद को खत्म करते हुए कास्ट स्क्रूटनी कमेटी ने एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े को क्लीन चिट दे दी है। समिति ने वानखेड़े के जाति प्रमाण पत्र को भी बरकरार रखा है।

एनसीबी के पूर्व अधिकारी ने कहा, “मैंने अपना सारा जीवन प्रोपेल की सेवा के लिए काम किया है, लेकिन मुझे इस बात से दुख हुआ कि मेरे परिवार और मृत मां को भी नहीं बख्शा गया।”

समिति ने माना कि महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक और मनोज संसारे, अशोक कांबले और संजय कांबले जैसे अन्य शिकायतकर्ताओं की शिकायत, जिन्होंने समीर वानखेड़े के जाति प्रमाण पत्र के बारे में शिकायत की थी.

91 पन्नों के एक आदेश में पैनल ने दोनों पक्षों से सबमिशन को हटा दिया और फिर कहा कि वानखेड़े जन्म से मुस्लिम नहीं थे। समिति ने यह भी निष्कर्ष निकाला कि समीर वानखेड़े और उनके पिता ज्ञानेश्वर वानखेड़े ने हिंदू धर्म का त्याग नहीं किया था और मुस्लिम धर्म को अपनाया था।

बिट्टा कराटे की पत्नी सहित 4 सरकारी कर्मचारियों को J&K सरकार ने किया बर्खास्त, ये हैं पूरा मामला

जम्मू-कश्मीर सरकार ने बिट्टा कराटे की पत्नी सहित 4 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है।चारों को आतंकी संबंधों के कारण सर्विस से हटाया गया है। मालूम हो कि बिट्टा कराटे आतंक से जुड़े आरोपों का सामना कर रहा है।

 बिट्टा कराटे वही शख्स है, जिसने साल 1991 के एक टीवी इंटरव्‍यू में 20 से ज्‍यादा कश्‍मीरी हिंदुओं की हत्‍या करने की बात कबूली थी। इस दौरान उसने यह भी कहा था कि हो सकता है कि उसने 30-40 से ज्‍यादा कश्मीरी पंडित मारे हों।

बर्खास्त कर्मचारियों में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन का बेटा भी शामिल है। सैयद अब्दुल मुईद उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक था।

1990 में 1 लाख से ज्यादा कश्मीरी पंडितों को उनका ही घर छोड़ने पर मजबूर किया गया था।90 के दशक में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों ने बड़ी संख्या में पलायन किया था।  बिट्टा जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का प्रमुख चेहरा था। उसे सालों तक गिरफ्तार नहीं गया और वह घाटी में लगातार कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाता रहा।

फारूक अहमद डार का नाम बिट्टा कराटे इसलिए पड़ा क्योंकि वह मार्शल आर्ट में ट्रेंड था। कराटे पुराने शहर श्रीनगर के गुरु बाजार इलाके में बड़ा हुआ, जो 1990 के दशक में उग्रवाद का केंद्र था।

IRE vs AFG:अफगानिस्तान को मिली सीरीज की पहली जीत, आयरलैंड को 22 रन से हराया

अफगानिस्तान ने आयरलैंड को तीसरे टी20 मैच में 22 रनों से हराकर सीरीज की अपनी पहली जीत दर्ज की। अफगानिस्तान की टीम हालांकि जीत के बावजूद पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है।190 रनों के टारगेट को पूरा करते हुए आयरलैंड ने 12.2 ओवर में 85 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे।

नंबर 7 के बल्लेबाज जॉर्ज डॉकरेल ने नौवें नंबर के खिलाड़ी फिन हैंड के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 38 गेंदों में 74 रन जड़ दिए। इस दौरान डॉकरेल ने 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 37 गेंदों में 58 रनों की फिफ्टी लगाई। ये उनके के टी20 अंतरराष्ट्रीय का पहला अर्धशतक रहा।

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक 38 रन पर 3 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे। जबकि फजलहक फारुकी और मुजीब उर रहमान ने दो-दो विकेट लिए। जबकि एक विकेट मोहम्मद नबी ने चटकाया।अफगानिस्तान के 190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही।

फजलहक फारुकी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम के पॉल स्टर्लिंग और कप्तान ऐंडी बलबिर्नी की सलामी जोड़ी को 19 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।हज़रतउल्लाह जजई और रहमानउल्लाह गुरबाज ने 68 बॉल में 90 रनों की पार्टनरशिप करते हुए अफगानिस्तान को बेहतरीन शुरुआत दिलाई।

उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार हुई धीमी, गरज चमक के साथ हल्की बारिश की आशंका

 उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार सुस्त होने से पिछले दो-तीन दिनों से उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग के मुताबिक झांसी, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, मेरठ के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है।

कुछ स्थानों पर तेज धूप भी खिली हुई है.उत्तर भारत में इस बार मानसून कुछ खास असर नहीं दिखा पाया है. यूपी, बिहार, झारखंड सहित पश्चिम बंगाल जैसे राज्य मानसून की कमी का सामना कर रहे हैं.

पूर्वी उत्तर प्रदेश में 13 जुलाई से 20 जुलाई तक 72 प्रतिशत कम, 20 से 27 जुलाई तक 53% कम, 27 से 3 अगस्त तक 46% कम, 3 अगस्त से 10 अगस्त तक 45 % कम बारिश रिकॉर्ड की गई.इस साल मॉनसून की शुरुआत कमजोर रही.

जून के पहले पखवाड़े तक पूरे भारत में बारिश सामान्य से कम रही. उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में भारी बारिश की कमी थी.बारिश की गतिविधियों ने गति पकड़ ली देश की मानसूनी बारिश ब्रेक ईवन हो गई. उत्तर पश्चिमी भारत और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों का मौसम शुष्क हो गया.