Monday , January 6 2025

News Group

Har Ghar Tiranga Abhiyan: गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में पत्नी संग अपने घर पर फहराया तिरंगा

भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के अवसर पर आज से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो गई. यह अभियान 13 से 15 अगस्त तक के लिए है,  हर घर तिरंगा अभियान के तहत गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में पत्नी सोनल शाह के साथ अपने घर पर तिरंगा फहराया।

15 अगस्त तक पूरे देश में 20 करोड़ घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य है। आज से इसकी शुरुआत हो चुकी है और देशभर में तिरंगा अभियान को लेकर उत्साह भी देखा जा रहा है। अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पूरे देश में अद्भुत उत्साह है।कल 13 अगस्त से शुरू हो रहे इस अभियान में मैं अपने घर पर तिरंगा लगाऊँगा। आप सब भी अपने घर पर तिरंगा लगायें और तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर https://harghartiranga.com पर अपलोड कर इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देशवासियों से अपील की थी कि वे भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत 13 से 15 अगस्त तक अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल पिक्चर में राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीर लगाएं.

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने शेयर की तस्वीरें

वेस्टइंडीज के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन वैसे तो एशिया कप है. लेकिन, उससे पहले 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए उसे जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है.। वेस्टइंडीज का दौरा खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत अगले हफ्ते से हो रही है।

दोनों देशों के बीच 18 अगस्त से 3 वनडे की सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज से पहले भले ही जिम्बाब्वे की टीम खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही हो. लेकिन, इसका असर मैदान पर नजर नहीं आया.बीसीसीआई ने शनिवार की सुबह भारतीय खिलाड़ियों की कई तस्वीरें भी शेयर की। इसमें एक फोटो में शिखर धवन, दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा फ्लाइट में साथ नजर आ रहे हैं

तो वहीं राहुल त्रिपाठी और ऋतुराज गायकवाड की जोड़ी भी मौजूद है। इनके अलावा कोच लक्ष्मण, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज भी काफी उत्साहित दिख रहे हैं।जिम्बाब्वे ने हाल ही में बांग्लादेश जैसी मजबूत टीम को अपने घर में वनडे और टी20 दोनों सीरीज में मात दी. इससे पहले, जिम्बाब्वे ने टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर भी जीता था.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पदकवीरों से की PM मोदी ने मुलाकात, कहा-“देश आप सभी की मेहनत…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  आज कुछ देर बार बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022  के पदकवीरों से मुलाकात कर रहे हैं. पीएम ने अपने सरकारी आवास पर सुबह 11 बजे भारतीय एथलीटों से मिलने का एक कार्यक्रम रखा है.पीएम मोदी ने कहा- मुझे खुशी है कि आप सभी ने अपने कार्यक्रम में से समय निकाल कर परिवार के सदस्य के रूप में मेरे आवास पर मुझसे मिलने आए। मैं अन्य सभी भारतीयों की तरह आपसे बात करके गर्व महसूस कर रहा हूं। मैं आप सभी का स्वागत करता हूं।

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 61 मेडल अपने नाम किए थे. प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के बर्मिंघम रवाना होने से पहले उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुलाकात की थी और वादा किया था कि जब खिलाड़ी लौटकर आएंगे, तो वह उनसे मिलने के लिए समय निकालेंगे. भारत ओवरऑल मेडल टैली में चौथे नंबर पर रहा था.

PM मोदी ने कहा- दो दिन बाद देश आजादी के 75 वर्ष पूरा करने वाला है। यह एक गर्व की बात है कि देश आप सभी की मेहनत से एक प्रेरणादायक उपलब्धि के साथ आजादी के अमृत काल में प्रवेश कर रहा है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जियो अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए लाया हैं ये धांसू रिचार्ज प्लान

आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए, Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए कई सारे स्वतंत्रता दिवस ऑफ़र्स की घोषणा की है।  अपने प्रीपेड यूजर्स के लिये जियो एक साल का प्लान लेकर आया है. टेलीकॉम की दिग्गज कंपनी, 2999 के रिचार्ज के साथ 3000 का ऑफर दे रही है.

फ्री डेटा के साथ-साथ कई सेवाएं फ्री में हैं. यह ऑफर जियो के आधिकारिक ऐप पर पहले से ही लाइव है.इस ऑफर के तहत जियो फाइबर पोस्टपेड एंटरटेनमेंट बोनांजा प्लान के सब्सक्राइबर्स को 15 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है। चलिए डिटेल में बताते हैं आपको इस ऑफर के बारे में:

टेलीकॉम दिग्गज के पास 2,999 रुपये का वार्षिक प्रीपेड Jio प्लान है, जो हर दिन 2.5GB डेटा देता है. इसका मूल रूप से मतलब है कि यूजर्स को इस पैक के साथ कुल 912.5GB डेटा मिल रहा है.

Reliance Jio एक साल के Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन की पेशकश करता है, जिसकी कीमत 499 रुपये है. यह प्लान एक बार खरीदने के बाद 365 दिनों के लिए वैलिड रहेगा.इसके साथ ही जियो का 1 रुपए वाला प्लान भी क्लब किया गया है जिसके तहत यूजर्स को 90 दिनों के लिए 100MB डेटा ऑफर किया जा रहा है।

बाइक लवर्स के लिए लांच हुई Harley Davidson Nightster बाइक, 14.99 लाख रुपये होगी कीमत

Hero MotoCorp और Harley Davidson ने साथ मिलकर Nightster बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में 14.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।

हार्ले-डेविडसन इस मोटरसाइकिल का सिर्फ एक वैरिएंट बेच रही है। लेकिन इसे तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इनमें गनशिप ग्रे और रेडलाइन रेड पेंट स्कीम की कीमत 15.13 लाख रुपये है।खास बात है कि यह बाइक हार्ले-डेविडसन की स्पोर्टस्टर सीरीज की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है. इसका मुकाबला सेगमेंट की बाकी बॉबर बाइक्स के साथ रहने वाला है.यानी नाइटस्टर का सीधा मुकाबला Triumph Bonneville Bobber और Indian Scout Bobber के साथ है. बाइक की बिक्री सिर्फ एक ही वेरिएंट में की जा रही है, हालांकि यह तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी. चेसिस की बात करें तो मोटरसाइकिल में स्टील ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। मोटरसाइकिल में सस्पेंशन के लिए फ्रंट में 41 mm शोए टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।

गनशिप ग्रे और रेडलाइन रेड पेंट स्कीम की कीमत 15.13 लाख रुपये है, जबकि विविड ब्लैक कलर आपको 14.99 लाख रुपये में मिल जाएगा. मोटरसाइकिल को सीबीयू या पूरी तरह से निर्मित यूनिट के रूप में भारत लाया जाएगा। वाहन निर्माता ने नई Harley-Davidson Nightster बाइक के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।

NLC इंडिया ने रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन…

NLC इंडिया ने अपरेंटिस के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक https://www.nlcindia.in/new_website/index.htm पर के भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

 महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 10 अगस्त
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 24 अगस्त

 रिक्ति विवरण:-
कुल पदों की संख्या- 481
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अपरेंटिस: 201 पद
नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अपरेंटिस: 105 पद
तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस: 175 पद

 शैक्षणिक योग्यता:-
कैंडिडेट्स के पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

 चयन प्रक्रिया:-
कैंडिडेट्स का चयन डिप्लोमा / डिग्री में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा.

 

आज नाश्ते में सर्व करें मसाला पास्ता, देखें इसकी रेसिपी

आवश्यक सामग्री

पास्ता – एक कप

लहसुन – एक बड़ा चम्मच कद्दूकस किया हुआ

अदरक – आधा चम्मच कद्दूकस किया हुआ

टमाटर – एक अदद कटा हुआ

प्याज़ – दो अदद कटे हुए

कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर – एक छोटा चम्मच

जीरा पाउडर – एक छोटा चम्मच

कसूरी मेथी – आधा छोटा चम्मच

दूध – दो कप

तेल – दो बड़े चम्मच

हरा धनिया – बारीक़ कटा हुआ एक चम्मच

नमक – स्वादनुसार

पानी – जरूरत के हिसाब से

विधि

सबसे पहले पैन में चुटकीभर नमक, 4-5 बूंद तेल, पास्ता और पानी और डाल कर उबालें और फिर जब पास्ता गल जाए तो गैस बंद कर दे ध्यान रहे पास्ता ज्यादा गले नहीं वरना पास्ता टूट जायेगा अब पास्ता को छान लें।

अब एक पैन में तेल डालकर गर्म होने के लिए मीडियम आंच पर रखें और जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें प्याज, अदरक, टमाटर, और लहसुन डालकर भूनें इसे ठंडा करें और फिर मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना लें।

अब इसी पैन में तेल गर्म करें और इसमें पेस्ट व नमक डालकर पेस्ट को तेल छोड़ने तक भूनें फिर इसमें लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, और गरम मसाला डालकर गाढ़ा हाने तक भूनें।

फिर इसमें दूध डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं और जब दूध और मसाले अच्छी तरह से उबलकर सॉस बन जाए तो फिर इसमें कसूरी मेथी और उबला हुआ पास्ता डालकर अच्छे से मिलाएं गैस बंद कर दें और गर्मागर्म पास्ते पर हरा धनिया डालकर सर्व करें।

घरेलू बॉडी वॉश की मदद से मिनटों में पाए कोमल और चमकदार स्किन

हर लड़की चाहती है के उसकी त्वचा मुलायम और सुंदर हो जाये। जिसकी लिए अक्सर बहुत से प्रोडक्ट्स या ब्यूटी ट्रटमेंट्स का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन फिर भी अक्सर लड़कियों को कोमल और सुंदर त्वचा ज्यादा समय तक के लिए नसीब नहीं होती।
परन्तु अब आप फ़िक्र बिलकुल भी न करें, क्यूंकि आज हम आपके लिए घरेलू बॉडी वॉश के बारे में आपको बताएंगे जिससे आपकी त्वचा पर जमी गंदगी को गहराई से साफ़ करने का काम करेंगे और आपको कोमल त्वचा देने में मदद करेंगे।

पेपरमिंट बॉडी वॉश
इस बॉडी वॉश को बनाने के लिए सबसे पहले कास्टाइल सोप को पिघलाकर बोतल में भरें।‌‌‌ फिर इसमें 4 चम्मच लैवेंडर ऑयल, 3 चम्मच पेपरमिंट ऑयल और 10-12 बूंद नीलगिरी का तेल डालकर अच्छे से मिलाएं। आपका नेचुरल बॉडी वॉश बन कर तैयार। औषधीय गुणों से भरे पुदीने के तेल से तैयार इस बॉडी वॉश को लगाने से त्वचा में जमा गंदगी साफ हो गहराई से पोषण मिलेगा। साथ ही तेज धूप से झुलसी त्वचा ठीक हो ठंडक का अहसास होगा।

लैवेंडर बॉडी वॉश
सबसे पहले एक बाउल में गुनगुना पानी और जौ का आटा मिक्स कर पतला पेस्ट बनाएं। बाद में इसे छन्नी की मदद से छान लें। तैयार पानी में 1 चम्मच विटामिन ई का तेल, 2 चम्मच एवोकॉडो तेल, 1/2 चम्मच कास्टाइल सोप, लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें आदि डालकर अच्छे से मिलाएं। तैयार मिश्रण को एक बोतल में भर लें। आपका बॉडी वॉश बन कर तैयार है। यह पिंपल्स, दाग, धब्बे, झुर्रियों व झाइयों की परेशानी दूर कर त्वचा को साफ, सुंदर और मुलायम बनाने में मदद करता है। साथ ही ठंडक भी पहुंचाता है।

 

क्या आप भी डार्क सर्कल्‍स हटाने के लिए करती हैं नींबू का उपयोग तो पढ़े ये खबर

बेदाग चेहरा न सिर्फ खुद में आत्‍मविश्‍वास भरता है बल्कि दूसरों को आकर्षित करता है। लेकिन थकान, स्‍ट्रेस, कमजोर आंखों की वजह से आंखों के आसपास काले घेरे होने की समस्या हो जाती है। ये डार्क सर्कल्‍स चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं।

नींबू में ब्‍लींचिंग गुण पाए जाते हैं जो डार्क सर्कल को कम करने में मदद करते है। टमाटर और नींबू को एक समान मात्रा में लेकर मिक्‍स कर लें। अब इस रस को आंखों के आसपास लगाएं और हल्‍के हाथों से 15 मिनट के लिए मालिश करें। इसके बाद पानी से आंखों को धो लें।

आई क्रीम लगाएं

आंखों को स्वस्थ रखने के लिए आंखों के नीचे आई क्रीम लगाएं. आई क्रीम लगाने से आंखें मॉश्चराइज रहती हैं. आई क्रीम लगाना सिर्फ आंखों के लिए नहीं आपकी स्किन केयर के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. आंखों के आसपास की त्वचा जितना मॉश्चराइज रहेगी उतनी आपके आंखें अच्छी रहेगी.

जेड रोलर का करें इस्तेमाल

आप चेहरे और आंखों के आसपास के एरिया में जेड रोलर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके अलावा अपनी डेली रूटी में स्किन केयर प्रोडक्ट्स लगाते समय उंगलियों के आसपास हल्के- हल्के हाथों से मसाज करें. जेड रोलर का इस्तेमाल करने से आंखों की आसपास की स्किन हेल्दी रहेगी. साथ ही चेहरा भी खिला- खिला दिखेगा.

ग्रीन टी बैग

आंखों के आसपास की स्किन को स्वस्थ रखने के लिए ग्रीन टी बैग का इस्तेमाल करें. इसके लिए आपको आंखों पर 10 मिनट के लिए टी बैग रखना होगा. इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट त्वचा के सेल्स को बूस्ट करने का काम करते हैं. हफ्ते में 2 से 3 दिन ग्रीन टी बैग का इस्तेमाल कर डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकती हैं.

रात में नींद न आने की समस्या से पीड़ित हैं तो इस तरह करें केले का सेवन

केले का सेवन आपके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद रहता है. चिकित्सक भी केले के सेवन की सलाह देते हैं. इसे खाने से शरीर को ऊर्जा मिलती है और आपको भूख नहीं लगती.

अगर आप केले के सेवन से अभी तक परहेज करते हैं तो आप जान लीजिए केला आपको जरूर खाना चाहिए. लेकिन अगर आप केले को उबालकर खाए तो यह आमतौर पर केला खाने से ज्यादा फायदेमंद रहता है.

अगर आपको रात में नींद नहीं आने की समस्या है तो केले खाने से आपको फायदा मिलेगा। केले में कैल्शियम प्रचुर मात्रा में होता है जो शरीर को ताकत देता है। इसके सेवन से हडि्डयां मजबूत होती हैं।

इसलिए छोटे बच्चों को भी केला खिलाने की सलाह दी जाती है। नींद नहीं आने की समस्या से ग्रस्त लोगों को सोने से ठीक पहले छिलके सहित केले की चाय बनाकर पीनी चाहिए। एक सप्ताह तक लगातार ऐसा करने से आपको रात में अच्छी नींद आएगी। इसके अलावा आप खुद को पहले से ज्यादा ताजगी भरा महसूस करेंगे।