Wednesday , January 1 2025

News Group

लहसुन का औषधीय रूप आपके शरीर के लिए नहीं हैं किसी औषधि से कम

आमतौर पर लहसुन हर घर में इस्तेमाल में लाया जाता है. सब्जी में तड़के के लिए या चटनी का स्वाद बढ़ाने के लिए लहसुन बहुत कारगर होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि इसके अलावा लहसुन को किस चीज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

लहसुन को औषधीय रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. जी हां, लहसुन खाने के बहुत सारे फायदे होते हैं. अगर लहसुन का सेवन खाली पेट किया जाए तो खासकर मर्दों के लिए यह और भी लाभदायक होता है. लहसुन नैचुरल एंटी-बायोटिक है और इससे कई तरह के संक्रमण होने का खतरा कम रहता है.

1 अंकुरित लहसुन का सेवन दिल के लिए फायदेमंद है। यह रक्त के निर्बाध संचार और हृदय तक रक्त के आसानी से संचारित होने में मददगार होता है।

2 यह आपकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है, और कई तरह की बीमारियों से आपकी रक्षा करता है।

3 एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के कारण यह आपको तनाव रहित रखने में मदगार है साथ ही आपकी त्वचा को झुर्रियों से बचाकर आपको जवां बनाए रखने में भी सहायक है।

4 ब्लडप्रेशर को नियंत्र‍ित रखने के लिए अंकुरित लहसुन बेहद फायदेमंद होता है। इसकि नियमित सेवन से ब्लडप्रेशर संबंधी समस्या से आसानी से बचा जा सकता है।

माइग्रेन की बिमारी से बचाव के लिए आप भी करें ये सरल योग

आज से लगभग बीस तीस साल पहले ‘योग’  का जिक्र आते ही सबसे पहली छवि उभरती थी, एक ऐसे व्यक्ति की जिसके पैर ऊपर हों और सिर जमीन पर हो।  या फिर यूं भी कह सकते हैं कि गिरी कंदराओं या हिमालय में रहने वाले संन्यासियों को ही इसका ज्ञान हुआ करता था।

पैर ऊपर तथा सिर जमीन पर, योग के बारे में जो हमने पहले ही लिखा है, यह हठयोग का एक अत्यंत प्रसिद्ध आसन है, जिसे ‘शीर्षासन’  के नाम से जाना जाता है।

माइग्रेन के लिए चिकित्सीय:
सिरसाना मस्तिष्क में रक्त वाहिकाओं को प्रभावी ढंग से आराम और मजबूत करता है जिससे सिरदर्द और माइग्रेन को रोका जा सकता है। साथ ही, हेडस्टैंड के अभ्यास से दिमाग में पोषक तत्व बढ़ जाते हैं जो मस्तिष्क को शांत करता है और सिरदर्द को रोकता है।
शस्त्र और कंधे को मजबूत करता है:
सिरसा ऊपरी शरीर की ताकत, और मांसपेशियों की सहनशक्ति में सुधार करके कोर को मजबूत करता है। अपने आप को हेडस्टैंड में पकड़कर, सिर और गर्दन को आराम देने के लिए फोरआर्म्स, कंधों और पीठ का उपयोग करके, आप रीढ़ को लंबा करने और मुखर मांसपेशियों को आराम करने में सक्षम हैं।
पाचन में सुधार करता है:
उलटा प्रदर्शन करके, आप गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव को पाचन तंत्र पर उलट जाने देते हैं जो अटकी हुई सामग्री को निकालता है, फंसी हुई गैसों को छोड़ता है और पाचन अंगों में रक्त के प्रवाह को बढ़ाता है।

आमतौर पर सभी लोगों को मालूम है कि सिरदर्द के इलाज में शीर्षासन बहुत फायदेमंद होता है। यही कारण है कि अक्सर हम एक दूसरे को शीर्षासन करने की सलाह (tips) देते हैं। चूंकि इस आसन का अभ्यास करते समय शरीर को उल्टा करना पड़ता है, अर्थात् सिर को जमीन पर टिकाकर बैलेंस बनाना होता है, इस क्रिया में मस्तिष्क में खून का बेहतर तरीके से प्रवाह (blood flow) होता है, जिससे यह मस्तिष्क से जुड़ी सभी बीमारियों (mental issues) के लिए फायदेमंद होता है।

सुबह जल्दी उठने से होने वाले इन फायदों के बारे में नहीं जानते होंगे आप

सुबह सवेरे जल्दी उठने में आपको भी जोर आता होगा. लेकिन सुबह जल्दी उठने के कई फायदे  होते हैं जिनके बारे में आपको नहीं पता होता. लोग अक्सर देर तक सो कर अपनी सेहत को खराब कर लेते हैं .

वहीं अगर सुबह जल्दी उठा जाये तो आपको आधी बीमारियां ऐसे ही दूर हो सकती हैं. पर क्या आप जानते हैं कि सुबह जल्दी उठने से शरीर को कई तरह के लाभ होते हैं. आज हम इसी लाभ के बारे में बताने जा रहे हैं.

जल्दी उठने से हैं आपको अपना कार्य करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है। जिससे आप अनावश्यक तनाव और जल्दीबाज़ी से बच जाते हैं।अक्सर लोगों की यह शिकायत होती है कि उन्हें व्यायाम करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलता है ।

सुबह जल्दी उठकर हल्की धूप लें. इससे शरीर में विटामिन डी की कमी नहीं होती. आपको शायद पता न हो लेकिन विटामिन डी की कमी कई तरह की बीमारियों का एक मुख्य कारण है.

इसलिए व्यायाम के अभाव में उनका शरीर रोगों का घर बन गया है। इस प्रकार सुबह जल्दी उठकर आप व्यायाम भी कर सकते हैं।सुबह जल्दी उठने से आपके शरीर में एक अजीब सी चुस्ती व स्फूर्ति बनी रहती है। जिससे आपका पूरा दिन ही बन जाता है।

गर्भावस्था के दौरान माँ द्वारा की गई ये गलतियाँ शिशु को बना सकती हैं कमज़ोर

गर्भावस्था किसी भी महिला के लिए एक बेहद खास दौर होता है। इन नौ माह में महिला के शरीर में कई तरह के परिवर्तन होते हैं, क्योंकि उसके भीतर एक नया जीवन पनप रहा होता है। इस दौरान महिला को थकान, मार्निंग सिकनेस व अन्य कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

बीना सोचे समझें किसी भी करवट सोने से बच्चे को नुकसान पहुंच सकता है, इसी वजह से कई महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान नींद न आने की शिकायत रहती है।

गर्भावस्था के दौरान दिन के समय ज्यादा देर तक नहीं सोना चाहिए, क्योंकि दिन में सोने के कारण रात की नींद पूर्ण्तः खराब हो सकती है। इसके अलावा रात में कभी भी ज्यादा देर तक पीठ के बल न सोए क्योंकि ज्यादा देर तक इस तरह से सोेने से पीठ और कमर में दर्द की गंभीर समस्या हो सकती है।

गर्भावस्था दौरान महिलाओं को टाइट कपड़े नहीं पहनना चाहिए और आप जिसमें आराम महसूस करे उस तरह के कपडें पहनने चाहिए।गर्भावस्था के दौरान पेट के बल नहीं सोना चाहिए क्योंकि प्रेग्नेंसी के समय बाईं तरफ करवट लेकर सोना सही होता है।

जिसका असर उसकी नींद पर भी पड़ता है, लेकिन गर्भावस्था में हेल्दी रहने के लिए जरूरी है कि महिला पूरी तरह अच्छी नींद लें। चूंकि गर्भावस्था में महिला का अधिक मेहनत करता है, इसलिए उन्हें अतिरिक्त नींद लेने की सलाह दी जाती है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि गर्भावस्था में महिला को कितनी नींद लेना बेहद जरूरी है−

 

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

राशिफल-
मेष-बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार सही चलेगा। बजरंग बाण का पाठ करें।
वृषभ-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। रोजी-रोजगार की तरक्‍की में नई चीजों की शुरुआत न करें। जैसा चल रहा है चलने दें। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम में दूरी है। व्‍यापार रुक-रुककर चलता रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम करीब-करीब ठीक रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-मन अवसादग्रस्‍त हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए थोड़ा सा उहापोह की स्थिति है। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी नहीं है। व्‍यापार में थोड़ा मध्‍यम स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।

सिंह-घरेलू सुख बाधित है। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। खासकर सीने में तकलीफ हो सकती है। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक है। संतान पक्ष ठीक चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही दिख रहे हैं। काली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-व्‍यापार साथ देगा लेकिन नाक, कान, गले की परेशानी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित है। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-वाणी पर नियंत्रण रखें। गले की परेशानी हो सकती है। ध्‍यान दें। सिरदर्द, नेत्रविकार से भी आपको थोड़ी दिक्‍कत दिख रही है। प्रेम की स्थिति बेहतर है। व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-मध्‍यम समय है। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित हो सकता है। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। इसमें कोई दिक्‍कत नहीं है। शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। सूर्यदेव को जल दें। लाल वस्‍तु को पास रखें।

धनु-खर्च से परेशान रहेंगे। नेत्र विकार की आशंका है। कर्ज की स्थिति आ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। थोड़ा रुक-रुककर आगे बढ़ेंगे। केसर का तिलक लगाएं, बजरंग बाण का पाठ करें।

मकर-रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। भ्रामक समाचार की प्राप्ति होगी। संतान की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब सही चलता रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। सीने में विकार की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार आपका सही चलता दिख रहा है। भगवान शिव की अराधना करें।

मीन-भाग्‍यवश कुछ काम बनेगा। यात्रा से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्ट‍िकोण से सही चल रहे हैं। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

‘लाइगर’ स्टार विजय देवरकोंडा से अक्षरा सिंह ने की मुलाकात, मजेदार अंदाज में बात करते आए नजर

इन दिनों एक्टर Vijay Deverakonda अपनी आने वाली फिल्म लाइजर के प्रमोशन में जुटे हैं। इसी बावत एक्टर विजय ने हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार से मुलाकात की। अक्षरा ने इस मुलाकात की क्लिप सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। वह पटना प्रमोशन के लिए पहुंचे थे, तो अब वह भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ भोजपुरी में बात करते नजर आए।

अक्षरा ने वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विजय देवरकोंडा से मुलाकात का वीडियो साझा किया है। वीडियो में अक्षरा और विजय बड़े ही मजेदार अंदाज में बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

ट्रेडिनशल वियर में उर्फी जावेद ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, बिना ब्लाउज के साड़ी पहन धड़काया दिल

शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम उर्फी जावेद अपनी बोल्डनेस को सुर्खियों में रहती हैं. उनका फैशन सेंस फैंस को बहुत पसंद आता है तो कई बार ड्रेस के कारण ट्रोल भी होने पड़ता है.एक्ट्रेस एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उर्फी ने अपना एक नया वीडियो फैंस में साथ साझा किया है।

सामने आए इस वीडियो में उर्फी एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आईं। उर्फी ने  साफ कर दिया है कि उन्हें ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है और उनके पास ट्रोल्स को जवाब देने का टाइम नहीं है. इस बीच उर्फी ने देसी लुक में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

उन्होंने साड़ी के साथ कोई ब्लाउज नहीं पहना है। साथ ही अपने इस बोल्ड लुक के साथ वह कैमरे को देखते हुए वॉक करते हुए अचानक वो मुड़कर अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीत रही हैं। अपने इस आउटफिट के साथ उन्होंने अपने बालों खुला रखा है,उर्फी ने सोशल मीडिया पर साड़ी पहने डांस करते हुए वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में उर्फी ब्लू और व्हाइट कलर की साड़ी पहने नजर आ रही है. मगर उन्होंने इस साड़ी को बिना ब्लाउज के कैरी किया है.

तो क्या सच में दिशा पाटनी से ब्रेकअप के बाद आकांक्षा शर्मा को डेट कर रहे हैं टाइगर श्रॉफ ?

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन हाल ही में दोनों अलग हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब टाइगर का नाम एक्ट्रेस आकांक्षा शर्मा से जुड़ा है।आकांक्षा शर्मा टाइगर के साथ ‘कैसेनोवा’ और ‘आई एम ए डिस्को डांसर 2.0’ म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। दोनों के अफेयर की खबरों तेजी से फैल रही हैं।

टाइगर-आकांक्षा कई म्यूजिक वीडियो में पहले साथ काम कर चुके हैं।  जब टाइगर से एक्ट्रेस को डेट करने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।आकांक्षा की बात करें तो उन्होंने 2020 में साउथ की फिल्म ‘त्रिविक्रम’ से अपने करियर की शुरुआत की है। इसके अलावा वह वरुण धवन और महेश बाबू के साथ विज्ञापनों में भी दिखी हैं।

दिशा अब शादी करना चाहती थीं। लेकिन टाइगर शादी के लिए तैयार नहीं है, जिस वजह से दोनों अलग हो गए।आकांक्षा और टाइगर म्यूजिक वीडियो ‘कैसेनोवा’ में साथ नजर आ चुके हैं। दोनों ने म्यूजिक वीडियो ‘आई एम अ डिस्को डांसर 2.0’ में भी साथ काम किया था।

सलमान खान ने आईएनएस विशाखापट्टनम पर नेवी के जवानों संग मनाया आजादी का जश्न

एक्टर सलमान खान ने स्वतंत्रता दिवस से पहले हाल ही में भारतीय नौसेना के साथ कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया। भारत में निर्मित सबसे बड़े डिस्ट्रॉयर आईएनएस विशाखापट्टनम पर भी आजादी के महापर्व का जश्न शुरू हो चुका है।

जिसकी कुछ फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सलमान अपने बिजी शेड्यूल में से कुछ समय निकाल कर नौसेना के बीच पहुंचे थे।इस उत्सव में हिस्सा लेने के लिए हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार सलमान खान भी पहुंचे।

सलमान खान ने नेवी के अधिकारियों के साथ खूब मस्ती की। इतना ही नहीं सलमान ने नेवी ऑफिसर्स के साथ ‘टग ऑफ वॉर’ गेम खेला, पुश अप्स लगाए, डंबल्स उठाए, डांस किया और तरह-तरह की एक्सरसाइज में भाग भी लिया।

इसके अलावा सलमान ने ऑफिसर्स के साथ तिरंगा फहराया और हमारे बलों की देशभक्ति और साहस की सराहना भी की।सलमान खान ने पोत पर तिरंगा लहराया। राष्ट्रगान गाया और फिर नेवी के जवानों के साथ खूब मस्ती की। इस दौरान सलमान ने सिंगल हैंड पुश अप्स लगाकर नेवी के दमदार जवानों के दिल भी जीत लिए हैं।

सलमान खान की इस एक्ट्रेस ने बोल्ड अदाएं दिखाई, हॉट तस्वीरें देख सबके उड़े होश मचाई सनसनी

बॉलीवुड एक्ट्रेस संदीपा धर Sandeepa Dhar के बारे में भले ही आप कम जानते हों लेकिन अगर आप इंस्टाग्राम फैन हैं तो इनकी तस्वीरें देखे बिना नहीं रह पाएंगे.एक्ट्रेस ने कम समय में बड़ा मुकाम हासिल किया है। संदीपा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

हाल ही में उन्होंने अपना वीडियो शेयर किया है जो इंटरनेट वर्ल्ड में जम कर वायरल हो रहा है।कभी सलमान खान की दबंग 2 में नजर आई ये एक्ट्रेस इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी सेक्सी एंड बोल्ड तस्वीरों को लेकर खूब चर्चा में हैं.

वैसे तस्वीरें शेयर करने के अलावा संदीपा अपने डांस वीडियो से फैंस को घायल करती हैं. कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस के साथ उनकी डांस वीडियो सोशल मीडिया हमेशा वायरल होती रहती है. संदीप ने हाल ही में अपनी एक से बढ़कर एक सेक्सी तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे बेहद कातिलाना लग रही हैं.

संदीपा टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती’ में भी नजर आ चुकी हैं।संदीपा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म ‘इसी लाइफ में’ से की थी।संदीपा इससे पहले भी कई बार अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर हॉट एंड बोल्ड पिक्चर्स शेयर कर चुकी हैं।