Saturday , January 4 2025

News Group

दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर सपोर्ट पर राजू श्रीवास्तव, छोटा भाई भी चार दिन से आईसीयू में है भर्ती

फेमस कमेडियन राजू श्रीवास्तव को बीते दिन हार्ट अटैक आया था. उनकी हालत बेहद नाजुक है. बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव AIIMS में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. रिपोर्ट्स की माने तो कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के छोटे भाई अस्पताल के न्यूरो डिपार्टमेंट के आईसीयू में पिछले चार दिनों से भर्ती हैं।

राजू श्रीवास्तव के पीआरओ गर्वित नारंग ने मीडिया को बताया कि ‘शाम को डॉक्टरों ने राजू की मेडिकल हिस्ट्री देखने के बाद एंजियोप्लास्टी करने का निर्णय लिया था। लेकिन उनका ब्रेन रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है। 28 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है, उन्हें होश नहीं आया है।

उनकी पल्स भी 60-65 के बीच ही है। इतना ही नहीं डॉक्टर्स ने यह तक बताया है कि राजू के दिल के एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज था।’एंजियोग्राफ़ी में एक बड़े हिस्से में 100% ब्लॉक मिला. कल जिम में ट्रेड मिल पर दौड़ते हुए हार्ट अटैक आ गया था. AIIMS में सबसे पहले उन्हें एमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट में रखा गया था. बाद मे CCU  में रखा गया.

स्पाइसजेट प्लेन में बॉडी बिल्डर बॉबी कटारिया का धूम्रपान करते हुए विडियो हुआ वायरल

स्पाइसजेट के विमान में बॉडी बिल्डर बॉबी कटारिया का धूम्रपान करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को जांच के आदेश दिए।सुरक्षा में सेंध का यह गंभीर मामला है. सैकड़ो यात्रियों की जान से खिलवाड़ का वीडियो वायरल हुआ.

  धूम्रपान की घटना स्पाइसजेट की एसजी706 फ्लाइट में हुई जो दुबई से दिल्ली आ रही थी। गुरुवार को जब इस घटना का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया गया, तो सिंधिया ने कहा कि हम इसकी जांच कर रहे हैं। इस तरह के खतरनाक बर्ताव के प्रति कोई सहिष्णुता नहीं होगी।

गुरग्राम पुलिस ने इसे जेल भी भेजा था लेकिन जेल से बाहर आकर फिर ये ऐसी हरकतें करने लगा, ताकि वह सोशल मीडिया में सुर्खियां बनता रहा, लेकिन सबसे अहम सवाल हवाई जहाज के अंदर सिगरेट पीने का है.

हवाई जहाज के अंदर सिगरेट पीने का मामला काफी बढ़ा है, क्योंकि यह सुरक्षा में चूक का मामला है.वीडियो में कटारिया को स्पाइसजेट के विमान में बीच की सीट पर सिगरेट जलाते हुए दिखाया गया है। कटारिया के इंस्टाग्राम पर 6.3 लाख फॉलोअर्स हैं। यात्रियों को विमान में लाइटर ले जाने की अनुमति नहीं है। यात्रियों को विमान में धूम्रपान करने की भी अनुमति नहीं है।

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज दिलाई देश के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को शपथ

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को जगदीप धनखड़ को 14वें उप राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई.इससे पहले वे सुबह 8.30 बजे राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

 हाल ही में हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की शानदार जीत हुई है. उन्होंने 528 वोट हासिल किए और जीत दर्ज की. जबकि विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले. उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 725 वोट डाले गए थे. इनमें 710 वोट वैध पाए गए. जबकि 15 वोट इनवैलिड मिले.

राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेता मौजूद रहे।70 साल के जगदीप धनखड़ को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 30 जुलाई 2019 को बंगाल का 28वां राज्यपाल नियुक्त किया था। वे 1989 से 1991 तक राजस्थान के झुंझुनू से लोकसभा सांसद रहे। 1989 से 1991 तक वीपी सिंह और चंद्रशेखर की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे।

महंगाई, जीएसटी और बेरोजगारी के खिलाफ आवाज़ उठाएगी कांग्रेस, ‘मंहगाई चौपाल’ करेगी आयोजित

कांग्रेस महंगाई, जीएसटी और बेरोजगारी के मुद्दे पर लगातार केन्द्र सरकार पर निशान साध रही है।पार्टी 17 से 23 अगस्त तक सभी विधानसभा क्षेत्रों के मंडलों, खुदरा बाजारों व अन्य स्थानों पर ‘महंगाई चौपाल’ लगाएगी।

इसी क्रम में पार्टी 28 अगस्त को दिल्ली में महंगाई पर ‘हल्ला बोल’ रैली निकालेगी।कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी आने वाले हफ्तों में इस लड़ाई को मूल्य वृद्धि और बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों की श्रृंखला के रूप में आगे लेकर जाएगी।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस आंदोलन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हताशा में आकर कांग्रेस के पांच अगस्त के आंदोलन को ‘काला जादू’ बताने का प्रयास किया। यह इस बात को दर्शाता है कि भाजपा सरकार आसमान छूती महंगाई और बेरोजगारी पर अंकुश लगाने में नाकाम रही। कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ अपनी लड़ाई को आने वाले हफ्तों में और तेज करेगी।

पार्टी 17 से 23 अगस्त के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों की मंडियों, खुदरा बाजारों और अन्य स्थानों पर आपसी विचार-विमर्श के लिए ‘मंहगाई चौपाल’ आयोजित करेगी। जिसका समापन 28 अगस्त को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘मंहगाई पर हल्ला बोल’ रैली के रूप में होगा, जिसे वरिष्ठ कांग्रेस नेता संबोधित करेंगे।

हिमाचल प्रदेश में आफत बनी बारिश, बादल फटने से मलबे की चपेट में आई दो महिलाओं की मौत

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से मलबे की चपेट में आई दो महिलाओं की मौत हो गई है। भारी बारिश के चलते आनी की खड्डों का जल स्तर बढ़ने से खड्ड उफान पर हो गई।

इस वजह खड्ड किनारे के मकान खाली करवाए गए। वहीं, खदेड़ में भूस्खलन की चपेट में मकान आ गया है। इससे दो महिला की मौत हो गई है। वहीं इसके अलावा आनी से छह किमी दूर गुगरा में देउठी में हुई भारी बारिश से तीन गाडियां और एक बाइक पानी की चपेट में बहने की सूचना है।

मौसम की स्थिति को देखते हुए आनी उपमंडल के स्कूलों में जिला प्रशासन के द्वारा छुट्टी कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह चार बजे के करीब आनी के देउठी में बाढ़ आने से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।

नाले में आई बाढ़ में पांच गाड़ियां व दो बाइक बह गई। सुबह आई इस आपदा से लोग सहम गए हैं।भारी बारिश से प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और खड्ड किनारे से दूर जाने की एडवाइजरी जारी की है।

उत्तर प्रदेश के महामंत्री सुनील बंसल को BJP का राष्ट्रीय महासचिव किया गया नियुक्त

भारतीय जनता पार्टी  ने सांगठनिक बदलाव करते हुए उत्तर प्रदेश के महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है।  झारखंड के महामंत्री संगठन धर्मपाल को उत्तर प्रदेश में पार्टी का महामंत्री संगठन नियुक्त किया है।

दायित्व परिवर्तन के क्रम में लंबे समय से उत्तर प्रदेश इकाई के महामंत्री (संगठन) को पदोन्नति देते हुए उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। धर्मपाल उत्तर प्रदेश के महामंत्री (संगठन) नियुक्त किये गये हैं।भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने  को महामंत्री संगठनों के तबादलों के आदेश जारी किए।

इसके साथ ही उन्हें पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना का भी प्रभार सौंपा गया है।बिजनौर के मूल निवासी धर्मपाल 1990 से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्णकालिक रहे।उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के संयुक्त क्षेत्रीय संगठन मंत्री रहे।

उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ब्रज और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अभाविप संगठन मंत्री रहे। जुलाई 2017 में उन्हें झारखंड में भाजपा का महामंत्री संगठन नियुक्त किया गया था।बंसल अब इन राज्यों में संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।बंसल की जगह झारखंड प्रदेश भाजपा के महामंत्री (संगठन) धर्मपाल को उत्तर प्रदेश इकाई का महामंत्री (संगठन) नियुक्त किया गया है।

उत्तराखंड: भारी बारिश के कारण गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे बंद, आठ दुकानों सहित एटीएम बहा

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक कई जगहों पर भारी बारिश शुरू होने से भारी नुकसान की तस्वीरें सामने आई हैं।पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश ने मैदान से लेकर पहाड़ो तक तबाही मचा रखी है. बारिश ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया. मूसलाधार बारिश से उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है.

कुमोला रोड में रात लगभग दो बजे दो ज्वैलरी की दुकानें सहित आठ दुकानें बह गई है. गंगोत्री हाईवे भी भूस्खलन के कारण नेताला और पकोड़ा नाला में मलबा आने से बंद है। यमुनोत्री हाईवे खरादी क्षेत्र में खोलने के प्रयास शुरू किए गए.

स्थानीय लोगों के साथ सैकड़ों यात्रियों के वाहन जगह-जगह फंसे हुए हैं।उत्तरकाशी जिले के पुरोला नगर पंचायत में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। यहां जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।

मसूरी में पांच घंटे से लगातार बारिश हो रही है। शहर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी बह गया. पीएनबी की ओर से बताया गया है कि बुधवार शाम को ही एटीएम में 24 लाख रुपये डाले गए थे.

उत्तराखंड सरकार ने इस भारतीय क्रिकेटर को बनाया राज्य ब्रांड एम्बेसडर, सीएम ने कहा-युवा होंगे प्रोत्साहित

उत्तराखंड सरकार ने ऋषभ पंत को राज्य के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर नियुक्त किया है।राज्य के युवाओं को खेल और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ये फैसला लिया हैं.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर के यह जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि प्रदेश सरकार ने देवभूमि के सपूत एवं भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभावान खिलाड़ी ऋषभ पंत जी को उत्तराखंड के युवाओं को खेलकूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से “राज्य ब्रांड एम्बेसडर” नियुक्त करने का निर्णय लिया है। आपको हार्दिक शुभकामनाएं !

अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने लिखा कि ऋषभ पंत को राज्य ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने से राज्य के युवा भी प्रेरित होंगे। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

“झूठे वादे करके जीत हासिल करने के बजाय मैं हारना पसंद करूँगा”, चुनावी वादों पर बोले ऋषि सुनक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने कहा कि आर्थिक संकट से निपटने की उनकी योजना के संबंध में झूठे वादे करके जीत हासिल करने के बजाय वह हारना पसंद करेंगे.उनका कहना है कि, उन्हें लगता है कि ऋषि में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की काबलियत है, वे देश को आगे ले जा सकते हैं। वहीं ऋषि सुनक ने इंटरव्यू में बड़ी बात कह दी है।

सुनक (42) ने कहा, ‘मैं झूठे वादे करके जीतने की बजाय हारना पसंद करूंगा.’उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि लाखों लोग महंगाई को लेकर चिंतित हैं, खासकर उनके बिजली के बिल को लेकर….मेरा कहना है कि अगर मैं प्रधानमंत्री बनता हूं तो मैं उन परिवारों की और अधिक मदद करूंगा जिन्हें सबसे अधिक मदद की जरूरत है क्योंकि स्थिति अब इस साल की शुरुआत से बदतर है, जब मैंने इन उपायों की घोषणा की थी.’

कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों द्वारा दोनों उम्मीदवारों से सवाल-जवाब किए जा रहे हैं. ये सदस्य चुनाव में मतदान करेंगे. इस दौरान बढ़ती मुद्रास्फीति और कीमतों का मुद्दा हावी होता दिख रहा है.अपने इंटरव्यू में ऋषि सुनक ने कहा कि, बोरिस जॉनसन की जगह लेने के लिए वह झूठ का सहारा लेना छोड़कर कंजर्वेटिव पार्टी नेतृत्व की दौर में हारना पसंद करेंगे। वे झूठा वादा नहीं करेंगे।

अब्दुल रऊफ अजहर को ब्लैक लिस्ट में डालने के अमेरिका और भारत के प्रस्ताव को चीन ने किया बाधित

पाकिस्तान और चीन में दांत काटी दोस्ती की बात भला कौन नहीं जानता, लेकिन इस दोस्ती की खातिर चीन लगातार आतंकियों की तरफ से मुंह फेरकर बैठता रहता है।चीन ने संयुक्त राष्ट्र में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भाई  अब्दुल रऊफ अजहर को काली सूची में डालने के अमेरिका और भारत के प्रस्ताव को बाधित कर दिया।

पहले कई बार उसने पाकिस्तान में बसे आतंकियों पर कार्रवाई के लिए संयुक्त राष्ट्र में लाए गए प्रस्तावों को वीटो किया। अब जैश-ए-मोहम्मद के टॉप आतंकी अब्दुल रऊफ अजहर पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पर भी चीन का यही रवैया सामने आया है।

सूत्रों ने अमेरिका और भारत द्वारा अब्दुल रऊफ अजहर को वैश्विक आतंकवादियों की सूची में डालने व उसकी संपत्ति जब्त करने, यात्रा प्रतिबंध लगाने संबंधी रखे गए प्रस्ताव को सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य चीन तथा उसके सहयोगी पाकिस्तान ने बाधित किया।

अमेरिकी वित्त विभाग ने साल 2010 में ही आतंकियों की सूची में रऊफ का नाम डाला था। उसे वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद UNSC में प्रस्ताव भी लाया गया, लेकिन चीन इस मामले में हाथ पर हाथ धरकर बैठ गया।