Saturday , January 4 2025

News Group

वजन कम करने में मददगार हैं मूंग की दाल, देखिए इसके कुछ फायदें

मूंग की दाल हर कोई चाव से खाना पसंद करता है, घरों में मूंग की दाल के कई तरह के वैरायटीज बनाई जाती है जैसे मूंग दाल का हलवा, लड्डू पकौड़े, सूखी सब्‍जी और दाल तो खैर ही है हमारे फिक्‍स मैन्‍यू में।

मूंग की दाल हमारे हेल्‍थ के ल‍िए काफी फायदेमंद है इसमें काफी मात्रा में पौष्टिक तत्‍व होते है। इस वजह से ही मूंग की दाल को दालों की रानी कहा जाता है। मूंग की दाल हमें हेल्‍दी बनाएं रखने के अलावा हमारे शरीर को कई तरह से इम्‍यून रखती है। इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स और फास्फोरस होता है।

वजन कम करने में मददगार
दाल के पानी में कैलोरी की मात्रा नहीं के बराबर होती है साथ ही इसमें प्रोटीन भी अच्छी-खासी मात्रा में होता है. तो दो से तीन बाउल दाल का पानी पीने से पेट फुल हो जाता है, भूख नहीं लगती जिससे बार-बार खाने और ओवरइटिंग से बचा जा सकता है.

कंट्रोल में रहेगा कोलेस्ट्रॉल
दाल के पानी में घुलनशील फाइबर होने की वजह से बैड कोलेस्ट्रॉल नहीं जमा होता है. जिससे दिल की बीमारी के साथ स्ट्रोक का खतरा भी कम रहता है. कह सकते हैं कि कोलेस्ट्रॉल आपके कंट्रोल में रहेगा.

पाचन तंत्र रहता है ठीक
फाइबर से भरपूर होने की वजह से दाल का पानी कब्ज, गैस, एसिडिटी जैसी कई समस्याओं को दूर रखता है. डाइडेशन खराब है, कुछ खाते ही उल्टी हो जाती है तो ऐसे में सिर्फ दाल का पानी पीना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.

एनर्जी बनाए रखता है
अगर आपको एनर्जी लो लग रही है तो ग्लूकोज़, इलेक्ट्रॉल पीने की जगह आप दाल का पानी भी पी सकते हैं. इसे पीने से बॉडी को इंस्टेंट एनर्जी मिलती है.

Kasuri methi से होने वाले इन अद्भुत फायदों के बारे में नहीं जानते होंगे आप !

कसूरी मेथी  एक ऐसी जड़ी-बूटी है, जिसके अनेकों स्वास्थ्य लाभ होते हैं। आयुर्वेद में भी कसूरी मेथी को औषधि माना गया है और इसका उपयोग कई तरह की बीमारियों को ठीक करने के लिए भी किया जाता है।

इसमें कैल्शियम, आयरन और विटामिन-सी होता है जो शरीर को कई प्रकार के इंफेक्शन से बचाता है। इसके अलावा इसमें कार्बोहाइड्रेट और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण भी होता है जो त्वचा और बालों से जुड़ी समस्याओं के लिए एक बेहतर विकल्प है।

जिन लोगों के पेट में इंफेक्शन रहता है, उन्हें हर दिन कसूरी मेथी का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा, कसूरी मेथी का रोजाना सेवन करने से दिल, गैस्ट्रिक और आंतों की समस्या नहीं होती है। अगर पेट की समस्या है, तो पत्तियों को सुखाकर पीस लें और इसमें कुछ बूंदें नींबू की मिलाएं। इसके बाद इसे उबले पानी के साथ लें।

भारत में हर 4 में से 3 महिलाएं एनीमिया से पीड़ित हैं। ऐसी स्थिति में महिलाओं के लिए मेथी का सेवन करना फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें बहुत अधिक मात्रा में आयरन होता है, जो शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाता है। इसलिए, यदि एनीमिया से जूझ रहे हैं, तो आहार में मेथी के पत्तों को जरूर शामिल करना चाहिए।

कसूरी मेथी के पत्तों को चबाकर बहुत ही कम समय के अंदर वजन को कम कर सकते हैं। इसका खाली पेट सेवन करें। इसमें मौजूद घुलनशील फाइबर से पेट जल्दी भर जाता है और बार-बार भूख नहीं लगती है।

पैर से आने वाली गंदी बदबू से निजात पाने के लिए आजमाएं ये उपाए

अक्सर दिनभर जूते पहने रखों तो पैर से गंदी बदबू आने लगती है ये बदबू किसी से भी बर्दाश्त नहीं होती इसके लिए आप कितने ही तरीका क्यों ना कर लें ये बदबू जाती ही नहीं हैआपके पैरों की दुर्गंध आपको सबके बीच शर्मिंदा करती है तो इससे छुटकारा आप जरूर चाहेंगे जानिए ऐसे 5 घरेलू उपाय, जिनकी मदद से आप पैरों से आनी वाली पसीने की दुर्गंध से छुटकारा पा सकते है

नमक वाला पानी : बाहर से आने के बाद गुनगुने पानी में नमक मिलाकर उसमें 15 से 20 मिनट तक रोज पैर सेंकें इससे न सिर्फ पैरों से दुर्गंध गायब होती है बल्कि उनकी नमी भी बनी रहती है  एड़ियां नहीं फटतीं

विनेगर वाला पानी : विनेगर यानी सिरके को पानी में मिलाकर एक सप्ताह तक रोज 30 मिनट पैरों को सेंक दें इससे न केवल पसीने की बदबू दूर होगी बल्कि पैरों का बैक्टीरियाई संक्रमण से भी बचाव होगा

चाय का पानी : चाय में मिलने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स संक्रमण से बचाते हैं  बैक्टीरिया मारते हैं जिससे पैरों से दुर्गंध नहीं आती एक ग्लास पानी में दो टी बैग डालें, 15 मिनट उबालने के बाद ठंडा होने के लिए छोड़ दें अब इस पानी को टब में पानी डालकर उसमें मिलाएं  30 मिनट तक पैर भिगोएं

कपड़ा भी रखता है मायने : नायलॉन  कॉटन के मोजे इस मामले में अच्छा विकल्प हैं क्योंकि ये पसीने को सोखने में मदद करते हैं जिससे पैरों से दुर्गंध नहीं आती है

पाउडर : टाइम बिल्कुल नहीं है तो रोज नहाने के बाद पैरों पर भी पाउडर लगाएं जिससे नमीं की वजह से पैरों से दुर्गंध न आ सके

मधुमेह की समस्या से हैं परेशान तो आप भी अंडे का करें सेवन

क्या मधुमेह रोगी अंडे खा सकते हैं? प्रोटीन के एक उत्कृष्ट स्रोत के रूप में, मधुमेह रोगी अंडे खा सकते हैं। एक बड़े अंडे में, केवल ½ ग्राम कार्बोहाइड्रेट होते हैं। यही है, यह रक्त शर्करा के स्तर में स्पाइक का कारण नहीं होगा।

हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अंडे में उच्च कोलेस्ट्रॉल होता है। मधुमेह रोगियों को हमेशा कोलेस्ट्रॉल के स्तर की निगरानी करनी चाहिए क्योंकि मधुमेह हृदय रोग के लिए एक जोखिम कारक है।

1-एक पैन में थोड़ा ठंडा पानी लें और उसमें अंडे रखें. ध्यान रखें कि एक बार में बहुत सारे अंडे न डालें. गैस स्टोव जलाएं और जब पानी उबलने लगे तो पैन को आंच से उतार लें. यदि आप चाहते हैं कि आपके अंडे का सफेद भाग थोड़ा हल्का सॉफ्ट, गुदगुदा और योक लिक्विड जैसा रहे तो ठीक 3 मिनट के लिए अंडे उबालें.

2- अगर अंडे का योक थोड़ा कम लिक्विड वाला और उसका सफेद भाग नरम और थोड़ा सा ठोस चाहिए तो अंडे को 4 मिनट तक उबालें.

3- अगर आप चाहते हैं कि अंडे की जर्दी यानी योक नर्म व चिकना रहे और अंडे की सफेदी मुलायम लेकिन ठोस हो तो आपको अंडों को 6 मिनट तक उबालना चाहिए.

4- यदि आपको अंडे का सफ़ेद भाग सॉलिड और योक सॉलिड लेकिन क्रीमी चाहिए तो इसके लिए अंडे को 10 मिनट तक उबालें.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

अबराम और आर्यन के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए शाहरुख खान, फैंस की बदसलूकी से हुए परेशान

आज शाहरुख  खान को अपने दोनों बेटों के अबराम खान और आर्यन खान के साथ एयरपोर्ट से निकलते हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान शाहरुख खान को उनके फैंस की बदसलूकी का शिकार होना पड़ा. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इस दौरान एक फैन ने किंग खान का हाथ पकड़ने की कोशिश की।  आर्यन खान ने तुरंत अपने पिता को प्रोटेक्ट करने की कोशिश की। शाहरुख खान इस दौरान भी काफी कूल दिखाई दिए।

सोशल मीडिया पर शाहरुख और उनके दोनों बेटों का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पापा को प्रोटेक्ट करता देख आर्यन ने फैंस के दिलों पर कब्जा कर लिया है. उनका प्रोटेक्टिव नेचर देखकर फैंस उनके दीवाने बन बैठे हैं.

सोशल मीडिया पर पैपराजी पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें अभिनेता शाहरुख खान को एयरपोर्ट से निकलते देखा जा सकता है।  इस दौरान एक व्यक्ति तेजी से शाहरुख खान की तरफ बढ़ता है .वायरल वीडियो में पापा फादर और सन के इस बॉन्ड को देखकर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं.

सेल्फी लेते हुए अभिनेता का हाथ पकड़ने की कोशिश करता है। इस दौरान वह एक कदम पीछे हटते हैं और बॉडीगार्ड ने उन्हें प्रोटेक्ट किया तो वहीं आर्यन खान तेजी से अपने पिता को बचाने आगे आए।

अपने नए फोटोशूट के कारण जमकर सुर्खियाँ बटोर रही दिशा पटानी, फैंस ने कमेंट कर कह दी ये बात

जब बचपन में क़र्ज़ की वजह से आमिर खान हुए थे शर्मिंदा, पाई-पाई के मौहताज हो गए थे एक्टर

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने बॉलीवुड में खास पहचान बना ली है।बॉलीवुड के सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले खान में उनका नाम शुमार है। लेकिन एक वक़्त ऐसा भी था जब एक्टर पाई- पाई के मौहताज थे।

बचपन के दिनों में आमिर के परिवार पर कर्ज था और इस वजह से आठ सालों तक उन लोगों ने मुश्किल भरे दिन काटे। उनके स्‍कूल के दिनों में फीस का स्‍ट्रक्‍चर कुछ ऐसा था, जैसे छठी क्‍लास के लिए छह रुपये, सातवीं क्‍लास के लिए सात रुपये। फिर भी आमिर और उनके भाई-बहन फीस भरने में लेट हो जाते थे।

फीस देने में देरी करने पर एक-दो वार्निंग देने के बाद, स्‍कूल के प्रिंसिपल एसेंबली में आमिर और उनके भाई-बहनों का नाम भी ले लेते थे। लेकिन ये सब बताते हुए आमिर की आँखों में आंसू आ गए। आपको बता दे, इन दिनों वो अपनी फिल्‍म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में बिजी हैं।

खबरों का कहना है कि आमिर खान फिल्म निर्माता ताहिर हुसैन के पुत्र है। उनकी मां का नाम जीनत हुसैन है। उनके तीन और भाई-बहन- फैसल खान, फरहत खान और निखत खान हैं। वह उन सब में सबसे बड़े बेटे हैं। आमिर ने बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट मूवी यादों की बारात से डेब्यू किया था।

तो क्या सच में सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में नहीं नजर आएंगी शहनाज गिल ?

बिग बॉस 13 में नजर आईं शहनाज गिल टीवी जगत से बॉलीवुड में कदम रखने वाली थीं। उन्होंने सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शुटिंग भी शुरू कर दी थी।इस फिल्म  कि शूटिंग शुरू होने से पहले सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और जहीर इकबाल  बाहर हो गए थे.

सलमान खान को अनफॉलो करने की बात में कितनी सच्चाई है, हम आपको बताते हैं. शहनाज के फैंस थोड़ी राहत की सांस ले सकते हैं.  शहनाज गिल बहुत हद तक इस फिल्म का हिस्सा हैं.

इसी साल की शुरुआत में शहनाज ने फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग खत्म की थी. इस फिल्म में शहनाज गिल की जोड़ी राघव जुयाल के साथ है. इस फिल्म से शहनाज का डेब्यू भी होगेने वाला है.

जिसके बाद उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड भी थे। लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। जी हां खबर आ रही है कि शहनाज गिल को फिल्म से बाहर कर दिया गया है।

सलमान ने बॉलीवुड में डेब्यू करने का चांस दिया था। जिसके बाद से एक्ट्रेस ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी। एक्ट्रेस को अब फिल्म से बाहर कर दिया गया है, लेकिन इसकी वजह अब तक सामने नहीं आई है।

निक जोनास और बेटी मालती संग पूल में मस्ती करती दिखी Priyanka Chopra, शेयर की ये फोटोज

इंटरनेशनल आइकॉन बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा  भले ही इन दिनों देश से दूर लॉस एंजिल्स में हैं. हॉलीवुड  में पैर जमाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी निंजी जिंदगी की वजह से भी चर्चा में रहती हैं।इसी बीच एक बार फिर प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति निक जोनास और बेटी मालती मैरी संग अपनी कुछ तस्वीर शेयर की हैं.

इन फोटो में उन्हें कभी पूल के किनारे चिल करते हुए तो कभी उन्हें बेटी संग पूल के अंदर पोज देते हुए देख सकते हैं.अभिनेत्री ने यह तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर की है।

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि प्रियंका ने अपनी लाडली बेटी को गोद में लिया हुआ है और दोनों के साथ निक जोनस भी हैं। इस दौरान अभिनेत्री अपने पति और बेटी के साथ पूल का आनंद ले रही हैं। इस तस्वीर में भी प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है। नन्ही मालती के चेहरे पर हार्ट का इमोजी लगा हुआ है।

तस्वीर में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री ने अपनी बेटी के हाथ में काला दागा पहनाया हुआ है। बता दें कि प्रियंका की बेटी का पूरा नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस है, जिसे अभिनेत्री ने सोशल मीडिया से दूर रखने का फैसला किया हुआ है।