Wednesday , January 1 2025

News Group

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने अपने पारिवारिक जीवन को लेकर किया बड़ा खुलासा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी अक्षता मूर्ति के साथ मुलाकात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए की पढ़ाई के दौरान हुई थी।सुनक ने अपने पारिवारिक जीवन का खुलासा करते हुए आगे कहा, ‘मैं बहुत स्पष्ट और व्यवस्थित हूं, जबकि अक्षता अधिक सहज हैं।

उन्होंने कहा कि, वो अक्षता से पहली बार स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एमबीए की पढ़ाई के दौरान मिले थे। इसके बाद साल 2006 में बेंगलुरु में शादी की।  ऋषि सुनक साउथेम्प्टन में भारतीय मूल के माता-पिता के घर पैदा हुए।

उन्होंने कहा कि, इस देश में हम लोगों को उनके कार्यों से आंकलन करते हैं न कि इससे कि उनके बैंक खाते में क्या है। मैं भाग्यशाली हूं, लेकिन मेरे पास आज जो कुछ भी है उसके पीछे मेरी कड़ी मेहनत है।

उन्होंने बताया कि वे अक्षता से अमेरिका में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए के दौरान जब पहली बार मिले तभी यकीन हो गया था कि अक्षता से उनका खास रिश्ता है।अक्षता के साथ बैठने के लिए उन्होंने क्लास तक बदल ली थी।

2006 में बंगलूरू में दोनों की शादी हुई। अब दो बेटियों कृष्णा (11) व अनुष्का (9) हैं। सुनक ने कहा कि दोनों बेटियों के पैदा होने के वक्त पत्नी के साथ थे।तीन वर्ष तक बच्चों के साथ समय बिताने को सुनक बेहद जरूरी मानते हैं।

समंदर से लेकर आसमान तक मिसाइलें दागकर दुनिया को डरा रहा चीन, बोला-“ताइवानी डिफेंस पर दबाव…”

चीन ने चार दिन बाद भी ताइवान के समीप अपनी सेना का अभूतपूर्व सैन्य अभ्यास खत्म नहीं किया है। तय कार्यक्रम के अनुसार यह 4 से 7 अगस्त तक चलना था, लेकिन सोमवार को भी यह जारी है।इसमें पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की तीनों इकाइयां शामिल हैं।

 चीन ने अब तक का अपना सबसे बड़ा युद्धाभ्यास किया.  ताइवान की हवाई हद लांघने का आरोप लगा और उसकी कुछ मिसाइलें जापान  के इलाके में भी गिरने की बात सामने आई.समंदर से लेकर आसमान तक मिसाइलें दागकर चीन ताइवान व अमेरिका को अपनी ताकत दिखा रहा है।

चीन अपना युद्धाभ्यास अमेरिकी हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के जवाब में शुरू किया था. पेलोसी के ताइवान में कदम रखने के तुरंत बाद चीन ने इस युद्धाभ्यास की घोषणा कर दी थी.चीन अपने निकटस्थ द्वीप देश ताइवान को अपना हिस्सा मानता है।

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की ईस्टर्न थिएटर कमांड ताइवान की देखरेख करती है। कमांड ने सोमवार को कहा कि वह ताइवान द्वीप के पास समुद्र में सैन्य अभ्यास जारी रखेगी। ताइवान ने चीनी परीक्षण को नकली हमले करार दिया और अंतरराष्ट्रीय मदद की अपील की।

देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के मरीज़, 10 दिन में दोगुने केस आए सामने इन राज्यों में बढ़ा खतरा

देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अभी भी एक लाख से ऊपर बनी हुई है जो कि चिंता का विषय है। देशभर में आए कोरोना के मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 16,167 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,35,510 हो गई है जो कि कल की तुलना में 577 अधिक है। 15,549 लोग ठीक हुए हैं. देश में एक्टिव केस बढ़कर 1 लाख 35 हजार 510 हो गए हैं. वहीं, संक्रमण दर 6.14% हो गई है.

एक्टिव केस की बात करें तो देश में सक्रिय कोविड मामले 1 लाख 34 हजार 933 से बढ़कर 1,35,510 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के  देश में 4 करोड़ 41 लाख 61 हजार 899 मामले आ चुके हैं. वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5 लाख 26 हजार 730 हो गई हैं.

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान 1,812 मामले दर्ज किए गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में अब मृतकों का कुल आंकड़ा 1,48,139 हो गया है। महाराष्ट्र में अब कुल सक्रिय मामले 12,011 बचे हैं।

अस्पताल में भर्ती मरीजों के आंकड़े पर नजर डालें तो 2.73%(29 जुलाई) से बढ़कर 4.93%(7 अगस्त) हो गया है. पिछले 10 दिन में ही कन्टेनमेंट जोन की संख्या 173 से बढ़कर 228 हो गयी है. दिल्ली में कोरोना से पिछले 10 दिनों में 22 लोगों ने जान गंवाई है.

तो क्या सच में सीएम नीतीश कुमार BJP को छोड़ RJD में होंगे शामिल ? ये हैं जदयू की नई प्लानिंग

बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।जदयू और भाजपा का गठबंधन टूट सकता है।   जदयू और राजद के एक बार फिर साथ आने की भी चर्चा है।सीएम नीतीश कुमार भाजपा को छोड़कर अब एक बार फिर से आरजेडी के साथ जा सकते हैं।

बिहार की मौजूदा सरकार में भाजपा के कोटे से जो मंत्री बने हैं, वे अमित शाह की पसंद के माने जाते हैं और नीतीश कुमार इसे अपने लिए खतरे के तौर पर देखते रहे हैं।भाजपा के मुखिया जेपी नड्डा और होम मिनिस्टर अमित शाह भी कह चुके हैं कि आम चुनाव में बिहार से नीतीश कुमार ही चेहरा होंगे  उसके बाद विधानसभा चुनाव में भी उनकी यह भूमिका कायम रहेगी।
नीतीश कुमार गठबंधन में असहज हैं और कहा जा रहा है कि भाजपा की रणनीति उन्हें चुभ रही है आरसीपी सिंह ने भी जेडीयू छोड़ते हुए आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार को जलन है। उन्होंने कहा था, ‘मैं तो यही कह सकता हूं कि जलन का कोई इलाज नहीं है। नीतीश कुमार अपने 7 जन्मों में भी पीएम नहीं बन सकते।’

नीतीश कुमार इस बात से नाराज हैं कि बिहार भाजपा के नेता अकसर उन पर अटैक कर रहे हैं। वहीं भाजपा की केंद्रीय लीडरशिप इसमें कोई दखल नहीं दे रही है।नीतीश कुमार ने पिछले महीने ही आरसीपी सिंह को राज्यसभा भेजने से मना कर दिया था। नीतीश कुमार इस बात से नाराज थे कि उनकी सलाह के बिना ही आरसीपी सिंह को मोदी कैबिनेट में जगह दी गई थी।

देश के उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू को आज पीएम मोदी ने दिया फेयरवेल कहा-“नई पीढ़ी के साथ…”

राज्यसभा के चेयरमैन और देश के उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू  का कार्यकाल पूरा हो गया है. उन्हें फेयरवेल देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में विदाई भाषण दिया.नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 11 अगस्त को नए उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस सदन को नेतृत्व देने की आपकी जिम्मेदारी भले ही पूरी हो रही हो, लेकिन आपके अनुभवों का लाभ भविष्य में हमें और हम जैसे अनेक सार्वजनिक जीवन के कार्यकर्ताओं को लंबे समय तक मिलता रहेगा. एम वैंकैया नायडू ऐसे उपराष्ट्रपति हैं जिन्होंने अपनी सभी भूमिकाओं में हमेशा युवाओं के लिए काम किया. सदन में भी युवा सांसदों को आगे बढ़ाया और प्रोतसाहन दिया.

उपराष्ट्रपति राज्यसभा के अध्यक्ष होते हैं। राज्यसभा के संचालन की जिम्मेदारी उन्हीं की होती है। यह अमेरिकी उपराष्ट्रपति के समान है, जो सीनेट के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करते हैं।

राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में उपराष्ट्रपति ही उनके सारे कामकाज संभालते हैं। उपराष्ट्रपति अधिकतम छह महीने तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य कर सकते हैं। इस बीच नए राष्ट्रपति का निर्वाचन कराना अनिवार्य होता है।

मेरठ में डबल मर्डर से लोगों में मची सनसनी, कांस्टेबल की पत्नी और नातिन की गला काटकर हत्या

उत्तर प्रदेश  के मेरठ जिले  से आज सुबह बड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बच्ची समेत दो लोगों की गला काटकर हत्या करने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

वारदात मेरठ के थाना नौचंदी इलाके के डी ब्लॉक की है. रिटायर्ड हेड कांस्टेबल रतन सिंह सिरोही की पत्नी और नातिन की गला रेत कर हत्या कर दी गई है.  सोमवार सुबह जब काम करने वाली घर पर पहुंची तो मामले की जानकारी हुई.सूचना पर आईजी प्रवीण कुमार एसएसपी रोहित सिंह और थाना पुलिस पहुंच गई थी। पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने के लिए बदमाश पीछे के गेट से आए थे।

रिटायर्ड हेड कांस्टेबल रतन सिंह बुलंदशहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घर में उनकी पत्नी कौशल सिरोही और नातिन तमन्ना रह रहे थे. देर रात तकरीबन 11 बजे तमन्ना की मां नेहा उससे मिलने गई थी. अगली सुबह जब वहां घर से काम करने वाली पहुंची तो गेट खुला हुआ था. सोमवार सुबह जब काम करने वाली घर पर पहुंची तो मामले की जानकारी हुई।

सूचना पर आईजी, एसएसपी पहुंच गए थे। पीछे के गेट से घुसकर हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया। रिटायर्ड हेड कांस्टेबल रतन सिंह बुलंदशहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। उनकी कैसर के कारण दो माह पहले मौत हो चुकी है।

श्रीकांत त्यागी पर नोएडा पुलिस ने 25000 रुपये का इनाम किया घोषित, यहां हुआ सीसीटीवी में कैद

नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता, गाली गलौज और धक्कामुक्की करने वाला आरोपी श्रीकांत त्यागी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।गुंडागर्दी करने वाले श्रीकांत त्यागी पर नोएडा पुलिस ने 25000 रुपये का इनाम घोषित किया है।

आरोपी श्रीकांत त्यागी द्वारा उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित उनके आवास के बाहर बनाए गए ‘अवैध’ निर्माण को ढहा दिया गया। त्यागी को गिरफ्तार करने के लिए नोएडा पुलिस की 8 टीमें लगाई गई हैं।श्रीकांत की आखिरी लोकेशन उत्तराखंड के ऋषिकेश में मिली है।

कई बार उसका मोबाइल स्विच ऑफ और ऑन हुआ। नोएडा पुलिस की कई टीम उत्तराखंड में श्रीकांत त्यागी की तलाश में जुटी हैं।सोमवार को नोएडा सेक्टर 93 के ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी मजदूरों के साथ पहुंचे और श्रीकांत के अवैध निर्माण पर हथौड़ा चलाया गया।

इसके बाद तुरंत बुलडोजर भी पहुंच गए और श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।आरोप है कि अभद्रता व छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराने वाली महिला के फ्लैट में जाकर धमकी दी। शोर सुनकर सोसाइटी के लोग जुटे तो गुंडों ने उनसे बदसलूकी करते हुए मारपीट कर दी।

 

 

पात्रा चॉल घोटाले में संजय राउत को फिर लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 22 अगस्त तक बढ़ाई

शिवसेना सांसद संजय राउत को सोमवार को भी कोर्ट से राहत नहीं मिली।अदालत ने राउत को 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.पात्रा चॉल मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रहे राउत को बीते रविवार को गिरफ्तार किया गया था।

गुरुवार को कोर्ट ने राउत की हिरासत को 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया था। साथ ही कोर्ट ने यह भी पाया था कि एजेंसी ने जांच में खासी ‘प्रगति’ की है। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउत की जांच कर रही है।  उनकी पत्नी वर्षा भी पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने पेश हुई थीं।

ईडी ने शनिवार को करीब 9 घंटों तक उनसे पूछताछ की थी।राउत को 1 अगस्त को भी ईडी के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था. ईडी ने उनकी 8 दिनों की कस्टडी की मांगी थी. लेकिन कोर्ट ने उन्हें 4 अगस्त तक हिरासत में भेजा था.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय  ने PMLA के तहत आधी 31 अगस्त की रात यानी 12 बजे संजय की गिरफ्तारी दिखाई थी. रात साढ़े 12 बजे संजय के भाई सुनील राउत ईडी दफ्तर पहुंचे थे. बाद में सुनील अपने साथ एक बैग लेकर वापस अंदर गए थे.

Uttarakhand: बारिश के बाद 10 सड़कों पर यातायात हुआ ठप, रास्ते में यात्री फंसे जिसके कारण बढ़ा ट्रैफिक

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश मुसीबत बनती जा रही है। भारत-चीन बॉर्डर पर बारिश के बाद मलबा आने से घटियाबगड़-लिपुलेख सड़क मलघाट के पास सड़क बंद हो गई है।मैदानी क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों का मार्ग बदलने के बाद देवीधुरा होकर भेजा गया।

आपातकालीन स्थिति में छोटे वाहनों को सूखीढांग-डांडा-मीडार (एसडीएम) मार्ग से भेजा गया है। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि एहतियातन टनकपुर में ककरालीगेट और चंपावत में कोतवाली और बनलेख के पास वाहनों को रोका गया है।

एनएच बंद होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। टनकपुर और चंपावत की ओर से आवाजाही को रोक दिया गया। राज्य में बारिश से 128 सड़कें बंद थी।  तेज बारिश की वजह से 83 और सड़कें बंद हो गई।

राज्य में कुल बंद सड़कों की संख्या 211 पहुंच गई थी,  देर सांय तक 44 सड़कों पर यातायात चालू होने से बंद सड़कों की संख्या 167 रह गई है।तहसीलदार ज्योति धपवाल ने मौका मुआयना कर तेजी से काम करने के एनएच खंड को निर्देश दिए। फंसे यात्रियों के लिए पानी और बिस्किट की व्यवस्था की गई।

उत्तराखंड: 12 महिलाओं और किशोरियों को आज तीलू रौतेली पुरस्कार से किया गया सम्मानित

उत्तराखंड में आज  12 महिलाओं और किशोरियों को तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया गया । 35 महिलाओं को राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मान दिया गया।

सोमवार को देहरादून में होने वाले समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 12 महिलाओं को तीलू रौतेली पुरस्कार और 35 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सम्मान पुरकार प्रदान किए गया ।

इन्हें साहित्य, खेल, सामाजिक कार्य, बालिका शिक्षा, पत्रकारिता, स्वच्छता, महिला स्वयं सहायता समूह, आजीविका संवर्द्धन जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए इस पुरस्कार को चयनित किया गया।   वहां से प्राप्त एकमात्र आवेदन को जिला स्तरीय समिति ने ही निरस्त कर दिया था।

तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए इस बार विभिन्न जिलों से 120 महिलाओं ने आवेदन किए थे, जबकि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सम्मान पुरस्कार के लिए 62 आवेदन हुए थे।चयनित महिलाओं की सूची रविवार को महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग ने घोषित कर दी। थी।