Saturday , January 4 2025

News Group

घर के कई मुश्किल काम को आसान करने में फायदेमंद हैं कपूर

कपूर (Camphor) का प्रयोग हम सब ने देखा ही है लेकिन क्‍या आपको पता है कि इसका प्रयोग हम कई अन्‍य काम के लिए भी कर सकते हैं? खास खुशबू वाले इस चीज को अगर हम चाहें तो घर के कई मुश्किल काम को आसान करने के लिए हैक्‍स के तौर पर प्रयोग में ला सकते हैं.

1.कपड़ों की बदबू करे दूर

धूप के अभाव में कई बार कपड़ों से नमी की बदबू आने लगती है जिसे दूर करने के लिए आप कपूर का उपयोग कर सकते हैं. आप कपूर की गोलियों या उसके रॉक को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ें और 4-5 लौंग के साथ कॉटन के कपड़े में बांधकर उसे अलमारी में कपड़ों के बीच रखें.

2.सीलन की बदबू को करे दूर

बरसात के मौसम में अगर घर में या आलमीरा आदि में सीलन की महक आने लगी हो तो इन्‍हें हटाने के लिए आप इसका उपयोग रूम फ्रेशनर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे कैटन में डुबोकर आप उन जगहों पर रख दें.

4.खुजली करे दूर

मॉनसून में अगर स्किन पर रैश या खुजली हो रही हो तो आप कपूर का इस्तेमाल इसे ठीक करने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आप गुनगुने नारियल के तेल में कपूर डालें और स्किन पर लगाएं.

कब्ज की समस्या से परेशान हैं तो रोज़ाना करें किशमिश का सेवन

अगर आप भी रोज नट्स और किशमिश खाते हैं, तो अच्छी बात है। अगर आप रोजाना सिर्फ 10 किशमिश के दानों को रात में भिगोकर सुबह खाएं, तो इससे कई तरह के रोगों और बीमारियों से बचाव होगा। साथ ही सेहत भी बेहतर होगी। एक नजर इसके फायदों पर:

आजकल कब्ज की समस्या एक आम समस्या बन गई है ज्यादातर लोग कब्ज की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में रोजाना भीगी हुई किशमिश खाने से कब्ज में राहत मिलती है।

आपने आज तक किसमिश को ड्राई फ्रूट की तरह खाया होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि अंगूर को सुखाकर बनाई जाने वाली किशमिश को भिगोकर खाने से स्वास्थ्य अनगिनत फायदे मिलते हैं। अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको इसके कुछ बेहतरीन फायदे के बारे में बताते है।

मुलायम सी दिखने वाली किसमिश हड्डियों को मजबूत बनाने में काम आती है। ऐसे में अगर आप जोड़ों के दर्द या घुटनों के दर्द से परेशान रहते हैं तो आपको किशमिश के पानी का सेवन करना चाहिए।

बारिश के मौसम में यदि आटे में लग रहे हैं कीड़े-मकोड़े तो आजमाएं ये उपाए

बरसात के मौसम में आटे में कीड़े-मकोड़े लग जाना बहुत कॉमन प्रॉब्लम है. इस कारण कई बार इसे स्टोर करना बहुत बड़ी समस्या बन जाती है. इस कारण कई बार हमें आटा फेकना भी पड़ता है. अगर आप आटे को सही तरीके से स्टोर कर दें तो हम इस परेशानी से बच सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में-

आटे को लंबे वक्त तक स्टोर रखते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि इसे किसी प्लास्टिक या फिर जूट के बैग में स्टोर न करें. बता दें कि प्लास्टिक या फिर जूट के बैग में आटा रखने से इसमें नमी आने लगती है और इस कारण यह जल्द खराब हो जाता है.

अगर आप आटे में नमक नहीं मिलाना चाहते हैं तो इसकी जगह सूखी मिर्च और तेज पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप 10 से 15 सूखी मिर्च और उसमें तेजपत्ता मिला दें. दोनों चीजों को मिक्स करते वक्त ध्यान रखें कि आटे में मिर्च के बीच न मिक्स हो जाएं.

 

मोटापे की समस्या से परेशान हैं तो अजवाइन की चाय का जरुर करें सेवन

चाय तो हम कई तरह के बनाकर पीते हैं जिससे कई फायदे और नुकसान भी होते हैं. लेकिन आज हम आपको बताते हैं, ऐसी चाय के बारे में जिसे पीने से सिर्फ फायदे ही फायदे होते हैं.

अजवाइन की चाय बनाने के लिए दो कप पानी लीजिए और उसमें थोड़ा सा अजवाइन डालकर 15 मिनट तक गैस पर रखकर उबालिए. आपको पानी तब तक उबालना है जब तक कि पानी आधा यानी कि एक कप ना बच जाए. .

* वजन घटाने में फायदेमंद: मोटापे की समस्या से परेशान लोगों को अजवाइन की चाय पीनी चाहिए. अजवाइन में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, जो कि शरीर में फैट की मात्रा को कंट्रोल रखने में मददगार होता है.

* महिलाओं के लिए: महिलाओं के लिए अजवाइन की चाय बेहद लाभकारी है. यह पीरियड्स की वजह से होने वाले दर्द में आराम पहुंचाता है और इसी के साथ ही यह गर्भाशय में रक्त प्रवाह को बढ़ाने का काम करता है.

* दिल और दिमाग के लिए: अजवाइन की चाय में ओमेगा 3 फैटी एसिड काफी मात्रा में पाया जाता है. यह दिल और दिमाग दोनों के स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है.  अजवाइन की चाय में दिमाग के ट्यूमर को रोकने की भी क्षमता होती है.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखिए अपना राशिफल

मेष राशि :- आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आज आपका मन मित्रों व स्नेहीजनों के साथ खान-पान, सैर-सपाटे एवं प्रेम सम्बंधों की वजह से प्रफुल्लित रहेगा। यात्रा-पर्यटन के योग हैं। आज मनोरंजन साधनों एवं वस्त्रालंकारों की खरीदी का योग है। तन व मन की तंदुरस्ती अच्छी है। मान-सम्मान मिल सकता है।

वृषभ राशि :- आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आपका पारिवारिक वातावरण आनंद व उल्लास से लबालब भरा रहेगा। तन में चेतना एवं स्फूर्ति का संचार होगा। प्रतिस्पर्द्धी एवं दोस्त के वेश में छिपे शत्रु अपने प्रयासों में असफल रहेंगे।

मिथुन राशि :- आपके लिए आज का मिला-जुला रहेगा। यदि आपको आज कार्यसिद्धि व सफलता न मिले, तो हताश होने से बचना होगा और क्रोध पर संयम रखना पड़ेगा। संतति से सम्बंधित विविध प्रश्नों के विषय में मन चिंताग्रस्त रहेगा। आज कोई यात्रा प्रवास करने से आपको बचना होगा। साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सतर्क बरतें।

कर्क राशि :- आपके लिए आज का दिन ठीक नहीं रहेगा। आज आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से भरपूर प्रतिकूलता का अनुभव करेंगे। घर में परिवारजनों के साथ अनिच्छनीय प्रसंग घटने की वजह से मन में अशांति होगी। समयानुसार भोजन न मिलने की संभावना है एवं शांतिपूर्ण निद्रा का अभाव रहेगा। जल एवं स्त्रियों से संभलिएगा। क्योंकि धन कि हानि एवं अपयश का योग है।

सिंह राशि :- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके ऊपर से आज चिंताओं के बादल हटने से आप मानसिक हल्कापन महसूस करेंगे। मन में उत्साह का संचार होगा, जिस वजह से दिनभर का समय आनंदपूर्वक बीतेगा। भाई-बंधुओं एवं स्नेहीजनों से मेलजोल बढ़ेगा। आज कोई महत्त्वपूर्ण योजना भी बना सकते हैं। कोई छोटे प्रवास का आयोजन भी हो सकता है।

कन्या राशि :- आपके लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा। आज आपको अपनी जिह्वा पर संयम न रखना होगा, क्योंकि लड़ाई-झगड़े की संभावना बन रही है। खर्च पर भी संयम रखना अति आवश्यक है। धन सम्बंधित लेन-देन में भी अत्यंत सावधानी की आवश्यकता है। शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में गिरावट आ सकता है। परिवारजनों से मनमुटाव के प्रसंग बन सकते हैं। खान-पान में भी संयम बरतें।

तुला राशि :- आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आपका आज का दिन आनंद व उल्लास से भरा हुआ होगा व शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा होगा। आज किए गए हर कार्य में सफलता मिलेगी। घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा। मायके से भी लाभ हो सकता है व अच्छे समाचार मिल सकते हैं। आर्थिक लाभ की संभावनाएं हैं। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आनंददायी प्रवास का योग है। उनसे मिली भेट व सौगात पाकर आप आनंदित होंगे।

वृश्चिक राशि :- आपके लिए आज का दिन कष्टपूर्ण रहने के आसार हैं। अनेक चिंताएं सताएंगी व शारीरिक स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहेगा। स्वजनों और स्नेहीजनों के साथ मतभेद खड़े होंगे, परिणामस्वरूप घर में विरोध का वातावरण उपस्थित होगा। आज के कार्य अधूरे रह सकते हैं। किसी कारणवश व्यय भी अधिक होगा। आज के किए गए परिश्रम के असंतोषकारक परिणाम होंगे, जिनसे मन में ग्लानि होगी।

धनु राशि :- आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आज अनेक रूप से लाभ होने के कारण आपके हर्षोल्लास में दुगुनी वृद्धि होगी। पत्नी एवं पुत्र की तरफ से लाभदायी समाचार मिलेंगे। मित्रों से हुई मुलाकात से आनंद मिलेगा। विवाहोत्सुकों को योग्य जीवनसाथी मिल सकता है। समयानुसार उत्तम भोजन सुख है। अविचारी निर्णय से गलतफहमियां खड़ी न हों, इसका ध्यान रखिएगा।

मकर राशि :- आपके लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टि से बहुत शुभ है। आज आपकों व्यवसाय में लाभ होंने के संयोग हैं। आप पर उच्च अधिकारीगण की कृपादृष्टि होगी और आपके वर्चस्व में वृद्धि होगी। पदोन्नति की पूरी संभावना है। परिवार में आवश्यक विषयों पर चर्चा होगी। माता का आरोग्य अच्छा रहेगा। धन संपत्ति-मान सम्मान के अधिकारी बनेंगे। घर की साज-सज्जा में फेरबदल करेंगे। दिन के कार्यभार से कुछ थकान का अनुभव होगा, परंतु स्वास्थ्य अच्छा रहेगा एवं गृहस्थ जीवन आनंदपूर्ण बीतेगा।

कुंभ राशि :- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको आज अपनी वाणी पर संयम रखें। आज किसी नए कार्य का प्रारंभ न करें और क्रोध एवं आवेश में वृद्धि न आए इसका ध्यान रखें। परिवार एवं स्नेहियों के साथ उग्र विवाद के कारण दुख हो सकता है। संभवत: प्रवास न करें। हितशत्रुओं के प्रति सावधान रहें। हालांकि, मित्रों से भरपूर सहयोग मिलेगा।

मीन राशि :- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज आप धार्मिक प्रवृत्तियों में व्यस्त रहेंगे एवं स्नेहीजनों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का सुनहरा अवसर है। कर्मनिष्ठ होकर हाथ पर रखे काम को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। आपका व्यवहार आज न्यायानुकूल रहेगा। क्रोध पर संयम रखिएगा। व्यवसाय में बाधा की आशंका है। उच्चपदाधिकारियों की अप्रसन्नता के कारण दुखी होने की संभावना भी है। आरोग्य मध्यम रहेगा।

बांग्लादेश सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की भारी बढ़ोतरी, श्रीलंका की राह पर चला देश

कोरोना के कारण महंगाई झेल रही बांग्लादेश की जनता को सरकार ने एक और झटका दिया है। सरकार ने पेट्रोल-डीजल  की कीमतों को 51.7 फीसदी बढ़ा दिया है जिसे अब तक के सबसे बड़ी वृद्धि बताई जा रही है। शेख हसीना  सरकार को पेट्रोल के दामों पर 51.7 फीसदी औऱ डीजल पर 49 फीसदी की वृद्धि करनी पड़ी है. आजादी के बाद ईंधन  की दरों में की गई यह सबसे बड़ी वृद्धि है

बिजली, ऊर्जा और खनिज संसाधन मंत्रालय की नोटिफेकेश्न के मुताबिक, रात 12 से लागू नए किमतो के अनुसार, एक लीटर ऑक्टेन की कीमत अब 135 टाका हो गई है, जो 89 टाका की पिछली दर से 51.7 प्रतिशत अधिक है।

इस मूल्यवृद्धि के बाद बांग्लादेश में पेट्रोल 135 टका प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. विदेशी मुद्रा भंडार की कमी के चलते बांग्लादेश के पास 4-5 महीनों के लिए ही पेट्रोल-डीजल का पैसा बचा है. इस बढ़ोतरी पर बोलते हुए बिजली, ऊर्जा और खनिज संसाधन के मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया है कि यह बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन के बढ़ते दाम को लेकर की गई है।

मंत्रालय ने बयान में यह भी कहा है कि ज्यादा दाम में ईंधन खरीद कर देश में कम दाम में बेचने पर बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन को काफी नुकसान हो रहा है। कई शहरों में विरोध प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारी हिंसा पर उतारू हो गए. उन्होंने न सिर्फ पुलिस के वाहनों में तोड़-फोड़ की बल्कि पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ भी मारपीट की. कई स्थानों से आगजनी की खबरें भी आई हैं.

फ्लॉप फिल्मों पर कृति सेनन ने तोड़ी चुप्पी कहा-“आप अपने गुस्से को छिपा नहीं सकते, क्योंकि…”

फिल्म हीरोपंती से सुर्खियों में आई बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन आज बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। कृति आज सफलता के शिखर पर हैं।साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास के साथ भी काम कर रही हैं, लेकिन एक्ट्रेस को भी असफलताओं का सामना करना पड़ा है

वह अपनी एक्टिंग के दम पर अनगिनत फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. कृति का जन्म 27 जुलाई 1990 को नई दिल्ली में हुआ था। उनके पिता राहुल सैनन सीए हैं और मां गीता सेनन दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। कृति ने खुद इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

उसने नोएडा के एक कॉलेज से बी.टेक पूरा किया है।कृति असफल होने या अपनी किसी फिल्म के फ्लॉप होने पर कैसा महसूस करती हैं, उसे लेकर कहती हैं, ‘आप इन्हें छिपा नहीं सकते, क्योंकि इससे काम नहीं बनेगा. हम ऐसे नहीं बने हैं. जब हम बच्चे थे, हम कितने सरल थे.

अगर हमें दुख हुआ तो हम रो पड़े. जब हंसने का मन हुआ तो हम हंस पड़े. हमें परवाह नहीं थी कि लोग क्या सोचते हैं. लेकिन, मुझे लगता है कि जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं, लोगों के सामने खुद को संभालने लगते हैं. मैं लोगों को नहीं जताती कि मैं कुछ चीजों से कितना प्रभावित होती हूं और यही मेरी ताकत है.’कृति सेनन अगली बार कार्तिक आर्यन स्टारर ‘शहजादा’, टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘गणपत’, प्रभास स्टारर ‘आदिपुरुष’, वरुण धवन स्टारर ‘भेड़िया’ में नजर आएंगी.

शैलेश लोढ़ा के शो ‘तारक मेहता…’ छोड़ने पर असित कुमार मोदी का हमला कहा-“उनका पेट भर गया”

तारक मेहता का उल्टा चश्मा से शैलेश लोढ़ा के जाने की खबर ने दर्शकों को चौंकाया। उन्होंने शो क्यों छोड़ा इस पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं और की रिपोर्ट्स भी आ चुकी हैं।  शैलेश ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है।शो से शैलेश लोढ़ा अलग हो चुके है. वो शो में मुख्य रोल निभा रहे थे.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैन पेज ने असित मोदी का एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें असित कहते दिख रहे है, “देखिए जैसा मैंने भी कहा है कि मैं सबको साथ में जोड़कर रखना चाहता हूं.

उन्होंने आगे कहा-“अगर कोई लोग आना ही नहीं चाहते, उनका पेट भर गया हो, उनको लगता हो कि हमने बहुत कुछ कर लिया, और कुछ करना चाहिए, उनको तारक मेहता का उल्टा चश्मा तक सीमित नहीं रहना, वो नहीं समझना चाहते.”

अब शो के प्रोड्यूसर असित मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने हिंट की है कि शैलेश ने शो क्यों छोड़ा। इतना ही नहीं असित ने यह भी कहा कि वह वापस आएंगे तो अच्छा रहेगा। अगर नहीं आएंगे तो शो रुकेगा नहीं। नए तारक मेहता आ जाएंगे।

फ्रेंडशिप डे पर सूरज बड़जात्या ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऊंचाई’ का पोस्टर किया रिलीज़, देखिए यहाँ

मशहूर और नामी डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ऊंचाई’ अब अपने चाहनेवालों तक पहुँचने के लिए बस कुछ महीने ही दूर है। दोस्ती के खूबसूरत रिश्ते को दिखाने वाली कई फिल्में हैं। लेकिन ये फिल्म सबसे अलग हैं.

पहले दिन से फिल्म ऊंचाई की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं,   दर्शको को और इंतजार न कराते हुए राजश्री फ़िल्म्स ने फ्रेंडशिप डे के दिन अपनी फिल्म ऊंचाई का टीजर पोस्टर रिलीज कर दिया है।

पोस्टर अपने आप में इस फिल्म की खासियत बयां करते हैं कि दोस्ती से बढ़कर इस जिंदगी में और क्या है।इस शानदार पोस्टर में सबसे ऊपर टैगलाइन में लिखा है- ‘दोस्ती ही उनकी प्रेरणा थी’।आपको बता दें कि इस फिल्म में कई दिग्गज कलाकार एक साथ नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि यह फिल्म 11 नवम्बर 2022 को सिनेमाघर में दस्तक देगी।

ऊंचाई के फर्स्ट लुक में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी को हिमालय में ट्रेकिंग करते हुए दिखाया गया है जहां पीछे माउंट एवरेस्ट की खूबसूरती झलक रही है। इसके अलावा एक्टर डैनी डेन्जोंगपा और नफीसा अली सोढ़ी भी इस फिल्म में खास किरदार में दिखाई देंगे।

तापसी पन्नू ने कराया लेटेस्ट फोटोशूट, एक्ट्रेस ने सफेद ड्रेस में दिखाई दिलकश अदाएं

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इंडस्ट्री की बेबाक और धाकड़ एक्ट्रेसेस में से एक हैं।वह लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखती हैं।इन तस्वीरों में तापसी पन्नू काफी स्टाइलिश अंदाज में पोज़ देती नजर आ रही हैं और फैन्स भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 बेबाकी के साथ ही अपने अभिनय के लिए मशहूर तापसी ने अपनी फिल्मों से दर्शकों के दिल में अपनी अलग जगह बनाई है। फिल्मों के जरिए लोगों का जीतने वालीं एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
 तापसी पन्नू ने काफी कम समय में ही बॉलीवु़ड में अपनी एक खास जगह बनाई है। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी क्रम में अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी एक लेटेस्ट फोटो फैंस के साथ साझा की है,सोशल मीडिया पर तापसी की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग हैं और उनके फैन्स उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर प्यार दिखा रहे हैं