Monday , January 6 2025

News Group

नैंसी पेलोसी की यात्रा से आक्रामक हुआ चीन, ताइवान की घेराबंदी के लिए युद्धभ्यास किया शुरू

अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा से भड़का चीन, आक्रामक होता जा रहा है।उसने ताइवान की घेराबंदी के लिए युद्धभ्यास शुरू किया।अमेरिका पर भड़के चीन ने अब यूरोपियन यूनियन के देशों पर भी भड़ास निकाली है।
चीन ने ताइवान की यात्रा करने पर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी पर शुक्रवार को पाबंदी लगा दी। पेलोसी ने चीन की धमकियों की परवाह किए बगैर गत शनिवार को ताइवान का एक दिनी दौरा किया था। इससे चीन बुरी तरह बौखला गया है।
दशकों बाद ताइवान और चीन के बीच इस कदर तनाव देखने को मिला है। यही नहीं चीन की आक्रामकता का असर जापान तक देखने को मिल रहा है।

 

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने शुक्रवार को कहा कि ताइवान की ओर लक्षित चीन का सैन्य अभ्यास एक ”गंभीर समस्या” के दिखाता है, जिससे क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा को खतरा है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि चीन ने उसके काफी करीब तक सैन्य जहाजों को भेजा है। बफर जोन को पार करने की कोशिश भी चीनी जहाजों की ओर से की गई है।

 

महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ आज कांग्रेस नेताओं ने निकाला संसद भवन से राष्ट्रपति भवन के लिए मार्च

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने महंगाई, बेरोजगारी तथा जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर)वृद्धि के खिलाफ शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय से अपना विरोध-प्रदर्शन शुरू किया.  इस दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी पार्टी मुख्यालय से बाहर आ गईं। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड लगाए थे, लेकिन वह उसे फांदकर आगे बढ़ गईं। इस दौरान भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे।

बेरोजगारी और महंगाई पर कांग्रेस के देशव्यापी विरोध से पहले पुलिस अधिकारियों ने विजय चौक पर सुरक्षाकर्मियों को जानकारी दी. बता दें कि कांग्रेस ने घोषणा किया है कि पार्टी के सांसद संसद से “चलो राष्ट्रपति भवन” का आयोजन करेंगे और वरिष्ठ नेता “पीएम हाउस घेराव” में भाग लेंगे.

प्रदर्शन कर रहे पार्टी के नेताओं, सांसदों के हाथ पर काली पट्टी बंधी नजर आई. कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की प्रधानमंत्री आवास का ‘घेराव करने’ की योजना है।

प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने का वीडियो जारी किया है। वीडियो में दिख रहा है कि कई महिला पुलिसकर्मी प्रियंका को उठाकर पुलिस वैन में लेकर जा रही हैं। इस दौरान प्रियंका खुद को छुड़ाने की कोशिश करती भी नजर आ रही हैं।

 

उत्तराखंड: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जारी किया येलो अलर्ट, देखें Weather Update

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, तीन अगस्त को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।दोनों दिन मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। इसके बाद पांच और छह अगस्त को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं।मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में जहां ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ कहीं-कहीं भारी से बहुत अधिक बारिश की संभावना है।

इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। दून में  कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है।रकाशी घनसाली तिलवाड़ा, कमद धौंतरी चमियाला बूढ़ाकेदार अंयारखल, बड़ेथी बन चौरा बदरीगाड, लंबगांव मोटरना राजखेत घनसाली समेत कुल 21 स्टेट हाईवे से भी चट्टाने और मलबा नहीं हटाया जा सका है।

न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। दून में ओवरऑल 14 एमएम बारिश दर्ज की गई। करनपुर क्षेत्र में सबसे ज्यादा 46 एमएम बारिश हुई। अधिकतम तापमान 32.7 और न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

लगातार हो रही बारिश ने जन जीवन किया अस्त-व्यस्त, नदियों का रौद्र रूप देख दहशत में आए लोग

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है।देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

जिससे कुल बंद सड़कों की संख्या 211 पहुंच गई थी। लेकिन 45 सड़कों को देर सांय तक खोल दिया गया जिससे अब बंद सड़कों की 166 रह गई है। राज्य में सड़कों को खोलने के लिए कुल 182 जेसीबी मशीनों को तैनात किया गया है।

प्रशासन द्वारा बंद सड़कों को खोलने का काम किया जा रहा है, लेकिन खराब मौसम चुनौती बना हुआ है।बारिश के बाद भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे बंदरकोट के पास बंद हो गया है, जिससे गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गईं हैं। पुल टूटने, सड़कों पर मलबा आने से प्रदेशभर में बारिश की वजह से 166 सड़कें बंद हो गई।

बंद सड़कों की वजह से यात्रियों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एनएच ने सड़क पर आई चट्टान को रातभर तोड़कर मशीनों से हटाया। शुक्रवार सुबह पांच बजे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। हाईवे गुरुवार को अपराह्न तीन बजे पहाड़ी से चट्टान दरकने से बंद हो गया था।

Noise X-Fit 2 स्मार्टवॉच भारतीय मार्किट में इस मूल्य के साथ हुई पेश, देखें संभव फीचर्स

घरेलू कंपनी Noise ने अपनी नई स्मार्टवॉच Noise X-Fit 2 को गुरुवार को भारत में लॉन्च कर दिया है। Noise X-Fit 2 को HRX के साथ पार्टनरशिप में बनाया गया है। Noise X-Fit 2 में 1.69 इंच की TFT LCD डिस्प्ले दी गई है एक्स-फिट 2 में 150 वॉच फेस और अलार्म, फाइंड माई फोन और वेदर फोरकास्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स भी मिलते हैं.

जिसके साथ 150 से अधिक वॉच फेसेज का विकल्प मिलता है।वॉच की बैटरी को लेकर सात दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसके अलावा न्वाइज की इस वॉच में वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए  IP68 की रेटिंग भी दी गई है।

वॉच में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.0 दिया गया है। इस वॉच में 230mAh की बैटरी मिलती है, जिसे लेकर 7 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। दावा है कि 2.5 घंटे में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी।

Noise X-Fit2 में 1.69 TFT LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 240×280 पिक्सल है. इसमें 60 स्पोर्ट्स मोड और 150 वॉच फेस जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा इसमें नॉइज हेल्थ सूट दिया गया है, जिससे यह हार्ट रेट, स्लीप और स्ट्रेस लेवल पर नजर रखती है.

साथ ही इसमें ट्रैकिंग एक्टिविटिज और महिला हेल्थ मर्कर्ल भी मिलते हैं.Noise X-Fit 2 की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है, हालांकि फिलहाल स्पेशल लॉन्चिंग प्राइज पर इस वॉच को अमेजन के अलावा कंपनी की साइट से 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

आज सोना हुआ महंगा तो सस्ती हो गई चांदी, 10 ग्राम सोना हुआ 52140 रुपये

सोने-चांदी के भाव में आज बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। अब आपको 24 कैरेट 10 ग्राम के लिए 59000 रुपये अधिक चुकाना पड़ेगा। वहीं 22 कैरेट गोल्ड के लिए करीब 54112 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।916 शुद्धता का सोना आज 92 रुपये महंगा मिल रहा है.  750 प्योरिटी वाले सोने के दाम आज 76 रुपये बढ़ गए हैं. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज 59 रुपये महंगा मिल रहा है. एक किलो चांदी आज 219 रुपये सस्ती हो गई है.

जानिए सोने-चांदी का भाव

शुद्धता शुक्रवार सुबह के दाम शुक्रवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 52140
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 51931
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 47760
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 39105
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 30502
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 57838

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. 24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 53704 रुपये हो जा रहा है,  ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 59074 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 65530 रुपये में देगा।

स्नातकोत्तर डिग्री धारकों के लिए यहाँ निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान पटना ने वरिष्ठ रेजिडेंट के रिक्त पदों को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं।  विभाग अनुभवी उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में वरियता भी देगा।

पद का नाम – वरिष्ठ रेजिडेंट

कुल पद – 88

अंतिम तिथि -14/8/2022

स्थान- पटना

आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग 45 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.बी.बी.एस , एम.एस, एम.डी डिग्री प्राप्त हो तथा अनुभव प्राप्त हो।चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

शरीर की रंगत को बढाने के लिए आप भी घर पर बनाए ये सिम्पल बॉडी स्क्रब

खूबसूरती सिर्फ चेहरे से नहीं होती है बल्कि पूरे शरीर की त्वचा के स्वस्थ होने से आप खूबसूरत दिखाई देते हैं। रोजमर्रा के काम में व्यस्त रहने के कारण आप त्वचा की देखभाल सही से नहीं कर पाते हैं.

इस कारण आपकी त्वचा पर टैनिंग होने के साथ-साथ मृत कोशिकाएं भी जमा हो जाती है जिससे शरीर की रंगत कम होने लगती है। त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए आप बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं जो मृत कोशिकाओं को साफ करने में मदद करती है।

बॉडी स्क्रब बनाने के लिए सामग्री :
3 कप चीनी5 चम्मच काली चाय (सामान्य चायपत्ती)
एक चौथाई कप नारियल का तेल
1 एयर टाइट कंटेनर

बॉडी स्क्रब बनाने की विधि:
-चायपत्ती से बॉडी स्क्रब  बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में चीनी और चायपत्ती लेकर मिला लें.
-इसके बाद इसे ब्लेंडर में डालकर दरदरा पीस लें. अब इसे एक बाउल में निकाल लें.
-एक दूसरे कटोरी में नारियल का तेल निकालें (पिघला हुआ).
-अब चीनी और चायपत्ती के पाउडर में इस तेल को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. अब गाढ़ा पेस्ट जैसा तैयार हो जाएगा.
-लीजिए बनकर तैयार है आपका चायपत्ती का बॉडी स्क्रब . इसे एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर लें. नहाने से पहले इससे बॉडी में जहां डेड स्किन सेल्स और टैनिंग को हटाना है वहां स्क्रब करें और शावर लें.

आज शाम घर पर बनाए सतरंगी बिरयानी, देखें इसकी विधि

सतरंगी बिरयानी बनाने के लिए सामग्री-
-20 ग्राम लाल गाजर
-20 ग्राम फ्रेंच बीन्स
-20 ग्राम बेल पेपर

-स्वादानुसार नमक
-10 ग्राम पुदीना
-15 ग्राम देसी घी
-5 ग्राम काजू का पेस्ट
-1 ग्राम हल्दी पाउडर
-1 ग्राम लाल मिर्च पाउडर
-1 ग्राम पीली मिर्च पाउडर
-1 ग्राम हरी मिर्च पाउडर
-1 ग्राम इलायची पाउडर
-3 ml (मिली.) केवड़ा पानी
-3 ml (मिली.) केसर पानी
-2 हरी मिर्च
-1 ग्राम गरम मसाला
-10 (मिली.) खाना पकाने का तेल

बनाने की वि​धि-
सतरंगी बिरयानी बनाने के लिए सबसे पहले सभी सब्जियों को टुकड़ों में काटकर ब्लांच करके अलग रख दें। अब चावल को लगभग 80 प्रतिशत पका लें। मिट्टी के बर्तन में, सब्जियां डालें, हल्दी पाउडर, दही, काजू का पेस्ट, मिर्च पाउडर, केवड़ा पानी, केसर का पानी, पुदीने की पत्तियां, भूरे प्याज डालकर अच्छी तरह मिलाएं। पके हुए चावल और देसी घी को कारमेलाइज्ड प्याज और गरम मसाला पाउडर के साथ डालें। रोटी के साथ पॉट को सील करके 15 मिनट के लिए ओवन में रखें। आपकी सतरंगी बिरयानी तैयार है।

इलायची की मदद से बनाए लिप मास्‍क जिससे काले होठों से मिलेगा छुटकारा

अनार और मलाई का लिप मास्‍क
इसे बनाने के लिए अनार का जूस निकाल लें. इसके बाद इसमें ठंडी मलाई और विटामिन ई मिलाएं. फिर तैयार मास्‍क को अपने होंठों पर लगाएं और इन पर हल्के हाथों से मसाज करें. कुछ देर बाद गुनगुने पानी से होंठों को साफ कर लें. आप यह सप्‍ताह में कम से कम दो बार कर सकते हैं.

ब्राउन शुगर और एलोवेरा का लिप मास्‍क
इस लिप मास्‍क को बनाने के लिए ब्राउन शुगर के साथ एलोवेरा जेल को मिलाया जाता है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं. इसके इस्‍तेमला से होंठों की नमी बरकरार रहती है.