Friday , December 27 2024

News Group

सैमसंग ने एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी कर लांच किया अपना पहला क्रेडिट कार्ड, मिलेगा 10% कैशबैश

प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी में एक विशेष सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. वीज़ा द्वारा संचालित, सैमसंग एक्सिस बैंक क्रेडिट  कार्ड ग्राहकों को सैमसंग के सभी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पर 10 फीसदी कैशबैक का लाभ मिलेगा.

कैशबैक स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, एसी और वाशिंग मशीन सहित सैमसंग के सभी प्रोडक्ट्स पर उपलब्ध होगा. कैशबैक सैमसंग सर्विसेज जैसे सर्विस सेंटर पेमेंट्स, सैमसंग केयर + मोबाइल प्रोटेक्शन प्लांस और एक्सटेंडेड वारंटी के लिए भी एलिजिबल होगा. 10 फीसदी कैशबैक बेनिफिट साल भर उपलब्ध होगा.

किसी भी कार्ड में कोई न्यूनतम ट्रांजैक्शन की अनिवार्यता नहीं है. ग्राहकों को कार्ड के जरिए हर खरीदारी पर एज रिवॉर्ड (Edge Reward) पॉइंट दिए जाएंगे. ग्राहकों को एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, फ्यूल सरचार्ज छूट और डाइनिंग ऑफर भी दिए जाएंगे.सिग्नेचर वैरिएंट कार्डधारकों को 500 मूल्य के 2500 अंक मिलेंगे, जबकि अनंत वैरिएंट कार्डधारकों को एकमुश्त स्वागत लाभ के रूप में 6,000 मूल्य के 30000 अंक मिलेंगे.

व्हाट्सएप पर अब विडियो कॉल करना होगा और भी मजेदार, एक साथ जुड़ सकेंगे 32 लोग

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp पर वीडियो कॉलिंग का तरीका बदलने वाला है और नया फीचर जूम, गूगल मीट और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स जैसे प्लेटफॉर्म्स को सीधी टक्कर देने जा रहा है।आपको बता दें कि इस नये फीचर के मुताबिक 32 लोगों को एक बार में ग्रुप कॉल में एड किया जा सकता है।

कई ग्रुप्स को एक कम्युनिटी का हिस्सा बनाया जा सकेगा और ज्यादा व्हाट्सऐप यूजर्स को आपस में जुड़ने का मौका मिलेगा। कम्युनिटीज में शामिल कई ग्रुप्स को एकसाथ कंट्रोल किया जा सकेगा और सभी में एकसाथ मेसेजेस भेजे जा सकेंगे

आपको बता दें कि व्हाट्सअप के इस फीचर को अगर इस्तेमाल करना है तो आपके फोन में ऐप का लेटेस्ट वर्जन का होना बहुत आवश्यक होगा। दरअसल ये फीचर इसी सप्ताह रिलीज होकर काम करना शुरू करने वाला है।

अप्रैल महीने में ही रिपोर्टे सामने आई थीं कि ग्रुप कॉलिंग को बेहतर बनाने के लिए, मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप जल्द ही ग्रुप वॉयस कॉल में 32 प्रतिभागियों को सपोर्ट करेगा। नए व्हाट्सऐप फीचर का नाम ‘कॉल लिंक्स’ रखा गया है, जिसके साथ यूजर्स को किसी वीडियो कॉल का लिंक बनाने का विकल्प मिलेगा।

यानी कि अन्य वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म्स की तरह अब व्हाट्सऐप ग्रुप कॉल्स के लिंक शेयर कर बाकियों को कॉल का हिस्सा बनाया जा सकेगा। भारत में 400 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के लिए, व्हाट्सएप वीडियो कॉल अपने प्रियजनों से जुड़ने खासकर सोशल डिस्टेंसिंग के समय में जुड़ने का आसान माध्यम है।

IIM SHILLONG में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलोंग  में नौकरी पाने का एक शानदार अवसर निकला है। IIM SHILLONG ने चीफ प्राशासनिक अधिकारी के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख –
ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 16 अक्टूबर

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या-मुख्य प्रशासनिक अधिकारी – 1 पद

योग्यता

मुख्य प्रशासनिक अधिकारी: मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा 

उम्मीदवारों की आयु 55 वर्ष मान्य होगी।

 चयन प्रक्रिया 

मुख्य प्रशासनिक अधिकारी: साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IIM SHILLONGकी आधिकारिक वेबसाइट (iimshillong.ac.in) के माध्यम से 16 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

घर में बनाए टेस्टी पनीर मंचूरियन, यहाँ देखें इसकी रेसिपी

सामग्री

प्याज का पेस्ट – 1 बड़ा चम्मच

टमाटर का पेस्ट- 1 बड़ा चम्मच

 

अदरक और लहसुन का पेस्ट- 1 छोटा चम्मच

चिली सॉस, सोया सॉस और सिरका- स्वादानुसार

कॉर्न फ्लोर- 1 बड़ा चम्मच

गाजर- 1 बड़ा चम्मच

तेल- 2 बड़े चम्मच

पकौड़ों के लिए

गाजर- 1 कप किसी हुई

पनीर- 1 कप मसला हुआ

नमक- स्वादानुसार

हरी मिर्च- 1 छोटा चम्मच कटी हुई

मैदा- 1/2 कप

तेल- तलने के लिए

विधि

– इसके लिए आप सबसे पहले कड़ाही में तेल गर्म कर लें और पकौड़े की सामग्री को एक कटोरे में मिलाकर फेंट लें।

– इसके बाद इसके पकौड़े तैयार कर लें।

– अब ग्रेवी बनाने के लिए पैन में दो बड़े चम्मच तेल गर्म करें।

– इसके बाद इसमें बारीक कटे प्याज़, अदरक और लहसुन का पेस्ट डालकर भून लें।

– अब इसमें टमाटर का पेस्ट डालकर थोड़ा और भूनें जब तक टमाटर साफ्ट न हो जाए।

– अब इसमें जरूरत के हिसाब से पानी मिक्स करें।

– फिर कॉर्न फ्लोर को आधा कप पानी में घोलकर ग्रेवी में डालें और गाढ़ा होने तक ग्रेवी पका लें।

– ग्रेवी की बची हुई चीजें मिक्स करें और गैस बंद कर दें।

– तैयार ग्रेवी में मंचूरियन पकौड़े डाल दें। आपके पनीर मंचूरियन तैयार है।

विटामिन सी युक्त Kiwi आपके स्वास्थ्य के लिए हैं बेहद फायदेमंद

कीवी Kiwi का इस्तेमाल वैसे तो अभी तक आपने एक फल के रूप में किया होगा। इसका खट्टा स्वाद हर किसी के मुंह में पानी ले आता है। लेकिन जहां एक ओर इस फल का सेवन भीतर से शरीर को तंदरूस्त बनाता है, वहीं अगर इसका प्रयोग बतौर फेस पैक किया जाए तो इससे स्किन में गजब का ग्लो आता है।

कीवी में विटामिन सी के अतिरिक्त विटामिन ई, फाइटोकेमिकल्स, कैरोटीनॉयड, फेनोलिक्स, एंटीऑक्सीडेंट्स व एंटी−इंफलेमेटरी तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन को रिजुविनेट करने के साथ−साथ एक्ने, रैशेज व अन्य स्किन समस्याओं से राहत दिलाते हैं। तो चलिए जानते हैं कीवी की मदद से बनने वाले कुछ फेस पैक्स के बारे में−

दही व Kiwi पैक

एक कीवी Kiwi का पल्प निकालकर उसके एक टेबलस्पून दही के साथ मिक्स करें। अब इसे चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से स्किन को साफ करें। यह पैक ब्लेमिश आदि को हल्का करने में मदद करता है।

नींबू व कीवी पैक

एक कीवी के पल्प में एक चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब इसे स्किन पर लगाकर करीबन 15 से 20 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद पानी की मदद से स्किन को साफ करें। यह पैक न सिर्फ स्किन की रंगत निखारता है, बल्कि अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपके लिए भी यह पैक लाभकारी है।

 

इन परेशानियों को गलती से भी न करें नज़रअंदाज़, थाइराइड रोग के मरीज़ बन जाएंगे आप…

अगर हम कहें की शुरुआती दौर में लोग थाइरायड रोग को समझ नहीं पाते है तो गलत नहीं होगा क्योंकि इस बीमारी में कई प्रकार की दिक्कत होती है । गले में सूजन, खाना निगलने में परेशानी, हाथ कांपना या ठंड अधिक लगती हो इन परेशानियों को नज़रअंदाज़ न करें क्योंकि ये सारे लक्षण थाइराइड रोग की तरफ इशारा करते है ।

अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल डाक्टर मयंक सोमानी सीईओ एमडी ने बताया कि अनियंत्रित माहवारी, वजन बढ़ना या थकान रहना, वजन घटना या बढ़ना, धड़कन तेज होना या अधिक पसीना आना, घेंघा रोग, आवाज में बदला भी थाइरायड रोग के कारण होता है। उन्होंने यह भी बताया कि थाइरायड की गोली हमेशा खाली पेट खानी चाहिए और खाने के आंधे घंटे के बाद तक कुछ नहीं खाना है।

उन्होंने बताया कि हाइपोथायरायडिज्म के विभिन्न प्रकार के लक्षण हो सकते है जैसे उदासी, थकान, बालों का झड़ना, सर्दी, कब्ज़, खीची त्वचा, सेक्स इच्छा में कमी, बांझपन और वज़न में वृद्धि। 35 साल के ऊपर हर व्यक्ति को थायरॉयड की जांच करवाना चाहिए।

डायबिटीज और हार्ट डिसीज के बाद यह सबसे ज्यादा होने वाली बीमारी है। आमतौर पर महिलाओं को मेनोपॉज के समय थाइरायड का खतरा ज्यादा रहता है और वो इस बीमारी के लक्षणों को गंभीरता से नहीं लेती, क्योंकि कई बार तो वो इसे समझ ही नहीं पाती हैं।

बारिश के मौसम में महिलाओं व पुरुषो को रखना चाहिए इस चीज़ का ध्यान

बारिश का मौसम आते ही महिला हो या पुरुष, सभी के लिए सबसे बड़ी समस्या होती हैं की क्या पहनें, क्या न पहनें, कैसे आकर्षक दिखें। ऐसे में आप इन तरीकों को अपना कर, अपने पर्सनैलिटी के आउटफिट्स, हेयर स्टाइल और एक्सेसरीज़ पर ध्यान देकर अपने लुक को आकर्षक बना सकते हैं।

हेयर स्टाइल : मौसम को ध्यान में रखते हुए इस मौसम में फिशटेल, साइडबैंड, फ्रिंजबैंड स्टाइल चोटी बनाएं। इस सीज़न शॉर्ट हेयर कट भी लिया जा सकता है। यह बहुत आकर्षक नज़र आता है।

मेकअप : इस सीज़न लाइट या नैचरल मेकअप ही करें। होंठों पर ब्राइट शेड्स की लिपस्टिक ट्राई करें। आंखों में ब्राइट कलर व कलर्ड आईलाइनर आपको ग्लैमरस दिखाएगा। ध्यान रखें कि जिस भी ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, ये सभी वॉटरप्रूफ होने ज़रूरी हैं।

एक्सेसरीज़ : मौसम को ध्यान में रखते हुए इस मौसम में काले छाते और रेनकोट के बोरिंग लुक की जगह कलरफुल, पोल्का डॉट्स, ग्राफिक या ट्रांस्पेरेंट छाते व रेन कोट को वॉर्डरोब का हिस्सा बनाएं। बाज़ार में रेन पोंचो भी मौज़ूद हैं, जो आपको आकर्षक दिखाएंगे। साथ ही वॉटरप्रूफ हैंडबैग का इस्तेमाल करें। इसमें नायलॉन और प्लास्टिक टोट बैग में ही सामान रखें क्योंकि ये जल्दी सूख जाते हैं। कम सामान है तो ट्रांस्पेरेंट हैंडबैग आपको स्टाइलिश दिखाने में मदद करेगा।

रबर सोल फुटवेयर : मौसम के अनुसार ही फुटवेयर का चुनाव करें। इस दौरान लैदर शूज़ पहनने से बचें। रबर सोल फुटवेयर का चयन करें। आप इस मौसम में रबर लोफर्स भी आज़माए जा सकते हैं, बशर्ते इसकी ऑफिस में मनाही न हो।

एक्सेसरीज़ : वॉलेट्स में लैदर फैब्रिक वाले पर्स का चुनाव न करें। इस दौरान प्लास्टिक की लेयर चढ़े वॉलेट्स का इस्तेमाल करें। साथ ही वॉटरप्रूफ वॉच, रेन कवर्स फॉर बैग या ब्रीफ केस के लिए रेन कवर्स प्रयोग करें।

 

शरीर के इस भाग में कैंसर का खतरा हैं बेहद जानलेवा, जरुर देखें

होंठों का कैंसर एक बहुत ही खतरनाक रोग है ,जिसका समय रहते की रोकथाम करना आवश्यक है। यह एक प्रकार का मुँह का Cancer कैंसर ही है। इसमें पीड़ित व्यक्ति को खाने पीने में परेशानी होने के साथ ही अनेक समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं।

यह कैंसर होठों पर घावों या ट्यूमर के रूप में होती हैं। ये सबसे सामान्य प्रकार के मौखिक कैंसर हैं। ये कैंसर पतली, सपाट कोशिकाओं ( सेल ) में विकसित होते हैं, इसे हम स्क्वैमस सेल कहते हैं।

लिप्स कैंसर से ग्रसित लोगों के दांत ढीले होने लगते हैं। इनके होठों में सूजन और दर्द रहता है। होठों के ऊपर सफेद चकते या लाल रंग के निशान पड़ जाते हैं। गले और मुंह में दर्द होता है। इस बीमारी से ग्रसित लोगों के आवाज में बदलाव भी देखने को मिलता है।

अगर अचानक से आपके होठों पर घाव होने लगें और उसमें से पस निकलने लगे तो तुरंत जाकर किसी चिकित्‍सक को जाकर जांच कराएं। अगर लम्‍बें समय से ये समस्‍या हो रही है तो लापरवाही न बरतें। एक बार होंठ या लिप्‍स कैंसर की पुष्टि होने के बाद सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी और कीमोथेरेपी आदि के जरिए इस कैंसर का इलाज हो सकता है।

पेनकिलर का सहारा लेकर घर में ही ठीक कर रहे हैं सिरदर्द तो जरुर पढ़े ये खबर

लोगो को सिरदर्द होना एक आम बात हो गई है। अक्सर देखा गया है कि लोग सिरदर्द से परेशान होकर फ़ौरन ही दवाओं/पेनकिलर का सहारा ले लेते हैं।

इस तरह ली गयी दवाएं आपके स्वास्थ्य को बहुत बुरी तरह प्रभावित करती हैं। ऐसे में ये जानना बहुत ही जरुरी हो जाता है की इन परिस्थियों में क्या करना चाहिए।

सिरदर्द की समस्या ज्यादातर तब होती है जब कोई तनाव हो या आप किसी चीज को लेकर बहुत परेशान हो। ऐसे में लोग इस दर्द से निजात पाने के लिए पेनकिलर का सहारा लेते हैं। पेनकिलर के साइड इफ़ेक्ट से बचने के लिए पहले इन घरेलू उपायों को आजमाकर देखना चाहिए।

  • भयंकर सिरदर्द है तो नीलगिरी के तेल से सिर में मालिश कराएं। इस दौरान आंखें बंद रखें तो ज्यादा फायदा होगा।
  • सिरदर्द में राहत के लिए अदरक का उपयोग बहुत ही लाभदायक है। अदरक को पानी में डालकर उबालें और फिर उससे भाप लें, इससे आपको फायदा होगा।
  • इसके अलावा अदरक के रस और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर दिन में एक या दो बार पिएं।
  • पुदीने की पत्तियों का रस निकालकर सिर पर लगाएं, सिर दर्द में आराम मिलता है।

कैल्शियम, फास्फोरस से भरपूर काली मिर्च नहीं हैं किसी औषधि से कम

काली मिर्च का प्रयोग लोग आमतौर पर भोजन का ज़ायका बढ़ाने के लिए करते हैं। लेकिन ये कई चीजों के लिए फायदेमंद है। Black pepper काली मिर्च कई बीमारियों को जड़ से समाप्त करने में कारगर है।

अगर आप दवा का सेवन करते हैं तो यह दवा के असर को भी बढ़ाने में भी काम आती है। इसमें कैल्शियम, फास्फोरस और आयरन जैसे कई महत्वपूर्ण तत्व होते हैं।

काली मिर्च को नींबू पानी के साथ काला नमक, अजवाइन मिलाकर कर सेवन करने से पाचनतंत्र मजबूत होता है। गुनगुने पानी के साथ काली मिर्च खाने से गला बैठक ठीक हो सकता है।

अगर आप मसूड़ों की समस्या से परेशान हैं सरसों तेल के साथ काली मिर्च को मिलाकर मसूड़ों पर लगाए यह फायदेमंद होगा। काली मिर्च खांसी में भी काफी लाभदायक होती है।

सुबह गुनगुने पानी से चेहरे को धोएं तो कील मुंहासे ठीक हो जाएंगे। काली मिर्च और घी को मिलाकर खाना खाने के बाद सेवन करने से खांसी छुट जाएगी। काली मिर्च को गुलाब जल के साथ पीसकर रात को सोते समय चेहरे पर लगाएं।