Wednesday , January 8 2025

News Group

UP MLC Election 2022: सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल का नामांकन पत्र हुआ खारिज, जिससे भाजपा को होगा फायदा

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के लिए सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल का नामांकन पत्र खारिज हो गया है।पर्चा रद्द होने की वजह कीर्ति कोल की उम्र बताई गई है।ऐसे में भाजपा के दोनों उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत तय है।

विधान परिषद सदस्य निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। मगर कीर्ति कोल के नामांकन पत्र में 28 वर्ष की आयु दिखाई गई है। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान आज उनका पर्चा खारिज कर दिया गया।

रिटर्निंग अफसर ने जांच के बाद आज नामांकन पत्र खारिज करने की कार्रवाई की है। बीजेपी उम्मीदवार निर्मला पासवान ने कीर्ति कोल के नामांकन रद्द होने पर कहा,”हमारी जीत पहले से ही तय थी। सपा को संविधान तक की जानकारी नहीं है। मुझे इस बात का दुख है कि एक आदिवासी महिला का इस्तेमाल सपा ने किया। एक आदिवासी महिला को बिना जानकारी के मैदान में उतार दिया गया।

सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और विधानमंडल दल में सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय के नेतृत्व में नामांकन पत्र दाखिल किया था।

सीएम योगी ने कैबिनेट मीटिंग में इन 13 अहम प्रस्ताव पर लगाईं मुहर, यहाँ जानें अहम फैसले

लोक भवन में कैबिनेट बैठक के निर्णय की जानकारी दे रहे नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि वाराणसी नगर निगम सीमा विस्तार करते हुए राम नगर पालिका परिषद को निगम सीमा में शामिल किया गया है।इस दौरान 13 अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी।

11 नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद का सीमा विस्तार संबंधी नगर विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिली।नवसृजित नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद के लिए 550 करोड़ की मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना शुरू की है। मुख्य मार्ग से श्रीराम जन्मभूमि तक पहुंच मार्ग बनाया जाएगा।

 अयोध्या राममंदिर के आस पास सड़क मार्ग का निर्माण व सौंदर्यकरण होगा। राममंदिर के मुख्यमार्ग पर सारी नगरीय सुविधाओं के साथ मॉडल सिटी के तौर विकसित होगा। काशी विश्वनाथ कॉरीडोर की तर्ज पर बनेगा।

 पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि अयोध्या में पहुंच मार्ग के 797.6 करोड़ रुपये का प्रस्ताव मंजूर किया है। मार्ग के लिए जो भी अधिग्रहण किया जाएगा उससे प्रभावित दुकानदारों को विस्थापित किया जएगा।।

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री द्वारा 26 स्कूलों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से किया गया सम्मानित

सूबे में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 स्कूलों को राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिसमें से 20 विद्यालयों को ओवरऑल श्रेणी, जबकि 6 विद्यालयों को अन्य श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया।

शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत  ने कहा कि प्रदेशभर के स्कूलों के लिए पांच मूलभूत सिद्धांत तय किए गए हैं, जिसके तहत हर स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे, हर स्कूल को एक-एक गांव गोद लेकर गांव को शत-प्रतिशत साक्षर बनाना होगा, नशा मुक्त स्कूल, ग्रीन कैम्पस स्कूल एवं प्रत्येक माह शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों के साथ शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सूबे के 14 स्कूलों को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिये नामित किया गया हैं। शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय कला उत्सव में पारंपरिक लोक संगीत में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राजकीय इंटर कॉलेज हरिपुर कालसी, देहरादून की छात्रा अंजू को सम्मानित किया।राष्ट्रीय कला उत्सव में पारम्परिक लोक संगीत में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राजकीय इंटर कॉलेज हरिपुर कालसी देहरादून की छात्रा अंजू को सम्मानित किया गया।

उत्तराखंड: भारी बारिश और भूस्खलन से यमुनोत्री हाईवे सहित 229 सड़कें बंद, जगह-जगह फंसे यात्री

देश के विभिन्न राज्यों से आए तीर्थयात्री पिछले दो दिन से जगह-जगह सुरक्षित स्थानों पर फंसे हुए हैं। उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश की वजह से 229 सड़कें बंद हो गई हैं।

चमोली जिले के सोनला गांव में  भारी बारिश के बाद सड़क से होकर पानी और मलबा घरों में घुस गया। पैदल रास्ते और फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। इससे राज्य भर में लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है। खासकर प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों की मुशीबतें बढ़ गई है।

भारत तिब्बत सीमा का मलारी हाईवे नीती के काली मंदिर के समीप चट्टान टूटने से अवरुद्व हो गया है क्षेत्र में विगत दिनों भारी बारिश के कारण चारधाम यात्रा के लिए नासूर बना जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग भंडेलीगाड़ के पास भूस्खलन से अवरूद्ध हो गया था, जिसके चलते प्रशासन ने जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम की ओर श्रद्धालुओं को बीते शनिवार से जाने से रोका हुआ है।

गत वर्ष भी दो सप्ताह से अधिक दिनों तक यमुनोत्री धाम की यात्रा रोकनी पड़ी थी। पैदल मार्ग पर सुरक्षित आवाजाही नहीं होने से बार-बार यात्रा स्थगित रहने से यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।श्रीनगर तहसील क्षेत्र के जोगड़ी और रितपुरा गांव में भी बिजली और पानी की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं।

आज शेयर बाजार में जोमैटो जाएगा 100 के पार जाएगा स्टॉक, एक्सपर्ट्स ने किया दावा

जोमैटो के लिए आज भारतीय शेयर बाजार में अच्छा दिन रहा। आज जोमैटो का स्टॉक बाजार में तेज़ी से कारोबार करता देखा गया है। इस कंपनी का शेयर आज मार्केट में 17 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है.

जो की इसके निवेशकों के लिए एक बेहद फायदेमंद रहने वाला है।मार्च तिमाही में हायर एक्सपेंसेज के कारण कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस बढ़कर 360 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पहले 130 करोड़ रुपये था।

जोमैटो के आईपीओ आने के बाद से इसके निवेशकों को ज्यादातर निराशा ही हाथ लगी है।स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी के शेयर 115 रुपये पर पहुंच सकते हैं। एनालिस्ट्स का कहना है कि चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।

जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में जोमैटो के रेवेन्यू में 75 फीसदी का उछाल आया है। जोमैटो की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू सालाना आधार पर 77 फीसदी बढ़कर 5,850 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई है। एवरेज मंथली ट्रांजैक्टिंग कस्टमर 1.57 करोड़ रहे हैं, जो कि ऑल-टाइम हाई है।

उतार-चढ़ाव के बीच आज सोने और चांदी की कीमतों में दर्ज़ हुआ बड़ा बदलाव, चेक करें रेट

सोने और चांदी की कीमतों में भी आज नरमी देखी जा रही है। ग्‍लोबल मार्केट में आए उतार-चढ़ाव का आज भारतीय वायदा बाजार पर भी असर दिख रहा है। आज रेट में 231 रुपये की गिरावट देखने को मिली। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 51,231 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 47,116 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,578 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 30,091 रुपये रहा। IBJA पर आज का रेट

मेटल 2 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) 1 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 51437 51668 -231
Gold 995 (23 कैरेट) 51231 51461 -230
Gold 916 (22 कैरेट) 47116 47328 -212
Gold 750 (18 कैरेट) 38578 38751 -173
Gold 585 ( 14 कैरेट) 30091 30226 -135
Silver 999 57622 Rs/Kg 58379 Rs/Kg -757Rs/Kg

सोने की तर्ज पर आज चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट दिख रही है। मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी की वायदा कीमत 395 रुपए गिरकर 57,931 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गई.

पहले चांदी में कारोबार की शुरुआत 58,261 रुपए के भाव पर खुलकर हुई थी लेकिन मांग में नरमी की वजह से कीमत 58 हजार से नीचे आ गई। चांदी अभी पिछले बंद भाव से 0.68 फीसदी नीचे कारोबार कर रही है।

AIIMS रायपुर में नौकरी का सपना होगा पूरा, ऐसे करें अप्लाई

अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान रायपुर ने क्लिनिकल रिसर्च समन्वयक औऱ लैब तकनीशियन कम डेटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त पदो को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारो के लिए आवेदन का एलान कर दिया गया है। वो इन पदो के लिए लास्ट डेट से पूर्व फॉर्म भर सकते है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- क्लिनिकल रिसर्च समन्वयक औऱ लैब तकनीशियन कम डेटा एंट्री ऑपरेटर

पद संख्या – 2

अंतिम तिथि- 8-8-2022

स्थान- रायपुर

चयन प्रक्रिया- इंटरव्यू के आधार पर होगा आवेदनकर्ताओं का चयन।

इस तरह करें आवेदन- योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

बदलते मौसम में आप भी कुछ इस तरह ड्राई स्किन का रखें ध्यान…

 हाथ मुंह बार बार धोने तक को अवॉइड करने लगते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करने पर आपकी स्किन बेकार हो जाती है.  स्किन संबंधी कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं.

ऐसे  मौसम में लोग आलस के कारण से स्किन का ख्याल रखना कम कर देते हैं. हालांकि ऐसा किसी को नहीं कराना चाहिए. गर्मियों की तरह से सर्दियो में भी स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है.

1. ड्राय स्किन 

अगर आपकी त्वचा ड्राय होती है तो साफ है कि आपकी त्वचा में ऑयल की कमी होती है, जिस वजह से स्किन पर क्रीम लगाने के बाद भी वह बहुत जल्दी रूखी हो जाती है. ऐसी स्किन पर क्रीम ज्यादा देर तक काम नहीं करती है.

2. ऑयली स्किन 

कई लोगों की स्किन सर्दियों में भी ऑयली होती है. इस तरह की त्वचा चेहरे पर ऑयली छोड़ती है. जिस कारण से क्रीम लगाने के बाद इस स्किन वाले लोगों का चेहरा चिपचिपा सा हो जाता है. ऑयली स्किन पर धूल-मिट्टी, पिंपल्स की समस्या अधिक होती है.

3. सेंसेटिव स्किन 

सेंसटिव स्किन वाले लोगों को सर्दी के मौसम में इचिंग की समस्या हो सकती है, ऐसी स्किन वालों को बहुत ही सतर्कता से अपने लिए क्रीम चुननी चाहिए, क्योंकि इस स्किन पर अधिकांश क्रीम से एलर्जी हो सकती है.

 

मेकअप करते समय अक्सर ये गलतियाँ आपकी स्किन को कर सकती हैं डैमेज

एक महिला अपने जीवन से क्या चाहती है? हर कोई इनायत चाहता है और जवान भी दिखना चाहता है। कम से कम, आप अनुचित मेकअप के कारण सिर्फ बूढ़े दिखने की इच्छा नहीं रखते हैं। क्या आप जानते हैं कि महिलाएं अब भी अपने मेकअप से ब्लंडर करती हैं।

यह एक सुनहरा नियम के रूप में किया जाना चाहिए कि त्वचा को साफ किए बिना त्वचा पर कोई मेकअप लागू नहीं किया जाना चाहिए। त्वचा को साफ किए बिना मेकअप की किसी भी परत को लगाने से चेहरे पर रोमछिद्रों का टूटना और अधिक ब्रेकआउट और मुंहासे हो सकते हैं।

अंत में क्या होता है? यह उन्हें बूढ़ा दिखता है। आपके मेकअप का एक अनिवार्य हिस्सा क्या है ? यह नींव है , जो आपके समग्र रूप के स्वर को निर्धारित करता है और मेकअप के महत्वपूर्ण तत्वों में से एक है। त्वचा पर धब्बा और महीन रेखाओं को छिपाने के प्रयास में, महिलाएं एक मौलिक गलती करती हैं, और वह है, अधिक नींव पर ढेर लगाना।

किसी भी प्रकार की त्वचा के लिए पहला कदम यह है कि यह सुनिश्चित करने के लिए चेहरे को धोने के लिए चेहरे को क्लींजर और क्लींजर से साफ करें ताकि मेकअप के आवेदन के लिए चेहरा एक साफ स्लेट हो।

सफाई यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त नहीं है कि त्वचा किसी भी क्षति से मुक्त है। मेकअप का बेस लगाने से पहले कोई मॉइस्चराइजर या क्रीम न लगाना भी उतना ही घातक है जितना कि सोने से पहले मेकअप हटाना। अगर आपको लगता है कि मानसून का मतलब कम मॉइस्चराइजिंग है, तो आप गलत हैं क्योंकि सूखी त्वचा पर किसी भी मेकअप उत्पाद का उपयोग करने से गंभीर शुष्क पैच हो सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आपने जो मॉइस्चराइज़र चुना है वह आपकी त्वचा के प्रकार के अनुसार हो।

ऑफिस के लिए करना हैं मेकअप तो आप भी फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स

आज के समय में महिलाएं बिना मेकअप के कहीं भी नहीं जाती. ऑफिस में भी वो अपने बेहतरीन लुक को दिखाती हैं. यानि मेकअप कुछ इस तरह का करती हैं जिससे उनका लुक साहिबना रहे. लेकिन मेकअप के साथ आपको कुछ बातों का ध्यान भी देना पड़ता है.

आपको यह जानने की जरूरत है कि ऑफिस जाते समय किया गया मेकअप दूसरे मेकअप से अलग होता हैं, लेकिन कभी कभी लड़कियां जल्दबाजी में ज्यादा मेकअप करने की गलती कई बैठती हैं. तो आइये जानते हैं उन टिप्स के बारे में.

आंखों के नीच के डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं. आप आंखों के लैशेज को कर्ल करना न भूलें. हमेशा आई लाइनर और शैडो जेल बेस्ड का इस्तेमाल करें. आप आखों के आसपास की फाइन लाइन को छिपाने के लिए कंसीलर का यूज कर सकती हैं.

आप अपनी भौहो को आईब्रो पेंसिल की मदद से हेवी करें. इसके लिए सबसे पहले आईब्रो को पेंसिल की मदद से सही आकार दें. इसके अलावा आंखों के ऊपर और नीचे हाईलाइटर का इस्तेमाल कर सकती है. इससे आपका चेहरा शार्प और ब्राइट दिखेगा.

हमेशा लाइट शेड की लिपस्टिक लगाएं ताकि आपके दांत चमकदार नजर आएं. लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों को हाइड्रेट करना न भूलें. हाइडेट करने के लिए होंठो पर 10 मिनट पहले लिप बाम या नारियल तेल से मसाज कर लें.