Monday , January 6 2025

News Group

लोकसभा ने कांग्रेस के चार सदस्यों का निलंबन किया रद्द, Speaker ने दी सदस्यों को ये सख्त चेतावनी

मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में चला आ रहा गतिरोध खत्म हो गया। सोमवार को लोकसभा से निलंबित सांसदों का निलंबन खत्म हो गया। इसी के साथ सदन में महंगाई के मुद्दे पर चर्चा भी शुरू हो गई।जिन सासंदों का निलंबन रद्द किया गया है उनमें मणिकम टैगोर, टी एन प्रतापन, ज्योतिमणि और राम्या हरिदास का नाम शामिल है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मैं सदन के सभी दलों से अनुरोध करूंगा कि ‘प्ले कार्ड’ सदन के अंदर न लाएं। अगर कोई भी सांसद सदन में प्ले कार्ड लेकर आते हैं तो मैं निश्चित रूप से कार्रवाई करूंगा। मैं उन्हें आखिरी मौका दे रहा हूं।
संसद का मानसून सत्र शुरू होने के बाद से ही दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ रही है। विपक्ष सरकार पर गंभीर मुद्दों पर चर्चा न कराने का आरोप लगा रहा है। संसद के मॉनसून सत्र में महंगाई, जीएसटी जैसे मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है. विपक्ष लगातार इन मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की चेतावनी के बावजूद तख्तियां दिखाने और कार्रवाई बाधित करनी पड़ी थी कांग्रेस के चार सांसदों को लोकसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था.

यूपी के 1.91 करोड़ विद्यार्थियों को CM योगी ने दिए 1200 रुपये, कायाकल्प दिव्यांजली पोर्टल का किया अनावरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी बेसिक तथा प्रायमरी स्कूल में पढ़ने एक करोड़ 1. 91 करोड़ से अधिक बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 12 -12 सौ रुपए ट्रांसफर किया। कार्यक्रम में कायाकल्प दिव्यांजली पोर्टल का भी अनावरण किया गया।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सर्वोच्च स्वच्छता वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापकों और ग्राम प्रधानों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया। अभियान की सफलता से 1.91 करोड़ नामांकन हुआ है।

संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2017 से पहले स्कूलों की स्थिति अच्छी नहीं थी। स्कूलों में कहीं शिक्षक थे तो छात्र नहीं थे।  अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते थे लेकिन अब बेसिक शिक्षा को विश्वास का प्रतीक बनाया गया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 1.91 करोड़ परिषदीय स्कूलों के बच्चों को डीबीटी से पैसा ट्रांसफर कर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का अभियान शुरू हुआ। इस दौरान सरकार ने प्रयास कर ऑनलाइन और दूरदर्शन के जरिये शिक्षा की व्यवस्था की।योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में उपस्थित बेसिक शिक्षा परिषद के मंत्री तथा उनके अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया

 

 

UKSSSC पेपर लीक मामले में सीजेएम कोर्ट से कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार, अबतक 12 लोग हुए अरेस्ट

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले में एसटीएफ अभी पेपर लीक करने और बेचने वालों की धरपकड़ कर रही है।काशीपुर से पकड़े गए कनिष्ठ सहायक महेंद्र चौहान को सीजेएम कोर्ट नैनीताल से गिरफ्तार किया है।

पेपर लीक मामले में एसटीएफ एक सप्ताह के भीतर 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। कड़ियों को जोड़ते हुए एसटीएफ और भी गिरफ्तारियां कर सकती है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पिछले दिनों आरोपियों से पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर कुमाऊं क्षेत्र में जांच हो रही है। टीम ने वहां डेरा डाला हुआ है।

एसटीएफ के मुताबिक अभी इस मामले में कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। ऊधमसिंह नगर और आसपास के क्षेत्रों से करीब एक दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया है। इनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में लीक पेपर को खरीदने वाले 40 ऐसे अभ्यर्थियों के नाम भी पता चले हैं, जिन्होंने लीक पेपर सॉल्व कर फिर परीक्षा दी और पास हुए। जिनकी जल्द गिरफ्तारी संभव है।

उत्तराखंड में नहीं सुधर रहे हालात, श्रीनगर के दो गांव में बादल फटने से मचा हाहाकार

उत्तराखंड में पौड़ी जिले के श्रीनगर में देर रात दो गांव में बादल फटने की घटना हुई। जोगड़ी और रैतपुरा गांव में बादल फटने से खेतों को भारी नुकसान हुआ है।क्षेत्र में पैदल रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सड़कें बहने और पुल टूटने की वजह से ट्रैफिक बाधित हो रहा है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उत्तराखंड में बीते तीन दिन से मौसम खराब बना हुआ है। आज भी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है। इन जिलों में ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ कहीं-कहीं भारी से बहुत अधिक बारिश की संभावना है।

 हरिद्वार में रविवार दोपहर बाद गंगा का जलस्तर चेतावनी निशान तक पहुंच गया। जलस्तर बढ़ने के बाद भीमगोडा बैराज के गेट खोल दिए। गंगातटीय इलाकों और बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे पहाड़ी क्षेत्रों के लिए एहतियात बरतने वाले हैं।

क्या गोटाबाया राजपक्षे को श्रीलंका लौटना चाहिए ? राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने दिया ये जवाब…

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे श्रीलंका लौटने के लिए तैयार हैं. आपको बता दें की वह आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच मेंराजपक्षे ने मजबूर होकर  राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था .इस बीच देश की वित्तीय स्थिति में कोई महत्वपूर्ण सुधार नहीं देखने के साथ उथल-पुथल के नए स्तर पर पहुंच रहा है।

श्रीलंका के नवनियुक्त राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को भी संकट के बीच प्रदर्शनकारियों द्वारा लगातार धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। विक्रमसिंघे ने प्रदर्शनकारियों से मिली धमकियों का हवाला देते हुए को कहा कि यह मांग करने का कोई मतलब नहीं है कि वह “घर चले जाएं” क्योंकि उनके पास जाने के लिए कोई घर नहीं है।

श्रीलंका के नए राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने  कहा,”मुझे नहीं लगता कि यह उनके लौटने का समय है. मेरे पास उसके जल्द लौटने का कोई संकेत नहीं है.”  विक्रमसिंघे प्रशासनिक हैंडओवर मुद्दों और अन्य सरकारी कामों से निपटने के लिए राजपक्षे के संपर्क में हैं.

देश की स्थिति को सुधारने के लिए श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव कराए गए। रानिल विक्रमसिंघे को राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, गोटबाया सरकार के करीबी और गृह मंत्री रहे दिनेश गुणेवर्दना को श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई।

नैन्सी पेलोसी का एशिया दौरा आज से हुआ शुरू, ताइवान यात्रा पर अमेरिका को डराने में जुटा चीन

चीन, अमेरिकी कांग्रेस की स्‍पीकर नैंसी पेलोसी के एशिया दौरे को लेकर काफी नाराज है यह एक हाई- प्रोफाइल दौरा माना जा रहा है।उनके साथ कई अन्य कांग्रेस सदस्य सोमवार को सिंगापुर का दौरा कर रहे हैं।

चीन ने ताइवान के करीब एक मिलिट्री ड्रिल का आयोजन किया है। इस ड्रिल के दौरान चीन ने अमेरिका को वॉर सिग्‍नल्‍स भेजे हैं। उनका ये दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब चीन ने इसको लेकर अमेरिका को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। नैन्सी ताइवान का भी दौरा कर सकती हैं।मगर इसके बाद भी चीन का पारा हाई है।

नैन्सी चार देशों, सिंगापुर, जापान, साउथ कोरिया और मलेशिया की यात्रा पर रवाना हुई हैं।  अमेरिका प्रशासन ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि नैन्सी इस दौरे के क्रम में ताइवान जाएंगी या नहीं। अभी तक उनका ताइवान के दौरे को सुरक्षा की लिहाज से बेहद गोपनीय रखा गया है।

पेलोसी ने अपने पूर्वी एशिया के दौरे का ऐलान करते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया। उन्‍होंने इस बयान में कहा कि वो अमेरिकी कांग्रेस के एक प्रतिनिधिदल के साथ चार देशों का दौरा करेंगी।  पेलोसी ने  अभी तक अपने ताइवान दौरे को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है।

तीन टी 20 मैच की सीरीज में साउथ अफ्रीका ने मारी बाज़ी, 2-1 से हासिल की बड़ी बढ़त

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी 20 मैच की सीरीज  ख़त्म हुई. टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने मेजबान इंग्लैंड को 90 रनों के बड़े अंतर से हराकर 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बटलर का यह फैसला गलत साबित कर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए।रिज़ा हैंड्रिक्स ने सीरीज का लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया और 50 गेंदों पर 9 चौको की मदद से 70 रन की पारी खेली

उनका अच्छा साथ देते हुए एडिन मारक्रम ने भी 51 रन की बेहतरीन पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली ने 3 विकेट लिए।साउथ अफ्रीका की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही थी, पहले ही ओवर में क्विंटन डी कॉक बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

जॉस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड अभी तक एक भी सीरीज नहीं जीत पाया है। जब से इयोन मॉर्गेन ने संन्यास लिया है तबसे बटलर इंग्लैंड की 4 सीरीज में कप्तानी कर चुके है बोर चारो सीरीज में इंग्लैंड को हार मिली है।

इसके बाद हेंड्रिक्स ने रोसो (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 और मार्करम के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े। कप्तान मिलर ने अंत में 9 गेंदों पर 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रनों की पारी खेल टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया।

वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम के लिए आई बुरी खबर, इस ऑलराउंडर प्लेयर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह घोषणा राष्ट्रमंडल खेलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारबाडोस की नौ विकेट की हार के बाद हुई।

महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक लगाने वाली 31 वर्षीय डॉटिन ने ट्विटर पर अपने संन्यास की घोषणा की।डॉटिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए ट्विटर पर एक लंबा बयान पोस्ट किया।

डॉटिन ने ट्विटर पर लिखा: ” क्रिकेट हमेशा से मेरा जुनून रहा है। हालांकि, जब आग जलता है, किसी को अपनी प्रतिबद्धता का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए समय निकालना पड़ता है। मेरे क्रिकेट करियर के दौरान कई बाधाएं आई हैं, जिन्हें मुझे दूर करना पड़ा है,  वर्तमान माहौल और टीम का माहौल मेरे पनपने और राज करने की मेरी क्षमता के अनुकूल नहीं है। जोश।”

डॉटिन ने हालांकि यह संकेत नहीं दिए कि उन्होंने बारबाडोस की तरफ से भी संन्यास ले लिया है या नहीं। वह अभी राष्ट्रमंडल खेलों में बारबाडोस का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

ऑस्ट्रेलियाई स्विमर एम्मा मैककॉन ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता अपना 11वां गोल्ड मेडल

ऑस्ट्रेलियाई स्विमर एम्मा मैककॉन ने महिलाओं की 50 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रचा। 28 वर्षीय खिलाड़ी का बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में यह तीसरा गोल्ड मेडल है।

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन पदक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत की, रग्बी सेवन्स, जिम्नास्टिक, तैराकी और ट्रैक साइक्लिंग में नौ स्वर्ण के साथ देश के कुल स्वर्ण को 22 स्वर्ण तक ले गया – दूसरे स्थान पर मेजबान देश इंग्लैंड से दोगुना।

पांच बार की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मैककॉन ने अपने साथी ऑस्ट्रेलियाई तैराकों इयान थोर्प, सूसी ओनील और लीसेल जोन्स के कॉमनवेल्थ गेम्स में जीते गए सर्वाधिकगोल्ड मेडल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

सैंडवेल एक्वेटिक्स सेंटर में एक शानदार प्रदर्शन में, एरियन टिटमस ने महिलाओं की 200 मीटर फ़्रीस्टाइल में सबसे तेज़ दौड़ पूरी की और ऑस्ट्रेलियाई रिले टीम मैडी विल्सन, किआ मेलवर्टन और मोली ओ’कैलाघन को सात मिनट और 39.29 सेकंड में विश्व-रिकॉर्ड में स्वर्ण पदक दिलाया।

आखिर क्यों सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा ‘बायकॉट लाल सिंह चड्ढा’,आमिर खान ने जताया दुःख

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज होने  वाली है। मूवी को लेकर दर्शकों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं हैं।आमिर खान ने मीडिया से बातचीत की और ‘लाल सिंह चड्ढा’ से जुड़े हर एक सवाल का जवाब दिया। इस दौरान आमिर खान से ‘बायकॉट लाल सिंह चड्ढा’ ट्रेंड के बारे में भी पूछा गया।

जब आमिर खान से पूछा गया कि फिल्म के खिलाफ बॉयकॉट कैंपेन से क्या उन्हें बुरा लगता है, इस पर आमिर खान बोले, हां मुझे दुख होता है। साथ ही इस बात का भी बुरा लगता है कि कुछ लोग जो ये बोल रहे हैं, उनके दिल में कहीं न कहीं यह है कि मैं भारत से प्यार नहीं करता। वे लोग ऐसा मानते हैं लेकिन यह सच नहीं है। प्लीज मेरी फिल्म का बॉयकॉट मत कीजिए। प्लीज मेरी फिल्म देखिए।

2015 में आमिर खान ने एक कथित टिप्पणी की वजह से सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने कहा था, “हमारा देश बहुत सहिष्णु है, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो दुर्भावना फैला रहे हैं।”

आमिर खान की पूर्व पत्नी और फिल्म निर्माता किरण राव ने कहा था कि वह अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए देश छोड़ने पर विचार कर रही हैं। नेटिज़न्स इस पुराने बयान की वजह से उन्हें हिंदू विरोधी और भारत विरोधी कह रहे हैं।