Saturday , January 4 2025

News Group

नीम का सेवन करने से वायरल व फंगल इंफेक्‍शन से मिलेगा छुटकारा

नीम के पत्ते, छाल, टहनी, जड़ और फल सभी औषधीय गुणों से भरपूर हैं. इसका स्‍वाद भले ही काफी कड़वा होता है, लेकिन यह बहुत गुणकारी है.अगर आप खाना बनाते वक्त या किसी दूसरे कारण से अपना हाथ जला बैठी हैं तो तुरंत उस जगह पर नीम की पत्तियों को पीसकर लगा लें. इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक गुण घाव को ज्यादा बढ़ने नहीं देता है.

नीम दांतो से जुड़ी कई परेशानियों से छुटकारा दिला सकता है। दांत में अगर कीड़े लगे हो, दांतों में अगर पीलापन हो, या मुंह से बदबू आती हूं। यह सारी परेशानियों को नीम ठीक कर सकता है।

नीम में एंटीबायोटिक तत्व भरपूर होता हैं और यह तत्व रोगों को दूर करने में मदद करते हैं. रोज नीम का सेवन करने से वायरल व फंगल इंफेक्‍शन और घाव ठीक किए जा सकते हैं.ब्लड में मौजूद टॉक्सिन से बहुत सारे अंगों के काम रूक जाते हैं और एलर्जी, थकान, सिरदर्द जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं. इन्हें दूर करने के रोज सुबह नीम का पानी जरूर पिएं.

बेल की मदद से आपको मिलेगा पेट के अल्सर, बवासीर से निजात

बील बहुत पुराना पारम्परिक औषधीय पेड़ है । लगभग 4000 सालों से इसे उपयोग में लाया जा रहा है। आयुर्वेद ने दशमूल जड़ीबूटी में इसे शामिल किया है। दशमूल दस ऐसी आयुर्वेदिक दवाओं का मिश्रण है जिनकी मदद से कई प्रकार की लाभकारी आयुर्वेदिक दवा बनाई जाती है जो विभिन्न रोगों को ठीक करती है।

बेल-मूल तथा पेड़ का छाल से बने क्वाथ से विभिन्न तरह के ज्वरों का उपचार किया जाता है. गूदे से बने शर्बत में जल में घुलनसील एंटी-ऑक्सीडेंट्स, फेनोलिक तत्व तथा एंटी-म्यूटाजेन्स पाए जाते हैं, आयुर्वेदिक चिकित्सा में बेल-मूलों से वात-कफ-पित्त से होने वाले दोषों तथा ज्वरों को सही किया जाता है.

बेल का फल अनेक प्रकार के रोगों की दवा है। ये कब्ज , अपच , पेट के अल्सर , बवासीर , साँस की तकलीफ , डायरिया आदि से मुक्ति दिलाता है। वायरल और बेक्टेरियल इन्फेक्शन को रोकता है। । कैंसर जैसे रोग से बचाता है। इनके अलावा भी कई रोगों में काम आता है।

उदर विकारों में बेल का फल रामवाण दवा के रूप में उपयोग किया जाता है. फल के नियमित सेवन से कब्ज जड़ से खत्म हो जाता है. बेल फल उदर की स्वच्छता के अतिरिक्त आंतों को साफ कर उन्हें ताकत भी देता है.

 

स्किन कैंसर के खतरे को कम करता हैं इस सब्जी का सेवन

भारतीय व्यंजनों में टमाटर का विशेष महत्व है। इसका उपयोग सब्जियों, सलाद में, सूप के रूप में, सॉस के रूप में और सौंदर्य उत्पाद के रूप में भी किया जाता है।

स्टडी में रिसर्चर ने बताया कि कैसे न्यूट्रि‍शनल इंटरवेंशन स्किन कैंसर के खतरे में बदलाव ला सकता है. रिसर्च के दौरान पुरुषों को खाने में रोजाना 35 हफ्तों तक टोटल खाने का 10% टमाटर पाउडर खिलाया गया और फिर धूप में छोड़ दिया.

रिसर्च में देखा गया कि टमाटर ना खाने वालों की तुलना में लगभग 50% में स्किन कैंसर का रिस्क कम था.गर्भावस्था में टमाटर का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है; इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन सी होता है, जो गभर्वती के लिए काफी अच्छा होता है.

गठिया में टमाटर बहुत फायदेमंद है। अजमोद को टमाटर के रस में मिलाकर रोजाना पीने से गठिया के दर्द में आराम मिलता है।गर्भावस्था में टमाटर का सेवन बहुत फायदेमंद होता है यह विटामिन सी से समृद्ध है, जो गर्भावस्था के लिए अच्छा है।अगर आपको पेट के कीड़े हैं, तो सुबह खाली पेट टमाटर पर काली मिर्च डालकर खाएं।

आखिर क्यों खाने के साथ करना चाहिए प्याज का सेवन ? क्या जानते हैं आप

खाने में जब तक प्याज का इस्तेमाल हो तब तक मजा नहीं आताअक्सर प्याज के मंहगे दाम खबरों में भी छाए रहते हैं.प्याज का सेवन करने से इम्यून सिस्टम मजबूत होती है. इससे शरीर को जल्दी बीमार होने नहीं देते हैं और सर्दी-जुकाम की समस्या से भी निजात दिलाने में मददगार होता है.

अगर आपको ब्लड प्रेशर की शिकायत है तो आप रोजाना दो प्याज खा सकते हैं, इससे ब्लड प्रेशर को कम करता है। अगर आप प्याज का सेवन करते हैं तो इससे ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में भी राहत मिल सकती है। प्याज के सेवन से ब्लड प्रेशर संबंधित बीमारियों में राहत मिलती है।

सर्दी, खांसी और बुखार में प्याज का रस और शहद मिलाकर पीना चाहिए. प्याज में पाए जाने वाले औषधीय गुण की वजह से इसका सेवन कई सालों से किया जा रहा है. कई डॉक्टर्स गर्मियों के मौसम में लू से बचने के लिए प्याज खाने की भी सलाह देते हैं

अगर चेहरे पर मुहासे हैं तो जैतून के तेल में प्याज का रस मिलाकर लगाने से मुहासे कम हो जाते हैं.शरीर में विटामिन सी की मात्रा बढ़ती है। शरीर में विटामिन सी की मात्रा बढ़ाने से काफी फायदा होता है और इंसान का शरीर ज्यादा स्वस्थ रहता है।

 

चाय के साथ परोसे चटपटे आलू क्रिस्पी बॉल्स, देखें रेसिपी

आवश्यक सामग्री

उबले आलू – 5-6
हरी मिर्च – 2 (कटी हुई)
कॉर्न स्टार्च – 2-3 बड़े चम्मच

काली मिर्च पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच
हरा धनिया – 2 बड़े चम्मच (बारीक कटी)
नमक – स्वाद अनुसार
तेल – जरूरत अनुसार

बनाने की विधि

– एक बाउल में आलू मैश करें। – इसमें कॉर्न स्टार्च, हरी मिर्च, काली मिर्च पाउडर, नमक, धनिया मिलाएं।
– अब इस मिश्रण से गोल आकार की बॉल्स बनाएं।
– पैन में तेल गर्म करें।
– इसमें आलू बॉल्स डालकर सुनहरा भूरा होने तक तलें।
– तैयार आलू क्रिस्पी बॉल्स को सर्विंग प्लेट में रख कर टोमैटो सॉस व हरी चटनी के साथ सर्व करें।

देखिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, जरुर देखें अपना राशिफल

मेष राशि : आपके लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टि से बहुत शुभ है। आज आपको व्यवसाय में लाभ होने के संयोग हैं। अगर आप अपनी घरेलू जिम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे तो कुछ ऐसे लोग नाराज हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। अपनी खुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा।

वृषभ राशि : आपको आज अपनी वाणी पर संयम रखें। आज किसी नए कार्य का प्रारंभ न करें और क्रोध एवं आवेश में वृद्धि न आए इसका ध्यान रखें। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। जरूरत से ज्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर खर्च न करें।

मिथुन राशि : परिवार में आवश्यक विषयों पर चर्चा होगी। माता का आरोग्य अच्छा रहेगा। धन संपत्ति-मान सम्मान के अधिकारी बनेंगे। जल्दबाजी में निवेश न करें। दिन के कार्यभार से कुछ थकान का अनुभव होगा, परंतु स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज आपका सबसे बड़ा सपना हकीकत में बदल सकता है।

कर्क राशि : व्यवसाय में बाधा उपस्थित होने की संभावना है। मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फायदा उठाएँ। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें।

सिंह राशि : आज आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से भरपूर प्रतिकूलता का अनुभव करेंगे। मन में उत्साह का संचार होगा, जिस वजह से दिनभर का समय आनंदपूर्वक बीतेगा। आज उ’च पदाधिकारी खुश होंगे। बाहर जाना हो सकता है। सरकारी लाभ होगा। आज कोई महत्त्वपूर्ण योजना भी बना सकते हैं।

कन्या राशि : आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। लेन-देन में सावधानी बरतें। कानूनी मसले हल होंगे। किसी चिंता से मुक्ति मिलेगी। पत्नी एवं पुत्र की तरफ से लाभदायी समाचार मिलेंगे। मित्रों से हुई मुलाकात से आनंद मिलेगा। किसी आत्मीय व्यक्ति से भेंट हो सकती है। परिवार के सदस्यों की मदद रहेगी।

तुला राशि : आज स्वजनों और स्नेहीजनों के साथ मतभेद खड़े होंगे, परिणामस्वरूप घर में विरोध का वातावरण उपस्थित होगा। आज के कार्य अधूरे रह सकते हैं। किसी कारणवश व्यय भी अधिक होगा। यदि पुरानी बातों को कुरेद कर नोक-झोंक करेंगे तो परिणाम अच्छे नहीं मिलेंगे। आपके कार्यों की प्रशंसा होगी।

वृश्चिक राशि : आज व्यापार अच्छा चलेगा। विवाद समाप्त होने से शांति एवं सुख बढ़ेगा। परोपकारी स्वभाव होने से दूसरों की मदद कर पाएंगे। कामकाज की जिज्ञासा बढ़ेगी। सुखवृद्धि एवं पारिवारिक उन्नति होगी। परिवार में क्लेश, मनमुटाव हो सकता है। आज आप अपने जीवनसाथी को विशेष खुशी देने की कोशिश करेंगे।

धनु राशि : आज आपको अच्छे समाचार मिल सकते हैं। आर्थिक लाभ की संभावनाएं हैं। आज आपका पारिवारिक वातावरण आनंद व उल्लास से लबालब भरा रहेगा। तन में चेतना एवं स्फूर्ति का संचार होगा। उनसे मिली भेट व सौगात पाकर आप आनंदित होंगे। यात्रा-पर्यटन के योग हैं।

मकर राशि : आज आलस्य को त्यागकर कार्यों को समय पर करने से सफलता प्राप्त हो सकती है। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। सोच-समझकर व्यय करें। कार्य एवं व्यवसाय के क्षेत्र में बाधाओं से मन अशांत रहेगा। आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। दफ्तर में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा।

कुम्भ राशि : आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आपका आज का दिन आनंद व उल्लास से भरा हुआ होगा व शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा होगा। आज के कार्य अधूरे रह सकते हैं। किसी कारणवश व्यय भी अधिक होगा। आज किए गए हर कार्य में सफलता मिलेगी। घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा।

मीन राशि : आज किसी धार्मिक स्थल पर जाने का सुनहरा अवसर है। रचनात्मक कार्य में मन लगेगा। शत्रु से सतर्क रहें। कर्मनिष्ठ होकर हाथ पर रखे काम को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। आपका व्यवहार आज न्यायानुकूल रहेगा। विवाहिताओं को आज मायके से भी लाभ हो सकता है व अच्छे समाचार मिल सकते हैं।

ब्रेकअप की खबरों के बीच Disha Patani ने शेयर की ब्राइडल लुक की ख़ास तस्वीरें, देखिए यहाँ…

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी  उन हसीनाओं में से हैं, जिनका फैशन सेंस एकदम यूनिक है। अदाकारा को ज्यादातर बोल्ड आउटफिट्स कैरी करना ही पसंद है।एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर दिशा काफी एक्टिव रहती हैं। दिशा ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट का वीडियो शेयर किया है। उनकी बोल्ड च्वॉइसेस को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, जिसमें उनकी कर्वी बॉडी को देख लोग दीवाने हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ हमें रिसेन्टली भी देखने को मिला, जब दिशा ने अपनी कुछ सुपर हॉट तस्वीरें शेयर कर दीं।

दुल्हन की तरह घूंघट लिए दिशा कातिलाना अंदाज में नजर आ रही हैं वहीं ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने लुक में बोल्डनेस का तड़का लगाया है।हसीना अपने कपड़ों का सिलेक्शन इस तरह से रखती है.

जो उनके फिगर और हॉटनेस को हाईलाइट करने का काम करता है। वह हमेशा ही अपनी पहली प्राथमिकता अपनी बॉडी टाइप को देती हैं और उसकी के हिसाब से कपड़ों का चुनाव करती हैं।

म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए आई बुरी खबर, बंगाली सिंगर निर्मला मिश्रा का 81 साल की उम्र में हुआ निधन

मशहूर बंगाली और उड़िया गायिका निर्मला मिश्रा का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है.  निर्मला मिश्राका निधन  हार्ट अटैक की वजह से हुआ ।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निर्मला मिश्रा के निधन पर दुख जताया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिंगर 81 साल की थीं और गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं। दक्षिणी कोलकाता के चेतला क्षेत्र में उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली। कई बंगाली और उड़िया फिल्मों में अपनी आवाज देने वाली गायिका कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं।

गायिका के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए सुबह करीब 11 बजे रवींद्र सदन ले जाया जाएगा, जहां फैंस उनको अंतिम श्रद्धांजलि दे सकते हैं। आपको बता दें कि देर रात सिंगर को दिल का दौरा पड़ा था.

निर्मला मिश्रा ने अपने अब तक के करियर में कई बेहतरीन गाने गाए जिनमें ‘ईमोन एकता झिनुक’, ‘बोलो तो अर्शी’ और ‘ई बांग्लार मती ते’ जैसे गानें शामिल हैं. जबकि उनके कुछ हिट ओड़िया गानों में ‘निदा भरा राती मधु झारा जान्हा’ और ‘मो मन बिना रा तारे’ शुमार हैं.

फिल्म ‘बेखुदी’ से बॉलीवुड में काजोल ने की थी एंट्री, आज एक्ट्रेस को पूरे हुए इंडस्ट्री में 30 साल

बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री काजोल ने फिल्म इंडस्ट्री में तीस साल का सफर पूरा कर लिया है।इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी फिल्मों के लुक और फिल्म का नाम दिखाई दे रहा है।

अपने करीब तीन दशक के करियर में काजोल ने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी हैं।  काजोल की बॉलीवुड में बोहनी फिल्म ‘बेखुदी’ से हुई। यह फिल्म 31 जुलाई 1992 को रिलीज हुई थी।अजय देवगन ने अपनी पत्नी काजोल के इंडस्ट्री में 30 साल पूरे करने पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है।

अजय देवगन ने अपनी फिल्म ‘तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर’ से एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘सिनेमा में तीन दशक। और तुमने आग लगा दी। सच कहूं तो तुम अभी शुरुआत कर रही हो। कई और माइलस्टोन, फिल्मों और यादों के लिए।’

इसके बाद से काजोल ने कई यादगार फिल्में दी हैं। इनमें ‘बाजीगर’, ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘गुप्त’, ‘प्यार तो होना ही था’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘फना’, ‘ताना जी’ जैसी यादगार फिल्में भी शामिल हैं। बॉलीवुड में शानदार 30 साल पूरे होने के मौके पर काजोल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस का आभार जताया है।

ब्लैक आउटफिट में आलिया भट्ट ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, आप भी देखें एक्ट्रेस की ये खूबसूरत तस्वीर

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट अपने फैशन स्‍टेटमेंट के लिए काफी जानी जाती हैं. वे जितनी खूबसूरत वेस्‍टर्न ड्रेसेज में दिखती हैं, इंडियन आउटफिट में भी वे काफी एलिगेंट नजर आती हैं.हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ गॉर्जियस तस्वीरें शेयर की हैं, जो फैंस का ध्यान खींच रही है।

लुक की बात करें तो आलिया ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप किया हुआ है और बालों को खुला छोड़ा हुआ है। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस लग रही है। एक्ट्रेस बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही है।

 ट्रेडिशनल ड्रेस में आलिया काफी गॉर्जियस दिख रही हैं. अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर आलिया ने कई ट्रेडिशनल लुक वाले फोटोज़ शेयर किए हैं जहां आलिया वाकई कमाल की नजर आ रही हैं.

ऐसे में अगर आप भी इंडियन आउटफिट की दीवानी हैं तो अपने वार्डरोब को अपग्रेड करने के लिए आलिया के इन ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.आलिया की तस्वीरें पर फैंस फिदा हो गए हैं। फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार दे रहे हैं।