Monday , January 6 2025

News Group

‘एक विलेन रिटर्न्स’ की रिलीज़ के दूसरे दिन हुई इतनी कमाई, फिल्म के रिव्यू को लेकर दर्शकों ने कहा ये…

‘एक विलेन रिटर्न्स’ साल 2014 में आई फिल्म ‘एक विलेन’ का सीक्वल है. ये फिल्म उस वक्त सुपरहिट साबित हुई थी और इसने अपने ओपनिंग डे पर ही तकरीबन 16.50 करोड़ का कारोबार किया था जबकि इस बार तो रिलीज के दो दिन बीत चुके हैं लेकिन ये 15 करोड़ के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाई है.

‘बॉक्स ऑफिस इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, Ek Villain Returns ने शनिवार (30 जुलाई) को 7 करोड़ की कमाई की है। पहले और दूसरे दिन के कमाई के आंकड़ों की तुलना करें तो फिल्म को कोई खास ग्रोथ नहीं मिली।

उस वक्त इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख जैसे कलाकार नजर आए थे. रितेश देशमुख को तो इस फिल्म में की गई उनकी एक्टिंग के लिए ढेरों तारीफें मिली थीं. मल्टीप्लैक्स में ‘एक विलेन रिटर्न्स’ की कमाई में 10 पर्सेंट का इजाफा हुआ। वहीं मास सर्किट में फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई।

फिल्म पहले रिकॉर्ड को तोड़ 200 करोड़ का नया रिकॉर्ड बनाए ऐसा तो कुछ कहा नहीं जा सकता है. बता दें कि अगर यह फिल्म भी फ्लॉप चली गई तो अर्जुन कपूर की यह 5 वीं फ्लॉप और जॉन की यह चौथी फ्लॉप फिल्म होगी.

नेपाल के काठमांडू में आज महसूस हुए भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई तीव्रता

नेपाल के काठमांडू में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप विज्ञान के राष्ट्रीय केंद्र के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता मापी गई है। भूकंप का केंद्र काठमांडू, नेपाल से 147 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में रहा।

भूकंप इतना तेज था कि बिहार के कई जिलों में इसका असर देखने को मिला है। लोगों का कहना है कि उन्हें भी झटके महसूस हुए। छुट्टी वाला दिन होने के कारण लोग घरों पर ही थे।

ऐसे में सुबह-सुबह भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर की ओर भागे। हालांकि, गनीमत रही कि भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है।

रविवार सुबह 07 बजकर 58 मिनट पर आए भूकंप के झटके भारत में भी महसूस किए गए हैं। भारत में बिहार, खासतौर पर राजधानी पटना के साथ ही नॉर्थ बंगला तक झटके महसूस हुए। गुवाहाटी से भी झटकों की सूचना है। अब तक किसी तरह के जान-मान के नुकसान की खबर नहीं है।

क़र्ज़ में डूबे पकिस्तान ने IMF से लोन लेने के लिए अमेरिका के आगे टेके घुटने, इमरान खान हुए नाराज

कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान को डिफाल्टर बनने से रोकने के लिए अब सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने मोर्चा संभाला है। बाजवा ने अमेरिका से कहा है कि वो अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से कर्ज दिलवाने में पाकिस्तान की मदद करे।

जनरल कमर जावेद बाजवा ने अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शरमन के साथ इस मामले पर चर्चा की और अमेरिका से पाकिस्तान की मदद के लिए आईएमएफ में अपने प्रभाव का उपयोग करने की अपील की। सेना प्रमुख द्वारा इस तरह की अपील किया जाना दुर्लभ है। मुख्य रूप से अफगानिस्तान के मुद्दे के कारण अमेरिका और पाकिस्तान के संबंधों में हालिया वर्षों में तनाव पैदा हो गया है।

अगर पाकिस्तान सरकार इन शर्तों को लागू करती है तो अवाम पर महंगाई का बम फूटेगा और अगर नहीं करती है तो आर्थिक पैकेज नहीं मिलेगा। आईएमएफ ने कहा है कि पाकिस्तान का आर्थिक पैकेज बहाल करने के लिए बिजली की दरें बढ़ानी होगी.

पेट्रोलियम उत्पादों पर टैक्स लगाना होगाविशेष रूप से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यकाल में दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण रहे। इमरान खान को अप्रैल में संसद में अविश्वास प्रस्ताव के बाद सत्ता से बाहर कर दिया गया था।

NIA ने ISIS के खिलाफ की बड़ी करवाई, देश के इन छह राज्यों में संदिग्धों के 13 परिसरों पर की छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज आईएसआईएस की गतिविधियों से संबंधित मामले में करीब छह राज्यों में संदिग्धों के 13 परिसरों की तलाशी ली हैं । एनआईए की इस बड़ी कार्रवाई में आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री जब्त की गई हैं।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और यूपी एटीएस ने देवबंद में छापा मारकर एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। बताया कि संदिग्ध युवक एक मदरसे का छात्र है।

काफी समय से एनआईए के रडार पर था। एनआईए के टीम ने उसे आज सुबह मदरसे से ही उसे धर दबोचा। हालांकि स्थानीय पुलिस ने अभी एनआईए की कार्रवाई की पुष्टि नहीं की है।

मध्य प्रदेश में भोपाल और रायसेन जिले; गुजरात में भरूच, सूरत, नवसारी और अहमदाबाद जिले, बिहार में अररिया जिला, कर्नाटक में भटकल और तुमकुर शहर जिले, महाराष्ट्र में कोल्हापुर और नांदेड़ जिले और उत्तर प्रदेश में देवबंद जिले ISIS की गतिविधियों से संबंधित हैं।

Weather Update: आज यूपी में मेहरबान रहेगा मॉनसून, आंधी-तूफान के साथ आज होगी भारी बारिश

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश कहीं राहत लेकर आई है तो कहीं ये बारिश मुसीबत बनकर बरस रही है.वही आज अधिकतम तापमान 31-32 और न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

कानपुर समेत कई शहरों में बारिश के चलते जगह-जगह जलजमाव की स्थिति देखने को मिली है.राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में बीती रात से ही बूंदाबांदी जारी थी। भोर में करीब पांच बजे से तेज बरसात शुरू हो गई। दस बजे के आसपास धूप निकल आई। इससे उमस बेतहाशा बढ़ गई। पर दोपहर करीब तीन बजे आसमान को फिर काली घटाओं ने घेर लिया।

इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जताया है कि अगस्त के पहले हफ्ते में उत्तर प्रदेश में बादल, बारिश समेत आंधी-तूफान की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.चार-पांच बजे तापमान में चार-पांच डिग्री सेल्सियस गिरावट आई। इस समय तापमान 27 डिग्री सेल्सियस

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज, 31 जुलाई को गरज के साथ एक या दो बार बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

Farmers Protest: पंजाब में आज रेल ट्रैकों पर किसानों ने दिया धरना, एसकेएम ने किया बंद का ऐलान

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बंद के ऐलान के मुताबिक आज लगभग समूचे पंजाब में किसानों ने रेल ट्रैफिक बाधित कर दिया है।किसानों का आरोप है कि दिल्ली में किसान आंदोलन समाप्त करवाने के लिए केंद्र सरकार ने किसानों से जो वादे किए थे वो पूरे नहीं किए।

एसकेएम के सदस्य यूपी के लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को न्याय व न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

दिल्ली-जम्मूतवी रेल सेक्शन पर पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन के सबसे महत्वपूर्ण रेलवे फाटक पर किसानों ने धरना लगाने का एलान किया हुआ है। फिरोजपुर रेलवे स्टेशन के पास किसान ट्रैक पर आ गए हैं.सुबह किसान जबरन जालंधर छावनी रेलवे स्टेशन में पटरी पर कूद गए और धरने पर बैठ गए।

किसानों ने 11 से तीन बजे तक रेलवे ट्रैक को बाधित करने की घोषणा की है। इससे नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी सहित दोपहर में आने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी। रेलवे प्रबंधन ने कटिहार और शताब्दी एक्सप्रेस को लुधियाना में रोका दिया है।

इस दौरान जत्थेबंदियों के सदस्यों ने कुछ देर झंडों के साथ स्टेशन के बाहर नारेबाजी की।दिल्ली संघर्ष दौरान किसानों पर दर्ज हुए केस रद्द करने समेत अन्य मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जताया।

झारखंड: कांग्रेस विधायकों की SUV से बरामद हुए बेहिसाब कैश से गरमाई सियासत, पार्टी ने किया सस्पेंड

झारखंड में विधायकों पर खरीद फरोख्त से लेकर मनी लॉन्ड्रिंग के दाग लगते रहे हैं। झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को हिरासत में लिये जाने के बाद फिर से बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है।पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा में इन विधायकों की SUV गाड़ी से कैश बरामद किया था, जिसके बाद रुपये गिनने वाली मशीन मंगवाई गई थी.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस पर तंज कसते हुए इसे ऑपरेशन लोटस का बनेकाब होना बताया, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि झारखंड में भाजपा का ‘ऑपरेशन लोटस’ आज रात हावड़ा में बेनकाब हो गया. दिल्ली में ‘हम दो’ का गेम प्लान झारखंड में वही करने का है, जो उन्होंने महाराष्ट्र में ED (एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस) की जोड़ी से करवाया था.

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने दावा किया कि विधायकों की खरीद-फरोख्त तथा झामुमो नीत झारखंड सरकार को संभावित रूप से सत्ता से बाहर करने की अफवाहों के बीच नकदी बरामद की गई है.

झारखंड से निर्दलीय विधायक सरयू रॉय ने कांग्रेस से यह बताने को कहा है कि क्या विधायक नकदी लेकर झारखंड लौट रहे थे या झारखंड से किसी और राज्य में जा रहे थे। उन्होंने पूछा, ‘‘धन का स्रोत कौन-सा राज्य है-असम, बंगाल या झारखंड?’’

हावड़ा ग्रामीण पुलिस को पश्चिम बंगाल की सीआईडी से वाहन में नकदी ले जाए जाने की खुफिया सूचना मिली थी. जिसके बाद झारखंड से कांग्रेस के तीन विधायकों को  पुलिस ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रोका. इन विधायकों की गाड़ी से हावड़ा में काफी मात्रा में कैश बरामद किया गया था.

पात्रा चॉल घोटाले में आज ईडी की टीम पहुंची संजय राउत के घर, हिरासत में लिए जा सकते हैं नेता

शिवसेना नेता संजय राउत के घर पर करीब चार घंटे से ईडी की टीम मौजूद है। ईडी के अधिकारी आज सुबह-सुबह उनके आवास पर पहुंचे थे। इस बीच संजय राउत घर से बाहर झांकते नजर आए।इस घोटाले में ED ने प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज किया है.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक के बाद एक ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. अब जांच एजेंसी की टीम शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत के मुंबई के भांडुप स्थित घर पहुंची है. उन्हें पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर ले जाया जा सकता है. राउत 1034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल घोटाले में जांच के दायरे में हैं.

बीजेपी नेता राउत की गिरफ्तारी की संभावना जता रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें भी नवाब मलिक के बगल में रहने के लिए जेल जाना होगा।इससे पहले राउत को 20 और 27 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

राउत ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे उन्होंने अपने वकील के जरिए ये संदेश पहुंचाया था कि वे 7 अगस्त तक ही पूछताछ के लिए आ सकते हैं.इस मामले में अप्रैल में ED ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत और उनके करीबियों की 11.15 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति अटैच की थी.

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि मैंने संजय राउत की लूट और माफिया के सबूत दिए थे। महाविकास अघाड़ी क सरकार उन्हें बचाने की कोशिश कर रही थी। प्रदेश की जनता को लूटने वाले संजय राउत का आज हिसाब होगा.

‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की जनता से ख़ास अपील, कहा-“हर घर में तिरंगा जरूर फहराएं…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित किया। यह इस कार्यक्रम का 91वां एपिसोड था।प्रधानमंत्री मोदी ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त से हर घर तिरंगा का आयोजन किया जा रहा है.

जब भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे करेगा। हम सभी बहुत अद्भुत और ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे। ईश्वर ने ये हमें बहुत बड़ा सौभाग्य दिया है।उन्होंने अपील की कि अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराएं. तिरंगा हमें जोड़ता है और देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करता है. इसी तरह 2 से 15 अगस्त तक सोशल मीडिया प्रोफाइल पर तिरंगा लगा सकते हैं.

प्रधानमंत्री ने शहीद उद्यम सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, आज के ही दिन हम सभी देशवासी, शहीद उद्यम सिंह जी की शहादत को नमन करते हैं। मैं ऐसे अन्य सभी महान क्रांतिकारियों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

आजादी के अमृत महोत्सव में हो रहे इन सारे आयोजनों का सबसे बड़ा सन्देश यही है कि हम सभी देशवासी अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा से पालन करें।पीएम ने आयुष मंत्रालय की उपलब्धियों, स्टार्टअप्स, औषधियों पर रिसर्च समेत किसानों के बारे में भी बताया.

उत्तराखंड में आफत बना मानसून, बारिश के बाद भूस्खलन बना मुसीबत दो नेशनल हाईवे किये गए बंद

उत्तराखंड में जारी मानसूनी बारिश से मुसीबतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी का येलो अलर्ट जारी किया है।देवप्रयाग में अलकनंदा का जलस्तर चेतावनी का निशान पार कर चुका है।

यमुनोत्री हाईवे समेत 260 सड़कों पर भूस्खलन के कारण यातायात ठप हो गया। यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भडेलीगाड में 20 मीटर रास्ता ध्वस्त हो जाने से प्रशासन ने दो दिन के लिए धाम की यात्रा रोक दी है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।केदारनाथ हाईवे बांसवाड़ा में मलबा आने से 11 घंटे तक बंद रहा। यमुनोत्री हाईवे डामटा और ब्रह्मखाल कुमराड़ा के पास बंद है। कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में 10 मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

चमोली में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ और चटवापीपल के पास मलबा और बड़े पत्थर आने से 10 से 15 मीटर बह गया। बीआरओ मार्ग ने दिनभर मशक्कत कर किसी तरह मार्ग को फौरी तौर यातायात के लिए खोल दिया है। टिहरी जिले में ऋषिकेश-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बछेन्द्रीखाल के पास बंद है।