Monday , January 6 2025

News Group

UKSSSC पेपर लीक मामले में आज कांस्टेबल समेत दो और लोगों को किया गया गिरफ्तार

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा भर्ती घोटाले में हुई जांच में बड़ी कार्रवाई करते हुए एसटीएफ उत्तराखंड ने पुलिस आरक्षी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।इस मामले में एसटीएफ ने अब तक दीपक शर्मा और कांस्टेबल अंबरीष गोस्वामी के साथ ही 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पेपर लीक मामले में करीब एक सप्ताह के दौरान एसटीएफ 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें ज्यादातर लोग आयोग की आउटसोर्स कंपनी से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी हैं।

इनमें से दो आरोपियों को पिछले दिनों पुलिस कस्टडी रिमांड में लिया गया था।परीक्षा लीक से जुटाए हुए करीब 35 लाख रुपये भी बरामद किए हैं।एसटीएफ ने दीपक शर्मा और आरक्षी अंब्रिश गोस्वामी को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है।

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ की जांच सही दिशा में चल रही है। एसटीएफ प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि जांच जारी है। संदिग्धों से पूछताछ कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

CWG2022 ‘सुपर संडे’: क्या हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम हरा पाएगी पकिस्तान को ?

कॉमनवेल्थ गेम्स की क्रिकेट स्पर्धा में आज पाकिस्तान और भारत  के बीच घमासान मुकाबला होना है.आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हाथों पाकिस्तान का पलड़ा इसलिए कमजोर दिखाई दे रहा है इसके संकेत इनके बीच खेले पिछले T20I मुकाबलों से भी मिल रहे हैं.

हर किसी की नज़रें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर हैं, हर किसी को उम्मीद है कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में यहां टीम इंडिया जबरदस्त जीत हासिल करेगी.दोनों टीमों के बीच अब तक 11 T20I मुकाबले हुए हैं, जिसमें सिर्फ 2 में ही पाकिस्तानी महिलाएं जीत सकी हैं. यानी 9 में बाजी हिंदुस्तान की रही है.

बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में होने वाले इस मैच में सभी की नज़रें स्मृति मंधाना पर टिकी होंगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में उन्हें बढ़िया शुरुआत तो मिली, लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाईं. भारतीय टीम अगर आज पाकिस्तान को मात देती है तो उसके लिए मुश्किलें और बढ़ जाएंगी.

भारत की स्क्वॉड: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिगेज़, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, स्नेह राणा, एस. मेघना, पूजा वस्त्राकर, तानिया भाटिया

पाकिस्तान की स्क्वॉड: इरम जावेद, मुनीबा अली, ओमैना सोहेल, बिस्माह मरूफ, निदा डार, ए. रियाज़, आयशा नसीम, फातिमा सना, तुबा हसन, डायना बेग, अनम अमीन, ऐमान अनवर, कायनात इम्तियाज़, सादिया इकबाल, गुल फिरोज़ा

राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाडियों का धमाकेदार प्रदर्शन जारी, अबतक खाते में आए चार पदक

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पहले दिन भारत को कोई पदक नहीं मिला था, लेकिन दूसरे दिन विटलिफ्टिंग में देश को चार पदक मिले। चारो पदक वेटलिफ्टिंग में ही आया है. जिसमें मीराबाई चानू ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. जबकि संकेत सरगर और बिंदियारानी देवी ने सिल्वर मेडल जीता.

शुरुआत रजत के साथ हुई फिर कांस्य आया और मीराबाई ने स्वर्ण की चाहत भी पूरी कर दी। बिंदियारानी ने रजत के साथ ही दिन का अंत किया। देश को पहला पदक दिलाने वाले संकेत ने कहा कहा भारत की आजादी को 75 साल पूरे हो चुके हैं।  उन्होंने अपना रजत पदक देश के स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित किया।

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का तीसरे दिन का कार्यक्रम इस प्रकार है

तैराकी: पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई – हीट 3: साजन प्रकाश (3.07 बजे) पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक – हीट 6: श्रीहरि नटराज (3.31 बजे)

जिमनास्टिक: पुरुषों का ऑल-अराउंड फ़ाइनल: योगेश्वर सिंह (दोपहर 1.30 बजे)

बैडमिंटन: मिश्रित टीम क्वार्टर फ़ाइनल: रात 10 बजे से महिला टी20

क्रिकेट: भारत बनाम पाकिस्तान (शाम 3.30 बजे)

टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने 49 किलो भारवर्ग में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है. वहीं संकेत महादेव ने सिल्वर गुरूराजा पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

 

Commonwealth Games 2022: बिंदियारानी देवी ने वूमेन वेटलिफ्टिंग में भारत को दिलाया सिल्वर मेडल

बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को चौथा मेडल हासिल हुआ है. बिंदियारानी देवी  ने वूमेन वेटलिफ्टिंग में भारत  को सिल्वर मेडल दिलाया है.23 साल की मणिपुर की इस वेटलिफ्टर ने महिलाओं के 55 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता.

बिंदियारानी ने स्नैच में 86 का स्कोर किया,  क्लीन एंड जर्क में 116 का स्कोर बनाया. उन्होंने कुल 202 किलो का स्कोर करते हुए सिल्वर मेडल को अपना नाम किया. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का चौथा मेडल है.

जीतने के बाद बिंदियारानी ने  कहा, ‘मैं पहली बार कॉमनवेल्थ गेम में खेली सिल्वर मेडल जीतकर खुश हूं. आज मेरी जिंदगी की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस थी. हालांकि, मेरे हाथ से गोल्ड फिसल गया. जब मैं पोडियम पर थी, तब सेंटर में नहीं थी. अगली बार ज्यादा बेहतर करने की कोशिश करूंगी.’

बिंदियारानी मणिपुर की उसी एकेडमी में ट्रेनिंग करती हैं, जहां से निकलकर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में झंडा गाड़ा था. वो मीराबाई को अपना आयडल मानती हैं. 1999 में पैदा हुई बिंदियारानी ने वेटलिफ्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान दिसंबर 2021 में विश्व चैम्पियनशिप में 55 किलो भार वर्ग के क्लीन एंड जर्क में गोल्ड मेडल जीतकर बनाई थी.

Xiaomi जल्द मार्किट में पेश करेगी किफायती स्मार्टफोन Redmi 10, यहाँ देखें स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi देश में एक और रेडमी ब्रांडेड स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। एक विश्वसनीय टिपस्टर ने शाओमी इंडिया साइट पर लिस्टेड Redmi 10 2022 हैंडसेट को देखा है।Redmi 10 2022 एक किफायती स्मार्टफोन है, जो MediaTek Helio G88 चिप से लैस है.

अब यह फोन जल्द ही भारतीय बाजार में आ सकता है. फिलहाल लिस्टिंग में भारत में इस स्मार्टफोन के किसी भी स्पेसिफिकेशंस या लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है.वैश्विक स्तर पर लॉन्च किए गए Redmi 10 2022 में 6.5-इंच का फुल-एचडी+ डॉट डिस्प्ले है, जिसका एडेप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट 90Hz तक है।

स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल मिलता है. Redmi 10 2022 में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. हैंडसेट 5000mAh की बैटरी से लैस हैलिस्टिंग में इस मॉडल की किसी भी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी गई है।

चीनी टेक दिग्गज ने इस हैंडसेट को इस साल की शुरुआत में फरवरी में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया था। फरवरी में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन कार्बन ग्रे, पेबल व्हाइट और सी ब्लू कलर में उपलब्ध है.

महज 30 मिनट के अंदर Mahindra Scorpio-N की 1 लाख यूनिट्स हुई बुक, इस वजह से बनी ग्राहकों की पहली पसंद

Mahindra Scorpio-N  एसयूवी के लिए खरीदारों की दीवानगी  देखने को मिली, कंपनी ने  एसयूवी के लिए ऑनलाइन बुकिंग खोली।महज 30 मिनट के अंदर इस कार के 1 लाख यूनिट्स बुक कर लिए गए.  बुकिंग शुरू होने के 1 मिनट के अंदर इस कार के 25,000 यूनिट्स बुक किये गए.
 इस कार के फर्स्ट डे बुकिंग्स की कुल कीमत लगभग 18,000 करोड़ रुपये के करीब है. कंपनी को बुकिंग शुरू करने के महज आधे घंटे के भीतर एक लाख बुकिंग हासिल हुई है। इंट्रोडक्ट्री कीमतों पर मिलने वालीं पहली 25,000 बुकिंग, बुकिंग प्रक्रिया शुरू होने के एक मिनट के भीतर की गईं।
कंपनी के  अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने सबक सीखा है और मांग बहुत अच्छी है, लेकिन इसे पूरा करना महत्वपूर्ण है। ऐसे में कंपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के लिए अपनी रणनीति को लेकर स्पष्ट है।
नई 2022 Mahindra Scorpio-N के साथ ही स्कॉर्पियो के मौजूदा मॉडल की बिक्री भी जारी रहेगी। Mahindra की Scorpio-N इस कार की थर्ड जनरेशन है. आको बता दें Mahindra ने Scorpio को भारत में पहली बार 20 जून 2002 में लॉन्च किया था.

रिसर्च सहयोगी के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करना होगा अप्लाई

सरकारी नौकरी-स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान चंडीगढ़ ने रिसर्च सहयोगी- I के रिक्त पदो को भरने के लिए विभाग अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहा है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- रिसर्च सहयोगी- I

कुल पद – 1

अंतिम तिथि -4- 8 -2022

स्थान- चंडीगढ़

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारो को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइफ साइंस में पी.एच्डी डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।आवेदन शुल्क: कोई आवेदन शुल्क नहीं है

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

त्वचा पर मौजूद दाग धब्बे हटाने के लिए इस तरह करें फिटकरी का उपयोग

फिटकरी आमतौर पर अधिकतर लोगों के घरों में होती है और न भी हो तो ये बहुत ही आसानी से बाजार में मिल जाती है। फिटकरी को पानी में डालने पर वह पानी को साफ करती है, यह तो कई लोग जानते होंगे लेकिन क्या आप फिटकरी के दूसरे इस्तेमाल और गुणों के बारे में जानते हैं? अगर नहीं, तो आप भी जानिए फिटकरी के 3 लाभदायक घरेलू उपाय –

1 त्वचा के दाग धब्बे हटाने के लिए फिटकरी एक बढ़िया उपाय है। आप चाहें तो नियमित रूप से चेहरे पर फिटकरी से मसाज करें या फिर फिटकरी केपानी से चेहरे को साफ करें। त्वचा बेदाग हो जाएगी।

2 अगर आपके दांतों में दर्द है और आपको उससे निजात नहीं मिल रहा, तो फिटकरी का पाउडर संबंधित स्थान पर लगाएं। ऐसा करने पर आपको दांत दर्द से निजात मिल जाएगा।

3 शरीर पर जमी गंदगी और कीटाणुओं को समाप्त करने के लिए फिटकरी के पानी से नहाना बहुत अच्छा उपाय है। ऐसा करना आपके शरीर से पसीने की बदबू को भी कम करता है।

टूथपेस्ट की मदद से सिर्फ दांत ही नहीं बल्कि चमकेंगे आपके हाथ, देखिए कैसे

अक्सर हाथों से बार-बार खाना खाने, पोषक तत्वों की कमी होने से  फंगस जमा होने से नाखून पीले पड़ जाते हैं लड़कियों के साथ सस्ते नेल पेंट लगाना या फिर बहुत लंबे समय तक नेल पेंट को नाखूनों से ना हटाने पर भी कुछ ऐसा ही होता है ऐसे में लड़कियां नाखून की सफाई के लिए बहुत ज्यादा पैसा खर्च करती है लेकिन हम आपको कुछ सरल से घरेलू नुस्खें बता रहे है जिनसे आप सरलता से नाखून के पीलेपन को छुड़ा सकते हैं

नींबू के छिलके को डाइरेक्ट नाखूनों पर रगड़ें या फिर एक मग गुनगुने पानी में एक नींबू का रस डाल लें अब इस पानी में हाथों को 15 से 20 मिनट तक डुबोएं रखें बीच-बीच में आप फाइलर से भी नाखूनों को साफ कर सकते हैं बाद में हाथों को तौलिए से पोंछ लें  फिर इसके मॉइश्चराइजर लगा लें

यदि आपकी स्किन भी हैं एक्स्ट्रा ऑयली तो कुछ इस तरह लगाएं होम मेड फेस पैक

आज के समय में हर महिला स्किन से जुड़ी कई समस्या से परेशान रहती है। इनमें से ही एक परेशानी है स्किन का ज्यादा ऑयली होना। कुछ महिलाओँ को चेहरे पर बार-बार एक्सट्रा ऑयल जमा होने की समस्या से जुझना पड़ता है। इससे राहत पाने के लिए वैसे तो मार्किट में कई तरह की क्रिम, मॉश्चराइर, फेस मास्क आदि मिलते है। मगर ये कुछ समय के लिए असर दिखाते है।

 

फेस पैक बनाने की सामग्री

मुल्तानी मिट्टी- 2 टेबलस्पून
पपीते का पल्प- 1 टेबलस्पून
शहद- 1 टेबलस्पून

फेस पैक बनाने की विधि

– सबसे पहले एक कटोरी में पपीते का पल्प निकालें और उसे ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें।
– थोड़े समय के बाद एक अलग कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, पपीते का पल्प और शहद को डालें।
– सभी सामग्री को मिक्स कर स्मूद सा पेस्ट तैयार कर लें।

कैसे लगाएं?

– सबसे पहले चेहरे को ताजे पानी या रोज वॉटर से साफ करें।
– अब इस फेस मास्क को हल्के हाथों से सर्कुलेशन मोशन से मसाज करते हुए लगाएं।
– 15-20 मिनट या पैक के सूखने के बाद इसे हल्के हाथों से मसाज करते हुए ही उतारे।
– उतारते समय चेहेर को ज्यादा रगड़े न नहीं तो स्किन में रेशैज हो सकते है।
– इसके बाद चेहरे को ताजे पानी से धो कर दोबारा रोज वॉटर से टोनिंग करें।
– आप चाहे तो वॉटर बेस्ड मॉश्चराइजर का भी इस्तेमाल कर सकती है।