Monday , January 6 2025

News Group

शिक्षक भर्ती घोटाला: ED की रेड के बाद अर्पिता मुखर्जी की चार कारें हुई चोरी, CCTV फुटेज खंगालने में लगी एजेंसी

पश्चिम बंगाल के  शिक्षा घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई जारी है।  एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी के घर पर एक के बाद एक रेड और करोड़ों के कैश की बरामदगी हो रही हैं इस बीच उनकी चार कारें गायब बताई जा रही हैं।

डायमंड सिटी फ्लैट कॉम्प्लेक्स से अर्पिता की चार लग्जरी कारें गायब हैं। इन कारों में भी भारी मात्रा में कैश भरा हुआ था।रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मुखर्जी के गिरफ्तार होने के बाद से ही ये गाड़ियां गायब हैं।

ED अधिकारियों ने कहा कि गायब हुई चार गाड़ियों को तलाशा जा रहा है। इस सूची में मर्सिडीज, एक ऑडी और दो होंडा सिटीज शामिल हैं। जांच एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि ये गाड़ियां दक्षिण कोलकाता के फ्लैट से गायब हैं।

अब ईडी के अधिकारी इन कारों को तलाशने में जुट गए हैं। आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी तलाशी जा रही हैं।  ईडी के अधिकारियों ने एक कार को बरामद भी कर लिया है। वहीं जो कारें गायब हुई हैं, उसमें दो खुद अर्पिता के नाम पर हैं।

Gujarat: 600 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 12 साल की बच्ची, 4 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

गुजरात में सुरेंद्रनगर जिले के गाजरणवाव गांव में बोरवेल में गिरी 12 साल की बच्ची की जान बचा ली गई है। बच्ची 600 फीट गहरे बोरवेल में गिरी थी और 60 फीट की गहराई में फंसी हुई थी।जिला अधिकारियों ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे गजनवाव गांव में हुई।

सेना के जवानों की मदद से लड़की को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।  बोरवेल कुछ सौ फीट गहरा हो सकता है।बच्ची को बचाने के लिए सेना की मदद भी ली गई थी। आखिरकार करीब चार घंटें की मशक्कत के बाद उसे सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

यहां रहने वाले एक आदिवासी परिवार की 12 साल की मनीषा सुबह करीब 7.30 बजे अपने खेत के पास खेल रही थी। खेलते-खेलते वह बगल के खेत तक पहुंच गई और बोरवेल में गिर गई थी।

एक अन्य अधिकारी नीलेश परमार ने बताया कि बचाव अभियान के लिए सेना के जवानों के अलावा राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की टीम को भी बुलाया गया है।

उत्तर प्रदेश में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, योगी सरकार ने 13 IAS सहित 20 PCS का किया ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस फिर तेजी से चल रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक बार फिर राज्य में बड़े स्तर पर प्रशासनिक तबादले किए हैं.कुशीनगर के डीएम रहे एस राजलिंगम को वाराणसी का नया डीएम बनाया गया है।

शुक्रवार, 29 जुलाई की सुबह 13 IAS और 20 PCS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. एस राजलिंगम वाराणसी के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं. वहीं, श्रुति फतेहपुर डीएम बनी हैं.  रविंद्र कुमार प्रथम को कुशीनगर का डीएम, अपूर्वा दुबे को उन्नाव की डीएम और महेंद्र कुमार को बलरामपुर का डीएम बनाया गया है.

बलरामपुर की डीएम श्रुवि को फतेहपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है।सुधा वर्मा को संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त, हिमांशु नागपाल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर बनाया गया है।

राजेंद्र प्रताप सिंह को चित्रकूट धाम मंडल का कमिश्नर बनाया गया है।इसके अलावा सुधीर कुमार को कानपुर नगर का सीडीओ, मृदुल चौधरी को परियोजना निदेशक-ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।

स्मृति ईरानी की बेटी पर अवैध बार चलाने का इलज़ाम लगाने वाले कांग्रेस नेताओं को हाईकोर्ट ने दिया ये सख्त आदेश

दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज कांग्रेस नेताओं जयराम रमेश, पवन खेरा और नेट्टा डिसूजा को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा दायर एक दीवानी मानहानि के मुकदमे पर समन जारी किया है।साथ ही हाईकोर्ट ने तीनों नेताओं को सभी सोशल प्लेटफॉर्म से संबधित पोस्ट हटाने के निर्देश दिए हैं।

न्यायमूर्ति मिनी पुष्कर्ण की पीठ ने कांग्रेस के तीन नेताओं को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का प्रभार संभालने वाली ईरानी के खिलाफ लगे आरोपों के संबंध में सोशल मीडिया से ट्वीट, रीट्वीट, पोस्ट, वीडियो और फोटो हटाने का निर्देश भी दिया है।कोर्ट ने स्मृति ईरानी द्वारा दायर मामले पर जवाब देने के लिए भी नोटिस जारी किया है।

बता दें की कांग्रेस नेता ने ट्वीट करते हुए लिखा- हम अदालत के सामने मामले से संबंधित तत्थ पेश करने के लिए तैयार हैं। स्मृति ईरानी की चुनौती को स्वीकार भी करेंगे।उच्च न्यायालय ने कहा कि अगर प्रतिवादी 24 घंटे के भीतर उसके निर्देशों का पालन करने में विफल रहते हैं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब सामग्री को हटा देंगे।

देवभूमि उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी, अगले चार दिनों तक भारी बारिश की आशंका

उत्तराखंड में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मसूरी में दिन की शुरुआत तेज बारिश के साथ हुई। वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में भी हल्की बारिश हो रही है। 29 जुलाई को देहरादून और नैनीताल के लिए कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है।

30 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। 31 को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल के लिए कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है।

भारी बारिश को देखते हुए मौसम विज्ञानियों ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।सभी जिलों में जहां ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ भारी बारिश की संभावना है.

कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल जैसे जिलों में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 31 जुुलाई तक मैदान से लेकर पहाड़ तक झमाझम बारिश की संभावना है।

सोने-चांदी की कीमत में आज दर्ज़ हुआ ताबड़तोड़ उछाल, जानिए शुक्रवार के रेट

 आप अगर सोना खरीदने की सोच रहे थे, तो अब शायद दे हो रही है। सोने की कीमतें बीते कई दिनों से उफान मार रही हैं। इसी बीच शुक्रवार को सोने की कीमतों में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम 592 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 51,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए.

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 51,158 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी के दाम 1,335 रुपये की तेजी के बाद 56,937 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 55,602 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.सोना शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में 700 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया।

शहर 22 कैरेट 24 कैरेट
दिल्ली 47,100 रुपये 51,380 रुपये
मुंबई 47,100 रुपये 51,380 रुपये
कोलकाता 47,100 रुपये 51,380 रुपये
चेन्नई 47,670 रुपये 52,000 रुपये

अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी की तेजी के साथ 1,752.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। मई के मध्य के बाद से सोना अपने सबसे अच्छे सप्ताह के लिए ट्रैक पर है, अब तक कीमतों में 1.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।  हाजिर चांदी 0.2 प्रतिशत की मजबूत के साथ 20.01 डॉलर प्रति औंस हो गई।

आखिर कब भारत में दस्तक देगी Tata की इलेक्ट्रिक कार Avinya, यहाँ देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Tata जल्द ही भारत में अपने नये इलेक्ट्रिक कार Avinya को लॉन्च करने वाली है.देखने पर यह कार किसी का भी ध्यान आकर्षित कर सकती है।नए डिजाइन और बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जाएगा.

डिजाइन की बात करें तो यह एक हैचबैक, एमपीवी और एक क्रॉसओवर के बीच का मिश्रण है। इसमें यूनीक ‘टी’ लाइट सिग्नेचर, बटरफ्लाई डोर और घूमने वाली सीटें दी गई हैं।Tata ने अपनी इस कार में इस्तेमाल किये गए मोटर का फिलहाल खुलासा नहीं किया है.

इस कार के लेकर कंपनी का कहना है कि इसे सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा.कंपनी की मानें तो इसे यात्रियों के लिए ज्यादा स्पेस, हाई सेफ्टी, डस्ट प्रोटेक्शन और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट के लिए डिजाइन किया गया है।

फ्रंट में बड़े ब्लैक पैनल, LED DRL और ब्लैक बोनट मिलता है। साइड प्रोफाइल में बड़े अलॉय व्हील्स के साथ कार के अंदर और बाहर आने के लिए चौड़े दरवाजे दिए गए हैं।

RCFL ने मैनेजमेंट ट्रेनी के रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों में से एक राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए जारी की है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल पोर्टल rcfltd.com पर जाकर करना है.

महत्वपूर्ण तिथियां:-
आरभिंक दिनांक- 29 जुलाई 2022
आखिरी दिनांक- 28 अगस्त 2022

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता:-
मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित ट्रेड में फुल टाइम बीई या बीटेक कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होनाा चाहिए. वहीं, मैनेजमेंट ट्रेनी (सीसी लैब) के लिए अभ्यर्थियों को केमिस्ट्री में मास्टर्स कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.

आयु सीमा:-
मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 1 मार्च 2022 को 27 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

 

वेजिटेरियन टोफू कीमा घर पर बनाने के लिए देखें इसकी रेसिपी

सामग्री

तेल- 45 मि ली ,जीरा- 1 टीस्पून,प्याज- 80 ग्राम,लहसुन का पेस्ट- 1 टीस्पून,अदरक का पेस्ट- 1 टीस्पून,टमाटर- 160 ग्राम,सोया पनीर- 480 ग्राम,हरे मटर- 150 ग्राम,करी पाउडर- 2 टीस्पून,लाल मिर्च- 1/2 टीस्पून,नमक- 1 टीस्पून,जलपेनो मिर्च- 2 टेबलस्पून,धनिया- गार्निश के लिए

 

विधि

1- वेजिटेरियन टोफू कीमा बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में 45 मिलीलीटर ऑयल डालकर गर्म करें अब इसमें एक चम्मच जीरा डालकर फ्राईकरें

2- अब इसमें 80 ग्राम प्याज डालकर गुलाबी होने तक भूनें अब इसमें एक चम्मच लहसुन का पेस्ट  एक चम्मच अदरक का पेस्ट डालकर 2से 3 मिनट तक फ्राई करें

3- अब इसमें 160 ग्राम टमाटर डालकर मुलायम होने तक पकाएं इसके बाद इसमें 480 ग्राम सोया पनीर, 150 ग्राम हरी मटर डालकर 5 से 7 मिनट पकाएं

4- अब इसमें दो चम्मच करी पाउडर, आधा चम्मच लाल मिर्च, एक चम्मच नमक, दो चम्मच जलपेनो मिर्ची डालकर मिलाएं

5- अब इसे 5 से 7 मिनट तक पका लें लीजिए आपका वेजिटेरियन टोफू कीमा बनकर तैयार है अब इसे गर्मागर्म सर्व करें

चेहरे पर दिखने वाली थकान को मात्र कुछ ही मिनटों में करें गायब

हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा हमेशा खूबसूरत और जवां दिखे लेकिन प्रदूषण और काम के बोझ की वजह से ऐसा हो नहीं पाता। दिन भर काम करने के बाद थकान आपके चेहरे पर साफ दिखने लगती है। ऐसे में अगर किसी पार्टी या दोस्तों की शादी में जाना पड़ जाए तो किसी तरीके से चेहरे पर आई इस थकान को छिपाना पड़ता है। चेहरे पर दिखने वाली यह थकान कुछ नुस्खों से तुरंत दूर की जा सकती है।

नेचुरल मास्क – थकावट को दूर करने के लिए प्राकृतिक चीजों के मास्क का इस्तेमाल करें। यह चेहरे को रिफ्रेश करने में मदद करता है। खीरे और पुदीने के पेस्ट को मिलाकर मास्क बना लें और चेहरे पर लगा लें। इसे कम से कम 15 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने दें। उसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।

चेहरे की नमी के लिए मॉइश्चराइजर – चेहरे की थकावट दूर करने के लिए अगर आप किसी तरह के मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रही हैं तो उससे पहले मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना ना भूलें।

होठों के लिप बॉम – सूखे होंठ आपकी सुंदरता पर बट्टा लगाते हैं। चेहरे को ब्राइट दिखाने के लिए आप ब्राइट कलर के लिप बॉम का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि आपके होंठ नम रहें। इससे भी चेहरे की थकावट को दूर करने में मदद मिलती है।

कंसीलर – चेहरे को ब्राइट बनाने के लिए कंसीलर बेहतर विकल्प है। अगर आपकी नींद पूरी नहीं होती है तो आंखें डल लगने लगती हैं। इसके लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें। आप जिस कंसीलर का इस्तेमाल करें उसका टोन आपकी त्वचा से एक शेड लाइट होना चाहिए। यह चेहरे को ब्राइट करने में मदद करता है।