Monday , January 6 2025

News Group

लिप्स पर मैट लिपस्टिक अप्लाई करने से पहले कुछ इस तरह करें इन्हें एक्सफोलिएट

अक्सर जिन लड़कियों को मेकअप का शौक होता  है, उनके बैग में कम से कम एक लिक्विड लिपस्टिक जरूर मिल जाएगी। अन्य लिपस्टिक की अपेक्षा ये ज्यादा समय तक टिकती है और इसका कलर भी काफी इन्टेस होता है। इसका एक कोट ही आपके लिप्स को बेहद खूबसूरत कलर देता है। अगर आप भी लिक्विड लिपस्टिक की शौकीन हैं तो इन बातों को जरूर फॉलो करें…

लिक्विड लिपस्टिक या मैट लिपस्टिक में एक अच्छा टच-अप या बेस पाने के लिए, परफेक्ट दिखने के लिए लिक्विड लिपस्टिक लगाने से पहले और इसके दौरान आपको कुछ चीजें करनी होंगी।

अपने होठों पर तरल या मैट लिपस्टिक लगाने से पहले हमेशा अपने होंठों को एक्सफोलिएट करें। क्योंकि लिक्विड लिपस्टिक होंठों को लगाने के बाद महीन रेखाओं में बस जाती है। इस वजह से, आपके होंठ उप लिपस्टिक की चिकनी परिष्करण नहीं आते हैं। इसलिए इसे एक अच्छा आधार और स्पर्श देने के लिए अपनी लिपस्टिक को एक्सफोलिएट करना महत्वपूर्ण है।

आप हफ्ते में 2-3 बार इस लिप स्क्रब से अपने होठों को धीरे से स्क्रब कर सकती हैं। यह न केवल मृत त्वचा को हटा देगा बल्कि शुष्क होंठों से छुटकारा पाने और रक्त परिसंचरण को बढ़ावा देने में भी मदद करेगा। जिससे आपके होंठ प्राकृतिक रूप से सुंदर दिखेंगे और लिपस्टिक आपके होंठों पर अधिक समय तक टिकेगी।

होममेड कंडीशनर की मदद से आप भी पा सकते हैं सुंदर और सिल्की बाल

बालों की चमक बढ़ाने के लिए हेडवॉश के बाद कंडीशनर करना आवश्यक माना जाता है। लेकिन आमतौर पर लोग बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त कंडीशनर ही लगाते हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि आप बाजारी कंडीशनर का ही प्रयोग करें।

अगर आप चाहें तो घर पर भी केमिकल फ्री कंडीशनर तैयार कर सकते हैं। यह बालों में नई चमक तो लाते हैं ही, साथ ही उन्हें काफी हेल्दी भी बनाते हैं। तो चलिए जानते हैं होममेड कंडीशनर बनाने के तरीके के बारे में−

बाजार का कंडीशनर लगाने के नुकसान

1. बाजार का कंडीशनर कुछ ही समय के लिए काम करता है लेकिन बाद में बाल फिर से पतले हो जाते हैं। 2. बाल झड़ने लगते हैं
3. बालों के असमय टूटने की शिकायत बढ़ जाती है
4. बालों को नहीं मिलता पोष्क तत्व
5. बाल हो जाते हैं खराब

1. केले से बनाएं कंडीशनर

. इसके लिए आपको 1 पका हुआ केला चाहिए
. इसे आप अच्छे से मैश करें
. अब आप इसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल मिला लें
. इसके बाद आप इसमें 1 चम्मच शहद डालें
. इसे अच्छे से मिला लें
. अब आप इसे बालों पर लगाएं
. 30 मिनट के बाद आप सिर धो लें

हरी पत्‍तेदार सब्‍जियां और फल आपको रख सकते हैं डिप्रेशन से दूर

अगर आप मानसिक रूप से स्वस्थ हैं, तो आप शारीरिक तौर पर भी खुद को सेहतमंद महसूस कर पाएंगे। अगर हम मानसिक तौर पर खुद को स्वस्थ और मजबूत महसूस कर रहे हैं, तो आसपास की गतिविधियों को भी सहजता के साथ संपन्न करने में सक्षम रहेंगे।
आज के समय में खुद को मानसिक रूप से स्वस्थ रखना वाकई एक चुनौती से कम नहीं है। खुद को शांत रखना, किसी बात को ज्यादा न सोचना मन से स्ट्रॉन्ग रहने के लिए जरूरी है। आइए जानते हैं मानसिक रूप से मजबूत रहने के लिए किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।

हरी पत्‍तेदार सब्‍जियां
पालक, मेथी, पत्ता गोभी जैसी सब्जियां कोशिकाओं को विषाक्‍त या टॉक्‍सिक होने से बचाती हैं. इनका सेवन करने से मस्तिष्क तेज होता है. साथ ही इनमें विटामिन ए, सी, ई और के के अलावा आयोडीन और मैग्‍नीशियम भी मौजूद होता है.

फल
फलों में भी काफी सारे पोषक तत्‍व मौजूद होते हैं. खासतौर पर सेब में फाइबर होने के साथ ही आयरन और एंटीऑक्‍सीडेंट भी भरपूर मात्रा में होता है. डायबिटीज के मरीज रोज एक सेब आराम से खा सकते हैं क्‍योंकि इसका जीआई काफी कम होता है.

मीट
डाइट में शाकाहारी चीजों के साथ साथ नॉन वेज फूड्स भी कई बार जरूरी होते हैं. मीट में मौजूद हाई प्रोटीन मस्तिष्क को स्वस्थ रखने में मदद करता है. मीट खान से तनाव व स्ट्रेस की समस्या कम नजर आती है.
अखरोट
अखरोट की बनावट भी दिमाग की तरह नजर आती है. यह बच्चों और बड़ों के सुबह के नाश्‍ते को पूरा करने की सबसे अहम चीज है. यह मूड सुधारता है और इसमें मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड दिमाग के कामकाज में मदद करते हैं. साथ ही यह डिप्रेशन के लक्षणों को भी रोकता है. इसे खाने से स्ट्रेस कम होता है.

ऑफिस में बढ़ता वर्कलोड भी डाल सकता हैं आपकी सेहत पर बुरा असर

बदलते मौसम में होती हैं खुजली और रेडनेस की समस्या तो इसे ऐसे करें ठीक

रूखी त्वचा छूने में खुरदरी और दर्दनाक होती है. रूखी त्वचा कुपोषित और सुस्त दिखती है. इसके अलावा खुजली और रेडनेस की समस्या का भी सामना करना पड़ता है.

रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए सही स्किन केयर रूटीन के साथ हेल्दी फूड्स का सेवन करना भी जरूरी है.त्वचा को प्राकृतिक रूप से मॉइश्चराइज करने के लिए आप कौन से फूड्स डाइट में शामिल कर सकते हैं आइए जानें.

पानी

रूखी त्वचा का इलाज करने की बात आती है, तो पहला और सबसे महत्वपूर्ण कारक पानी होता है. पानी आपकी कोशिकाओं को फिर से हाइड्रेट करता है. होमियोस्टैसिस को बनाए रखता है.

सोया

शाकाहारी फूड्स में, ये सबसे अधिक मात्रा में प्रोटीन प्रदान करता है. इसके अलावा, सोया में आइसोफ्लेवोन्स की मात्रा अधिक होती है, जो कोलेजन को बेहतर करके झुर्रियों को रोकने में मदद कर सकता है. प्रोटीन के लिए सोया दूध या टोफू दोनों ही अच्छे विकल्प हैं.

फिश

ये ओमेगा -3 फैट का एक अच्छा स्रोत है, जो हमारे शरीर द्वारा निर्मित नहीं होते हैं, लेकिन कोशिका झिल्ली के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक होते हैं. सप्ताह में दो बार फिश खा सकते हैं या अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए ओमेगा -3 समृद्ध फूड्स का सेवन कर सकते हैं.

बाज़ार में मिलने वाला शहद असली हैं या नकली कुछ इस तरह करें शुद्धता की पहचान

हनी यानी शहद का इस्तेमाल प्रचीनकाल से होता आया है. यह खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ ग्लोइंग त्वचा पाने में भी मदद करता है. भारत में भी लोग इसका खूब सेवन करते है.

तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताने वाले हैं जिससे आप आसानी से असली और नकली हनी की पहचान कर पाएंगे. जानते हैं उन टिप्स के बारे में-

जांचने के लिए आप एक मोमबत्ती जलाएं और एक लकड़ी में रूई लपेटकर शहद लगा दें. बाद में इसे आग में जलाएं. अगर यह आग पकड़ने में समय लेता है तो यह समझ लें कि शहद में पानी की मिलावट है.

शहद की शुद्धता पहचाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें. आप एक गर्म पानी को कांच के गिलास में लें और उसमें शहद एक चम्मच मिला दें. अगर यह शहद पानी में घुल जाता है तो यह मिलावटी है. अगर यह शहद पानी के नीचे बैठ जाए तो असली शहद है.आप इसके लिए ब्रेड लें और उस पर शहद डाल दें. अगर शहद नकली होगी तो यह गीली हो जाएगी क्योंकि इसमें पानी मौजूद होता है.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

इंग्लैंड के बर्मिंघम में आज होगी कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी, ये दो खिलाडी होंगे इंडिया के ध्वजवाहक

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज आज (28 जुलाई) इंग्लैंड के बर्मिंघम में हो रहा है. कॉमनवेल्थ की ओपनिंग सेरेमनी होगी कॉमनवेल्थ की ओपनिंग सेरेमनी में इंडियन प्लेयर्स की टीम भी शामिल होगा इसमें 2 बार की ओलंपिक चैम्पियन PV सिंधु के साथ हॉकी टीम के कैप्टन मनप्रीत सिंह को ध्वजवाहक बनाया गया है

 इस बार ओलंपिक के गोल्ड विजेता और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को ध्वजवाहक बनाया गया था वह चोट के कारण खेल से बाहर हो गए ऐसे में यह जिम्मेदारी सिंधु और मनप्रीत को सौंपी गई मनप्रीत को दूसरे ध्वजवाहक के रूप में चुना गया है

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के ऑर्गेनाइजर्स ने पहले ही कह दिया था की सभी देशों को दो ध्वजवाहक नामित करना होगा इनमें एक महिला और एक पुरुष होना जरुरी है पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए थे तब भी पीवी सिंधु ही इंडिया की ध्वजवाहक रही थी

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ओपनिंग सेरेमनी इंग्लैंड में बर्मिंघम शहर के एलेक्जेंडर स्टेडियम में होगी. यह सेरेमनी आज (28 जुलाई) भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे से देख सकते हैं.कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ओपनिंग सेरेमनी को टीवी पर देखने के लिए भारतीय फैन्स को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल देखना होगा.

 

भारतीय पहलवान सूरज वशिष्ठ ने देश को 32 साल बाद U17 वर्ल्ड चैंपियनशिप में दिलाया गोल्ड

इटली में भारत के 16 वर्षीय पहलवान सूरज वशिष्ठ ने ग्रीको-रोमन अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है.1990 में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पप्पू यादव के बाद U17 आयु वर्ग में ग्रीको-रोमन विश्व चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय हैं.

भारत ने ग्रीको-रोमन वर्ल्ड चैंपियनशिप में अभी तक एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीता है, लेकिन जूनियर लेवल में उसके पास चार पदक हैं.55 किलोग्राम भारवर्ग में उन्होंने यह कामयाबी हासिल की है. सूरज हरियाणा के रोहतक जिले के रिठाल गांव के रहने वाले हैं.

सूरज ने 32 साल बाद अंडर-17 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है.सूरज वशिष्ठ ने जीत के बाद यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग को बताया, “मेरा सपना है कि मैं अपनी कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ बनूं. जाहिर है कि एक सीनियर वर्ल्ड टाइटल भी एक सपना है.”

ग्रीको रोम एक खास तरह की रेसलिंग है, जिसमें पहलवान को कमर से ऊपर ही अपने दाव चलने होते हैं. कोई भी पहलवान इस स्पर्धा में अपने प्रतिद्वंद्वी को कमर से नीचे नहीं पकड़ सकता और न ही वे अपने पैरों से अटैक कर सकते हैं न ही डिफेंस.

Athiya Shetty को आई बॉयफ्रेंड केएल राहुल की याद, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर दिखी कपल की क्लोज़ बॉन्डिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी  काफी दिनों से अपनी फिल्मों से ज्य़ादा अपने रिलेशनशिप की वजह से खबरों में छाई हुई हैं।अथिया शेट्टी  भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल  से जल्द शादी करने वाली है।

बेशक से अथिया काफी लंबे अरसे से किसी खास फिल्म में नजर आई हैं, लेकिन वह अपने बॉयफ्रेंड केएल राहुल के साथ चर्चा का विषय बनी रहती हैं।शादी की खबरों के बीच अब एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड केएल राहुल  संग अपनी तस्वीर शेयर की है।

ये फोटो शेयर करते हुए आथिया ने कैप्शन में लिखा है- फेवरेट वन। इसी के साथ उन्होंने मंकी वालो इमोजी भी शेयर की है। इस तस्वीर में आथिया और के.एल राहुल दोनों बेहद खुश दिख रहे हैं और दोनों की क्लोज़ बॉन्डिंग साफ झलक रही है।

इस रोमांटिक कपल की आए दिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। कुछ समय पहले ही दोनों की शादी की खबरें भी सामने आई थी, इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।