Friday , December 27 2024

News Group

इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री बनेंगी जार्जिया मेलोनी, दुनियाभर के नेताओं ने दी बधाई

इटली में इस समय चुनाव हो रहे हैं और यूरोप बड़ी उम्‍मीदों के साथ इन चुनावों पर नजर रखे हैं। इटली की जनता यह फैसला कर रही है कि वह सबसे दक्षिणपंथी सरकार को चुने या नहीं।इटली में जार्जिया मेलोनी के नेतृत्व में चुनाव लड़े दक्षिणपंथी गठबंधन को संसद में स्पष्ट बहुमत मिला है।

प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले ही जार्जिया को दुनियाभर के नेताओं की ओर से बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है।फिलहाल ब्रदर्स ऑफ इटली की जॉर्जिया मेलोनी के प्रधानमंत्री बनने उम्‍मीदें तेज हो गई हैं।

अगर जॉर्जिया चुनाव जीतती हैं तो फिर वह देश की पहली महिला पीएम बनेंगी। जॉर्जिया आगे चल रही हैं और उन्‍होंने दो और पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।जॉर्जिया ने सन् 2012 में ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी की स्‍थापना की थी और आज यह देश की सबसे बड़ी पार्टी बनने की तरफ है। जॉर्जिया रोम की रहने वाली हैं और उन्‍हें एक अक्‍खड़ नेता माना जाता है।

फ्रांस की धुर दक्षिणपंथी राष्ट्रीय रैली पार्टी के नेता मरीन ले पेन ने ट्वीट कर कहा कि इटली के लोगों ने एक देशभक्त और संप्रभुतावादी सरकार चुनने का फैसला किया है। जार्जिया मेलोनी को इस चुनौती को जीतकर एक अलोकतांत्रिक और अहंकारी यूरोपीय संघ के खतरों का विरोध करने के लिए बधाई। साथ ही पोलैंड के प्रधानमंत्री माटुस्ज मोराविएकी ने भी जार्जिया को इस शानदार जीत की बधाई दी।

 

रूस के एक स्कूल में हुई भीषण गोलीबारी, हादसे में 6 लोगों की मौके पर हुई मौत व 20 घायल

रूस के गृहमंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी है कि एक स्कूल में हुई गोलीबारी में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है. जांचकर्ताओं के अनुसार, मृतकों में 5 बच्चे भी शामिल हैं.जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए

रूस के ईज़ेफ्सक  में यह हादसा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने मृत बरामद किया है.ब्रेचालोव ने कहा, ”पीड़ितों में बच्चे शामिल हैं। लोग घायल भी हुए हैं।” जिस स्कूल में हमला हुआ है, उसमें पहली से 11वीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ाया जाता है। गर्वनर और स्थानीय पुलिस के अनुसार, बंदूकधारी ने स्वयं को भी गोली मार ली।

अधिकारी ने बताया कि स्कूल को खाली करा लिया गया गया है और इलाके की चारों ओर से घेराबंदी कर दी गई है। इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है कि हमलावर कौन था और उसका मकसद क्या था।

मंत्रालय ने कहा कि प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार ऐसा लगता है कि उसने आत्महत्या की है. रूस गृहमंत्रालय ने एक टेलीग्राम चैनल पर यह जानकारी साझा की. इलाके के गवर्नर एलेक्ज़ेंडर ने पुष्टि की है कि हताहतों में बच्चे भी शामिल हैं.

करीना कपूर खान का नया लुक सोशल मीडिया पर मचा रहा तहलका, फैंस बोले-‘वाह बेबो’

बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान ने अपने वीकेंड की शुरुआत एक स्टाइलिश नोट के साथ की, जब उन्हें मुंबई में उनके घर के बाहर विजयी अंदाज में देखा गया। अभिनेता अपनी ऑफ-ड्यूटी लुकबुक से हमें विस्मित करना बंद नहीं करता है।

करीना कपूर खान  के वीडियो को विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि, वो शर्ट-पैंट में नजर आ रही हैं और उन्होंने हाथ में चाय का ग्लास ले रखा हैं। इतना ही नहीं जैसे ही पैपराजी ने उन्हें देखा, तो एक्ट्रेस ने भी स्माइल करते हुए फोटो वाई। इस वीडियो को देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

बेबो के मेकअप की बात करें तो उन्होंने मिनिमल मेकअप, न्यूड लिपस्टिक के साथ रेड कलर की सैंडल के साथ अपने लुक को पूरा किया।बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर के फैशन सेंस को कोई नहीं पछाड़ सकता है।

वह हर एक स्टाइल में बेहद ग्रेसफुल नजर आती हैं। कैजुअल ने लेकर डिजाइनर आउटफिट्स तक बेबो हर एक स्टाइल से सुर्खियों में छा जाती हैं।सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

भारती-कपिल सहित कई दिग्गज कॉमेडियन ने राजू श्रीवास्तव की प्रेयर मीट में दी श्रद्धांजलि

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे। जिम में वर्कआउट के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान  में भर्ती कराया गया था।  आयोजित हुई इस सभा में मनोरंजन जगत के कई कलाकार शामिल हुए।

इस दौरान मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह भी राजू श्रीवास्तव को श्रध्दांजलि देने पहुंचीं। 21 सितंबर को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव के लिए रखी इस प्रार्थना सभी के कई वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं।सभी को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव जब विदा हुए तो सभी की आंखों से आंसू छलक पड़े। करीब 40 दिन तक वो मौत से लड़ते रहे।

डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। राजू श्रीवास्तव का परिवार मुंबई लौट आया है। रविवार को परिवार ने उनके लिए एक प्रेयर मीट रखी।भारती के चेहरे पर उदासी और राजू श्रीवास्तव के जाने का दुख साफ नजर आ रहा है। इस दौरान भावुक हुईं कॉमेडियन को कपिल शर्मा संभालते नजर आए। वहीं, कपिल भी राजू श्रीवास्तव के निधन से दिखाई दिए। राजू श्रीवास्तव के निधन पर ना केवल फिल्मी हस्तियों ने बल्कि राजनीति से जुड़े दिग्गज लोगों ने शोक प्रकट किया।

अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी में सिर्फ बॉलीवुड नहीं बल्कि हॉलीवुड के सितारे भी होंगे शामिल

बॉलीवुड में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बाद एक और स्टार कपल ऋचा चड्ढा और अली फजलजल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। बता दें, इस कपल की शादी की तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है।अपनी शादी को लेकर दोनों सेलेब्स लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों के फैंस भी इस वेडिंग को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इस बीच इस शादी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

इस बीच इन दोनों की शादी से जुड़ी ऐसी जानकारी सामने आई है जिसे जानकर फैंस हैरान हो जाएंगे।  ऋचा और अली इको-फ्रेंडली शादी करना चाहते हैं।  इस शादी में हर एक चीज़ इको-फ्रेंडली हो ताकि उससे पर्यावरण को किसी भी तरह का कोई नुकसान ना पहुंच पाए। ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ में अली की को-स्टार रहीं लेजेंड्री एक्ट्रेस जूडी डेंच और जेरार्ड बटलर को भी आमंत्रित किया गया है।

इसके अलावा अली ने अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म ‘कंधार’ के को-स्टार का भी इस समारोह के लिए इंवाइट किया है। बताया जा रहा है कि जासूसी थ्रिलर ‘तेहरान’ के कलाकार भी मेहमानों क लिस्ट में शामिल हैं।

ऋचा चड्ढा और अली फजल अपनी शादी में हर एक चीज़ को पर्यावरण को ध्यान में रखकर कर रहे हैं। उनकी शादी की सारी सजावट प्राकृतिक चीजों से हो। मेहमानों को जिस थाली में खाना परसा जाएगा वो भी इको-फ्रेंडली होगी।

फाल्गुनी और नेहा के बीच जारी सॉंग वार में हुई इस सिंगर की एंट्री कहा-“प्रिय इंडिया, ऐसे रीमिक्स के खिलाफ…”

सोना महापात्रा का कहना है कि गायिका नेहा कक्कड़ को 90 के दशक में फाल्गुनी पाठक द्वारा मूल रूप से गाए गए लोकप्रिय चार्टबस्टर मैने पायल है चनकाई के रीमिक्स संस्करण को गाने के लिए मिल रही प्रतिक्रिया से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।

ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए सोना ने लिखा, “मुझे लगता है कि म्यूजिक लेबल और बॉलीवुड फिल्म निर्माता शॉर्ट-कट के जरिए क्रिएटिव कम्युनिटी और क्रिएटर्स को मार रहे हैं; रीमेक्स को, फाल्गुनी पाठक के हिट गाने के रीमिक्स पर आ रही सार्वजनिक प्रतिक्रियाओं पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही , प्रिय इंडिया, ऐसे रीमिक्स के खिलाफ हर बार ऐसे ही खड़े होइएगा।”

नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक एक शीत युद्ध के बीच में हैं, जहां बाद में कक्कड़ ने अपने प्रिय ट्रैक के मनोरंजन को नारा दिया है। पाठक ने कक्कड़ पर मुकदमा करने पर भी विचार किया था, लेकिन ऐसा नहीं कर सकी क्योंकि उनके पास मूल अधिकार नहीं हैं।

बैकलैश का सामना करने के बाद, नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “अगर इस तरह से बात करना, मेरे बारे में ऐसी बुरी बातें कहना, मुझे गाली देना … उन्हें अच्छा लगता है और अगर उन्हें लगता है कि यह मेरा दिन बर्बाद कर देगा। तो मुझे माफ कर दो। उन्हें सूचित करने के लिए कि मैं भी बुरे दिन पाकर धन्य हूं। यह भगवान का बच्चा हमेशा खुश रहता है क्योंकि खुद भगवान मुझे खुश रख रहे हैं। उन लोगों के लिए जो मुझे खुश और सफल देखकर दुखी हैं। मुझे उनके लिए खेद है। बेचारे (गरीब चीजें)। कृपया टिप्पणी करते रहें मैं उन्हें हटा भी नहीं दूंगा, क्योंकि मुझे पता है और हर कोई जानता है कि नेहा कक्कड़ क्या है।”

बिग बॉस 16 में नजर आएंगी सुरभि ज्योति ? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये विडियो…

सुपरस्टार सलमान खान होस्टेड रियिलटी टीवी शो बिग बॉस का 16वां सीजन शुरू होने में अब बहुत कम वक्त बाकी रह गया है। टीवी का यह सबसे चर्चित और विवादित शो एक अक्टूबर से कलर्स टीवी पर शुरू होने जा रहा है.जहां सोशल मीडिया पर पहले एक्ट्रेस के शो में आने की खबरें आई थी।

इसी बीच कयासों का सिलसिला जारी है कि कौन के सेलेब्रिटी इस बार शो का हिस्सा बनेंगे। इसी बीच कुछ खबरों में एक्ट्रेस सुरभि ज्योति को शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बता दिया गया।

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की बदौलत पाकिस्तान ने टी20 सीरीज में कर दिखाया ये बड़ा कारनामा

 पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन टी20 सीरीज का दूसरा मैच पाकिस्तान ने जीत लिया है। पहला मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में लीड बनाई थी,  पाकिस्तान ने पलटवार कर सीरीज को बराबरी पर ला दिया है।टीम ने चौथे टी20 में इंग्लैंड को 3 रन से हराया. इस तरह से 7 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है. ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 88 रन की अच्छी पारी खेली.

सीरीज में कुल मिलाकर सात मैच खेले जाने हैं। सीरीज के इस दूसरे मैच में सबसे ज्यादा चर्चा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की हो रही है, जो आउट ऑफ फार्म चल रहे थे, लेकिन इस मैच में न केवल वे फार्म में लौटे, बल्कि शानदार शतक भी जड़ दिया।

बाबर आजम और रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल की 38 पारियों में 57 की औसत से 2043 रन जोड़े हैं. 7 बार शतकीय और 7 बार अर्धशतकी साझेदारी की है. इसमें दौरान नाबाद 203 रन की सबसे बड़ी साझेदारी भी शामिल है.

 इस पार्टनरशिप के साथ ही बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने भारत के शिखर धवन और डेविड वार्नर की बराबरी कर ली हैं इस मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया था.

टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को भारत ने 6 विकेट से हराया, कंगारुओं ने बल्ले से दिखाया दम

भारत  के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली  ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में 63 रन की मैच विजयी पारी खेली और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।कंगारुओं ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 186 रन बनाए जवाब में भारत ने एक गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत की इस जीत में बल्लेबाजों को बड़ा योगदान रहा जिन्होंने बड़ा स्कोर सफलतापूर्वक चेज कर लिया।भारत के लिए अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है।

तेंदुलकर ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 34,357 रन बनाए हैं।पहले बैटिंग करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। पहले पाॅवरप्ले में कैमरन ग्रीन ने तेजी से रन बटोरे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 21 गेंदों में 52 रन बनाए जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल हैं।

रोहित शर्मा 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने मैच विनिंग पार्टनरशिप की। कोहली ने 63 रन बनाए तो यादव ने 69 रन की मैच विनिंग इनिंग खेली।भारतीय टीम ने इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले कोहली का फॉर्म भारतीय टीम के लिए शानदार संकेत है।

टीम इंडिया ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 16 रन से हराया, दीप्ती शर्मा ने किया रनआउट

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे  मुकाबले में भारतीय महिला टीम की जीत से ज्यादा दीप्ति शर्मा को लेकर बहस हो रही है. दीप्ति ने इंग्लिश बल्लेबाज चार्लोट डीन  को मांकड़िंग (रन-आउट) किया था.स्पिनर दीप्ति शर्मा द्वारा इंग्लैंड की खिलाडी चार्ली डीन को रन आउट किए जाने की रही डीन बॉल फेंके जाने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल गई थी
आईसीसी के नए नियम के मुताबिक  यह रन-आउट पूरी तरह सही है, लेकिन इंग्लैंड के कई क्रिकेटर्स को यह खेल भावना के खिलाफ लग रहा.दीप्ति डीन विवाद में इंडियन पुरुष टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी सोशल मिडिया पर ट्रेंड करने लगे अश्विन ने IPL -2029 में इंग्लैंड के जोस बटलर को इसी तरह से आउट किया थालोग अश्विन के मिम्स और फोटो साझा करने लगे ऐसे में भारतीय स्पिनर ने कहा आप लोग अश्विन को ट्रेंड क्यों कर रहे हे आज रात की बॉलिंग हीरो कोई और हे उन्होंने इस मेसेज से दीप्ती को टैग किया.170 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम को जब 16 रन की दरकार थी, तब 44वें ओवर में दीप्ति ने सूझबूझ का परिचय दिया। दीप्ति ने देखा कि नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मौजूद चार्लोट डीन उनके बॉलिंग रन अप के समय ही क्रीज छोड़कर आगे निकल जा रही हैं।