Wednesday , January 8 2025

News Group

6 वर्ष के रिश्ते पर आखिरकार दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ ने लगाया फुल स्टॉप, बताई ये वजह

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन अब दोनों अलग हो गए हैं। अब दिशा और टाइगर एक कपल के तौर पर साथ नहीं हैं।कपल से जुड़े सूत्रों की मानें तो दोनों का ब्रेकअप इस साल की शुरूआत में हो गया था।

 आखिर ऐसा क्या हुआ जो दिशा और टाइगर ने अचानक अपनी राहें अलग करने का निर्णय भी किया गया है।पिछले करीब एक साल से दोनों के रिश्ते में उतार-चढ़ाव आ रहे थे। टाइगर और दिशा ने कभी भी ऑफिशियली अपने रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया, लेकिन दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता था।

टाइगर के दोस्त का बोलना है कि ब्रेकअप से टाइगर ने अपने काम में कोई फर्क नहीं आने दिया है। वो पहले की तरह अपने काम को लेकर फोकस्ड नजर आ रहे है। टाइगर इन दिनों लंदन में अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहे है।

सूत्रों के अनुसार, ‘टाइगर और दिशा अब साथ नहीं हैं। दोनों के बीच क्या हुआ यह तो साफ नहीं है, लेकिन अब दोनों सिंगल हैं।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के रिश्ते में पिछले 1 साल से ही कुछ ठीक नहीं चल रहा था।

कुछ दिनों पहले ही उन्होंने इस रिश्ते को फाइनली खत्म करने का फैसला लिया।दिशा पाटनी ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में दिखाई देने वाली है। वहीं टाइगर श्रॉफ ‘गणपत’ और ‘बागी-4’ में अपना दमखम दिखाते हुए नजर आने वाले है।

कार्तिक आर्यन ने कुछ इस अंदाज़ में मनाया कृति सेनन का 32वां जन्मदिन, शेयर की तस्वीर

कार्तिक आर्यन के पास कृति सनोन के लिए सबसे प्यारी जन्मदिन की शुभकामनाएं हैं। अभिनेत्री कृति सेनन का आज 27 जुलाई को एक साल और बड़ी हो गयी है। कृति सेनन आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं.

कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.उनके जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए, कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया स्पेस पर अपनी लुका चुप्पी सह-कलाकार के साथ एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की है। इतना ही नहीं, उन्होंने कैप्शन में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं है।

इस तस्वीर में कार्तिक कृति को केक खिलाते हुए पोज दे रहे हैं. कार्तिक ने लिखा-डाइट नहीं तोड़ी लड़की ने, सिर्फ पोज किया मेरे लिए. शेहजादा की तरफ से हैप्पी बर्थडे परमसुंदरी.

लक्ष्मण उतेकर द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म 1 मार्च 2019 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है. अब यह जोड़ी शहजादा  में एक साथ नजर आने वाली है. रोहित धवन द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इस साल मिर्जापुर के गुड्डू भैया संग शादी के बंधन में बंधेंगी Richa Chadha, शेयर की गुड न्यूज़

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा  और अभिनेता अली फजल के अफेयर की खबरे कई वर्षों से चल रही है।कपल काफी समय से एक-दूजे के संग ब्याह रचाने को तैयार है.हालांकि कोरोना महामारी की वजह से कपल की वेडिंग लंबे समय से पोस्टपोन हो रही है. दोनों एक दूसरे को कई वर्ष से डेट करते हुए आ रहे है।

ऋचा चड्ढा और अली फजल से हमेशा विवाह को लेकर सवाल किए जाते है, लेकिन इन दोनों का कोई खास जवाब नहीं मिल पाता है।अदाकारा ने कहा कि उनकी शादी 2020 से ही कार्ड पर है.

ऋचा चड्ढा ने बताया कि जब भी दोनों ने शादी करने के बारे में सोचा, तो महामारी जैसी कई समस्याओं के कारण उन्हें अपनी शादी कई बार पोस्टपोन करना पड़ा. इसलिए वह इस साल कुछ करना चाहते हैं.

इस बार ऋचा चड्ढा ने अभिनेता अली फजल से शादी करने वाली बात पर कई सारे खुलासे भी कर दिए है, जिसे जानने के उपरांत फैंस बहुत खुश हो सकते है। ऋचा चड्ढा ने कहा है कि वो दोनों कब विवाह करने जा रहे है। ऋचा और अली एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने से कभी नहीं कतराते. पावर कपल अक्सर अपने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते हुए फैंस का मनोरंजन करता है.

पति रोहनप्रीत को नेहा कक्कड़ ने दिया इतना बड़ा सरप्राइज, कलाई पर बनवाया इस चीज़ का टैटू

नेहा कक्कड़  और रोहनप्रीत सिंह  की जोड़ी बेहद पसंद की जाती हैं. ‘रोहू’ के नाम से फेमस इस जोड़ी के प्यार भरे फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. शानदार सिंगर नेहा यूं तो कई बार अपने प्यार का इजहार करती रहती हैं

पहली बार अपने हाथ पर अपने मियां का नाम गुदवा कर रोहनप्रीत को सरप्राइज दे दिया है. इमोशनल रोहनप्रीत ने भी नेहा को दुनिया की बेस्ट वाइफ बताया है.उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है फैंस उनके इस वीडियो पर फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. नेहा कक्कड़ ने अपने पति रोहनप्रीत सिंह को एक बेहद खूबसूरत सरप्राइज दिया है.

इसे देखकर रोहनप्रीत भी बेहद भावुक नजर आये.नेहा की सिंगर बहन सोनू कक्कड़ ने भी प्यार जताया तो भाई टोनी कक्कड़ ने लिखा ‘सबसे अच्छी बेटी और सबसे अच्छी बीवी’. नेहा के इस प्यार भरे अंदाज पर फैंस भी जमकर प्यार लुटाते हुए लिख रहे हैं ‘सच्चा प्यार’. इस जोड़ी की खुशी के लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं.

उन्हें रोहन के नाम का टैटू कलाई पर बनाते देखा जा सकता है. टैटू बनवाते समय उन्हें काफी दर्द होता देखा जा सकता है, लेकिन वह चिल्लाते हुए कहती हैं, ”आई लव यू रोहू.” इसके बाद वो एयरपोर्ट पर रोहू से मिलती नजर आ रही हैं और उन्हें गले लगाकर रो पड़ती हैं.

पति रणबीर कपूर के ‘चन्ना मेरेया’ गाने पर जमकर थिरकी प्रेग्नेंट आलिया भट्ट, देखें विडियो

आलिया भट्ट आजकल अपने प्रेगनेंसी पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं, आलिया का कहना है कि प्रेगनेंसी के कारण उनके प्रोजेक्ट्स पर कोई असर नहीं पड़ेंगा। अपने इसी जज़्बे के साथ वो लगातार अपने प्रोजेक्ट्स को पूरी मेहनत और लगन के साथ पूरा करने में जुटी हैं।  आलिया ने इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है।

जैसे ही आलिया सेट छोड़ने की तैयारी करती है, करण ने रणबीर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का हिट गाना ‘चन्ना मेरेया’ बजाया। गाना सुनने के बाद आलिया ने गाने से रणबीर का हुक स्टेप बजाकर सबको चौंका दिया।

इस वीडियो के साथ करण जौहर ने लिखा “मेरी रानी पर एक टॉकी रैप! रॉकी को उसे चीयर करते हुए देखें! और मेरे उत्साहित और पागल कैमरा मूव्स के लिए क्षमा करें! रानी ने काम कर लिया इस प्रेम कहानी पर अब रॉकी तू भी आजा रैप के मैदान में!

करण जौहर की आने वाली फिल्म में रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट रानी के रूप में अभिनय करती हैं, जिन्होंने अभी भी फिल्म पर अधूरा काम किया है, रॉकी के रूप में कास्ट किया गया है। “मेरी रानी पर एक टॉकी रैप! रॉकी को उसे खुश करते हुए देखें! और मेरे उत्साहित और पागल कैमरे की चाल को क्षमा करें! इस प्रेम कहानी पर रानी ने काम कर लिया! अब रॉकी तू भी आजा रैप के मैदान में! गाने का चयन मेरी भावनात्मक लाइब्रेरी से है,” करण जौहर ने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, रणवीर से फिनिश लाइन पर जाने का आग्रह किया।

देश में कोविड संक्रमण ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटे में सामने आए 18,313 नए संक्रमित केस

देश में बुधवार को कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 1.45 लाख पुहंच गए.देश में बुधवार को 18,313 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीन को ही सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है.

इसके बावजूद देश में अभी भी तमाम ऐसे लोग हैं, जो वैक्सीन के लिए आगे न आकर खुद को खतरे में रख रहे हैं साथ ही सरकार की भी चिंता बढ़ा रहे हैं.आज देश में सक्रिय कोरोना केस की संख्या 1,45,026 दर्ज हुई।

दैनिक संक्रमण दर 4.31 फीसदी रही। मंगलवार की तुलना में बुधवार को मौतें भी ज्यादा हुईं। कल 36 लोगों की मौतें दर्ज हुई थीं, जबकि आज 57। बीते एक सप्ताह में देश में कोरोना मामलों में तेजी से घट-बढ़ हुई।

 धीमी वैक्सीनेशन के जवाब में अधिकारियों ने बताया कि अब लोगों में वैक्सीन को लेकर उत्साह नहीं है. लोगों में कोरोना का डर नहीं रहा. अब लोग इस बीमारी से परिचित हो चुके हैं. बूस्टर डोज की धीमी दर के ये सभी कारण हैं.
ICMR अन्य अंतराराष्ट्रीय रिसर्च इंस्टीट्यूट ने भी सलाह दी है कि वैक्सीन की शुरुआती दोनों डोज के 6 महीने बाद एंटीबॉडी का स्तर कम होने लगता है.राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण के तहत अब तक 202.79 करोड़ वैक्सीन खुराक दी जा चुकी है।

मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट: सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस पर कसा तंज़ कहा-“चिकन खुद फ्राई होने के लिए…”

सुप्रीम कोर्ट ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के कई प्रावधानों की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए ईडी की शक्तियों को बरकरार रखा है.मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट करके कहा, पीएमएलए को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पी चिदंबरम व अन्य नेताओं के लिए, ‘चिकन खुद फ्राई होने के लिए आने’ जैसा है।उन्होंने कहा, पी चिदंबरम ने ही यूपीए की सरकार में ईडी को शक्तियां दी थीं।
 सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि ECIR की तुलना एफआईआर से नहीं की जा सकती. यह ईडी का आंतरिक दस्तावेज है. ऐसे में सभी मामलों में ECIR की कॉपी देना आवश्यक नहीं है.सुप्रीम कोर्ट ने पीएमएलए एक्ट के प्रावधानों को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है।
इसके साथ ही ईडी के सभी अधिकारियों को भी बरकरार रखा है।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तारी के आधार के बारे में जानकारी देना ही पर्याप्त है. हालांकि, ट्रायल कोर्ट यह फैसला दे सकती है कि आरोपी को कौन से दस्तावेज देने हैं या नहीं.

कर्नाटक: बीजेपी नेता की हत्या के मामले का उदयपुर कनेक्शन, हिंदू संगठनों ने PFI को लेकर कहा ये…

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक नेता की हत्या कर दी गई.  हत्या के विरोध में आज बेल्लारे, पुत्तूर, सुल्या, कड़ाबा में बंद रखा गया है। हिंदू संगठनों ने हत्या में पीएफआई और एसडीपीआई का हाथ होने का शक जताया है। भाजपा नेता नेट्टारू की हत्या का उदयपुर कनेक्शन होने का भी दावा किया जा रहा है।

विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने हत्या के विरोध में बुधवार को जिले में सुलिया, कदाबा और पुत्तुर तालुकों में बंद का आह्वान किया है. पुलिस ने बताया कि ऐसा संदेह है कि बेल्लारे में हुई एक अन्य हत्या के प्रतिशोध में यह हत्या की गई है.कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए सुलिया और आसपास के तालुकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

बेल्लारे में तनाव व्याप्त हो गया है और पुलिस ने लोगों के प्रदर्शनों के बीच इलाके में सभी दुकानों, प्रतिष्ठानों और होटलों को बंद करा दिया है.इस घटना के बाद सुलिया तालुक में बेल्लारे और अन्य स्थानों पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई. युवा मोर्चा नेता की हत्या की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस थाना घर लिया जमकर हंगामा किया.

घटना के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भाजपा नेता के परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। अपने एक ट्ववीट में उन्होंने लिखा कि दक्षिण कन्नड़ जिले से हमारी पार्टी के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की बर्बर हत्या निंदनीय है। इस तरह के जघन्य कृत्य के अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और कानून के तहत दंडित किया जाएगा। प्रवीण की आत्मा को शांति मिले।

शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी की बड़ी करवाई, अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट और कंपनी पर छापेमारी जारी

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में ED ने  अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट और एक कंपनी के ऑफिस पर छापा मारा है. ईडी की टीम ने अर्पिता मुखर्जी से जुड़े चार ठिकानों पर छापा मारा है। ईडी के अधिकारी अर्पिता की मां के उत्तरी 24 परगना स्थित फ्लैट व तीन अन्य स्थानों पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि छापेमारी अभी जारी है।

बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी व उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को चिकित्सा जांच के लिए आज जोका स्थित ईएसआई अस्पताल ले जाया गया। दोनों को कोर्ट ने 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में सौंपा है।ईडी ने पिछले दिनों शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के दौरान पार्थ चटर्जी के घर पर छापा मारा था.

इस दौरान जांच एजेंसी को उनके घर पर कई पर्चियां मिली थीं. इनमें से किसी पर्ची पर अर्पिता मुखर्जी के नाम के साथ ‘वन सीआर’, ‘फोर सीआर’ लिखा था. इसी से ईडी को अर्पिता के घर में करोड़ों रुपए छिपे होने का अंदाजा लगा था.

पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता बांग्ला, उड़िया व तमिल फिल्मों की अदाकारा हैं। चटर्जी व मुखर्जी को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था। ईडी शिक्षक भर्ती घोटाले में वित्तीय लेनदेन की जांच कर रहा है।

दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद में Monkeypox ने दी दस्तक, दो संदिग्ध मरीजों के मिलने से अलर्ट जारी

दिल्ली में मंकीपॉक्स के मरीज की पुष्टि होने के बाद जहां एनसीआर के इलाके को अलर्ट कर दिया गया है  अब गाजियाबाद में मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध मरीजों के मिलने खबर है।28 वर्षीय युवक अर्थला का रहने वाला है और साहिबाबाद क्षेत्र की निजी कंपनी में कार्य करता है।

युवक एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में इलाज कराने के लिए आया था। लक्षण मिलने पर ओपीडी में इलाज कर रहे डाक्टर ने मामले की सूचना सीएमओ और सर्विलांस अधिकारी को दी।

दिल्ली में मिले पहले मरीज की हालत अब स्थिर है और धीरे-धीरे रिकवर कर रहा है। सूत्रों की मानें तो कुछ दिनों में मरीज को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। पेसेंट आइसोलेशन गाइडलाइन के अनुसार संक्रमित को अलग कमरे में रहना होगा। इसके अलावा तीन लेयर वाला मास्क और संक्रमित त्वचा को ढ़ककर रखना जरूरी है।

 गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल के ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे संदिग्ध मरीज की उम्र करीब 28 साल है। वह साहिबाबाद में ही एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है और अर्थला में रहता है।  उसके सैंपल को पुणे जांच के लिए भेजा गया है। अब रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है कि मरीज को चिकनपॉक्स है या मंकीपॉक्स।